ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की !!
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना !!
नाम नहीं लूंगा पर सुनो !!
याद बहुत आती है तुम्हारी !!
भूलना ही पड़ता है उन्हें !!
यादों के सहारे कहाँ ज़िन्दगी कटती है !!
सोचा तो यही था की याद नहीं करेंगे !!
पर ये दिल कहाँ किसी की सुनता है !!
इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो !!
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं !!
दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी !!
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी !!
ज़रूरी नहीं ज़ख़्म नया हो वो पुराना ढूंढ लेती है !!
यादें साथ चलने का बहाना ढूंढ लेती है !!
मुस्कुराओगे तुम हमें याद करके !!
हम यूँ तुम्हें अपनी मोहब्बत दिखाएंगे !!
एक रौशन दिमाग़ था न रहा !!
शहर में इक चराग़ था न रहा !!
दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है !!
वो वफ़ा करे ना करे जिन्दगी अब उसी के नाम है !!
छोडो अब जाने भी दो क्या रखा है कुछ सुनने सुनाने में !!
किसी ने कसर नही छोड़ी दिल दुखाने में !!
खुद पूछो अपने दिल से कि मुझको भुलाना चाहता है !!
अगर वो हाँ कह दे तो कसम से मोहब्बत छोड़ दूँगा !!
हम अपने नही अपनो के सहारे जी लिया करेंगे !!
आप याद आयोगी कभी कभी तो पि लिया करेंगे !!
दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को !!
बस जिद ये है कि सिलसिले का आग़ाज़ तुम करो !!
मेने सारी शिकायते जोड़-जोड़ के रखी थी !!
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया !!
इसे भी पढ़े :- Facebook status in Hindi | फेसबुक स्टेटस
Yaad Shayari in Hindi
इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है !!
मैं हूँ !! तुम हो और कुछ की ज़रुरत क्या है !!
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो !!
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो !!
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको !!
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है !!
तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता !!
जब आता है तो बस आता ही चला जाता है !!
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया !!
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो !!
सारी सारी रात सितारों से उसका ज़िक्र होता है !!
और उसको ये गिला है के हम याद नहीं करते !!
तुम खुश होकर मुस्कराते हो !!
हम तुम्हे खुश देख कर मुस्कराते हैं !!
बाज़ी-ए-मुहब्बत में हमारी बदकिमारी तो देखो !!
चारों इक्के थे हाथ में और एक बेग़म से हार गये !!
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके !!
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ !!
मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो !!
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो !!
माना कि तू ने मुझे भुला दिया जान-ए-जा !!
मगर कभी तो मेरी याद में आँखें भीगा लिया कर !!
खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए !!
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए !!
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में जनाब !!
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है !!
भूल जाएंगे हम याद तुम भी ना रखना !!
मैं ठीक हूं फिक्र मेरी तुम भी ना करना !!
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे !!
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी !!
Yaad Shayari
कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता !!
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है !!
आँखों को बन्द करके भी न रोक पाया !!
ये याद का आँसू है गिर कर ही दम लेगा !!
हर घुट में तेरी याद बसी है !!
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं !!
ना कर जिद अपनी हद में रह ए-दिल !!
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है !!
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं !!
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !!
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने !!
तुम चले गए तो क्या यादों को मिटाया नहीं हमने !!
ए खुदा उन के हर लम्हे की हिफाजत करना !!
मासूम सा चहेरा उदास हो अच्छा नहीं लगता !!
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं !!
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं !!
तेरे इश्क़ में इस दिल को कैसे तड़पाऊ !!
तुझसे इश्क़ है ये तुझी से कैसे झुपाऊ !!
अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती !!
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते !!
ख़ुद को समेट कर !! ख़ुद में सिमट जाते हैं हम !!
जब याद तेरी आती हैं फिर से बिखर जाते हैं हम !!
तेरी यादों में इस दिल की तड़प बताएं कैसे !!
तुमसे इश्क़ है इतना दिल चीर कर दिखाए कैसे !!
चलो अब ख़त्म करते है यादों का सिलसिला !!
वो वक़्त और था जब तुम अपने से लगते थे !!
ये माना की हम तेरी यादों के सहारे है !!
पर तू ये ना समझ लेना की हम तेरे इन्तजार में है !!
औरो की तरह हम नही लिखते है डायरियां !!
बस याद तुम्हारी आती है और बन जाती है शायरियाँ !!
याद शायरी 2 लाइन
उसने इतनी दूरियाँ तो मुझसे कर हीं ली हैं !!
के अब परेशान होता हूँ तो उसकी याद नही आती !!
जाने वाले कभी नहीं आते !!
जाने वालों की याद आती है !!
वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं !!
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं !!
दिल धड़कने का सबब याद आया !!
वो तिरी याद थी अब याद आया !!
इस ज़िंदगी में इतनी फ़राग़त किसे नसीब !!
इतना न याद आ कि तुझे भूल जाएँ हम !!
आप के बा’द हर घड़ी हम ने !!
आप के साथ ही गुज़ारी है !!
सोचता हूँ कि उस की याद आख़िर !!
अब किसे रात भर जगाती है !!
याद उस की इतनी ख़ूब नहीं ‘मीर’ बाज़ आ !!
नादान फिर वो जी से भुलाया न जाएगा !!
जाते जाते आप इतना काम तो कीजे मिरा !!
याद का सारा सर-ओ-सामाँ जलाते जाइए !!
जिस को तुम भूल गए याद करे कौन उस को !!
जिस को तुम याद हो वो और किसे याद करे !!
उन का ज़िक्र उन की तमन्ना उन की याद !!
वक़्त कितना क़ीमती है आज कल !!
आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा !!
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई !!
यादों का सिलसिला भी कितना अजीब होता हैं !!
वो जब दूर है यादों की वजह से दिल के करीब होता हैं !!
आँखे बंद हो या खुली तेरा ही चेहरा नजर आता हैं !!
तेरी यादों में सनम मेरा सारा वक्त गुजर जाता हैं !!
तुझसे सुबह और तुझसे ही शाम होता हैं !!
जब-जब तुझे याद करूँ वो लम्हा ख़ास होता हैं !!
Koi laut ke aaya hai
वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते !!
ख़ुद बने निशाना तो शिकार क्या करते !!
मर गये पर खुली रखी आँखे !!
इससे ज्यादा किसी का इन्तजार क्या करते !!
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता !!
और रात भी बड़ी तड़पाती हैं !!
क्या करू यार तेरी याद ही !!
जो इतनी आती हैं !!
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा !!
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा !!
भूल कर भी कभी भूल न जाना !!
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !!
याद करते हैं तुम्हे तुन्हाई में !!
दिल डूबा हैं गमों की गहराई में !!
हमें मत ढूढ़ना दुनिया की भीड़ में !!
हम मिलेंगे तुम्हें तुम्हारी परछाई में !!
हमसे पूछो क्या होता हैं पल पल बिताना !!
बहुत मुश्किल होता हैं दिल को समझाना !!
यार जिन्दगी तो बीत जायेगी !!
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना !!
बहुत उदास हैं कोई शख्स तेरे जाने से !!
हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से !!
तू लाख खफ़ा हो पर एक बार तो देख ले !!
कोई बिखर गया हैं तेरे रूठ जाने से !!
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता हैं !!
रात होती हैं तो आँखों में उतर आता हैं !!
मैं उसके ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं !!
वो मेरी सोच के हर रस्ते पर नजर आता हैं !!
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं !!
हर वक्त आपको ही तो याद करती हैं !!
जब तक देख न लें चेहरा आपका !!
हर घड़ी आपका ही इन्तजार करती हैं !!
कब उनकी पलकों से इजहार होगा !!
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा !!
गुजर रही है हर रात उनकी याद में !!
कभी तो उनको बी हमारा इन्तजार होगा !!
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता हैं !!
गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं !!
कभी उनके भी हम मोहब्बत थे !!
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं !!
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में !!
मगर हमको एक चेहरा ही नजर आता हैं !!
दुनिया को हम क्या देखें !!
उसकी याद में सारा वक्त गुजर जाता हैं !!
आप भुलाकर देखो हम फिर भी याद आएंगे !!
आपके चाहने वालों में !!
आपको हम ही नज़र आएंगे !!
आप पानी पी-पी के थक जाओगे !!
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे !!
किसने कहा आपकी याद नहीं आती !!
बिना याद किये कोई रात नहीं जाती !!
वक्त बदल जाता हैं आदत नहीं जाती !!
आप खास हो ये बात हर बार तो कही नहीं जाती !!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी !!
आईने में देखिये ख़ुद को हमसे बात हो जायेगी !!
शिकवा न करिए हमसे मिलने का !!
आँखे बंद करिए मुलाकात हो जाएगी !!
तुझे याद करना भी अब तो !!
दिल की धड़कन सा बन गया हैं !!
पता ही नहीं जिन्दगी साँसों से चल रही हैं !!
या तेरी यादों से !!
इसे भी पढ़े :- Mausam Shayari in Hindi | बारिश के मौसम पर शायरी
Tujhe yaad na meri aayi
कुछ बीते हुए लम्हों से मुलाक़ात हुई !!
कुछ टूटे हुए सपनों से बात हुई !!
याद जो करने बैठे उन तमाम यादों को !!
तो आपकी ही यादों से शुरूआत हुई !!
कभी तुम्हारी याद आती हैं तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं !!
मुझे सताने के तुम्हें तरीके तो बेहिसाब आते हैं !!
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं !!
कसूर तो उस चेहरे का हैं जो सोने नहीं देता !!
यादों की कीमत वो क्या जाने !!
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं !!
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो !!
सिर्फ़ यादों के सहारे ही जिया करते हैं !!
अपने दिल की सुन !! अफवाहों से काम न लें !!
मुझे याद रख !! बेशक नाम न ले !!
तेरा वहम है कि हिम भूल गये तुझे !!
मेरी कोई ऐसी सांस नही जो तेरा नाम न ले !!
तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये रातें !!
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें !!
बहुत लम्बी है घड़ियाँ इन्तजार की !!
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें !!
तुम्हारी यादों में मेरा अक्स झिलमिलाता होगा !!
तुम्हारी बातोँ में मेरा जिक्र भी आता होगा !!
लाख मशरूफ़ रहो तुम कहीं भी लेकिन !!
अक्सर मेरा ख्याल तुम्हें भी सताता होगा !!
मैंने तो मुस्कुरा के जीना सीख ही लिया !!
अब वो सामने भी आये तो फर्क नहीं होगा !!
यही सोच कर बदलता रहा मैं करवटे रात भर !!
अब वो याद भी आये तो ये हश्र नहीं होगा !!
यादें कमजोर सी दिखती हैं पर होती नहीं है !!
ये आँखे रात भर रोती है सोती नही है !!
जो रूठ गए उन अपनों को मना लो !!
दूरिया रिश्तो में अच्छी होती नही है !!
ये तेरे याद के बादल जो बसते हे !!
इन आँखों में काजल की तरह !!
यूँ बेवजह बरस जाना !!
तो इनकी आदत ना थी !!
आज फिर वही यादों का चित्रहार चला !!
कुछ पल तो रुका वो फिर उस पार चला !!
मैं रह गया इस पार बेक़रार कुछ उम्मीद लियें !!
वो कुछ और की उम्मीद में बेक़रार चला !!
लम्हें जो रुक्सत हो जाते है !!
पर कुछ यादों का दरिया बन जाते हैं !!
भूल जाना तो इंसान की फितरत है !!
पर कुछ अच्छे लोग यादों में बस जाते हैं !!
रिश्ता कई जन्मों का था !!
वो एक जनम भी ना निभा सके !!
कह के गए अब याद ना करना !!
हम एक पल भी ना भुला सके !!
हर रोज़ पीता हूँ तेरे छोड़ जाने के ग़म में !!
वर्ना पीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं !!
बहुत याद आते है तेरे साथ बिताए हुये लम्हें !!
वर्ना मर मर के जीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं !!
उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं !!
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं !!
सोचते हैं आपको इतना याद ना करें !!
लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते है !!
पथ्थर जो मिले राहो में तो चुपके से उठा लेता हूँ !!
कोई ठोकर ना लगे उनको बस येही दुआ देता हूँ !!
कहते मिलते हैं लोग यहाँ मैं तनहा तनहा रहता हूँ !!
वो क्या जाने जब होता हूँ तो यादों को बुला लेता हूँ !!
Pyar kaise kiya jata hai
तेरी यादे भी समंदर के किनारों
पे आती लहेरो की तरह है !!
जो ना खुद सूखती है न किनारों को सूखने देती है !!
किसी ने मुझसे पूछा वादों !!
और यादों में क्या अन्तर है !!
मैंने सिर्फ इतना कहा !!
वादें इन्सान तोड़ता है !!
और यादें इन्सान को तोड़ती हैं !!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी !!
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी !!
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा !!
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी !!
टूट जायेंगी तेरी जिद की आदत !!
उस वक़्त जब मिलेगी ख़बर तुझको !!
की याद करने वाला !! अब याद बन गया है !!
यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम !!
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम !!
जिसको जितना याद करते हैं !!
उसे भी उतना याद आयें हम !!
ले लो वापस ये आँसू !!
ये तड़प और ये यादें सारी !!
नही हो तुम अगर मेरे !!
तो फिर ये सजाएँ कैसी !!
आरज़ू होनी चाहिये किसी को याद करने की !!
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं !!
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को !!
याद वही आते हैं !! जो उड़ जाते हैं !!
भूला नही पा रहा !!
जब से तुझे लिखने लगा हूँ !!
माँ ठीक कहती थी !!
लिखने से देर तक याद रहता हैँ !!
युँ तो मुद्दते गुजार दी है हमने तेरे बगैर !!
मगर आज भी तेरी यादों का !!
एक झोंका मुझे टुकड़ो मे बिखेर देता है !!
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है !!
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है !!
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ !!
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती है !!
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो !!
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले !!
मगर उसे जब भी प्यार मिले !!
तो तुम याद आओ !!
कभी वो भी हमे देखने को तरस जायेंगे !!
भूली हुई दास्तान बनके हम याद आएंगे !!
आज टूट कर बिखर गए उनसे दूर होके हम !!
कभी वो भी इन टूटे हुए टुकड़ो से दिल बहलायेंगे !!
इतनी दूरियां ना बढ़ाओ !!
थोड़ा सा याद ही कर लिया करो !!
कहीं ऐसा ना हो कि तुम-बिन !!
जीने की आदत सी हो जाए !!
कुछ लोग भूल के भी भुलाये नहीं जाते !!
ऐतबार इतना है कि आजमाये नहीं जाते !!
हो जाते हैं दिल में इस तरह शामिल कि !!
उनके ख्याल भी दिल से मिटाये नहीं जाते !!
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे !!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे !!
दूर से जब इतना याद करते है आपको !!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे !!
Yaad teri aati hai
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम !!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम !!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन !!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम !!
जब रात को आपकी याद आती है !!
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है !!
खोजती है निगाहें उस चेहरे को !!
याद में जिसकी सुबह हो जाती है !!
यादों को भुलाने में कुछ देर तो लगती है !!
आँखों को सुलाने में कुछ देर तो लगती है !!
किसी शख्स को भुला देना इतना आसान नहीं !!
दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है !!
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं !!
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं !!
हम इर्द-गिर्द के मौसम से जब भी घबराये !!
तेरे ख्याल की छांव में बैठ जाते हैं !!
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ !!
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ !!
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को !!
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ !!
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते !!
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते !!
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया !!
टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते !!
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती !!
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती !!
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त !!
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती !!
साँस लेने से भी तेरी याद आती है !!
हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है !!
कैसे कहूँ कि साँस से मैं ज़िंदा हूँ !!
जब कि साँस से पहले तेरी याद आती है !!
जुदा होकर भी सताने से बाज़ नहीं आते !!
दूर रहकर भी वो दिल जलाने से बाज़ नहीं आते !!
हम तो भूलना चाहते हैं हर एक याद उनकी !!
मगर वो ख्वाबों में आने से भी बाज़ नहीं आते !!
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है !!
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है !!
ये दिल अपनों को कितना याद करता है !!
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है !!
अपनी यादों की खुशबू भी !!
हम से छीन लोगे क्या !!
किताब-ए-दिल में अब ये !!
सूखा गुलाब तो रहने दो !!
मत कहो की हमें कितना याद किया करते है !!
आपके मेसेज के इंतज़ार में जिया करते है !!
अगर न आये कभी मेसेज आपके तो !!
पुराना ही पढ़के मुस्कुरा लिया करते है !!
सोना चाहता हू पर नींद नहीं आती !!
बदल-बदल के करवटे तेरी याद में !!
यु ही रात गुज़र जाती हैं !!
न कोई छत्रछाया है !!
न कोई मोह माया है !!
बारिश से ज्यादा तो मुझको !!
तेरी यादों ने भिगाया है !!
मैं चाहकर भी खुद को याद नहीं कर पाता !!
लेकिन ना चाहते हुए भी !!
तू बारबार याद आ जाती है !!
इसे भी पढ़े :- Koi Baat Nahi Shayari Ih Hindi | कोई बात नहीं शायरी
Bahut aayi gayi yaadein
किसी को किसी से मिलाती हैं यादें !!
दूरियों की दूरी मिटाती हैं यादें !!
किसी को होश में लाती हैं और !!
किसी को पागल बनाती हैं यादें !!
सब सही करके भी गलत हूँ मैं !!
ये कैसी तेरी फरियादें हैं !!
मैंने दिल का कमरा जला दिया !!
यहाँ फिर भी तेरी यादें हैं !!
कुछ वादे टूट जाते हैं !!
बस बातें रह जाती हैं !!
मिलने वाले बिछड़ जाते हैं !!
और यादें रह जाती हैं !!
कभी तुम्हारे लबों पे !!
ये बात आती होगी ना !!
उसने जब जब रुलाया तुम्हें !!
मेरी याद आती होगी ना !!
जाते जाते मुड़ कर देखा ही नहीं !!
उसने अपने कदमों को रोका ही नहीं !!
यादें तो सताएगी ज़िन्दगी भर पर !!
उसने मेरे बारे 2 पल सोचा ही नहीं !!
मेरे हिस्से आया भटकना !!
उसके हिस्से आराम आया !!
भूल गया थे उनको मैं !!
लबों पर आज जिनका नाम आया !!
मोर नाचते हैं और बरसात आती है !!
टूटे तारे देख तुम्हारी याद आती है !!
सिर्फ मोहब्बत ही यहाँ मशहूर नहीं !!
नफरत भी अपने वादे निभाती है !!
मैं रूठूं तो मनाती नहीं हैं !!
रोने लगूं तो हसाती नहीं हैं !!
एक वो है जो मुझे याद भी नहीं करता !!
और उसकी यादें हैं के जाती नहीं हैं !!
तेरे बिना ये दिल लग ही जाएगा !!
आखिर तू मुझे याद कब तक आएगा !!
मैं जानता हूँ के तू बदल गया है !!
आखिर ये बहाने कब तक बनाएगा !!
ज़िन्दा सभी पुरानी यादें !!
बंद है दिल में तुम्हारी यादें !!
आसान तो है बनानी मगर !!
बहुत है मुश्किल मिटानी यादें !!
ज़मीन का टुकड़ा फलक को प्यारा !!
मर रहा एक झलक को प्यारा !!
सांसें लेना याद नहीं पर !!
हमको उसपर मरना प्यारा !!
क्या कहा किसी पर फिदा हो जाओगे !!
फिर तुम शायद खुदा हो जाओगे !!
तुम्हें हमने अपनी रूह बना कर रखा है !!
मौत से पहले कैसे जुदा हो जाओगे !!
हस्ते चेहरे को रुला देती है !!
खुशियों में ज़हर मिला देती है !!
यादें ना हो तो ही अच्छा है !!
यादें बन्दे को क्या से क्या बना देती है !!
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे !!
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे !!
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा !!
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे !!
जिसकी यादों में रात गुज़र जाती है !!
जिसके लिए आँखें भर आती है !!
मुश्किल है उसको ये कह पाना !!
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है !!
Tum aaye to aaya mujhe yaad
यादों में रहकर सताया तुमने !!
मुझे अपना गुलाम बनाया तुमने !!
रोने की मुझे आदत नहीं थी !!
मुझे आंसू बहाना सिखाया तुमने !!
मिलकर बिछड़ना तो रिवाज़ है अब !!
फैसला तुम्हारा हो तो हमें अच्छा लगेगा !!
बुरे वक़्त में काम आऊं या ना आऊं !!
मुझे याद कर लेना तुम्हें अच्छा लगेगा !!
पत्थर को भी संभाल कर रखता हूँ !!
मैं किसी का बुरा क्या करूँगा !!
मैंने उसे छोड़ दिया उसके हाल पर !!
अब उसकी यादों का भी क्या करूँगा !!
मेरा हाल वो तुम्हें बताती हैं क्या !!
मेरी तरह तुम्हें मनाती हैं क्या !!
लम्हें तो हमने साथ गुज़ारे थे !!
यादें तुम्हें भी सताती है क्या !!