399+ Best Sabak Quotes In Hindi | सबक सिखाने वाली शायरी

गलत लोग हर किसी की लाइफ में आते है !!
पर हमेशा कुछ सही सबक सिखा जाते है !!

sabak shayari,
sabak quotes in hindi,
व्यंग्य स्टेटस,
kataksh quotes in hindi,
sab sikhan ko hukam hai,
samjhane wali shayari,
zindagi sabak shayari,
kisi ko samjhane ke liye shayari,
sabak shayari in hindi,
sikh dene wali shayari,
sabak status,
kataksh shayari,
sabak quotes,
sabak sikhana,
sabak in hindi,
sabak sikhane wali shayari,

मत करो मेरी बात जाकर कोने में !!
वरना पूरी जिंदगी गुजर जाएगी रोने में !!

जरूरी नहीं कि हर सबक किताबों से सीखा जाए !!
कुछ सबक इंसान और रिश्ते भी सिखा जाते हैं !!

लोग बिना गलती के भी ताने सुनाते हैं !!
समझता कोई नहीं पर समझाने सब आते हैं !!

जब सबक लेने लगो तो !!
ज़िन्दगी तज़ुर्बे बदल देती है !!

हमने आगोश ए मोहब्बत से सीखा है यह सबक !!
जिसने ज़िंदा नहीं रहना वो मोहब्बत कर ले !!

हर दर्द एक सबक देता है !!
और हर सबक इंसान को बदल देता है !!

सबक ज़िन्दगी का कुछ ऐसा सिखा !!
की फिर ना सिखा कभी इश्क़ ना ही कुछ और सिखा !!

लाइफ ने इतना सबक तो दिखा ही दिया है !!
की अपनो पर विश्वास भी सोच समझकर करो !!

हम जीवन से वही सीखते हैं !!
जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं !!

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो !!
तरीके बदलो इरादे नही !!

कोई पढाता नही परन्तु सबक याद रहता है !!
हर एक पक्षी को अपना घोंसला याद रहता है !!

शामिल थे जीवन में कुछ सस्ते लोग !!
बस सबक जरा कीमती देकर चले गये !!

थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है !!
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है !!

जो भी मिला सबक दे गया !!
ज़िन्दगी में हर शख्स उस्ताद निकला !!

इसे भी पढ़े :- Bhabhi ke liye shayari In Hindi | भाभी के लिए शायरी

Sabak Quotes In Hindi

इस लाइफ़ में बस सबक इतना मिला !!
धोखा वह नही दे पाया जिसे मौका नही मिला !!

लाज़मी है गलतिया कारोबार ए ज़िन्दगी में !!
बिकते नहीं है सबक बाजार ए ज़िन्दगी में !!

ज़िन्दगी का हर एक किस्सा अनजाना है !!
जो जिस पर बीती है उसी ने जाना है !!

ताउम्र बस एक यही सबक याद रखना !!
इश्क और इबादत में नियत साफ रखना !!

मैं आइना हूँ तो सोचा मोहोब्बत की हकीकत दिखा दूँ तुम्हे !!
कोई किसी का नहीं यहाँ ये सबक सीखा दूँ तुम्हे !!

सब को सबक सीखा देती है !!
ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है !!

अँधेरा होने में रात की गलती नहीं होती !!
की जीब जब कटती है तो डांट की गलती नहीं होती !!

माना की गीले कई मिले हमे !!
पर अच्छा ये था की सबक भी कई मिले हमे !!

सबक लाखों मिले मुझे उस एक शक़्स से !!
जिसकी यादें मिटाए ना मिटी इन अश्क़ से !!

इतने सबक हज़ारों किताबें ना सीखा सकी !!
जितना कम्बख्त एक ज़िन्दगी सीखा रही है !!

कोशिश करना छोड़ना भला क्यों !!
या तो जीत मिलेगी या एक नया सबक मिलेगा !!

सबक का कारवा तब तक नहीं रुकता !!
जब तक ज़िन्दगी चलती रहती है !!

ना दिन बताती है ना वक़्त बताती है !!
ये ज़िन्दगी पढ़ाती नहीं सीधा सबक सिखाती है !!

बड़ी जल्दी सीख लिया था सबक मैंने पैसों का !!
मैं बचाना पहले सीखा हूँ और खर्चा करना बाद में !!

ये उसूल है ज़िन्दगी का जिसने जितने ज्यादा !!
सबक सीखे वो उतना ज्यादा कामियाब हुआ !!

Sabak Quotes

एक पल में पूरी ज़िन्दगी पलट देती है !!
ज़िन्दगी पहले सबक देती है फिर समझ देती है !!

इंसान बाद में सीखता है चलने का ढंग !!
पहले बार बार डरने का सबक सीखता है !!

ये जो दर्द को झेलने का अदब मिला है !!
तुहे चाहने का सनम ये सबक मिला है !!

तू तो मिला ना हमे सनम मगर फिर !!
मोहोब्बत ना करने का सबक हमे मिल गया !!

सबक तो तुझसे कई सीखे हमने !!
मगर दिल तोड़ने का हुनर आज भी सिर्फ तुझे हो आता है !!

चाहे तेज़ दौड़ोया चलो संभलकर !!
ज़िन्दगी में सबक तो मिलेगा ही हर क़दम पर !!

तू ना मिला तो क्या हुआ सनम !!
बेवफाई क्या होती है ये सबक तो मिल गया !!

गलती करने से हम क्यों डरे भला !!
हमे तो सबक सीखने में मज़ा सा आता है !!

हर रोज मौत चीखती है चौखट पे आकर !!
हर रोज़ ख्वाहिशें दिल बहला जाती हैं !!

हर सुबह आती है इक नई चादर-सी ओढ़े हुए !!
हर शाम उसी चादर पे इक नया पैबन्द लगा जाती है !!

तहजीब और अदब के सबक सीखा दीजिये !!
भूले न कोई ये सबक ऐसे याद करा दीजिए !!

लाज़मी है गलतिया कारोबार ए ज़िन्दगी में !!
बिकते नहीं है सबक बाजार ए ज़िन्दगी में !!

जाते-जाते एक सबक जरूर दे गये तुम !!
राह के अजनबी हमेशा साथ नहीं रहते !!

तजुर्बों की उमर उस से ज्यादा थी !!
तजुर्बों ने उसे भी बूढ़ा बना दिया !!

सारे सबक किताबो में में नहीं मिलते है !!
यारो कुछ सबक ज़िन्दगी भी सिखाती है !!

सबक सिखाने वाली शायरी

यह बात याद रखना ज़िन्दगी जीने के लिए !!
साथ और सबक दोनों ही बहोत ज़रूरी है !!

ज़िन्दगी बहुत आसान हो जाती है !!
जब परखने वाले नहीं समझने वाले मिल जाते है !!

किस्मत को दोष देना तो एक बहाना है !!
मकसद तो सिर्फ कमजोरी को छुपाना है !!

सबक तो दुनिया दे रही है !!
ए दोस्त काम से काम तू तो साथ देदे !!

दूसरों को समझने में वक़्त मत बर्बाद करो !!
खुद की ताकत समझो और अच्छा काम करो !!

जिंदगी में वही कुछ नहीं करते है !!
जो सिर्फ दूसरों की बुराई करते है !!

दूसरों की खुशी के लिए अपनों को खोया है !!
पर इस सबक को याद कर तनहाई में ये दिल बड़ा रोया है !!

ज़िन्दगी का हर एक किस्सा अनजाना है !!
जो जिस पर बीती है उसी ने जाना है !!

हर दर्द एक सबक देता है !!
और हर सबक इंसान को बदल देता है !!

तेरे इश्क़ से मिले सबक अनेक है !!
उनमे से दिल न लगाना एक है !!

जानता हूँ ज़िन्दगी किसी के बगैर ठहरती नहीं है पर !!
कुछ लोग होते हैं जिनकी जगह हमेशा खाली रह जाती है !!

दर्द जब थक जाता है अदावतें करते-करते !!
ख़ुशी आती है और मुस्कुरा कर चली जाती है !!

सच है कि ज़िन्दगी बदलने में वक़्त नहीं लगता पर !!
सच ये भी है कि वक़्त बदलने में ज़िन्दगी लग जाती है !!

ज़रूरी नहीं सबक हर चीज़ का सीधा सीधा मिले !!
थकना किसे कहते है यह बैठे बैठे महसूस हुआ !!

फिसलती रेत से सीख लिया सबक हमने !!
ताक़त अपनी जगह ओर नजाकत अपनी जगह !!

Sabak shayari

गलत लोग हर किसी की लाइफ में आते है !!
पर हमेशा कुछ सही सबक सिखा जाते है !!

लाज़मी है गलतिया कारोबार ए ज़िन्दगी में !!
बिकते नहीं है सबक बाजार ए ज़िन्दगी में !!

ज़रूरी नहीं सबक हर चीज़ का सीधा सीधा मिले !!
थकना किसे कहते है यह बैठे बैठे महसूस हुआ !!

गिरने का डर सिर्फ उन्हें है !!
जिनके मुकाम ऊंचाईयो पर है !!

किताबों से सारे सबक नही मिलते !!
जिन्दगी भी कुछ सबक सिखाती है !!

हम जीवन से वही सीखते हैं !!
जो रियल में हम सीखना चाहते हैं !!

तेरे इश्क़ से मिले सबक अनेक है !!
उनमे से दिल न लगाना एक है !!

तेरे इश्क़ से मिले सबक अनेक है !!
उनमे से दिल न लगाना एक है !!

जाते-जाते एक सबक जरूर दे गये तुम !!
राह के अजनबी हमेशा साथ नहीं रहते !!

सारे सबक किताबो में में नहीं मिलते है !!
यारो कुछ सबक ज़िन्दगी भी सिखाती है !!

हम जीवन से वही सीखते हैं !!
जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं !!

लाज़मी है गलतिया कारोबार ए ज़िन्दगी में !!
बिकते नहीं है सबक बाजार ए ज़िन्दगी में !!

किताबों से सारे सबक नही मिलते !!
जिन्दगी भी कुछ सबक सिखाती है !!

जो भी मिला सबक दे गया !!
ज़िन्दगी में हर शख्स उस्ताद निकला !!

जब सबक लेने लगो तो !!
ज़िन्दगी तज़ुर्बे बदल देती है !!

इसे भी पढ़े :- Hindi Bf Shayari Hindi Mai | हिंदी बीएफ शायरी हिन्दी में

Kataksh quotes in hindi

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो !!
तरीके बदलो इरादे नही !!

हम जीवन से वही सीखते हैं !!
जो रियल में हम सीखना चाहते हैं !!

इस लाइफ़ में बस सबक इतना मिला !!
धोखा वह नही दे पाया जिसे मौका नही मिला !!

कोई पढाता नही परन्तु सबक याद रहता है !!
हर एक पक्षी को अपना घोंसला याद रहता है !!

शामिल थे जीवन में कुछ सस्ते लोग !!
बस सबक जरा कीमती देकर चले गये !!

लाइफ ने इतना सबक तो दिखा ही दिया है !!
की अपनो पर विश्वास भी सोच समझकर करो !!

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !!
आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!

ताउम्र बस एक यही सबक याद रखना !!
इश्क और इबादत में नियत साफ रखना !!

गिरने का डर सिर्फ उन्हें है !!
जिनके मुकाम ऊंचाईयो पर है !!

थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है !!
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है !!

फिसलती रेत से सीख लिया सबक हमने !!
ताक़त अपनी जगह ओर नजाकत अपनी जगह !!

जिन्दगी ने इतना सबक तो दिखा ही दिया है !!
की अपनो पर भरोसा भी सोच समझकर करो !!

सबक तो दुनिया दे रही है !!
ए दोस्त काम से काम तू तो साथ देदे !!

सीख जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से !!
मगर ज़िंदगी के सबक तो ज़माने कि ठोकरे ही देती !!

तहजीब और अदब के सबक सीखा दीजिये !!
भूले न कोई ये सबक ऐसे याद करा दीजिए !!

Samjhane wali shayari

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !!
आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!

सिखा न सकी जो जीवन भर तमाम किताबे मुझे
करीब से कुछ शक्लें पढ़ी और न जाने कितने सबक सीख लिए !!

ज़िन्दगी बहुत आसान हो जाती है !!
जब परखने वाले नहीं समझने वाले मिल जाते है !!

झुको केवल उतना ही जितना जरूरी हो !!
बेवजह झुकना दूसरों के अहम को बढ़ावा देता है !!

यकीन तो सबको झूठ पर ही होता है !!
सच तो अक्सर साबित करना पड़ता है !!

मेरी खुशी भी कांच की तरह थी !!
ना जाने कितने लोगों को चुभा करती थी !!

जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है !!
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते !!

मेरी गलतियां मुझसे कहो !!
दूसरों से नहीं !!
क्योंकि सुधारनी मुझे है
उनको नहीं !!

वक्त से सीख जाओ नहीं तो !!
वक्त तुम्हें सिखा देगा !!
जो तुम देखना भी नहीं चाहते !!
वक्त वो भी तुम्हे दिखा देगा !!

इस जिंदगी ने एक सबक !!
तो बहुत अच्छा सिखा दिया मुझे !!
जिसको भी मौका मिलता है !!
धोखा देने से पीछे नहीं हटता !!

जिंदा रहो जब तक लोग !!
कमियां ही निकालते रहते हैं !!
मरने के बाद जाने कहां से !!
इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं !!

मरने वाले को रोने वाले हजार मिल जाएंगे !!
मगर जो जिंदा है !!
उसे समझने वाला एक भी नहीं मिलता !!

राज तो हमारा हर जगह पर है !!
पसंद करने वालों के दिलों में !!
नापसंद करने वालों के दिमाग में !!

जिंदगी में सब लोग दोस्त या रिश्तेदार
बनकर ही नहीं आते !!
कुछ लोग सबक बन कर भी आते हैं !!

सपने upload तो तुरंत हो जाते हैं !!
मगर download करने में !!
जिंदगी निकल जाती है !!

Zindagi sabak shayari

कोई पागल नहीं है हम !!
कि होशियारी समझ नहीं पाते !!
चालाकियां सबकी समझ में आती है !!
बस बोलकर रिश्ते खराब करना नहीं चाहते !!

जिंदगी का ये सबक भी जरुरी है !!
धोखेबाजो के बीच अपना !!
बनकर रहना भी जरुरी है !!

कौन कहता है तुम नासमझ हो !!
बस वक़्त से कदम मिला के चलो !!
वक़्त वक़्त आने पर !!
खुद ही सबको सबक सीखा देता है !!

हो सके तो थोड़ा सबक भी !!
सीख लेना आप कुछ रिश्तो से !!
यहां गलत इल्जाम भी लगाते है !!
लोग रिश्ते तोड़ने के लिए !!

लाइफ में जो सबक खाली पेट !!
खाली पॉकेट और बुरा टाइम सिखाता है !!
वो कोई स्कूल या यूनिवर्सिटी नही सिखाती !!

किताबो की अहमियत अपनी जगह !!
लेकिन सबक वो ही याद रहते जो !!
वक़्त और लोग सिखाते है !!

ये शीशे भी क्या खूब सबक सिखाते है !!
टूटकर बिखरते है तो खुद के ही !!
चेहरे हज़ार नजर आते है !!

आज हमने एक नया !!
सबक सीखा लाइफ में !!
खामोशियां ही बेहतर है !!
आजकल बहुत रूठते हैं शब्दों से !!

अब तक सीख रहा हूँ मैं !!
जो सीख जाना था मुझे !!
हर वक़्त नए सबक हैं !!
मेरे सामने आते जाते !!
किताबों में नही है !!

कोरोना तो एक बहाना है !!
दरअसल कुदरत को हमें !!
एक सबक सीखना है !!

सबक तुने बहुत सिखाए ऐ जिन्दगी !!
मगर शुक्रिया तेरा !!
किसीको धोखा देना नही सिखाया !!

तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में !!
जो कुछ भी सीखा है !!
उसका सार दे सकता हूँ !!
ज़िन्दगी चलती जाएगी !!

सफर नया हर सबक सीखा गया मुझको !!
ज़िन्दगी के पैमाने पर !!
कुछ नई लकीरे खींच गई !!
कुछ पुराने निशान मिट गए

गिरने का डर दिया है !!
सिर्फ उंचाईयों ने हर मुकाम पर !!
गहराइयों ने सबक मुझे !!
दरख़्त बनने का सिखाया है !!

ज़िन्दगी में अहमियत सबको देनी चाहिए !!
जो सही होगा वो साथ देगा !!
जो गलत होगा वो सबक !!
और ज़िन्दगी जीने के लिए साथ !!
और सबक दोनों जरुरी है !!

Kisi ko samjhane ke liye shayari

कौन कहता है तुम नासमझ हो !!
बस वक़्त से कदम मिला के चलो !!
वक़्त वक़्त आने पर खुद ही !!
सबको सबक सीखा देता है !!

ज़िन्दगी रोज़ सिखाती है !!
सबक रोज़ नए मुझको !!
पर लगता है बचपन में किसी ने !!
बताया था मुझे यह !!

सबक तो तूने बहुत सिखाये ए जिन्दगी !!
मगर शुक्रिया तेरा किसी का !!
दिल तोड़ना नही सिखाया !!

बोलना तो सब जानते है !!
मगर कब और क्‍या बोलना है !!
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं !!

बोलना तो सब जानते है !!
मगर कब और क्‍या बोलना है !!
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं !!

सबसे आवश्यक सबक है कि !!
आप अपने जीवन का आनंद लें !!
खुश रहे बस यही मायने रखता है !!

लाइफ के सारे महंगे सबक !!
सस्ते आदमियों से ही मिलते है !!
लाइफ के कोरें पन्ने भी !!
बहुत कुछ खास सबक सिखा जाते है !!

जिस-जिस पर हमें नाज था !!
उन सब ने सबक सिखाया है !!
जो कहते थे हम तुम्हे भूल नही पाएंगे !!
सबसे पहले ही हमें उसी ने भुलाया है !!

बहुत कुछ सिखाया जीवन के !!
सफर ने अनजाने में !!
वो किताबों में लिखा था !!
ही नही जो सबक पढ़ाया जमाने ने !!

हा गलती मेंने भी की खता तो !!
मुझसे भी हुई पर क्या बताएं !!
गालिब वो एक गलती हर बार नया !!
मोड़ लेती रही और एक दिन !!
जीवनभर का सबक सिखा गई !!

दूसरों की खुशी के लिए !!
अपनों को खोया है !!
पर इस सबक को याद कर !!
तनहाई में ये दिल बड़ा रोया है !!

मोहब्बत की किताब से !!
दो ही सबक याद हुए !!
कुछ तुम जैसे आबाद हुए !!
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए !!

दिल को एक सबक मिला !!
नहीं एकतरफा प्यार भला !!
दो तरफ़ा प्यार भी सही नहीं !!
कब सच्चा प्रेम किसे मिला !!

जिन्दगी में हमें एक ही सबक मिला !!
जिनको जितना खास बनाते गए !!
वो उतना ही हमें आम समझते गए !!

वो जो दुनियावाले सिखाते !!
आपने जो पढ़ाया था !!
वो कहाँ काम आता है !!
जब फिसल जाता हूँ !!
बस वहाँ काम आता है !!

इसे भी पढ़े :- Busy shayari in Hindi | बिजी रहने पर शायरी

Sabak shayari in hindi

मिली थी जिंदगी किसी !!
के काम आने के लिए !!
पर वक़्त बीत रहा है !!
कागज के टुकड़े कमाने के लिए !!

मौक़ा सबको मिलता हैं !!
समय सबका आता हैं !!
कोई चाल चल जाता हैं !!
कोई सहन कर जाता हैं !!

है सबक भी वक़्त का मोहताज !!
कभी एक पल में ही बता देती है !!
कभी ज़िन्दगी ज़िन्दगी लगा देती है !!

जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ !!
तेरी कश्ती का तू जहाँ !!
मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !!

आप एक ही बार जीते हैं !!
पर अगर सही से जियें तो !!
एक ही बार काफी है !!

ज़िंदगी के हाथ नहीं होते !!
लेकिन कभी-कभी वो !!
ऐसा थप्पड़ मारती है !!
जो पूरी उम्र याद रहता है !!

किताबो की अहमियत अपनी जगह !!
लेकिन सबक वो ही याद रहते जो !!
वक़्त और लोग सिखाते है !!

वक़्त सबको मिलता है !!
जिंदगी बदलने के लिये !!
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती !!
वक़्त बदलने के लिये !!

ज़िन्दगी में अहमियत सबको देनी चाहिए !!
जो सही होगा वो साथ देगा !!
जो गलत होगा वो सबक !!
और ज़िन्दगी जीने के लिए !!
साथ और सबक दोनों जरुरी है !!

कहते है !!
वक्त हर ज़ख्म भर देता है !!
लेकिन कुछ घाव ऐसे होते है !!
जो वक़्त को ही जख्म बना देते है !!

यह बात याद रखना !!
ज़िन्दगी जीने के लिए !!
साथ और सबक दोनों ही !!
बहोत ज़रूरी है !!

दूसरों की खुशीयों के लिए !!
अपनी खुशियों को खोया है !!
इस सबक को याद कर वो !!
तनहाई में आज रोया है !!

इक उम्र गुजार दी हमने कि जियें कैसे !!
जीना नहीं आया लोग कहते हैं कि !!
ज़िन्दगी जीने का सलीक़ा बताती है !!

किताबो की अहमियत अपनी जगह !!
लेकिन सबक वो ही याद रहते जो !!
वक़्त और लोग सिखाते है !!

जिन्दगी में हमें एक ही सबक मिला !!
जिनको जितना खास बनाते गए !!
वो उतना ही हमें आम समझते गए !!

Sikh dene wali shayari

बहुत कुछ सिखाया जीवन के !!
सफर ने अनजाने में !!
वो किताबों में लिखा था !!
ही नही जो सबक पढ़ाया जमाने ने !!

आप एक ही बार जीते हैं !!
पर अगर सही से जियें तो !!
एक ही बार काफी है !!

वक़्त सबको मिलता है !!
जिंदगी बदलने के लिये !!
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती !!
वक़्त बदलने के लिये !!

ये शीशे भी क्या खूब सबक सिखाते है !!
टूटकर बिखरते है तो खुद के ही !!
चेहरे हज़ार नजर आते है !!

जिस-जिस पर हमें नाज था !!
उन सब ने सबक सिखाया है !!
जो कहते थे हम तुम्हे भूल नही पाएंगे !!
सबसे पहले ही हमें उसी ने भुलाया है !!

लाइफ में जो सबक खाली पेट !!
खाली पॉकेट और बुरा टाइम सिखाता है !!
वो कोई स्कूल या यूनिवर्सिटी नही सिखाती !!

दिल को एक सबक मिला !!
नहीं एकतरफा प्यार भला !!
दो तरफ़ा प्यार भी सही नहीं !!
कब सच्चा प्रेम किसे मिला !!

जब तक हम ये जान पाते हैं !!
कि ज़िन्दगी क्या है !!
तब तक ये आधी ख़तम !!
हो चुकी होती है !!

सफर नया हर सबक सीखा गया मुझको !!
ज़िन्दगी के पैमाने पर !!
कुछ नई लकीरे खींच गई !!
कुछ पुराने निशान मिट गए !!

जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ !!
तेरी कश्ती का तू जहाँ !!
मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !!

मिली थी जिंदगी किसी !!
के काम आने के लिए !!
पर वक़्त बीत रहा है !!
कागज के टुकड़े कमाने के लिए !!

जिंदगी का ये सबक भी जरुरी है !!
धोखेबाजो के बीच अपना !!
बनकर रहना भी जरुरी है !!

सिखा न सकी जो जीवन !!
भर तमाम किताबे मुझे !!
करीब से कुछ शक्लें पढ़ी और न !!
जाने कितने सबक सीख लिए !!

उम्र इतनी नहीं थी हमारी !!
जितने हमने सबक सिख लिए !!
ए ज़िन्दगी तुझसे !!

कौन कहता है तुम नासमझ हो !!
बस वक़्त से कदम मिला के चलो !!
वक़्त वक़्त आने पर खुद ही !!
सबको सबक सीखा देता है !!

Sabak status

सबसे आवश्यक सबक है कि !!
आप अपने जीवन का आनंद लें !!
खुश रहे बस यही मायने रखता है !!

लाइफ के सारे महंगे सबक !!
सस्ते आदमियों से ही मिलते है !!
लाइफ के कोरें पन्ने भी !!
बहुत कुछ खास सबक सिखा जाते है !!

तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में !!
जो कुछ भी सीखा है !!
उसका सार दे सकता हूँ !!
ज़िन्दगी चलती जाएगी !!

ज़िंदगी के हाथ नहीं होते !!
लेकिन कभी-कभी वो !!
ऐसा थप्पड़ मारती है !!
जो पूरी उम्र याद रहता है !!

है सबक भी वक़्त का मोहताज !!
कभी एक पल में ही बता देती है !!
कभी ज़िन्दगी ज़िन्दगी लगा देती है !!

हमने आगोश ए मोहब्बत से !!
सीखा है यह सबक !!
जिसने ज़िंदा नहीं रहना !!
वो मोहब्बत कर ले !!

ज़िन्दगी में अहमियत सबको देनी चाहिए !!
जो सही होगा वो साथ देगा !!
जो गलत होगा वो सबक !!
और ज़िन्दगी जीने के लिए साथ !!
और सबक दोनों जरुरी है !!

सबक ज़िन्दगी का कुछ ऐसा सिखा !!
की फिर ना सिखा कभी इश्क़ !!
ना ही कुछ और सिखा !!

सबक तुने बहुत सिखाए ऐ जिन्दगी !!
मगर शुक्रिया तेरा !!
किसी को धोखा देना नही सिखाय !!

हा गलती मेंने भी की खता तो !!
मुझसे भी हुई पर क्या बताएं !!
गालिब वो एक गलती हर बार नया !!
मोड़ लेती रही और एक दिन !!
जीवनभर का सबक सिखा गई !!

बचपन से लेकर जवानी ख़त्म होने तक !!
किताबे पड़ते रहते है !!
लेकिन एक गलत इंसान !!
कुछ समय में ही ज़िन्दगी का !!
पाठ समझा जाता है !!

हो सके तो थोड़ा सबक भी !!
सीख लेना आप कुछ रिश्तो से !!
यहां गलत इल्जाम भी लगाते है !!
लोग रिश्ते तोड़ने के लिए !!

ज़िन्दगी रोज़ सिखाती है !!
सबक रोज़ नए मुझको !!
पर लगता है बचपन में किसी ने !!
बताया था मुझे यह !!

सबक तो तूने बहुत सिखाये ए जिन्दगी !!
मगर शुक्रिया तेरा किसी का !!
दिल तोड़ना नही सिखाया !!

मोहब्बत की किताब से !!
दो ही सबक याद हुए !!
कुछ तुम जैसे आबाद हुए !!
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए !!

Sabak quotes

दूसरों की खुशीयों के लिए !!
अपनी खुशियों को खोया है !!
इस सबक को याद कर वो !!
तनहाई में आज रोया है !!

कोरोना तो एक बहाना है !!
दरअसल कुदरत को हमें !!
एक सबक सीखना है !!

बचपन से लेकर जवानी ख़त्म होने तक !!
किताबे पड़ते रहते है लेकिन एक गलत इंसान !!
कुछ समय में ही ज़िन्दगी का पाठ समझा जाता है !!

गिरने का डर दिया है !!
सिर्फ उंचाईयों ने हर मुकाम पर !!
गहराइयों ने सबक मुझे !!
दरख़्त बनने का सिखाया है !!

सफर नया हर सबक सीखा गया मुझको !!
ज़िन्दगी के पैमाने पर !!
कुछ नई लकीरे खींच गई !!
कुछ पुराने निशान मिट गए !!

अब तक सीख रहा हूँ मैं !!
जो सीख जाना था मुझे !!
हर वक़्त नए सबक हैं !!
मेरे सामने आते जाते !!
किताबों में नही है !!

वो जो दुनियावाले सिखाते !!
आपने जो पढ़ाया था !!
वो कहाँ काम आता है !!
जब फिसल जाता हूँ !!
बस वहाँ काम आता है !!

कौन कहता है तुम नासमझ हो !!
बस वक़्त से कदम मिला के चलो !!
वक़्त वक़्त आने पर !!
खुद ही सबको सबक सीखा देता है !!

ज़िन्दगी में अहमियत सबको देनी चाहिए !!
जो सही होगा वो साथ देगा !!
जो गलत होगा वो सबक !!
और ज़िन्दगी जीने के लिए
साथ और सबक दोनों जरुरी है !!

किताबो की अहमियत अपनी जगह !!
लेकिन सबक वो ही याद रहते जो !!
वक़्त और लोग सिखाते है !!

मौक़ा सबको मिलता हैं !!
समय सबका आता हैं !!
कोई चाल चल जाता हैं !!
कोई सहन कर जाता हैं !!

बोलना तो सब जानते है !!
मगर कब और क्‍या बोलना है !!
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं !!

आज हमने एक नया !!
सबक सीखा लाइफ में !!
खामोशियां ही बेहतर है !!
आजकल बहुत रूठते हैं शब्दों से !!

झूठे चेहरे !! बातों में बनावट है !!
सबके आचरण में मिलावट है !!
बेईमानी का अच्छा सजावट है !!
दुखी सब है पर होठों पे मुस्कुराहट है !!

जुगनुओं की रोशनी से रात हटती नहीं !!
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं !!
ज़िन्दगी में रिस्क नहीं फिर इसमें क्या मजा !!
लक्ष्यविहीन जिंदगी ख़ुशी से कटती नहीं !!

इसे भी पढ़े :- Dushmani Shayari Ih Hindi | दुश्मन की औकात शायरी

Sabak sikhane wali shayari

थोड़ी ख़ुशी थोड़ी नादानी बचा लेना !!
बचपन की यादों को दिल में सजा लेना !!
जवानी की दहलीज पर ये बड़े काम आएंगे !!
जब सारे सहारे साथ छोड़ जाएंगे !!

अगर बुद्धिमान हो !!
तो समझदार भी होना चाहिए !!
बड़े फरेब करती है ये दुनिया !!
थोड़ा सबको खबरदार होना चाहिए !!

लोग इतना दिखावा करते है !!
और उससे ज्यादा झूठ बोलते है !!
सुनने वाला समझदार व्यक्ति ना हो !!
तो वह कुछ दिन तक तनाव में आ जाएगा !!

पैसा कमाना आवश्यक है !!
तो पैसा बचाना अतिआवश्यक है !!
क्योंकि जेब में पैसा ना हो तो !!
ये दुनिया रंगीन नहीं दिखती है !!

घर कितना भी साफ़ हो !!
धूल हो ही जाती है !!
इंसान कितना भी अच्छा हो !!
भूल हो ही जाती है !!

हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के !!
सिवा और कुछ भी नहीं !!
ये किया नहीं वो हुआ नहीं !!
ये मिला नहीं वो रहा नहीं !!

जिंदगी जब सबक सिखाती है !!
तो इंसान को काटों पर चलाती है !!
जो मुस्कुराकर इन पर चलता है !!
वही बाद में इतिहास बदलता है !!

मत सोच क्या उनकी पढ़ाई है !!
माँ-बाप की बातों में तेरी भलाई है !!
वे नहीं उनका अनुभव बोलता है !!
तू बेवजह शक करके तोलता है !!

Leave a Comment