हमारी महफिल में दिल वाले ही ही आते हैं !!
यहां पर स्वागत में फूल बिछाए जाते हैं !!

हम जिन्हें बुलाते हैं वो बेहद खास होते हैं !!
स्वागत है उनका जो हरदम दिल के पास रहते हैं !!

स्वागत है यहां,हमें आपका ही था इंतजार !!
आपके आने तक यह दिल था बेकरार !!

आपके चेहरे की यह जो मुस्कान है !!
वही तो एक हमारे दिलों की शान है !!

ऐसा लगता है कि घर में चार चांद लग गए हैं !!
क्योंकि आपके कदम हमारे घर पर पड़ गए हैं !!

देर लगी आने में तुमको,शुक्र है फिर भी आए तो !!
आस ने दिल का साथ न छोड़ा,वैसे हम घबराए तो !!

सौ चांद भी आ जाएं यहां,तो वो बात नहीं रहेगी !!
सिर्फ आपके आने से ही इस जगह की रोनक बढ़ेगी !!

आप आए तो बहारों ने लुटाई खुशबू !!
फूल तो फूल थे,कांटों से भी आई खुशबू !!

अजीज के इंतज़ार में ही पलके बिछाते हैं !!
समारोह की रोनक खास लोग ही बढ़ाते हैं !!

तुम आए तो इस सभा की शान बढ़ गई !!
दोस्त आने से तेरे,मेरी पहचान बढ़ गई !!

दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से !!
समारोह में रोनक छा गई आपके आने से !!

सजाई हुई सभा में भी लगती है कुछ कमी !!
आपके आने से मुकम्मल जिंदगी सजी !!

स्वीकार आमंत्रण किया,रखा हमारा मान !!
कैसे प्रकट करें कृतज्ञता,स्वागत है श्रीमान !!

तुम्हारे आने से हर कली खिल गई !!
तुम आए तो मानो हर खुशी मिल गई !!

चलो फिर एक बार हल्का-सा मुस्कुराते हैं !!
अपने गधे जैसे दोस्त के स्वागत में ताली बजाते हैं !!

नालायक है लेकिन मेरी जान है !!
दोस्त है मेरा वो महफिल की शान है !!

तेरे आने पर जो हवा का झोंका आया है !!
पता चल गया दोस्त आज भी नहीं नहाया है !!

वो शख्स आ गया,जिसके लिए महफिल को सजाया है !!
हाथों में टमाटर अंडे ले लो मेरा दोस्त आया है !!

स्वीकार आमंत्रण किया,रखा हमारा मान !!
कैसे करे कृतज्ञता,स्वागत है श्री मान !!

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है !!
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा !!

इसे भी पढ़े :-
Welcome Quotes In Hindi
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो !!
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो !!

चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है !!
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है !!

सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी !!
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी !!

पहली मुलाक़ात में थोड़ा डर लगता है !!
पर मुस्कुराकर शुरूआत हो तो अपना घर लगता है !!

आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू !!
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू !!

ये और बात कि रस्ते भी हो गए रौशन दिए !!
तो हम ने तिरे वास्ते जलाए थे !!

रोली तिलक थाल मे,श्री फल लिया सजाये !!
स्वागत को श्री मान के,भेट दुशाला लाये !!

क़दम क़दम पे बिछे हैं गुलाब पलकों के
चले भी आओ कि हम इंतिज़ार करते हैं !!

यदि आप अहंकारी नहीं हैं !!
तो आप अधिक जानने के अवसर का स्वागत !!

स्वागत करते हैं हमारे बीच आपका !!
आपके आने का इंतजार था हमें बेहिसाब-सा !!

तुम आए तो हमें एक उम्मीद सी मिल गई !!
दुआओं में जैसे हमें जहां की खुशियां मिल गई !!

जीवन में जटिल समस्याओं का स्वागत करें !!
अवसर मिलते ही खुद को साबित करें !!

घर में आया छोटा मेहमान मम्मी-पापा को खूब सताए !!
शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो,ऐसी है मेरी शुभकामनाएं !!

बच्चे के आने से घर में खुशियों की बहार आ जाती है !!
इस नन्ही जान को देख सबकी आंखें खुशी से भर आती हैं !!

Welcome Quotes
जब कोई बच्चा इस धरती पर आता है !!
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है !!

जब नवजात शिशु को गोद में उठाते हैं !!
तब मन के क्रोध और नफरत मिट जाते हैं !!

छोटे राजकुमार को ईश्वर लम्बी उम्र दे !!
और आपका घर खुशियों से भर दे !!

दोस्तों खुशियों का त्योहार आया है !!
मेरे घर में एक प्यारा-सा राजकुमार आया है !!

सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है !!
मेरे घर में एक प्यारी सी परी आई है !!

मेरे घर की उदासियों को मिटाने आई है !!
मेरे घर में प्यारी सी मुस्कान लिए बिटिया रानी आई है !!

सफलता के लिए हर किसी को प्रेरणा की जरूरत होती है !!
हमें किसी और की नहीं,बस आपकी जरूरत होती है !!

अपनी बाहों को फैलाकर भविष्य का स्वागत करो !!
अभी तो इससे भी अच्छा समय आना बाकी है !!

रास्ते में बिछे कांटे फूल बन जाते हैं !!
जब आपके कदम हमारे द्वार आते हैं !!

रोनक दमक उठती है,नूर फैल जाता है !!
जब ऑफिस में आप-सा कोई नया शख्स आता है !!

छात्र को संघर्ष और हर चुनौती का स्वागत करना चाहिए !!
तभी वो अपने पंख खोलकर ऊंचे आसमान में उड़ सकते हैं !!

जीवन के मंजिल तक पहुंचाने वाले हर अवसर का स्वागत करें !!
मौका मिलते ही विपत्ति को भी अवसर में बदल डालें !!

जो मुसीबतों का सामना करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति तक न रुके !!
ऐसे विद्यार्थियों का स्वागत हम बाहें फैलाकर करते हैं !!

तेरे आने की खबर हैहम दिल थामे बैठे हैं !!
कहीं दिलशाद तमन्ना ऐ मेरी जान न ले लें !!

ये किस बहिश्त-शमाइल की आमद आमद है !!
कि ग़ैर-ए-जल्वा-ए-गुल रहगुज़र में ख़ाक नहीं !!

Best Welcome Quotes In Hindi
फ्रेशेर्स के चेहरे की जो मुस्कान है !!
वही तो हमारे महफ़िल की शान है !!
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं !!
वैसे तो दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं !!
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी !!
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी !!
ये कौन आया रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से !!
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से !!
आप आये श्रीमान तो ऐसा लगा जैसे !!
तकलीफो को दवा मिल गई !!
आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है !!
हर कदम पर हमको सिर्फ आपकी ही जरूरत है !!
हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा !!
वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा !!
हसरतो ने फिर से करवट बदली है !!
आप आये तो बलखा के बहारें आईं !!
आपके आने से हुई है ये जिन्दगी रंगीन पाकर !!
आपका नूरानी दीदार हर सुबह शाम हो गई है हसीन !!
आपके आने से आज ये शाम खास हो गयी !!
सारे दिन की बोरियत झक्क्कास हो गयी !!
आपका आना बहारों का आना !!
आपका जाना गुलशन का उजड़ जाना !!
दोस्तों के बिना यह शाम अधूरी है !!
इसलिए आपका आना जरूरी है !!
कब कहा मैंने कि मुझको चाँद लाकर दो !!
तुम ख़ुद चले आओ तो दीदार-ए-चाँद पूरा हो !!
मुद्दत हुई है यार को मेहमाँ किये हुए !!
जोश-ए-क़दह से बज़्म-ए-चिराग़ां किये हुए !!
दिल में फिर वस्ल के अरमान चले आते हैं !!
मेरे रूठे हुए मेहमान चले आते हैं !!
मैं किस तरह उसे मेहमान-सा विदा करता !!
कि मेरे घर तो उसे बार-बार आना था !!
जो कुछ हो सुनाना उसे बेशक़ सुनाइये !!
तकरीर ही करनी हो कहीं और जाइये !!
शोख़ी के रंग शौक़ के अरमाँ लिए हुए !!
बाद-ए-ख़िज़ाँ में मुंतज़िर-ए-बहार गुलमोहर !!
स्वागत कोट्स इन हिंदी
कहाँ ख़्वाहिशों की ज़मीन पर झुकते हैं रोज़ आसमाँ !!
मुंतज़िर हैं ये हादसे भी गिरते सितारों की चाल के !!
मुंतज़िर कौन है किस का ये उसे क्या मालूम !!
उस की मंज़िल है वही जो भी जहाँ रह जाए !!
बंद सीपियों में हूँ मुंतज़िर हूँ बारिश का !!
मैं तुम्हारी आँखों के पानियों में ज़िंदा हूँ !!
फुल खिले गुलशन में खूबसूरती नजर आई !!
आप आये साथ में खुशियाँ ही खुशियाँ आई !!
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से !!
महफ़िल में रौनक छा गयी आपके आने से !!
सौ चाँद भी आ जाये तो महफ़िल में वो बात न रहेगी !!
सिर्फ आपके आने से ही हमारी महफ़िल की रौनक बढ़ेगी !!
किसी भी चीज का स्वागत करे जो आपके पास !!
आती हैं लेकिन किसी और चीज के लिए चाह ना रखे !!
अपनी कद्रदानी को इस तरह ना छिपाइए !!
अगर प्रस्तुति पसंद आई हो तो तालियाँ बजाइये !!
जो अच्छे और दिल के बड़े होते है !!
वो स्वागत के लिए खड़े होते है !!
ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है !!
जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है !!
हसरतो ने फिर से करवट बदली है !!
आप आये तो बलखा के बहारें आईं !!
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है !!
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा !!
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं !!
वैसे तो दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं !!
फ्रेशेर्स के चेहरे की जो मुस्कान है !!
वही तो हमारे महफ़िल की शान है !!
स्वागत कोट्स
पहली मुलाक़ात में थोड़ा डर लगता है !!
पर मुस्कुराकर शुरूआत हो तो अपना घर लगता है !!
ये कौन आया रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से !!
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से !!
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो !!
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो !!
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी !!
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी !!
आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू !!
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू !!
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले !!
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले !!
चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है !!
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है !!
ये और बात कि रस्ते भी हो गए रौशन !!
दिए तो हम ने तिरे वास्ते जलाए थे !!
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं !!
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं !!
उसने वादा किया है आने का !!
रंग देखो गरीब खाने का !!
जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं !!
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं !!
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान !!
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान !!
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से !!
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से !!
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी !!
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी !!
हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा !!
वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा !!
दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से !!
महफ़िल में रौनक छा गई आपके आने से !!
स्वागत कोट्स हिंदी
धन्य धन्य हुए आज तो हम मिट गये सारे अन्धियारें !!
आँखों को बहुत सुकून आया जो आप हमारे द्वार पधारें !!
सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी !!
आपके आने से मुक्कमल महफिल सजी !!
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है !!
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है !!
जिन दोस्तों की वजह से मेरे चेहरे पर ख़ुशी है !!
उन दोस्तों का मेरे घर पर हमेशा स्वागत है !!
तुम दोस्त ही नहीं मेरी जान हो !!
मेरी दिल के महफ़िल की शान हो !!
ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है !!
जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है !!
जो अच्छे और दिल के बड़े होते है !!
वो स्वागत के लिए खड़े होते है !!
हमारा स्वागत नहीं करोगे !!
क्या हुआ अगर बिन बुलाये आये है !!
आपका आना मौसम को खुशगवार कर गया !!
कुम्हलाये फूलों को फिर से गुलजार कर गया !!
दिल झूम उठा और शिकवे दूर हो गए जमाने से !!
पूरी दुनिया हमें अच्छी लगने लगी आपके आ जाने से !!
दिलों में बेसब्री और स्वागत की आतुरता !!
हमें यूँ हीं बेसब्र बना रही थी हमारी व्याकुलता !!
आइये हम आपके लिए पलकें बिछाये बैठे हैं !!
आपके स्वागत में महफिल सजाए बैठे हैं !!
आपका आना हमारे सम्मान को बढ़ा गया !!
जैसे कोई फरिश्ता हमारे अभिमान को बढ़ा गया !!
कभी-कभी दूरी भी प्यार को बढ़ा देती है !!
और कभी-कभी इंतजार भी मजा देता है !!
तिलक और फूल माला से कर रहे हैं आपका स्वागत !!
आपके आने की थी हमें न जाने कब से हसरत !!
आपके आने में देरी हमें व्याकुल बना रही थी !!
लेकिन हवाएँ आपके आने का पैगाम ला रही थी !!
welcome message in hindi
आपके आगमन ने हमें निःशब्द कर दिया है !!
और भावनाओं ने आँखों से हीं सबकुछ व्यक्त कर दिया है !!
ऐसे हीं आप बार-बार आते रहिए !!
हमें यूँ हीं नये राह दिखाते रहिये !!
खास लोगों के लिए खास तरीके अपनाए जाते हैं !!
जो बेहद खास हों वो पलकों पर बिठाये जाते हैं !!
सूरज को किरणें और चाँद को चाँदनी मिल गई !!
आपके आने से हमें जमाने की हर ख़ुशी मिल गई !!
सौ सूरज और और सौ चांदों की रौशनी महफिल में छा गई !!
आप जो आए महफिल में सारे दुनिया की रौशनी समा गई !!
आपका आगमन नए कीर्तिमान गढ़ गया !!
आपके आने से हमारा सम्मान बढ़ गया !!
सारे दुनिया की शमाएँ इसी महफिल में छा गई !!
आपके आने की आहट शाम को और सुहाना बना गई !!
आपके आने का हमें ना जाने कब से इंतजार था !!
आपके स्वागत के लिए दिल कब से बेकरार था !!
रोली तिलक थाल मे श्री फल लिया सजाये !!
स्वागत को श्री मान के भेट दुशाला लाये !!
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान !!
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान !!
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं !!
वैसे तो दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं !!
स्वीकार आमंत्रण किया रखा हमारा मान !!
कैसे करे कृतज्ञता स्वागत है श्री मान !!
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं !!
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं !!
फूल खिले गुलशन में खूबसूरती नजर आई !!
आप आये साथ में खुशियाँ ही खुशियाँ आई !!
देर लगी आने में पर आप आए ज़रूर !!
जो वादे आपने किए थे वह निभाए जरूर !!
इसे भी पढ़े :-
- Kali puja wishes in hindi | बेस्ट काली पूजा की शुभकामनाएं ईन हिंदी
- Ganesh Chaturthi quotes in hindi | बेस्ट गणेश चतुर्थी कोट्स ईन हिंदी
traditional quotes in hindi
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं !!
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं !!
मांगू और क्या मैं उस रब से !!
तुम्हारे आने से हर ख्वाहिश मुकम्मल हो गयी !!
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलाये आते हैं !!
क्योंकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलके बिछाये जाते हैं !!
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये हैं !!
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये हैं !!
देर लगी आने में तुम को शुक्र है !!
फिर भी आए तो आस ने दिल का !!
साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो !!
नए लोगों के बिना दफ्तर अधूरा-सा लगता है !!
वेलकम करते हैं आपका यहां !!
अब ऑफिस पूरा लगता है !!
सपने सच करने के लिए पहले जरूरी है !!
सपनों को देखना और उन सपनों को पूरा करने के लिए !!
स्टूडेंट्स को हर पल नई चुनौतियों का स्वागत करना चाहिए !!
देखकर दिल उनको झूमने लगा !!
उनकी कामयाबी देख दिल खिल उठा !!
वो आए महफिल में तो एक सुकून मिला !!
दिल को सुकून मिला आपके मुस्कुराने से !!
आप जैसे मेहनती इंसान के होने से !!
महफिल में रोनक आ जाती है आपके आने से !!
आप से मिलता हर समस्या का निवारण है !!
स्वागत करते हैं आपका !!
आप हमारी प्रेरणा का कारण हैं !!
धरती पर जब तक सूरज-चांद रहेगा !!
तेरा वेलकम करना और टांग खींचना !!
दोनों सिर्फ मेरा-ही-मेरा अधिकार रहेगा !!
मृत्यु का वरण न करें !!
बल्कि उसका स्वागत करें !!
क्योंकि प्रकृति उसे अन्य सभी की तरह ही चाहती है !!
उस ने वादा किया है !!
आने का रंग देखो ग़रीब ख़ाने का !!
जोश मलीहाबादी !!
आपको नियम के रूप में !!
परिवर्तन का स्वागत करना चाहिए !!
लेकिन आपके शासक के रूप में नहीं !!
क्या आपको पता है कि !!
कौन है महफिल की शान? !!
यहाँ पर आये हुए हर मेहमान !!
आप आये श्री मान !!
तो ऐसा लगा जैसे !!
तकलीफों को दवा मिल गई !!
hardik swagat in hindi
कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने में !!
हर एक दिल पर छा जाने में !!
माहिर है जो खुशियां लुटाने में !!
आ गए हैं हमारे गरीब खाने में !!
आ गए हैं वो हंसी मुस्कान लेकर !!
अपनी वही खुशनुमा पहचान लेकर !!
स्वागत करते हैं आपका तहे दिल से !!
अपने अरमानों का चिराग लेकर !!
आपके आने से बहार आ गई है !!
खुशियां जैसे हमारे द्वार आ गई हैं !!
वेलकम करते हैं आपका हमारे घर में !!
आप आए तो जैसे रोनक आ गई है !!
रोशन हो गई ये जगह आपके आने से !!
यूं ही आते रहना किसी बहाने से !!
आपका स्वागत है हमारे घर में !!
हमें आपका इंतजार था जमाने से !!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार !!
आने वाला हर पल लाए खुशियों की बहार !!
इस उम्मीद के साथ भुलाकर सारे गम !!
इस आयोजन में करते हैं सबका वेलकम !!
जो दिल का हो खूबसूरत !!
खुदा ने ऐसे लोग कम बनाए हैं !!
जिन्हें ऐसा बनाया है !!
आज वो हमारे सम्मेलन में आए हैं !!
दोस्त आया है !!
आज मेरे गरीब खाने में !!
दिल से आवाज आई थी !!
तुमको बुलाने की !!
हर गली अच्छी लगी !!
हर एक घर अच्छा लगा !!
दोस्त आया शहर में !!
तो शहर भी अच्छा लगा !!
धन्य-धन्य हुए आज तो हम !!
मिट गए सारे अंधियारे !!
आंखों को बहुत सुकून आया !!
जो आप हमारे द्वार पधारे !!
दिल को था आपका बेसब्री से इंतजार !!
पलकें भी थी आपकी एक झलक को बेकरार !!
आपके आने से आई है रोनक और बहार !!
मिले तरक्की की राहें और खुशियां बेशुमार !!
मंच रोशन हुआ जगमगाहट मिली !!
हर्ष आनंद की खिलखिलाहट मिली !!
आपके आगमन से श्रीमान जी !!
हर किसी को यहां मुस्कुराहट मिली !!
आप तो एक पारस हैं !!
जो लोहे को सोना करते हैं !!
कुशल शिल्पी कहें पत्थर !!
सुघड़ मूरत में ढलते हैं !!
आप आए मिली सोहबत,हमारे भाग्य हैं !!
है अभिनन्दन यहां हम आपका वेलकम करते हैं !!
कभी घर को तो कभी अपना द्वार देखते हैं !!
कभी लोगों को कभी तुम्हें बार-बार देखते हैं !!
आए हो घर में हमारे,स्वागत है आपका !!
हम सब आप में एक नया किरदार देखते हैं !!
जोड़ने वाले को मान मिलता है !!
तोड़ने वाले को अपमान मिलता है !!
और जो विद्यार्थी खुशियां बांट सके !!
दुनिया में उसे स्वागत-सम्मान मिलता है !!
वे लोग ही सबसे अधिक सफलता प्राप्त करते हैं !!
जो दूसरों की बातों को ध्यान से सुनकर !!
उनकी राय का स्वागत करते हैं !!
और फिर मंजिल का चुनाव करते हैं !!
सच को गले लगाओ,सच बोलो और सच्चे बनो !!
जब विद्यार्थी सच्चाई का स्वागत करते हैं !!
तो आने वाले समय में हर मुश्किल का !!
सामना करने की राह निकल सकती है !!
आसमां-सा ऊंचा कुछ नहीं !!
चांद-सा शीतल कुछ नहीं !!
महफिल में स्वागत करते हैं तुम्हारा लेकिन !!
दुनिया में नालायक भी तुझसा कोई नहीं !!
welcome note in hindi
तेरी दोस्ती मेरा जहान है !!
तेरी दोस्ती ही मेरा ईमान है !!
कर तो दूं स्वागत में तेरे सब कुछ कुर्बान !!
लेकिन मेरा कुछ और ही प्लान है !!
खुशी में साथ दे जाना !!
दुख में छोड़ के न जाना !!
जब आओ तो खाली हाथ नहीं !!
स्वागत में किंगफिशर ले आना !!
आपका स्वागत करने !!
हम सब मिलकर आये है !!
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में !!
फूलों की माला लाये है !!
इस उम्मीद के साथ !!
भुलाके सारे गम !!
इस आयोजन का !!
आओ हम करें Welcome !!
हमारी महफ़िल में लोग !!
बिन बुलायें आते हैं !!
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल !!
नहीं पलकें बिछाये जाते हैं !!
आपके आने से आज ये !!
शाम खाश हो गई !!
सारे दिन की परेशानियाँ !!
पल भर में ख़त्म हो गई !!
महक उठा ये घर आंगन !!
जब से आप पधारे हैं !!
ऐसा एहसास होता है !!
जन्मों से आप हमारे हैं !!
धन्य हुए आज तो हम !!
मिट गए सारे अधियारे !!
आँखो को बहुत सुकून आया !!
जो आप हमारे घर पधारे !!
आप आए तो बहारों !!
ने लुटाई ख़ुश्बू !!
फूल तो फूल थे !!
काँटों से भी आई ख़ुश्बू !!
दिल को सुकून मिलता हैं !!
मुस्कुराने से !!
महफ़िल में रौनक आती है !!
आपके आने से !!
स्वीकार आमंत्रण किया !!
रखा हमारा मान !!
कैसे करे कृतज्ञता !!
स्वागत है श्री मान !!
अजीज के इन्तजार में ही !!
पलके बिछाते हैं !!
महफ़िलो की रौनक !!
खास लोग ही बढ़ाते हैं !!
अतिथि सत्कार बिना हर !!
अरदास अधूरी होती है !!
अतिथि ही वो फरिश्ते हैं !!
जिनके आने से आस पूरी होती है !!
चार चाँद लग गये हमारे !!
इस पावन अवसर पर !!
आज आपके शुभागमन पर !!
बढ़ी हमारी शान !!
दिल को सुकून मिलता हैं !!
मुस्कुराने से !!
महफ़िल में रौनक आती है !!
दोस्तों के आने से !!
freshers party quotes in hindi
रौनक दमक उठती है !!
नूर फैल जाता है !!
जब महफ़िल में आप !!
सा कोई कदम रखता हे !!
देर लगी आने में तुम को !!
शुक्र है फिर भी आए तो !!
आस ने दिल का साथ न छोड़ा !!
वैसे हम घबराए तो !!
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह !!
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे !!
देखकर दिल उनको झूमने लगा !!
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे !!
महफिल को खूबसूरत बनाने में !!
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये !!
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है !!
खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये !!
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी !!
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी !!
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी !!
हार को जीत की इक दुआ मिल गई !!
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई !!
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा !!
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई !!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार !!
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार !!
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम !!
इस आयोजन का करें वेलकम !!
स्वीकार आमंत्रण किया !!
रखा हमारा मान !!
कैसे करे कृतज्ञता !!
स्वागत है श्री मान !!
हार को जीत की एक दुआ मिल गई !!
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई !!
आप आये श्री मान जी यू लगा !!
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई !!
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी !!
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी !!
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई !!
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी !!
हमें जिंदगी की हर खुशी मिल गई !!
तुम्हारे आने से दिल को तसल्ली मिल गई !!
तुम जो ना आते तो हर दिन मुश्किल से गुजरता था !!
तुम्हारे आने पर एक नई जिंदगी मिल गई !!
तुम्हें पाने की दुआ करते हैं !!
तुम्हारी बातें हर शख्स से किया करते हैं !!
तुम्हारा आना तो तय है !!
फिर भी इंतजार बेसब्री से करते हैं !!
जिनको दुआओं में मांगा था !!
आज वह सामने आए हैं !!
जिनसे थी महफिल मैं रोनक !!
आज वह महफ़िल में आए हैं !!
लोग सवाल करते हैं मुझसे !!
मेरे बेवजह मुस्कुराने से !!
सभी को मिल जाता है जवाब !!
आपके महफिल में आने से !!
हमें जो शहर पसंद ना था !!
तुम्हारे आने पर वह खूबसूरत लगने लगा है !!
जो कभी लगता था पराया !!
तुम्हारे आने पर सब अपना लगने लगा है !!
इसे भी पढ़े :-
- Pulwama Attact Shayari in Hindi | पुलवामा अटैक शायरी स्टेटस
- Dard Ehsaas Shayari In Hindi | दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
new shop opening wishes in hindi
तुम्हारा ख्याल जब भी आता है !!
दिल तुन्हे अपने करीब पता है !!
बादल कितने भी काले क्यों ना हो !!
तुम्हारे आने से हर मौसम खिल जाता है !!
यूँ तो जिंदगी से उम्मीद ना थी !!
पर तुम्हारा आना बहुत कुछ कह गया !!
बहुत शिकवे थे हमें तुमसे !!
लेकिन अब सब दिल मे ही रह गया !!
अंधेरा बहुत था घर मे मेरे !!
तुम आये तो रौशनी आ गई !!
उदास पड़ी थी ज़िन्दगी मेरी !!
तुम्हारे आने से मुस्कान आ गई !!
तलाश जिसकी थी मुझे !!
वो तुम पर आकर खत्म हुई !!
बहुत अधूरी सी थी ज़िन्दगी मेरी !!
तुम्हारे आने से ही पूरी हुई !!
तमाम तमन्नाएं दिल मे लिए चलता हूं !!
तुम्हारे आने की उम्मीद हमेशा साथ रखकर चलता हूं !!
जनता हूं तुम्हारा आना तय है !!
इसलिए हर रोज़ तुम्हारे आने का इंतेज़ार करता हूं !!
वैसे तो बहुत तकलीफेँ थी ज़िन्दगी मे !!
पर तुम्हारे आने से सब आसान हो गया है !!
तुम ऐसे ही मिलते रहा करो !!
तुमसे मिलकर सफर बहुत आसान हो गया है !!
हमेशा जो दुआओं मे माँगा था !!
आज वो मिल गया है !!
तुम जो अब आ गए हो तो !!
हर चेहरा खिल गया है !!
अच्छा किया जो तुम आ गए !!
वरना हमें इंतेज़ार की आदत हो गई थी !!
तुम साथ थे तो चेहरे पर मुस्कान थी !!
तुंहरे बगैर खुशियां कहीं खो गई थी !!
हम जिस सुकून को ढूंढ़ते रहे ज़माने मे !!
वो सुकून तुम्हारे आने से हमको मिला !!
बहुत इंतेज़ार किया है तुम्हारा !!
पर इंतेज़ार का फल भी हमको मिला !!