Rose Day Status In Hindi- रोज़ डे का मतलब है, हर दिन का दिन। यह एक प्रेमी या प्रेमिका के बीच एक छोटी सी मिठास या प्यार का इज़हार करने का तरीका हो सकता है, जैसे कि रोज़ एक संदेश, एक छोटा सा उपहार, या सिर्फ एक प्यार भरा हस्ताक्षर। यह प्यार और आदर के एक साथ अंजाम देने का तरीका हो सकता है और एक रिलेशनशिप को मजबूती से बाँध सकता है।
रोज़ डे का महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि यह दिखाता है कि आप प्रतिदिन अपने पार्टनर के साथ समय बिताने की एक चाहते हैं और उनके साथ अपनी मोहब्बत और स्नेह को साझा करने के लिए तैयार हैं। यह एक सामान्य दिन को भी खास बना सकता है और रिलेशनशिप को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है।
रोज़ डे के मौके पर, आप अपने पार्टनर के साथ एक विशेष शाम या संवाद का आयोजन कर सकते हैं, जैसे कि एक रोमैंटिक डिनर या कुछ साथ बिताने का समय। आप उनके लिए विशेष तरह के संदेश या कार्ड भेजकर अपने भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और उन्हें आपकी परवाह और स्नेह का अहसास करा सकते हैं। ध्यान दें कि रोज़ डे केवल एक विशेष तारीख नहीं होता, बल्कि यह आपके प्यार और समर्पण का प्रतीक होता है जो आप प्रतिदिन अपने रिश्तों में दिखाने का प्रयास करते हैं।
Rose Day Status In Hindi
हाथ में गुलाब लिये कल रात वो आयी थी !!
खोला जब दरवाजा मैंने बस उसकी परछाई थी !!
तुम्हारे अंदर भी लाल रंग का खून है !!
यकीन करो तुम्हारे अंदर भी जुनून है !!
मैं तुम्हें अपना सारा प्यार भेजता हूं !!
इससे मुझे आपके दिल को छूने का मौका मिलेग !!
इस गुलाब के साथ मैं आपको !!
अपना दिल और आत्मा देता हू !!
लाल रंग की खूबसूरती का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं !!
यह रंग नहीं मेरे दिल की खुशी का एहसास है !!
जब वो लाल रंग की साड़ी पहनकर आती है !!
तब लाल रंग मेरी Favourite Color बन जाती है !!
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ !!
थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ !!
पहली दफा उनको लाल सूट में देखा था !!
आज भी मुझे लाल रंग से और उनसे प्यार है !!
जब मैंने लाल गुलाब और आप को देखा !!
तो मैंने पाया कि आप भगवान की सबसे सुंदर रचना हैं !!
एक दूसरे के लिए हमारा प्यार !!
एक गुलाब की तरह है असाधारण और सुंद !!
इसे भी पढ़े :- Success Quotes In Hindi | Success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
Rose Day Status In Hindi
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब !!
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया !!
सभी प्रेम कहानियां खूबसूरत हैं !!
लेकिन हमारी पसंदीदा है !!
खुशबू से भीग जाएगा आपके दिल का हर कोना !!
मेरे दिए गुलाब को ज़रा छूकर तो देखिए !!
तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में !!
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे !!
नाम में क्या है जिसे हम किसी !!
अन्य नाम से गुलाब कहते हैं वह मीठा होता है !!
इस दुनिया को बनाने में अरबों लोगों को लगाना पड़ सकता है !!
लेकिन मेरा जीवन केवल आपके साथ ही पूरा होता है !!
जब मैं तुम्हारे साथ होता हूँ !!
तो मेरा दिल फूलों से ढंक जाता है !!
लाल गुलाब का एक गुच्छा आपके !!
मेरे प्यार के लिए गहरा प्यार और सम्मान दर्शाता है !!
गुलाब चुपचाप, केवल दिल से जानी जाने !!
वाली भाषा में प्यार की बात करता है !!
आपका जीवन गुलाब की तरह सुंदर और सुगंधित हो !!
Rose Day Status
मेरा गुलाब लाल है तुम्हारी आँखें नीली हैं !!
तुम मुझसे प्यार करते हो और मैं तुमसे प्यार करता हूँ !!
आप मेरे जीवन में खुशियों की खुशबू लेकर आए !!
आप गुलाब की तरह खूबसूरत हैं !!
लेकिन दोस्ती सांस लेने वाली गुलाब है !!
जिसकी हर तह में मिठाइयाँ हैं !!
जो भी दिन होगा हमारे बीच !!
प्यार हमेशा के लिए एक जैसा रहेगा !!
जैसे एक लाल गुलाब कमरे में अपना आकर्षण फैलाता है !!
वैसे ही आपकी उपस्थिति मेरे जीवन को सुपर रोमांचक बनाती है !!
फूल गए हैं दोनों गाल !!
मुट्ठी में है लाल गुलाल !!
रंग दरकार थे हम को तिरी ख़ामोशी के !!
एक आवाज़ की तस्वीर बनानी थी हमें !!
तुम्हारे रंग फीके पड़ गए नाँ !!
मिरी आँखों की वीरानी के आगे !!
किसी कली किसी गुल में किसी चमन में नहीं !!
वो रंग है ही नहीं जो तिरे बदन में नहीं !!
जिनकी गर्लफ्रेन्ड है उनको मेरी तरफ से हेप्पी रोज डे !!
पर जिनकी गर्लफ्रेन्ड नहीं है !!
उनको मेरी तरफ से हेप्पी रोज जैसा डे !!
एक रोस उनके लिए !!
जो मिलते नही रोज़-रोज़ !!
मगर याद आते है हर रोज़ !!
रोज डे स्टेटस
गुलहड़ के रंगीन फूल की खुशबू आज महसूस करेंगे !!
रंग हमें इस फूल का इतना पसंद आया के हम तो !!
इसी से मोहब्बत करना पसंद करेंगे !!
सजी हूं लाल रंग से मेरी मां का प्यारा रंग है !!
मां इसी रंग से खुश होती है !!
क्योंकि इसी में मां का बास है !!
वो मेंहदी क्या जो लाल रंग में ना रंगी हो !!
मेंहदी से रंगा हाथ तभी खूबसूरत लगता है !!
जब लाल रंग से पूरा हाथ चमक रहा हो !!
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है !!
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे लोग तोड़ना चाहते है !!
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो !!
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है !!
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है !!
जैसे गुलाब गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता !!
मेरा सच्चा प्यार आप हो मैं तुम्हें प्यार करता हूँ !!
आप के बिना मैं रह नहीं सकता !!
मैं आपको एक वर्तमान उपहार देना चाहता हूं !!
जो आपके लिए उतना ही कीमती है !!
तो मैं आपको प्यारे गुलाबों का एक गुच्छा दे रहा हूं !!
जैसे गुलाब गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता !!
मेरा सच्चा प्यार आप हो मैं तुम्हें प्यार करता हूँ !!
आप के बिना मैं रह नहीं सकता !!
किसी युवती के गाल की तुलना गुलाब से करने वाला !!
पहला आदमी जाहिर तौर पर कवि था इसे दोहराने का !!
पहला मौका संभवत एक बेवकूफ था !!
जैसे गुलाब फूलों का राजा है !!
वैसे ही तुम मेरे दिल के राजा हो !!
मुझे तुमसे प्यार है मेरी जान !!
तुम मेरे जीवन के बगीचे में खिले हुए एक सुंदर गुलाब हो !!
अपनी जीवंतता और गर्मजोशी के साथ इसे खूबसूरत !!
बनाने के लिए एक बड़ा धन्यवाद !!
इसे भी पढ़े :- Masti Shayari In Hindi | हंसी मजाक वाली बातें
Rose Day Wishes In Hindi
मैंने एक मधुर सुंदर गुलाब को देखा और फिर मैंने !!
आपको देखा और मैं आपको देखता रह गया !!
क्योंकि गुलाब आपकी तरह उतना सुंदर नहीं है !!
जैसे गुलाब गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता !!
मेरा सच्चा प्यार आप हो मैं तुम्हें प्यार करता हूँ !!
आप के बिना मैं रह नहीं सकता !!
चला जा रे SMS बन के गुलाब !!
होगी सच्ची दोस्ती तो आयेगा जवाब !!
अगर ना आये तो मत होना उदास !!
बस समझ लेना की मेरे लिये वक्त नहीं था उनके पास !!
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी !!
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी !!
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ !!
हार कर खुशियाँ मानना भी ज़िन्दगी !!
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं !!
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं !!
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का !!
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं !!
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम !!
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम !!
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन !!
मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम !!
किसने कहा पगली तुझसे कि !!
हम तेरी खूबसूरती पर मरते है !!
हम तो तेरी गुलाबी आखें पर मरते है !!
जिस अदा से तू हमे देखती है !!
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं !!
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं !!
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं !!
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह !!
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं !!
Happy Rose Day My Love Hindi
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह !!
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह !!
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह !!
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह !!
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं !!
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं !!
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार !!
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं !!
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे !!
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे !!
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे !!
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे !!
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम !!
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम !!
जिसे मिलने की बेकरारी सताए !!
दिल में आने वाली खलबली हो तुम !!
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं !!
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं !!
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं !!
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो !!
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं !!
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे !!
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे !!
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया !!
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे !!
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे !!
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे !!
और सांस बनकर हम आएँगे !!
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !!
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं !!
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं !!
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं !!
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम !!
प्यार में छलकता जाम हो तुम !!
सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी !!
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम !!
Happy Rose Day My Love In Hindi
तुम मेरे सपने के एक गुलाब हो !!
तुम मेरे दिल के एक गुलाब हो !!
तुम मेरी मुस्कान के एक गुलाब हो !!
तुम मेरी जिंदगी के एक गुलाब हो !!
जब आप मेरे साथ होते हैं !!
तो मुझे सबसे बड़ा तोहफा यह होता है !!
कि मैं खुद आपके साथ रहूं आपकी कंपनी मुझे !!
जो आराम देती है उसकी तुलना नहीं की जा सकती !!
न जा ग्रीटिंग चमकते हुए !!
मेरी हसीन सजनी की बाहों में !!
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम !!
न कोई गम आए उनकी राहों में !!
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम !!
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम !!
जिसे मिलने की बेकरारी सताए !!
दिल में आने वाली खलबली हो तुम !!
सभी के संग हूँ !!
चेहरे की रंगत हूँ !!
तिलक बन माथे की शान हूँ !!
रक्त में लाल लाल हूँ !!
मैं लाल रंग हूँ सभी के संग हूँ !!
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये !!
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए !!
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये !!
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम !!
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम !!
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी !!
ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम !!
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं !!
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं !!
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का !!
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं !!
हर फूल आपको नए अरमान दे !!
हर सुबह आपको एक सलाम दे !!
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से !!
अगर आपका एक आंसू भी निकले !!
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे !!
सोमू की पीली गुलाल से !!
कुर्ता भीगा राम रतन का !!
रम्मी के हैं गीले बाल !!
मुट्ठी में है लाल गुलाल !!
उगते सूरज में हूँ !!
जलते दीपक में हूँ !!
आग में हूँ !!
क्रोध में मैं लाल लाल हूँ !!
मैं लाल रंग हूँ सभी के संग हूँ !!
सुहागन के सर का ताज हूँ !!
प्रेम की पहचान हूँ !!
सुख खुशी और उत्साह की पहचान हूँ !!
कोमल और शक्ति की पहचान हूँ !!
चुनरी में लाल लाल हूँ !!
मैं लाल रंग हूँ !!
खतरे की पहचान हूँ !!
क्रांति की निशान हूँ !!
दिशा की पहचान हूँ !!
मंगल ग्रह भी लाल लाल है !!
मैं लाल रंग हूँ सभी के संग हूँ !!
इसे भी पढ़े :- Raat Shayari In Hindi | रात की शायरी इन हिंदी
Rose Day Quotes For Husband In Hindi
काला सफेद है कुछ भी नहीं !!
इश्क़ का रंग तो लाल है !!
यकीन ना हो तो पूछ लो उनसे !!
या देख लो मेरे गले में जो रूमाल है !!
कुमारी का परिवर्तन हूँ !!
विवाहिता का वरदान हूँ !!
समाज का ढकोसला हूँ !!
नारी की समयवार पीड़ा हूँ !!
जी बस मैं तो रक्तश्राव हूँ !!
जीवन का उदगम हूँ !!
रक्त का प्रवाह हूँ मैं !!
वेदना का आवास हूँ !!
जी बस मासिक धर्म हूँ मैं !!
मेरी लाल रंग की कार !!
सीटें दो हैं, पहिए चार !!
उसमे बैठा एक सवार !!
हार्न बजाये बारंबार !!
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं,
हैप्पी रोज डे ,
गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता,
जब खिल खिलाके हस्ता है,
मानो सोना बरसता है,
मेरा जीवन गुलदस्ता है हमारे प्यार का,
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं,
Quotes On Rose In Hindi
अगर कुछ बनना है तो,
गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उस के हाथ मैं भी,
खुश्बू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है,
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे,
हैप्पी रोज डे,
नजरे मिली तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत में,
कि कोई अनजान भी,
हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है,
बहते अश्कों की जुबाँ नहीं होती,
कभी लफ्जों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती,
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लायें लाखों में एक गुलाब आपके लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरूआत बन जाये।
जो खुद पंखुड़ियों सी नाजुक है,
उसे मैं क्या गुलाब दूं,
जो मेरी हर शायरी में है,
उसके नाम के गजल में ऐसा क्या लिख दूं,
मेरी सारी हसरते मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए,
हैप्पी रोज डे,
गमलों में लगे गुलाब,
ढूंढते भले कोमलताएं,
ना जाने कौन से हाथ,
तोड़ इन्हें ले जाए,
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं,
चला जा SMS गुलाब बन के,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नही था उनके पास,
इश्क में सिर्फ अच्छाई दिखती है,
उसकी बुरी बातें नहीं,
दिल सिर्फ गुलाब का फूल देखता है,
उसके काटे नहीं,
Happy Rose Day Ka Reply Kya De
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूँ हीं मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है,
जैसे गुलाब गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार आप हो मैं तुम्हें प्यार करता हूं,
आपके बिना मैं रह नहीं सकता,
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम,
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम,
जिसे मिलने की बेकरारी सताए,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम,
मोहब्बत ही तो है,
लोग भूल जाते है ,
दिल लगा के बड़े आराम से,
अक्सर हमने देखा है,
सूखे गुलाब को गिरते हुए किताब से,
फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया,
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं,
एक रोस उनके लिए,
जो मिलते नही रोज़-रोज़,
मगर याद आते है हर रोज़,
चेहरे पर है नूर इतना,
लाखों सूरज की रोशनी जितना,
गुलाब अकेला क्या करेगा,
जब महबूब हो कुदरत की रूहानियत जितना,
पत्ती पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती,
आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहारा कमल तो कभी रोज़ हो,
सौ पल खुशी हजार पल मौज हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो,
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल काँटों,
से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल मैं,
तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ,
जहाँ मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां,
इसे भी पढ़े :- Flower Quotes in Hindi | बेस्ट फ्लावर कोट्स
Happy Rose Day Meri Jaan
फूलों जैसी लबों पर हंसी हो,
जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो,
ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो,
कुछ देर का इंतजार मिला हमको,
पर सब से स्वीट यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद,
मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको !!
पत्ती पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देते अपनी नज़रे इन पर तो ,
सुबह की ओस भी शराब बन जाती !!