Dua Shayari in Hindi

मैं उसकी ज़िंदगी से चला जाऊं यह उसकी दुआ थी !!
और उसकी हर दुआ पूरी हो यह मेरी दुआ थी !!
दिल से मांगी है दुआ उम्मीद है कबूली जाएगी !!
आज मेहनत कर रहा हूँ कल किस्मत भी बदल जाएगी !!
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली !!
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है !!
तेरी मोहब्बत की तलब थी इसलिए हाथ फैला दिए !!
वरना हमने तो अपनी ज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी !!
ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए !!
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं !!
मैंने वहां भी तुझे मांगा था !!
जहां लोग सिर्फ खुशियां मांगा करते है !!
हर एक दुआ में हम तो यही कहते हैं !!
वो सदा खुश रहें जो दिल में मेरे रहते हैं !!
माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की !!
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ !!
उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या !!
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो !!
सदा सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो !!
तुम्हारे खातिर हम सारे शहर को दुआ देते हैं !!
साथ उसका हो यूंही ज़िन्दगी भर के लिए !!
मेरी इस दुआ में सब “आमीन” बोल देना !!
दौलत वालों को दवा मिल जाती है !!
ग़रीबों के हक़ दुआएं हमेशा कबूल हो !!
ऐ दिल न अक़ीदा है दवा पर न दुआ पर !!
कम-बख़्त तुझे छोड़ दिया हम ने ख़ुदा पर !!
हर शख़्स बन गया है ख़ुदा, तेरे शहर में !!
किस किस के दर पे माँगीं दुआ तेरे शहर में !!
तू है ही नही नसीब मे तो !!
हम दुआ मे फिर मागे क्या !!
इसे भी पढ़े :- Acche Vichar in Hindi | अच्छे इंसान के विचार
Dua Shayari in Hindi
दुआ तो एक ही काफी है गर कबूल हो जाए !!
हज़ारो दुआओ के बाद भी मजर तबाह देखे है !!
जो लोग दूसरो को अपनी दुआओ मे शामिल करते है !!
खुशिया सब से पहले उन्ही के दरवाज़े पे दस्तक देती है !!
प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए !!
तेरे आँचल का बस एक कोना चाहिए !!
सदा सलामत रहे वो नगर जिसमे आप बसे हो !!
आपके खातिर हम सारे शहर को दुआ देते है !!
बस एक छोटी-सी दुआ है !!
जिन लम्हो मे आप मुस्कुराए हो वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो !!
धरती पे आ टिकती है हर बार दुआ मेरी !!
पता नही कितना ऊपर रब बसता है !!
अब कहा दुआओ मे वो बरकतें, वो नसीहते, वो हिदायते !!
अब तो बस जरूरतो के जुलुस है, मतलबो के सलाम है !!
दास्तान-ए-इश्क कह दू तो इश्क हो जाएगा तुम्हे !!
फिर दुआओ मे मेरी गुज़री हुई जवानी मागा करोगे !!
कबूल तेरी ये दुआ हो जाये !!
जहा भी देखे तू दीदार ए यार हो जाए !!
अर्श तक पहुंच गई दुआ मेरी !!
सदा आई न मुकम्मल रहेगी मोहब्बत तेरी !!
सुना है जब वो मायूस होते हैं तो हमें बहुत याद करते हैं !!
तू ही बता ऐ खुदा अब दुआ उनकी खुशी की करुँ या मायूसी की !!
पिछले बरस था खौफ कि तुझको खो ना दूं कहीं !!
इस साल ये दुआ है कि तेरा सामना ना हो !!
बहुत याद आते हो तुम !!
दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये !!
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं !!
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है !!
मेरे मरने के बाद हम तुम्हे हर एक तारे में नजर आया करेंगे !!
तुम दुआ माँग लिया करना हम टूट जाया करेंगे !!
Dua Shayari
सुना है टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है !!
फिर मेरी क्यों नही करता है?
बस मोहब्बत हमें आपसे होनी थी सो हो गयी !!
अब नसीहत छोड़िये साथ दीजिए और दुआ कीजिए !!
दुआ है ख़ुदा से के बदल जाए वक़्त मेरा !!
मैं बदलते हुए चेहरों को फिर से बदलता देखूँ !!
पता नही मेरी किस्मत है या हुई है मेरी कोई दुआ कबूल !!
जो मिल गया है मुझे तेरे जैसा बहुत खूबसूरत सा फूल !!
दवा न काम आई काम आई ना दुआ कोइ !!
मरीज़े- ए-इश्क़ थे आखिर हकीमो से शिकायत किया करे कोई !!
वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे !!
मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहूँ ख़ुदा न करे !!
ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है !!
जहां कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है !!
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे !!
बस इतनी सी दुआ है की आप मेहरबां रहे !!
दुआ करो की मै उसके लिए दुआ हो जाऊं !!
वो एक शख्स जो दिल को दुआ सा लगता है !!
फिर से निकलेंगे तलाश-ए-जिंदगी में !!
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न मिले !!
तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिए !!
वरना हमने तो कभी अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी !!
गुजर रही है जिस मुकाम से जिंदगी मेरी !!
लोग दुआ करते है इसी नौबत में वो ना पड़ें !!
तुम्हें इश्क करने की सजा मुझे कितनी भी मिले !!
फिर भी दुआ है खुदा से कि तेरा साथ उम्र भर मिलें !!
हक़ में अपनी हम वफ़ा मांगते हैं !!
शाम-ओ-शहर ये दुआ मांगते हैं !!
ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गये !!
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं !!
Shayari ki dua
मैंने रब से एक गुजारिश की है !!
तेरे चेहरे पे हंसी की सिफ़ारिश की है !!
या ख़ुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे !!
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे !!
मैं उसकी जिन्दगी से चला जाऊं यह उस की दुआ थी !!
और उस की हर दुआ पूरी हो यह मेरी दुआ थी !!
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए !!
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं करते !!
दिल से मांगी दुआएं लौटती नहीं है !!
माना खुदा बहुत ऊँचाई पर है !!
उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या !!
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो !!
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की !!
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की !!
रब से बस यही दुआ है !!
कोई ऐसा आये जो जिन्दगी को खूबसूरत बनाये !!
जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते है !!
खुशियाँ सब से पहले उन्ही के दरवाजे पे दस्तक देती है !!
सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर !!
उठते नहीं है हाथ मेरे इस दुआ के बाद !!
प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए !!
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए !!
सिर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती है !!
धरती पर सिर रखा और दुआ आसमान में क़ुबूल हो जाती है !!
दुआ है कि वो मेरी जिन्दगी में आये !!
कब तक ख़्वाबों में उनका दीदार करें !!
दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है !!
या तो किसी के दिल में या किसी की दुआओं में !!
जिन्दगी भर तेरी ख़ुशी की दुआ करता रहूँगा !!
मुझे मौत आये तुझसे पहले, अपने लिए इतनी दुआ करूंगा !!
इसे भी पढ़े :- Taj Mahal Shayari In Hindi | ताज महल फनी शायरी इन हिंदी
Dua quotes in hindi
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती !!
बस एक माँ है जो मुझसे खफ़ा नहीं होती !!
वो दुआ करे तो बद्दुआ सी लगती है !!
उसकी मोहब्बत अब सजा सी लगती है !!
दौलत वालों को दवा मिल जाती है !!
ग़रीबों के हक़ दुआएं हमेशा कबूल हो !!
काश कि बचपन में ही तुझे मांग लेते !!
हर चीज मिल जाती थी दो आँसू बहाने से !!
काश!!! हमारी दुआओं का इतना असर हो जाये !!
हमारे दिल का हाल जो है वो उनको खबर हो जाये !!
दुआ कभी खाली नहीं जाती !!
बस लोग इंताजर नहीं करते !!
जो औरों के लिए दुआ करते है !!
उनके हक़ में फरिश्तें दुआ करते है !!
न जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा !!
जब वो हमारा सिर्फ हमारा होगा !!
ख़ुदा तुझे खुशियों से ऐसे नवाज दें !!
कि आपकी लब पर कोई दुआ न आये !!
ना जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ !!
आज तबियत में जरा आराम सा है !!
तुम बन जाओ मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुमको !!
कि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए !!
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए !!
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए !!
एक दुआ तुम्हारें दिल को सुकूँ मिले !!
एक ख्वाहिश हमारे सिवा कहीं और न मिले !!
कहते हैं सब कुछ मिल जाता है दुआ से अब तुम बताओ ?
मिलोगी खुद या मांगू तुझे खुदा से !!
दिल से भेजी है दुआ रब से जरूर टकराएगी !!
मेहनत कर रहा हूँ न जाने कब तक़दीर बदल जायेगी !!
Meri dua shayari
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !!
जिसे बेटे ने माँ-बाप को भला बुरा सुनाया है !!
माँ-बाप ने उसके लिए खुशियों का दुआ फ़रमाया है !!
जब खुदा किसी का इम्तिहान लेता है !!
उस दौर में दुआएं कबूल नही होती है !!
सुनते है कि मिल जाती है हर चीज दुआ से !!
वो क्यों नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से !!
न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है !!
डूबता भी हूँ तो समुन्दर उछाल देता है !!
दुआ में दोस्तों की खुशियाँ माँगता हूँ !!
उन्हें खुश देखकर, मैं खुश होना जानता हूँ !!
दुआओं में खुदा से कब तक तुम्हें माँगू !!
इस दोस्त को अपना जीवनसाथी बना लो !!
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था !!
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते है !!
नहीं माँगता ऐ खुदा कि जिन्दगी सौ साल की दे !!
भले ही दे चन्द लम्हों की लेकिन कमाल की दे !!
ऐसे माहौल मे दवा क्या है दुआ क्या है !!
जहाँ कातिल ही खूद पूछे की हुआ क्या है !!
गुजरे जिधर से तू वो मेरा रास्ता न हो !!
अब के बरस दुआ है तेरा सामना न हो !!
मोहब्बत की है तुझसे और मोहब्बत ही करते रहेंगे !!
जहाँ भी है तू बस सलामत रहे यही दुआ हरदम करते रहेंगे !!
दुआ का कोई रंग नहीं होता !!
मगर यह रंग ले आती है !!
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है !!
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है !!
दुआ ये नहीं कि ज़िन्दगी सौ साल की हो !!
लेकिन जितनी भी हो कमाल की हो !!
Dua status in hindi
तेरे ख़याल को दिल से जुदा न करू !!
तेरे बिन तो मैं साँस भी लिया न करू !!
तुम जो मिले तो मशवरा दिया दिल ने !!
कि अब मैं रब से किसी और की दुआ न करू !!
हस्ते रहे आप हज़ारों के बीच में !!
जैसे हस्ता है फूल बहारों के बीच में !!
रोशन रहो आप दुनिया में इस तरह !!
जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में !!
दिल से निकली दुआ है हमारी !!
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी !!
गम न दे खुदा आपको कभी !!
चाहे तो एक ख़ुशी कम करदे हमारी !!
खुदा न करे तुझे उस गम से गुज़ारना पड़े !!
तुझे भी कलम और पंनो का दामन थामना पड़े !!
मिले तुझे इतनी खुशियाँ ज़िन्दगी की राहों में !!
की तुझे उसे सँभालने के लिए दूसरा जन्म लेना पड़े !!
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है !!
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है !!
दुआ करो मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ !!
तुम्हे भी देख सकूँ खुद को भी सम्भाल सकूँ !!
कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा !!
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा !!
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त !!
दुआ है कि वक्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा !!
जीने की उसने हमें नई अदा दी है !!
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है !!
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना !!
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है !!
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो !!
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो !!
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको !!
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो !!
किस कदर मुझको सताते हो तुम !!
भूल जाने पे भी याद आते हो तुम !!
जब भी खुदा से कुछ मांगता हु !!
मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम !!
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है !!
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है !!
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे !!
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है !!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे !!
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे !!
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको !!
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे !!
हर दम करू याद तुझे दुआओ में !!
सदा खुश रहो प्यार की छाओं में !!
इज़्ज़त हो तेरी सारी दुनिया की निगाहों में !!
कोई गम न मिले तुझे ज़िन्दगी की राहो में !!
हमने चाहा आपको आपने चाहा किसी और को !!
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला !!
कभी चाहे किसी और को !!
हार को जीत की इक दुआ मिल गई !!
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई !!
आप आये श्रीमान जी यू लगा !!
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई !!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से !!
सामना न हो कभी तन्हाइयों से !!
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो !!
यही दुआ है दिल की गहराइयों से !!
इसे भी पढ़े :- Beti Papa Quotes in Hindi | बेटी पापा कोट्स
Kisi ke liye dua shayari
तू मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है !!
मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है !!
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ !!
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है !!
किसी को चाहत की सजा मत देना !!
किसी को मोहब्बत में दग़ा मत देना !!
जिसे तुम्हारे बगैर जीने की आदत न हो !!
उसे कभी लम्बी उम्र की दुआ मत देना !!
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको !!
धीरे से हवा कुछ कह जाये आपको !!
दिल से जो चाहते हो मांग लो !!
खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको !!
दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी !!
जिस में माँगि हमने हर ख़ुशी तुम्हारी !!
जब भी मुस्कुराये आप दिल से !!
समझो दुआ कुबूल हुई हमारी !!
जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए !!
न कोई अपनी खास पहचान चाहिए !!
बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज भगवान से !!
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए !!
जब कोई तकलीफ हो जब कोई बात हो !!
दिन की छोड़ो चाहे कितनी भी रात हो !!
बस मुझे महसूस करना अपने करीब इतना !!
जितना दुआ मांगते समय करीब आपके हाथ हो !!
आप हमको भुला चुके हो शायद !!
मगर हम आपको भुला ना पाएंगे !!
बस आप खुश रहो यही दुआ करते है !!
हम तोह ज़िन्दगी यु ही गुजार जायेंगे !!
ये भी एक दुआ है खुदा से, किसी
का दिल ना दुखे मेरी वजह से !!
खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझे पर
के खुशिया ही मिले सब को मेरी वजह से !!
तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए !!
वरना हमने तो अपनी !!
ज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी !!
तेरे ग़मों को तेरी खुशी कर दे !!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे !!
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे !!
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे !!
हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक !!
तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना !!
एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी मौला !!
तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना !!
दुआ करो यारो जुदा हो रहे है !!
रही ज़िन्दगी तो फिर आकर मिलेंगे !!
अगर मर गये तो दुआ करते है !!
आंसू बहाने कि कोशिश ना करना !!
तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है !!
मेरी हर सांस ने बस यही दुआ मांगी है !!
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ !!
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है !!
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है !!
तब मेरे होठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है !!
खुदा आपको जिन्दगी में हर ख़ुशी दे दे !!
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है !!
तुम ?अपनी सारी अदाएं ?हमे देदो !!
हम ??अपनी सारी वफ़ाएँ ?तुम्हे देते है !!
जो सोची ??थी कभी अपने के ??लिए !!
लो ?आज वह सारी ?दुआएं तुम्हे देते ?है !!
इसे भी पढ़े :- Flirting Shayari In Hindi | जोरदार मजाकिया फ्लर्ट शायरी
Pyar ke liye dua shayari
चाद निकलेगा तो लोग दुआ मागेगे !!
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मागेगे !!
हम तलबगार नही दुनिया की दौलत के !!
हम रब से सिर्फ आपका प्यार मागेगे !!
रब से आपकी खुशी मागते है !!
दुआओ मे आपकी हसी मागते है !!
सोचते है क्या मागे आपसे !!
चलो उम्र भर की मोहब्बत मागते है !!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके !!
और मिले खुशियो का जहा आपको !!
अगर आप मागे आसमा का एक तारा !!
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको !!
पास ना होके भी आपके पास रहा करते है !!
आपकी यादों के सहारें ही बस जिया करतें हैं !!
आप्सें ना कोई शिकायत गिला करतें हैं !!
आप सलामत रहें बस यहीं दुआ करतें हैं !!
हमें ना हैं इस जीवन से कोई शिकवा शिकायत !!
हम तो अल्लाह से यहीं दुआ करते रहे !!
मिलें हमें कोई ऐसा यार अपना !!
जिन्हें पाकर कहें हम यार ये था मेरा सपना !!
हम दुआओ मे दिल से दुआ करते है !!
हाथ फैलाये ईश्वर से प्रार्थना करते है !!
उन पर दुःख का साया न आने पाए !!
जों हमें अपना माना करते हैं !!
कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा !!
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा !!
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त !!
दुआ है कि वक्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा !!
तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है !!
मेरी हर सांस ने बस यही दुआ मांगी है !!
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ !!
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है !!
वफ़ाओ की बातें की जफ़ाओ के सामने !!
ले चले हम चिराग हवाओं के सामने !!
उठे है जब भी हाथ बदली है किस्मतें !!
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने !!
चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे !!
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे !!
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के !!
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे !!
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए !!
मै जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए !!
कर लेना लाख शिकवे हमसे !!
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए !!
जीने की उस ने हमे नई ऐडा दी है !!
ख़ुश रहने की उसने हमे दुआ दी है !!
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना !!
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है !!
हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये !!
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये !!
जो आपके बिना जी न सके एक पल
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये !!
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है !!
तब मेरे होठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है !!
खुदा आपको जिन्दगी में हर ख़ुशी दे दे !!
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है !!
जब कभी दिल दुआ देगा !!
तो नफ़रत को मिटा देगा !!
ये बेचारा इंसान क्या देगा !!
जो भी देगा खुदा देगा !!
कुछ लोग किस्मत की तरह होते है !!
जो दुआ से मिलते है !!
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं !!
जो किस्मत से मिलते है !!