Shayari ki Diary
तुझ में और मुझ में फ़र्क इतना सा है !!
कि तेरे कुछ-कुछ हूँ मैं, और मेरी सब कुछ तू है !!
बचपन में दूसरों की कहानी सुन के सोते थे !!
आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते हैं !!
रब ना करे कि इश्क़ की कमी किसी को सताएं !!
प्यार करो उसी से जो तुम्हे दिल की हर बात बताएं !!
अगर इश्क करो तो हमेशा आयुर्वेदिक वाला करो !!
ताकि अगर फायदा न हो तो नुकसान भी न हो !!
उन लोगों से दूर रहना ही अच्छा है !!
जिनके नजदीक आपके आंसुओं की कोई कीमत नहीं !!
ना किस्सों में ना किश्तों में !!
जिंदगी का मजा है सच्चे रिश्तों में !!
जिस दिन जिंदगी में मेरी कमी पाओगे !!
उस दिन खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे !!
कमाल के लोग है और कमाल के धंधे !!
चेहरे से खूबसूरत और सोच से गंदे !!
पुरानी होकर भी खास होती है !!
मोहब्बत जब होती है तो बेहिसाब होती है !!
तू मेरे दिल के इतने पास हैं !!
जैसे धड़कन दिल के साथ हैं !!
जी चाहता है एक गजल लिख दूँ !!
तुम्हारी मुस्कुराती होठों को कमल लिख दूँ !!
उसने दिल पर लगा रखे पहरे हैं !!
पर उसने दिल पर खाए घाव भी गहरे हैं !!
ना जाने क्यों वो हमे बेवफ़ा कहते हैं !!
अब तो मुस्कुराने पर होठ जलते हैं !!
सच ही लोग कहते है, इश्क़ यूँ आसान नहीं होता हैं !!
वो इश्क़ ही क्या जिसमें दिल परेशान नहीं होता हैं !!
हमसे अब वफा भी नहीं होती !!
सच बोलने पर भी वो खफा नहीं होती !!
इसे भी पढ़े :- True Love Shayari In Hindi
Shayari ki Diary
इस कदर तेरी ख्यालों में यूँ डूब जाएँ !!
कि सारी दुनिया को भूल जाएँ !!
जिंदगी में कसूर बहुत किये हम !!
पर सजा तब मिली जब बेकसूर थे हम !!
मेरी खुशियों से क्या दुश्मनी है, ये जिन्दगी तेरी !!
हम तो हरदम यूँ ही मुस्कुराते रहेंगे, ये आदत है मेरी !!
ख़ूबसूरत से लम्हें और सुनहरे से पल हैं !!
अब तो बता दो तुम्हें किस बात का गम हैं !!
कैसे बयां करुं मैं सादगी मेरे महबूब की !!
पर्दा हम ही से था और नजर हम पर ही थी !!
झगडा तभी होता है जब दर्द होता है !!
और दर्द तभी होता है, जब प्यार होता है !!
तुम जिस रिश्ते से आना चाहो आ जाना !!
मेरे चारो तरफ मोहब्बत ही मोहब्बत है !!
क्या मिलेगा तुजे मेरा ना होकर !!
तु रह भी नहीं पायेगा पूरा किसी और का होकर !!
तुम्हारी आँखों की तौहीन है !!
जरा सोचो तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है !!
प्यार करना सीखा है, नफरतो का कोई ठौर नही
बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही !!
हमने तो उस शहर में भी किया है इंतज़ार तेरा !!
जहाँ मोहब्बत का कोई रिवाज़ न था !!
दूर जाने से पहले मेरी नस-नस निचोड़ लेना !!
कतरे-कतरे मे अगर तू न मिले तो बेशक़ मुझे छोड़ देना !!
तुम अगर चाहो तो पूछ लिया करो खैरियत हमारी !!
कुछ हक़ दिए नही जाते ले लिए जाते है !!
हक़ से दे तो तेरी नफरत भी सर आँखों पर !!
खैरात में तो तेरी मोहब्बत भी मंजूर नहीं !!
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में !!
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !!
शायरी की डायरी
बहुत सोचकर ख़ुद से ये सवाल किया मैंने !!
ऐसी क्या कमी है मुझमें की लोग मुझसे वफ़ा नहीं करते !!
छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की !!
पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम !!
सूखे पत्तो की तरह बिखरा हुआ था !!
मैं किसी ने बड़े प्यार से समेटा और आग लगा दी !!
अजीब रंगो में गुज़री है मेरी ये ज़िन्दगी !!
दिलों पर राज किया पर मोहब्बत को तरस गए !!
दुनियां के सांचे में ढल नहीं पा रहीं हूं !!
दुनिया भाग रही है और मैं चल भी नहीं पा रही हूं !!
सब जान के अनजान बन रहा हू मै !!
कुछ इस तरह इस दिल पर मेहरबान हो रहा हु में !!
सितम पे सितम कर रही है वो मुझ पर !!
मुझे शायद अपना समझने लगी है अब !!
वो सिर्फ़ मेरा था !!
सिर्फ़ मेरे ही सामने !!
इज़हार से नहीं लगता पता किसी के प्रेम का !!
इंतजार बताता है तलबगार कौन है !!
फिर यूं हुआ के कट गयी तेरे बगैर भी !!
उजड़ी हुई, लूटी हुई वीरान ज़िंदगी !!
अब किसी गैर का कब्जा है उनके दिल पर !!
यानी बेघर हो गए हैं हम अपना मकान होते हुए !!
सुनो गुलाल मत खरीदना इस साल की होली पर !!
तुम्हारे होंठ गुलाबी है गालों पर मेरे वही लगा देना !!
किसी को किसी की कदर नहीं पड़ी !!
सब अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हैं !!
वो जब तुझे अपना वक्त नहीं देती !!
तो तू क्यों उसके लिए अपना वक्त बर्बाद करने में व्यस्त है !!
खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
इसे भी पढ़े :- Zakhmi Shayari in Hindi
Meri Diary Sad Shayari
फ़कीरी ये कि तुझसे मिल नहीं सकते !!
रईसी ये कि तुझसे इश्क़ करते हैं !!
मेरे बुरे वक्त में छोड़ने वालों एक दिन ऐसा वक्त लाऊंगा !!
कि मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर !!
अल्लाह ने हर काम का एक सही वक्त तय कर रखा है !!
उससे पहले या उसके बाद में कुछ नहीं हो सकता !!
दिल की खामोशी से सांसो के ठहर जाने तक !!
मुझे याद रहेगा वो अजनबी मेरे मर जाने तक !!
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया !!
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होता !!
दर्द-ए-दिल खुल के आज सुना दू सबको !!
जी चाहता है कुछ ऐसा लिखूं के रुला दू सबको !!
हर गलती सिर्फ सोरी बोलने से माफ़ नहीं हो जाती !!
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है !!
ख़त्म कर दी थी जिंदगी की सारी खुशियाँ तुम पर !!
कभी फुरसत मिले तो सोचना की मोहब्बत किसने की थी !!
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने कि !!
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी !!
कितने ही दिल तोड़ती रही होगी ये फरवरी !!
यूँ ही नहीं बनाने वाले ने इसके दिन कम किए होंगे !!
हार और असफलताओं के बाद !!
मुस्करा दो तो ख्वाहिशें फिर से जिन्दा हो जाती हैं !!
सच कह रहा हूँ दोस्त, डर केवल दिमाग के अंदर है !!
इसे एक बार निकाल दिया तो तू भी सिकन्दर हैं !!
नदी जैसी जिन्दगी, दो किनारों जैसे हालात हैं !!
एक किनारें ख्वाहिशें और दुसरे किनारे औकात हैं !!
इक गलती पर उसने रिश्तों की माला उतार फेंकी !!
मुझे लगता है अभी तक उसने दुनिया नहीं देखी !!
डरना क्या जीवन में हार आयें बार-बार !!
एक दिन तो सबको मरना ही है यार !!
Shayari Ki Dayri Love
जिंदगी में गलतियां करने वाले ही सलाह देते हैं !!
समझदार लोग कहाँ इतने फुरसत में होते हैं !!
कोई बेटा कभी न कहे ख़ुदा के लिए !!
माँ-बाप ने क्या किया है उसके लिए !!
ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता हैं !!
जो दिन भर मेले में खिलौना बेचता हैं !!
हम सब की जो दुआ थी उसे सुन लिया गया !!
फूलों की तरह आप को भी चुन लिया गया !!
आशिक के जख्मों का हिसाब कौन करेगा !!
वो शायर न बने तो बयान कौन करेगा !!
काश, हर इंसान को इतना अक्ल आये !!
कि लोगो के दिलों से खेलना बंद हो जाये !!
मैं अपने सारे एहसास समेत ले जाऊँगा !!
हौसला रख मैं बहुत दूर चला जाऊँगा !!
भरने को तो हर जख्म भर जाएगा !!
कैसे भरेंगे वो ‘जगह’ जहां तेरी कमी होगी !!
जिंदगी में ऐसे शख्स मत खोना !!
जिसके दिल में तुम्हारे लिए !!
इज्जत, प्यार और फ़िक्र हो !!
शहर की जमीने क्या महंगी हुई !!
लोगो ने तो हद कर दिया !!
अब तो लोगों ने दिलों में भी जगह !!
देना बंद कर दिया !!
एक अजीज मिला था कहने को !!
एक खँडहर मिला था रहने को !!
मैं प्यासी थी उसके प्यार की !!
वो जहर दे गया पीने को !!
उस नज़र की तरफ मत देखो !!
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है !!
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो !!
जो आपका इंतज़ार करती है !!
आपकी चाहत हमारी कहानी है !!
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है !!
हमारी मौत का तो पता नहीं !!
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है !!
इंतजार के लम्हें जब पिघलने लगते हैं !!
गली के लोग मेरे दिल पर चलने लगते हैं !!
इसलिए मैं परिंदों से दूर भागता हूँ !!
कि इनमें रह कर मेरे पर निकलने लगते हैं !!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है !!
इश्क़ करने वालों को क्यों बुरा मानते है !!
जब जमाना ही पत्थर दिल है !!
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है !!
इसे भी पढ़े :- Sexy Shayari in Hindi
शायरी की डायरी लव
एक सपने की तरह सजा कर रखूँ !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूँ !!
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वरना !!
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूँ !!
कोई चाहता है किसी को अपनाने के लिए !!
कोई चाहता है किसी को तन्हाई से बचाने के लिए !!
मुझे भी किसी ने चाहा था !!
सिर्फ अपना दिल बहलाने के लिए !!
वो ही मेरा ख्वाब था !!
वो ही मेरा जज्बात था !!
दिल के जर्रें-जर्रें में बसा था वो !!
बस उसी को ये एहसास न था !!
प्यार ने ये कैसा तोहफा दे दिया !!
मुझको गुमो ने पत्थर बना दिया !!
तेरी यादों मैं ही कट गयी ये उमर !!
कहता रहा तुझे कब का भुला दिया
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली !!
सारी गली उनके पीछे निकली !!
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से !!
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली !!
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं !!
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं !!
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन !!
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं !!
बिन बात के ही रूठने की आदत है !!
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है !!
आप खुश रहें, मेरा क्या है !!
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है !!
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको !!
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है !!
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा !!
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है !!
किसी को कभी दुःख मत देना !!
क्योंकि दी हुई चीज एक दिन !!
हजार होकर लौटती है !!
प्यार ने प्यार को दूर से देखा !!
प्यार ही प्यार को करीब लाया !!
प्यार भी प्यार में समा गया !!
मगर अफ़सोस !!
प्यार ही प्यार को समझ ना पाया !!
कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे !!
हर सपना टूट जाता है हक़ीकत के आगे !!
जिसने कभी दुनिया मैं झुकना नही सीखा !!
वो भी झुक जाते है मोहब्बत के आगे !!
मौत पार भी है यकीन !!
और मुझे उन पार भी इतबार है !!
देखते है पहले कौन आती है मेरे पास !!
अब मुझे दोनो का इंतजार है !!
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए !!
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए !!
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था !!
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए !!
छोटे से दिल में गम बहुत है !!
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं !!
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें !!
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है !!
नजर मिला कर चुरा मत लेना !!
दोस्त बनाकर दुश्मन बना मत लेना !!
माना की बहुत दूर रहते है !!
आपसे इसी का बहाना कर के भुला मत देना !!
Shayari Ki Dayari Sad
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको !!
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको !!
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे !!
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको !!
प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता !!
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता !!
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की !!
उस के बिना जिया नहीं जा सकता !!
आँसू आ जाते है रोने से पहले !!
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले !!
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है !!
काश कोई रोक लेते यह गुनाह होने से पहले !!
आते हैं जो आँख से आँसू !!
उन्हें लगता यह अश्क नहीं पानी हैं !!
मगर हम तो वो हैं जो कह देते !!
इन आँसुओं के बहाने अपनी कहानी हैं !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं !!
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !!
हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर !!
कि पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं !!
मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं !!
लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं !!
अब ये आइना भी क्या काम का मेरे !!
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं !!
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो !!
कई अपने मेरे बदल गये अब तो !!
करते थे बात आँधियों में साथ देने की !!
हवा चली और सब मुकर गये अब तो !!
मोहब्बत का नतीजा अक्सर बुरा होता है !!
बेवफाई मिलती है, प्यार के बदले में !!
जो लोग प्यार में विश्वास करते हैं !!
उनके लिए यह दुनिया एक सपना है !!
ये मुक़्क़मल तो नहीं की हर सपना !!
देखा जो वो पुरा होता हैं !!
जिन्दगी सिखा देती हैं हर किसी को !!
की वक्त के साथ बदलना जरूरी होता हैं !!
में खो बैठा उसकी नजरो में इस कदर !!
फिर निकलने का किनारा ना मिला !!
वो मिला था मुझसे इस कदर कि !!
मिलकर फिर कभी दुबारा ना मिला !!
उसके एक हुकुम पर लापता !!
उसके एक हुकुम पर हाजिर !!
और तुम बताओ हमे इश्क है क्या !!
हम उससे दूर है उसकी खुशी के खातिर !!
इतनी मोहोबत है उनसे !!
आज उन्हें खुद से दूर कर दिए !!
जिनके बिना एक भी पल मुश्किल नहीं है !!
इस कदर उनके हो चुके है अगर वो न हुए !!
उसका मेरा बिना और !!
मेरा उसके बिना जीना बस में नहीं है !!
किसी अपने से हो जाए भूल !!
तो उसे वक्त से भूल जाना ही अच्छा होता है !!
पड़ जाए यदि किसी रिश्ते में गठान !!
उसे वक्त से खोल देना ही अच्छा होता है !!
बंद आंखों की जमीं में एक समंदर देखा है !!
वो दिखते है उतने ही मुझमें !!
जितना मैने खुद को उनमें देखा है !!
पूरी होती हर दुआ में खुश थे हम !!
बस एक अधूरी ख्वाइशों में !!
अनकहे से अल्फाजों की नमी को देखा है !!
प्यार सच्चा है या झूठा !!
सिर्फ ये समय तय करता है !!
जो हमें कभी मोहोबत का नाम कहता था !!
वो आज हमें उनके जरिए हुए गुनाहों का !!
गुनहागार करार करता है !!
इसे भी पढ़े :- Bharosa Shayari in Hindi
Shayari Ki Diary Fb
इंतजार के लम्हें जब पिघलने लगते हैं !!
गली के लोग मेरे दिल पर चलने लगते हैं !!
इसलिए मैं परिंदों से दूर भागता हूँ !!
कि इनमें रह कर मेरे पर निकलने लगते हैं !!
मेने लिखना चाहा था कुछ !!
मोहबत में हुई बेवफाई पर !!
रुक गया लिख कर लफ्ज कुछ !!
क्या करू मुझे कोई बेवफा ना मिला !!
बिन बात के ही रूठने की आदत है !!
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है !!
आप खुश रहें, मेरा क्या है !!
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है !!
हुस्न की अदाए दिखाने वाले तो हजारों !!
चेहरे मिल जाएंगे इस दुनिया में !!
पर मुझे तो उस हसीन चेहरे की तलाश है !!
जो दिल से सादगी बेचता हों !!
खामोशी में एक तूफान लिए फिरते है !!
चुप है लेकिन एक एक का हिसाब लिए फिरते है !!
अपने बदल गए अपने वक्त पर !!
बदलने को अपनी लकीरें हम दिन रात किए करते है !!
बेवफा की यादें दिल में दर्द देती हैं !!
हर पल आंखों में आंसू आते हैं !!
वो जिसे अपना सब कुछ समझा था !!
वो ही अब बेवफा निकला !!
मेरी मोह्हब्त को इतना कमजोर ना समझना !!
क्यूंकि इसमे शक के लिए कोई जगह नही है !!
तुम मेरी थी ओर मेरी ही रहोगी हमेशा !!
क्यूंकि छोड़ने की कोई वजह नही है !!
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है !!
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है !!
अपने भी लगने लगते हैं पराये !!
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है !!
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही !!
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही !!
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी !!
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही !!
मोड़ नही सकते किस्मत को अपनी तरफ !!
इसलिए वक्त के साथ ख़ुद को बहने देते हैं !!
जवाब देने के लायक नही बने अभी !!
इसलिए थोड़ी तकलीफ खुद को सहने देते हैं !!
वो छोड़ के गए हमें !!
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी !!
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं !!
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी !!
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है !!
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है !!
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता !!
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है !!
टूटा हो दिल तो दुःख होता है !!
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है !!
दर्द का एहसास तो तब होता है !!
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके !!
दिल में कोई और होता है !!