दुनिया सिर्फ हालचाल पूछती है !!
और फिक्र सिर्फ माँ बाप करते हैं !!
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता !!
फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं !!
इस दुनिया में आपकी जो भी पहचान है !!
वो आपके माँ बाप की वजह से है !!
मां बाप तो औलाद को देखकर खुश रह लेते हैं !!
चाहे अपना दर्द कितना भी बड़ा हो उनका !!
अपने बच्चों का हर दुख वो खुद ही सह लेते है !!
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को माता पिता कहते हैं !!
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !!
इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ !!
आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !!
पिता के होने से घर में कोई दुख और गम नहीं !!
माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं !!
Sad Shayari In Hindi 2023 | सैड शायरी इन हिंदी
Mummy Papa Status In Hindi
मेरे माता पिता मेरी दौलत मेरी शान है !!
उनके कदमों की धूल में ही मेरा जहान है !!
जो पहले रुलाए और फिर आपको मनाए वो है पापा !!
और जो आपको रुला के खुद रोने लग जाए वो है माँ !!
इज़्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी !!
सेवा करो माता पिता की जनत भी मिलेगी !!
उसे जरूरत नहीं किसी भी पूजा और पाठ की !!
जो हर दिन सेवा करता हो अपने मां-बाप की !!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे !!
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
खाना बना रही थी ना इसलिए गरम हूँ !!
ये कहकर माँ ने अपना बुखार छुपा लिया !!
मां के हाथों का खाने का भी अलग स्वाद है !!
यह स्वाद दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता !!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार !!
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार !!
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा !!
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे !!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे !!
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!
सबकी जरूरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ !!
खुद से मिलने वाला कोई नहीं तब माँ बहुत याद आती हो !!
वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता !!
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !!
अपने माता पिता की हमेशा इज़्ज़त करें !!
आप नहीं जानते के वो आपके लिए कितने बलिदानो से गुज़रे हैं !!
Whatsapp Sad Status In Hindi 2023 | सैड व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी
Mummy Papa Status
तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया है !!
जहां भी जाऊं मेरे सर पर आप दोनों का ही साया है !!
आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजते हैं !!
और जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं !!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं !!
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं !!
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !!
बिता देते है एक उम्र औलाद की हर आरजू पूरी करने में !!
उस पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते है !!
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या ना हो !!
पर संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं !!
मेरी खुशी के खातिर आप दोनों ने अपने सपनों को ठुकराया है !!
अपनी जीवन भर की पूंजी से मुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है !!
दुनिया के हर पेरेट्स का सिर्फ एक ही सपना होता है कि !!
उनके बच्चे सफलता के नए आयामों को छुएं और निरंतर प्रगति करें !!
पापा जब तुम साथ होते हो तो ऐसे लगता है !!
जैसे जिंदगी की सारी कमियां पूरी हो गई !!
इस दुनिया में केवल हमारे माँ बाप ही एक ऐसे इंसान है !!
जो चाहते है कि हमारे बच्चे हमसे भी ज्यादा कामयाब हों !!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं !!
ढाल बन कर सामने माँ बाप की दुआएँ आ गईं !!
Happy Teachers Day In Hindi 2023 | शिक्षक दिवस
मम्मी पापा कोट्स इन हिंदी
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते है !!
दुनिया के लिये तो कल भी बादशाह थे और आज भी !!
आज हम जो महके महके घूम रहे है !!
हकीकत में वो हमारे माता पिता के पसीने की खूशबू है !!
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो !!
माँ की कमी पूरी नहीं कर सकता !!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे !!
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार !!
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार !!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं !!
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !!
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा !!
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे !!
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की !!
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं !!
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं !!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे !!
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!
Best Hard Work Beats Talent Quotes
Best quotes for mummy papa
इस दुनिया में मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है !!
मां बाप के रूप में मुझे भगवान का अवतार मिला है !!
उसे हम पंख तो देते हैं मगर उड़ने नहीं देते !!
हमारी बेटी बुलबुल है मगर पिंजरे में रहती है !!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे !!
वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे !!
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप !!
के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना !!
पेड़ तो अपना फल खा नही सकते इसलिए हमे देते हैं !!
पर अपना पेट खाली रखकर भी मेरा पेट भरते जा रहे हैं !!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे !!
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
आसान नहीं होता रूह को तन से जुदा करना !!
बड़ा मुश्किल होता है माँ-बाप के लिए बेटी को विदा करना !!
माता पिता के लिए बेटी सबसे कीमती होती है !!
क्योंकि बेटी ही माता पिता की असली संपत्ति होती है !!
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं !!
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं !!
बेटी परिवार की शान होती है !!
बेटी माता पिता की जान होती है !!
हर माँ-बाप के जीवन मे एक दिन जरूर आता है !!
जब बेटी का प्यार किसी और के घर चला जाता है !!
बाप कितना भी फकीर क्यों न हो !!
उसकी बेटी उसके लिए राजकुमारी ही होती है !!
माँ” एक ऐसे बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है !!
और “पिता” एक ऐसे क्रेडिट कार्ड है !!
जिनके पास बैलेंस न होते हुआ भी सपना पुरे करने की कोशिश करते है !!
पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है !!
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो !!
पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है !!
Best Hair Quotes for Instagram
Lines for mummy papa
माता और पिता ऐसे होते हैं !!
जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं !!
एक बात यह हमेशा याद रखनी चाहिए !!
कि जीवन में माँ बाप का स्थान भगवान से कम नहीं है !!
वो माँ बाप ही है जो हमसे निस्वार्थ प्रेम करते हैं !!
इस दुनिया में मां बाप से बढ़कर कोई और नहीं होता क्योंकि !!
मां बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए !!
अपनी जिंदगी की सारी खुशियां कुर्बान कर देते हैं !!
पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती !!
शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी की !!
विदाई नही होती !!
अब मैं किसी से नाराज नहीं होती पापा !!
क्योंकि यहाँ ससुराल में !!
आप मुझे मनाने नहीं आते !!
मांगती तो हर रोज थी वो अपने पिता से !!
पर विदाई में उनके साथ !!
प्यार और विश्वास से ज्यादा कुछ ना मांग पाई !!
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है !!
सूरज गर्म जरूर होता है !!
अगर ना हो तो अँधेरा छा जाता है !!
कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता !!
दो घड़ी अपनी माँ के पास बैठ कर तो देखो !!
खुद को बच्चा महसूस ना करो तो फिर कहना !!
माँ और पिता ऐसे होते है !!
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता !!
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है !!
Best line for mummy papa
जिनके होठो पर मुस्कान होती हैं क्रोध को !!
लेकर भी प्यार करती हैं जिसके होठो पर !!
दुआ होती हैं ऐसा करने वाली सिर्फ माँ होती हैं !!
अपने माँ-बाप को कभी कोई दुःख मत देना !!
क्योंकि उन्होंने पूरी जिन्दगी !!
तुम्हारे लिए सिर्फ दुःख ही सहे हैं !!
भगवान् का दिया हुआ !!
सबसे कीमती तोहफा !!
कुछ और नहीं बस मेरे पापा आप हो !!
हे भगवान बस इतना काबिल बनाना मुझे
की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा !!
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ
वो बाप है साहब छोटी खरोच की बात करते हो !!
जब बात बच्चों पर आती है !!
तो वो तो बड़े बड़े घाव हुया छुपा लेते है !!
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या ना हो
पर संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण
ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं !!
चाहे कितनी भी करो पूजा पाठ !!
करो तीर्थ या परोपकार अगर माँ -बाप
को ठुकरा दिया तो सब जायेगा बेकार !!
वोह माँ ही है जिसकी
ख़ुशी हमारी मुस्कान से है !!
और दुःख हमारी पीड़ा से है !!
माँ के बिना पूरा घर बिखर जाता है !!
और पापा के बिना तो पूरी दुनिया
ही बिखर जातीहै !!
रुके तो चाँद जैसे है !!
चले तो हवाओ जैसी है !!
वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसे है !!
Mom love quotes in hindi
वह माँ ही है जिसके रहते !!
जिंदगी में कोई गम नहीं होता !!
दुनिया साथ दे या ना दे पर !!
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !!
ना उसे मजबूरियां रोक सकीं !!
ना ही उसे मुसीबतें रोक सकीं !!
आ गई ‘माँ’ जो बच्चों ने याद किया !!
माँ को तो मीलों की दूरियाँ भी ना रोक सकी !!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे !!
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे !!
ना मिले ज़िन्दगी में कभी भी दर्द उसको !!
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे !!
कमी तो बहुत है मुझे में !!
लेकिन माँ के सामने जाते !!
ही माँ मेरी सब कमिया को
को ख़त्म कर देती है !!
अपने तो चारो दाम सदा पास में रहे !!
माँ -बाप जब तकल हमारे साथ में रहे !!
बुठे के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया
वार्ना तो हजारो हमारी धात में रहे !!
अभी भी चलती है !!
जब आधी कभी गम की
तो माँ की ममता !!
मुझे बाहो में छुपा लेती है !!
माता पिता का साथ उनका विश्वाश !!
जीवन का सच सुख है !!
उनके चरणों में शीश झुके हमेंशा !!
यही हमारा परम धर्म है !!
माता -पिता वो हस्ती !!है
जिसके पसीने की एक बून्द का
कर्ज भि अपनी औलाद नहीं !!
चूका सकती !!
जिसके होने से मैं खुदको !!
मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मेरे रब के बाद मैं बस !!
अपने माँ-बाप को जानता हूँ !!
Miss you mummy papa status
हम इतने कहा हैं काबिल !!
माँ के पावन चरणों को धोए !!
प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके !!
मन को मोह आए !!
मत छोड़ना किसी गैर के लिए !!
अपने माँ-बाप को यारों !!
जहां तुम्हारा कोई नहीं होता !!
वहां माँ बाप ही साथ खड़े होते हैं !!
माँ बाप और बेटी का रिश्ता !!
सबसे अधिक प्यारा होता है !!
ये रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों में !!
सबसे निराला होता है !!
बेटी और माँ बाप का रिश्ता !!
दिल से जुड़ा होता है !!
क्योंकि बेटी अपने माँ बाप !!
के दिल का टुकड़ा होती है !!
कौन कहता है बेटी जिम्मेदारी है !!
जो कहता है वो व्यापारी है !!
बेटी नहीं तराजू बाजार का !!
बेटी तो रिश्तों की करती पहरेदारी है !!
मायका खुदा के घर से भी
प्यारी ये दहलीज होती है !!
मायका ही वो जगह है !!
जो बेटियों को बेहद अज़ीज़ होती है !!
बेटों से ज्यादा बेटिया !!
रिश्तो की कदर करती है !!
तभी तो दूर रहकर भी !!
वो अपने रिश्तो की फिकर करती है !!
माँ बाप और बेटी का रिश्ता !!
सबसे अधिक प्यारा होता है !!
ये रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों !!
में सबसे निराला होता है !!
एक बेटी ही होती है जो !!
अपने माँ बाप को अच्छे से समझती है !!
एक बेटी ही है जो !!
अपने माँ बाप से सबसे अधिक प्रेम करती है !!
Father quotes hindi
दुनिया से लगभग सभी रिश्तों !!
में स्वार्थ छुपा होता है !!
केवल बेटी और माँ बाप के रिश्ते !!
में ही प्यार छुपा होता है !!
बेटी और माँ बाप का रिश्ता !!
दिल से जुदा होता है !!
क्योंकि बेटी अपने माँ बाप !!
के दिल का टुकड़ा होती है !!
मेरे जीवन में खुशियां
मेरे माता पिता की बदौलत है !!
मैं उनकी बेटी और !!
वो मेरी सबसे कीमती दौलत है !!
जिस बेटी के सर पर !!
माता पिता का हाथ होता है !!
उसके जीवन में सदा !!
खुशियों का साथ होता है !!
जब कोई लड़का पैदा होता है !!
तो वह एक नूर लाता है !!
और जब एक लड़की पैदा होती है !!
तो वह दो नूर लाती है !!
जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है !!
तब मुझे हैरानी होती है कि क्या वो !!
इस बात को समझती है कि मुझे उसकी !!
उससे कई गुना अधिक जरूरत है !!
खुशियों की बरसात हो गई !!
पिता को नई सौगात मिल गई !!
घर में आई लक्ष्मी बनकर बेटी !!
आंगन में जैसे फूलों की छांव हो गई !!
कोई खुशी न हो तुम से दूर !!
ईश्वर की कृपा तुम पर बनी रहे जरूर !!
तुमसे ही तो आबाद है मेरा जहान बेटी !!
तुम हो हमारे परिवार का गुरूर !!
Best lines for mummy papa
घर लक्ष्मी बनकर आई बेटी !!
जीवन में खुशियां लाई बेटी !!
मिला पिता होने का सम्मान !!
आंखें भर आई मेरी !!
जब पापा बोली मेरी बेटी !!
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी !!
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी !!
उस घर की पहचान बनने चली !!
जिस घर से अनजान हैं बेटी !!
मेरे सोने के बाद अक्सर वो मेरा माथा चूमने आते है !!
बस मेरे लिए वो रात दिन बीना हारे मेहनत करते है !!
कहते है लोग नही देखा उन्होंने भगवान को !!
मैने तो हर दिन मेरे पापा में चारो धाम से भी पवित्र छवि देखी है !!
फूल कभी बार बार नहीं खिलते !!
जीवन कभी बार बार नहीं मिलता
मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है !!
लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले माँ बाप नहीं मिलते !!
माता पिता के बिना घर कैसा होता है !!
अगर इसका अनुभव करना है तो !!
एक दिन अपने अंगूठे के बिना सिर्फ !!
अपनी उंगलियों से सारे काम करके देखो !!
माता पिता की कीमत पता चल जाएगी !!
मां के पैरों में जन्नत तो पिता के पैरों में पूरा संसार है !!
मां स्वर्ग की देवी तो पिता स्वर्ग से भी महान है !!
कैसे कह दूं किसी एक को कम !!
दोनों के बड़े-बड़े किरदार है !!
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको !!
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको !!
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को !!
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको !!
ना उसे मजबूरियां रोक सकीं !!
ना ही उसे मुसीबतें रोक सकीं
आ गई ‘माँ’ जो बच्चों ने याद किया !!
माँ को तो मीलों की दूरियाँ भी ना रोक सकी !!
आज उस पिता की पलकें !!
खुशी और गम में भीगी थीं !!
क्यूंकि आज उसकी बेटी की विदाई थी !!
जो घर को कल तक महकाती थी !!
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये !!
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ !!
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें !!
पर जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ !!
इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती हैं माँ !!
जब बहुत गुस्से में होती हैं तो रो देती हैं माँ !!
लफ्जो पे इसके कभी बददुआ नही होती !!
बस एक माँ ही हैं जो कभी खफा नही होती !!
Best status for mummy papa
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं !!
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं !!
तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं !!
जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं !!
गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता !!
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता !!
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना !!
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता !!
माता पिता पर उम्दा शायरी !!
सभी माता पिता से निवदेन है कि !!
शादी असफल होने पर अपनी बेटी का स्वागत करें !!
न कि उसको ताना मारे !!
उसके बुरे हालात में साथ दे !!
एक तलाकशुदा बेटी अच्छी है !!
एक मरी हुई बेटी के मुकाबले !!
जन्म देने के लिए माँ चाहिये !!
राखी बाँधने के लिए बहन चाहिये !!
कहानी सुनाने के लिए दादी चाहिये !!
ज़िद पूरी करने के लिए मौसी चाहिए !!
खीर खिलाने के लिए मामी चाहये !!
साथ निभाने के लिए पत्नी चाहिये !!
पर यह सभी रिश्ते निभाने के लिए !!