Latest 244+ Krishna Janmashtami Shayari In Hindi | जन्माष्टमी शायरी

Krishna janmashtami shayari In Hindi- जन्माष्टमी हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार भारतवर्ष में श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की आषाढ़ी नवमी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था और इस दिन की खास पूजा-अर्चना के साथ भक्त भगवान के चरणों में अपनी भक्ति और श्रद्धा व्यक्त करते हैं। इस दिन भगवान की विशेष पूजा, कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण किया जाता है।यह उत्सव भक्तों के बीच बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना, कथा-कीर्तन और भजन आदि किए जाते हैं। इस दिन विशेष रूप से मक्क्हन मिश्री की खास मिठाइयाँ बनाई जाती हैं और भगवान के बचपन की यादें ताजगी से भर जाती हैं।

बाल गोपाल भगवान कृष्ण आपके घर आएं !!
कृष्णा जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं !!


janmashtami shayari hindi,
janmashtami quotes in hindi,
krishna janmashtami quotes in hindi,
shri krishna janmashtami quotes in hindi,
janmashtami slogan in hindi,
quotation on janmashtami in hindi,
janmashtami quotes hindi,
krishna janmashtami status hindi,
quotes on janmashtami in hindi,
janmashtami quotes in hindi text,
happy janmashtami quotes in hindi,

दिया जन्म देवकी माँ ने और यशोदा ने पाला !!
दो माँओ का बना लाडला ये मेरा नंदलाला !!

चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार !!
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार !!
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार !!
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार !!
Happy Krishna Janmashtami !!

जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं !!
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं !!
हैप्पी जन्माष्टमी ( Happy Janmashtami ) !!

विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा !!
सारथी तो कभी प्रेमी बना तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा !!
रूप विराट धरा तो धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा !!
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा !!
हैप्पी जन्माष्टमी !!

वृन्दावन की खुशबू !!
राधा कृष्ण का प्यार !!
कन्हैया का नटखटपन !!
मां यशोदा की फटकार !!
मुबारक हो आप सबको !!
जन्माष्टमी का त्यौहार !!

गोकुल की गैया खुश हैं !!
और खुश हैं सारे ग्वाल !!
दिली मुबारक हो सबको !!
जनम लिये नंद लाल !!

मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम !!
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम !!
Happy Krishna Janmashtami !!

हमें चिंता नहीं उनकी उन्हें चिंता हमारी हैं !!
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं !!

यशोदा के घर लल्ला !!
माखन चोर है आयो रे !!
शुभ घड़ी है देखो आयी !!
गोकुल में खुशियाँ छायो रे !!
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया !!
नंद फूले न समायो रे !!

Krishna Janmashtami Shayari In Hindi

गीत सोहर गुंज रहे हैं !!
चारो तरफ मचा है शोर !!
खुशियाँ ही खुशियाँ छायीं !!
आ गया देखो माखन चोर !!

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल !!
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल !!
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर !!
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल !!

सोचा किसी अपने से बात करें !!
अपने किसी खास को याद करें !!
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का !!
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें !!

हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे अभी यहाँ हो !!
कभी धरा पर कभी गगन में कभी कहाँ थे कभी कहाँ हो !!
तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें !!
बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो !!

हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे अभी यहाँ हो !!
कभी धरा पर कभी गगन में कभी कहाँ थे कभी कहाँ हो !!
तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें !!
बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो !!

माखन चुराकर जिसने खाया !!
बंसी बजाकर जिसने नचाया !!
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की !!
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !!

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे !!
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे !!
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो !!
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो !!

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया !!
जमुना के तट पे विराजे हैं !!
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल !!
कर में मुरलिया साजे हैं !!

राधा की भक्ति मुरली की मिठास !!
माखन का स्वाद और गोपियों का रास !!
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास !!
Happy Janmashtami !!

नटखट कान्हा आये द्वार !!
लेकर अपनी बांसुरी साथ !!
मोर मुकुट सर पर सोहे !!
और आँखों में काजल की धार !!
मुबारक हो आप सबको !!
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार !!

इसे भी पढ़े:- Best Plus Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी इन हिंदी 2023

Krishna Janmashtami Shayari

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं !!
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं !!
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी !!
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी !!
Happy Janmashtami !!

गाय का माखन यशोधा का दुलार !!
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार !!
सावन की बारिश और भादों की बहार !!
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार !!

लोगो की रक्षा करने !!
एक उंगली पर पहाड़ उठाया !!
उसी कन्हैया की याद दिलाने !!
जन्माष्टमी का पावन दिन आया !!
Jai Shri Krishna !!

गोकुल में जिसने किया निवास !!
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास !!
देवकी-यशोदा जिनकी मैया !!
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया !!
शुभ जन्मआष्टमी !!

कन्हैया की महिमा कन्हैया का प्यार !!
कन्हैया में श्रद्धा कन्हैया से संसार !!
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार !!
बोलो राधे राधे !!

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो !!
दिल की हर इच्छा पूरी होगी !!
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ !!
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी !!
Happy Gokulashtami !!

नन्द के घर आनंद भयो !!
हाथी घोड़ा पालकी !!
जय कन्हैया लाल की !!

माखन का कटोरा मिश्री का थाल !!
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार !!
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार !!
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार !!
Wish You Happy Janmashtami !!

ग्वालों के संग माखन चोरी राधा के संग जोरा जोरी !!
कान्हा ने बजा के बंसी देखो हर ली सुध बुध मोरी !!
हैप्पी जन्माष्टमी !!

कान्हा मेरे मैं कान्हा की और रहा क्या बाकी !!
काट के मेरे दिल को देखो है कान्हा की झांकी !!
जन्माष्टमी मंगलमय हो !!

इसे भी पढ़े:- 20 साल बाद फिर मचाया ग़दर 2 ने सिनेमाघरों में,हिंदुस्तान जिन्दा बाद का नारा

जन्माष्टमी शायरी

जय श्री कृष्ण! मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार !!
ऐसे श्री कृष्ण जी को हम सबका नमस्कार !!

जो है माखन चोर जो है मुरली वाला !!
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला !!
Happy Janmashtami !!

जय हो मुरली धर गोपाल की !!
जय हो कन्हैया लाल की !!
Happy Janmashtami !!

https://megashayari.com/web-stories/krishna-janmashtami-shayari-in-hindi/?preview_id=680&preview_nonce=45626d01c8&preview=true#development=1

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा !!
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा !!
Happy Krishna Janmashtami !!

इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये !!
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए !!
Krishna Janmashtami !!

जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं !!
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं !!
Krishna Janmashtami !!

बचपन में बड़े नटखट जो चुराए मिश्री और माखन !!
ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन !!
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ !!

रूप बड़ा प्यारा हैं !!
चेहरा बड़ा निराला हैं !!
बड़ी से बड़ी मुसीबत को !!
कन्हैया जी ने !!
पर में हल कर डाला हैं !!
Jai Shree Krishna !!
Happy Janamashtami !!

माखन चोर नन्द किशोर !!
बांधी जिसने प्रीत की डोर !!
हरे कृष्ण हरे मुरारी !!
पूजती जिन्हें दुनिया सारी !!
आओ उनके गुण गाएं !!
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये !!

इसे भी पढ़े:- Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2023 | रक्षा बंधन शायरी हिंदी में

Janmashtami shayari hindi

गोकुल में है जिनका वास गोपियों संग रचाए जो रास !!
देवकी यसोदा जिनकी मैया ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया !!
“कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!

पलके झुका के नमन करे मस्तक झुका के वंदना करे !!
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये !!

कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम !!
श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम !!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ !!

राधा की भक्ति मुरली की मिठास !!
माखन का स्वाद और गोपियों का रास !!
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास !!

माखन का कटोरा मिश्री का थाल !!
मिट्टी की खुशबू बारिश की फुहार !!
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार !!
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार !!

माखन चुराकर जिसने खाया !!
बंसी बजाकर जिसने नचाया !!
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की !!
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !!
Wish u very happy shri krishan janmastami !!

पलकें झुकें और नमन हो जाए !!
मस्तक झुके और वंदन हो जाए !!
ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया !!
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए !!

नन्द का दुलारा देवकी का प्यारा यशोदा की आँख का तारा !!
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला पीड़ा हरो हम सबकी !!
अब तो दर्श दिखाओ भगवन जय हो जय नटखट नन्द लाला !!
वृन्दावन का यारा तेरी सदा ही जय जय कारा !!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना !!

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो !!
दिल की हर इच्छा पूरी होगी !!
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ !!
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी !!

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती !!
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती !!
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का !!
वरना गोरी राधा सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती !!

इसे भी पढ़े:- Best Independence day Shayari in Hindi 2023 | स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी इन हिंदी

Janmashtami quotes in hindi

गाय का माखन यशोधा का दुलार !!
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार !!
सावन की बारिश और भादों की बहार !!
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार !!

गाय का माखन यशोधा का दुलार !!
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार !!
सावन की बारिश और भादों की बहार !!
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार !!

https://megashayari.com/web-stories/krishna-janmashtami-shayari-in-hindi/?preview_id=680&preview_nonce=45626d01c8&preview=true#development=1

नंदांचे घर आनंद भोयो !!
जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू !!
जय हो मुरलीधर गोपाल की !!
जय हो कन्हैया लाल की !!

नन्द के घर आनन्द भयो !!
जो नन्द के घर गोपाल गयो !!
जय हो मुरलीधर गोपाल की !!
जय हो कन्हैया लाल की !!

राधा की चाहत है कृष्णा !!
उसके दिल की विरासत है कृष्णा !!
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा !!
दुनिया तो फिर भी कहती है !!
राधे-कृष्णा राधे-कृष्णा !!

पग पग वो चला आएगा !!
खुशियां अपने साथ लाएगा !!
आएगा नटखट नंदलाल !!
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा !!

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है !!
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है !!

हाथी घोड़ा पालकी !!
जय कन्हैया लाल की !!
शुभ जन्मआष्ट्मी !!

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा !!
एक मात स्वामी सखा हमारे हे नाथ नारायण वासुदेवा !!
जय श्री कृष्ण

कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे !!
चरणों में बैठा के तार दे !!
जय श्री कृष्ण !!

Krishna janmashtami quotes in hindi

राधे जी का प्रेम मुरली की मिठास !!
माखन का स्वाद गोपियों का रास !!
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास !!

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी !!
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी !!

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं !!
खुदको जितना भी रोक लू !! प्यार हो ही जाता हैं !!

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार !!
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार !!

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी !!
मेरे पास वक्त कम हैं और बाते हैं ढेर सारी !!

मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !!
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी पूरी दुनिया गाये !!

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं !!
मैं हूँ तुझसे !! तू हैं मुझसे राधा-कृष्ण की यही तो प्रेम कहानी हैं !!

चारों तरफ फैल रही हैं !! इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी !!
कितनी प्यारी लग रही हैं मेरे साँवरे-गोरी की यह जोड़ी !!

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा !!
कब तक तेरी राह निहारूं अब तो आओ नटखट कृष्णा !!

जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं !!
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं !!

प्यार सबको आजमाता हैं !!
वरना सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम !!
एक राधा के लिए तरस जाता हैं !!

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई !!
कान्हा के प्यार में पड़कर वो तो खुद ही प्यार की परिभाषा हो गई !!

Shri krishna janmashtami quotes in hindi

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं !!
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं !!

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं !!
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं !!
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले !!
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं !!

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा !!
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा !!

सांवरे तेरी मोहब्बत को नया अंजाम देने की तैयारी हैं !!
कल तक मीरा दीवानी थी आज मेरी बारी हैं !!

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा !!
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा !!

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं !!
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं !!

गोकुल में है जिनका वास गोपियों संग रचाए जो रास !!
देवकी यसोदा जिनकी मैया ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया !!
“कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!

रूप बड़ा प्यारा है !!
चेहरा बड़ा निराला है !!
बड़ी से बड़ी मुसीबत को !!
कन्हैया जी ने !!
पल में हल कर डाला है !!

कन्हिया की महिमा कन्हिया का प्यार !!
’कन्हिया में श्रद्धा कन्हिया से संसार !!
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार !!
बोलो राधे राधे श्रीकृष्ण !!
जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!

चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार !!
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार !!
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार !!
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार !! !!

पलके झुका के नमन करे मस्तक झुका के वंदना करे !!
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये !!

माखन चुराकर खाया जिसने !!
बंसी बजाकर नचाया जिसने !!
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने !!
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ !!

मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत !!
हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत !!
यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार !!
मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार !!

कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम !!
श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम !!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ !!

माखन चोर नन्द किशोर !!
बांधी जिसने प्रीत की डोर !!
हरे कृष्ण हरे मुरारी !!
पूजती जिन्हें दुनिया सारी !!
आओ उनके गुण गाएं !!
सब मिल के जन्माष्टमी मनाए !!

Janmashtami slogan in hindi

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है !!
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है !!
पतवार के बिना हे मेरी नाव चल रही है !!
बस होता रहे हमेशा जो कुछ भी हो रहा हैं !!

राधा की भक्ति मुरली की मिठास !!
माखन का स्वाद और गोपियों का रास !!
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास !!

हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे !!
माखन के लिए झगड़ जाए !!
गोपियां देखकर आकर्षित !!
हो जाए लेकिन सबके रखवाले !!
तभी तो सब के दुलारे !!
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया !!

पग -पग वो चला आएगा !!
खुशियाँ अपने साथ लाएगा !!
आएगा नटखट नंदलाल !!
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा !!

मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर !!
वह नंदलाल गोपाला है !!
बंसी की धुन पर सब !!
दुख हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है !!
हैप्पी जन्माष्टमी !!

सबको नाच नचाये प्यारे कान्हा का गान !!
दिल को मोहित कर दे मुरली की मीठी तान !!
राधा संग रास रचाए कृष्णा हर रात !!
तभी तो रहती हर होठों पर कृष्णा की बात !!
सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !!

आओ मिलकर सजाए नन्दलाल को !!
आओ मिलकर करें उनका गुणगान !!
जो सबको राह दिखाते हैं !!
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं !!

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए !!
आप खुशियों के दीप जलाए !!
परेशानी आपसे आँखें चुराए !!
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं !!

जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर की !!
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !!

पल पल हर पल तुमको पुकारू !!
जनम जनम से बाट निहारु !!
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू !!
अपने बाग का फूल समझ कर !!
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा !!

हरे कृष्ण हरे कृष्ण !!
कृष्णा कृष्णा हरे हरे !!
हरे राम हरे राम !!
राम राम हरे हरे !!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी !!

कृष्ण की महिमा कृष्ण का प्यार !!
कृष्ण में श्रद्धा कृष्ण से ही संसार !!
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार !!

राधा के दिल में कृष्ण राधा के साँसों में कृष्ण !!
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण लोग तो बस !!
यही कहेंगे “राधे कृष्ण राधे कृष्ण !!

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो !!
दिल की हर इच्छा पूरी होगी !!
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ !!
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी !!

कृष्णा जिसका नाम है !!
गोकुल जिसका धाम है !!
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है !!

कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम !!
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम !!
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो !!
दिल की हर इच्छा पूरी होगी !!
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ !!
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी !!

गाय का माखन यशोधा का दुलार !!
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार !!
सावन की बारिश और भादों की बहार !!
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार !!

गोकुल में जिसने किया निवास !!
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास !!
देवकी-यशोदा जिनकी मैया !!
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया !!
शुभ जन्मआष्ट्मी !!

जन्माष्टमी के इस अवसर पर !! हम ये !!
कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप !!
पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा !!
बनी रहे शुभ जन्मआष्टमी !!

नंदांचे घर आनंद भोयो !!
जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू !!
जय हो मुरलीधर गोपाल की !!
जय हो कन्हैया लाल की !!

Quotation on janmashtami in hindi

लोगो की रक्षा करने !!
एक उंगली पर पहाड़ उठाया !!
उसी कन्हैया की याद दिलाने !!
जन्माष्टमी का पावन दिन आया !!

राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी !!
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी !!
राधे – राधे !!
Happy Janamashtmi !!

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है !!
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं !!
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है !!
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं !!
जय श्री कृष्णा !!

नन्द के घर आनन्द भयो !!
जो नन्द के घर गोपाल गयो !!
जय हो मुरलीधर गोपाल की !!
जय हो कन्हैया लाल की !!

Leave a Comment