न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम !!
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम !!
बस यूं ही प्यार में इंतजार किए जा रहा हूं !!
देखो यारो प्यार में कितना हसीन गुनाह किए जा रहा हूं !!
तेरी याद कुछ इस तरह से आती है मुझे !!
कि टूटे दिल का एहसास दिलाती है मुझे !!
तेरे प्यार का नशा कुछ इस तरह से छाया था मुझ पर !!
कि हमें पता भी न चला और हम आपके हो गए!!
रिश्ते अक्सर गलतियों से कम !!
गलतफहमीयों से ज्यादा टूटा करते हैं !!
जिसके आने से मेरे ज़ख्म भरा करते थे !!
अब वो मौसम मेरे ज़ख्मो को हरा करते हैं !!
आँखों से भी लिखी जाती है दास्तानें !!
हर कहानी को कलम की जरूरत नहीं होती !!
झुक के तेरे आगे ये इकरार करती हूँ मैं !!
तुमसे मेरी जान बहुत प्यार करती हूँ !!
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के !!
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के !!
चाहत में हमने उनको बस बेवजह ही चाहा !!
लेकिन वो हमेशा हमें चाहने की वजह पूछते रहे!!
मेरी जिंदगी ने तो मुझे कब का छोड़ दिया है !!
मैं तो बस जिंदा हूं यूं ही खामखा !!
जब से तुमसे मुलाकात हुई है !!
सब कुछ अच्छा अच्छा सा Feel होने लगा है!!
अगर तुझको मेरी मोहब्बत का एहसास नहीं !!
टूट कर रोये तेरी याद में वो दिल मेरे पास नहीं !!
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं !!
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं !!
हिचकियाँ मेरी गवाह हैं !!
नींदें उसकी भी तबाह हैं !!
इसे भी पढ़े :- Gangster Shayari in Hindi with Images | गैंगस्टर शायरी 2 लाइन
Feelings Shayari In Hindi
किताब मेरी पन्ने मेरे और सोच भी मेरी !!
फिर मैंने जो लिखे वो ख्याल क्यों तेरे !!
रफ्ता रफ्ता ज़मानें का ये सितम होता है !!
इक दिन रोज़ मेरे उम्र से कम होता है !!
कैसे न इतराऊं किस्मत पर अपनी !!
कोई चाहता है मुझे खुद से ज्यादा !!
कभी-कभी प्यार में जो जीने का सहारा हुआ करते हैं !!
वही एक दिन मरने की वजह भी बन जाते हैं !!
शक से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते !!
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता !!
ज़हर भी खा लो और मौत भी न आए !!
ऐसी चाहत है अगर तो इश्क कर लो !!
बदल जाते है वो लोग भी वक़्त की तरह !!
जिन्हे हम हद से ज़्यादा वक़्त देते है !!
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के !!
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के !!
तेरे हाथों पे मेरे नाम की मेंहदी तो लगा !!
तेरे सामने हाज़िर ना होऊं तो कहना !!
हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो !!
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे !!
ये कैसा रिश्ता है तेरे और मेरे दरमियाँ !!
फासले भी बहुत है ओर मोहब्बत भी !!
धीरे से लबों पे पिघला है यह सवाल !!
वो ज़्यादा ख़ूबसूरत है या उनका ख़्याल !!
मसला दिल का होता तो सुलझा भी लेते !!
बात ये है कि कोई रूह में उतर गया है !!
मैं वो किताब हूँ साहेब !!
जिसके अल्फ़ाज़ों में सिर्फ वो हैं !!
मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब !!
खैरात में चाहता हूं महबूब को !!
Feeling Sorry Shayari
खूबसूरत मेरी शायरी नही तेरी मोहब्बत है !!
जो नूर बन कर झलकती है मेरे लफ़्ज़ों में !!
तेरी बातें भी थमती नहीं यादें भी तो थमती नहीं !!
जीने का मैं भी नहीं पर ये सांसें भी तो थमती नहीं !!
मैं गलत हूं मुझे माफ़ कर देना !!
अगर सामने आऊं तेरे तो मुझसे बात कर लेना !!
जिस्म के आशिक़ तो बहुत मिल जाते हैं !!
हमारे जैसा मिल जाए तो इश्क़ करना ही छोड़ देंगे !!
दिल में तो हम हैं आपके पर क्या करें !!
आपकी गलत फहमी ने हमें आपसे दूर कर दिया !!
जिस्म के भूखे बैठे हैं
हर जगह भावनाओं को भाव कोई नहीं देता !!
यूँ ही नहीं बोलती बंद हुई है हमारी !!
मैं क्या कहना चाहता हूँ कोई सुनता ही नही !!
एहसास नहीं होता मेरे जज़्बातों का !!
उसे हाँ ऐतराज़ मेरी हर बात पर होता है !!
किसी को समझने के लिए !!
समझ नहीं दिल की ज़रुरत होती है !!
इतना कुछ बोलते हो मुझे सुनाने के लिए !!
काश एक बार चुप भी हो जाते मेरी सुनने के लिए !!
इस दुनिया में मोहब्बत करना तो हर कोई जानता है !!
लेकिन उसे निभा पाना हर किसी के बस की बात नहीं !!
परेशानी में था परेशानी में हूँ और परेशानी में रहूंगा !!
हाल जो भी होगा कभी तुझसे ना कहूंगा !!
याद आते हो जब सब भूल जाता हूँ तब भी !!
तुझे ही मान लिया है हमने तुझे ही मान लिया है रब भी !!
हर परेशानी में अपनी बताते हो हाथ मेरा है !!
मैं ही जानता हूँ तेरे संग रह कर क्या है हाल मेरा !!
यूँ ही नहीं दुखता दर्द हर पल !!
पहले वफ़ा बेवफा से करनी पड़ती है !!
इसे भी पढ़े :- Karwa Chauth Quotes in Hindi | करवा चौथ पर अनमोल विचार
Love Feeling Shayari
जज़्बातों की बातों में किसी को दिलचस्पी नहीं !!
हां मतलब की बात करनी है तो बताओ !!
जो खुश है तुम्हे अलविदा कहकर !!
उसे अलविदा कर देना ही ठीक रहता है !!
हर बात बताई नहीं जाती !!
कुछ खुद भी समझ जाना ज़रूरी होता है !!
दर्द देकर पूछते हो दर्द तो नहीं हो रहा है !!
ये मोहोब्बत में मेरे साथ क्या क्या हो रहा है !!
हर बात जो गलत समझते हैं मेरी !!
मेरे जज़्बात क्या सही से समझेंगे भला !!
अब मेरी वो बातें भी समझ नहीं पाते !!
जो कभी मेरे इशारे भी समझ लिया करते थे !!
मिलने तो आती हैं वो हमसे आज भी सपनो में !!
पर कम्भख्त तब तक सुबह हो जाती है !!
उस दिन से खुश रहना छोड़ दिया हैं !!
मैंने जिस दिन से इश्क़ में धोखा खाया हैं मैंने !!
कोशिश तो बहुत करी उन्हें मनाने की !!
पर उस बेवफा ने एक भी ना सुनी हमारी !!
जिंदगी ने इतने गम दिए हैं की इनका हिसाब !!
गिनने बैठूंगा तो ये जन्म खत्म हो जायेगा !!
ये दिल तब बहुत ज्यादा टूट जाता हैं !!
जब इसे कोई अपना ही ठेस पहुंचा जाता है !!
इश्क़ करना तो हर कोई जनता हैं !!
साहब पर उसे निभाना बहुत कम लोग जानते है !!
ये दिल आज भी उन्हें बहुत याद करता हैं !!
पहले की तरह ये आज भी बेहद तड़पता है !!
आपसे इश्क़ हुआ तो दिल बहुत खुश हुआ !!
और जब आपसे दूर हुआ तो बेहद रोया !!
जो हो न सके मेरा उसे क्यों याद रखो मैं !!
अपनी जिंदगी के पलों को क्यों बर्बाद करूं मैं !!
Feeling Shayari in Hindi
इस जिंदगी का सफर तभी अच्छा होता है !!
जब साथ चलने वाला हमसफर अच्छा होता है !!
उन्हें जाना था हमसे दूर तो बहाने बना लिए !!
अब देखो उन्होंने कितने दूर अपने ठिकाने बना लिए !!
राज ए इश्क दिल में छुपाया नहीं जा सकता !!
यह वो आग है जिसे दबाया नहीं जा सकता !!
जिंदगी में जब भी बुरा वक्त आता है !!
तभी अपने और पराए का सच्चा एहसास नजर आता है !!
यूं बेगानों की तरह हमें सताना छोड़ दो !!
कभी तो चाहने वालों की तरह हमें याद कर लिया करो !!
तन्हाई का दर्द कुछ इस तरह से मिला है हमको !!
कि दर्द देने वाले ही अब तो हाल-ए-दिल पूछने लगे हैं !!
माना कि तुझे मेरे प्यार का कोई एहसास नहीं !!
मगर यह दिल है मेरा कोई पत्थर नहीं!!
मेरी रातों को कुछ इस तरह से तेरा सहारा मिला था !!
कि अब ये तनहाइयां काटे नहीं कटती!!
प्यार में कुछ ऐसा हाल हुआ है मेरा कि !!
अपनी खुशियों को सारे गम झेलकर भी बचा न सके!!
अब इतने नादान भी नहीं रहे हम कि तुम मेरे साथ !!
टाइम पास करो और हम उसे प्यार समझे!!
दिल में जब प्यार का आगाज हो जाता है !!
तो अंजाम ए इश्क की परवाह कौन करता है!!
फिर से जिंदगी से एक आस सी लगाए बैठी हूं !!
तेरे इंतजार में तेरे आने की एक चाह सी लगाए बैठी हूं!!
समझाने के लिए तो हजारों लोग साथ खड़े हो जाते हैं !!
लेकिन उनमें से हमें समझने वाला एक भी साथ नहीं मिलता!!
सच्चे प्यार के बदले प्यार ही मिले यह जरूरी नहीं होता !!
लेकिन फिर से प्यार ना करने की सीख जरूर मिल जाती है !!
हमने जिन्हें इतना टूट कर चाहा कि !!
उनकी बेवफाई के बाद हमारा दिल टूट कर रह गया !!
इसे भी पढ़े :- Rose Day Shayari in Hindi Images DP | रोज डे शायरी
2 line Shayari feel The Word
हमें उनसे मोहब्बत थी यह एहसास उन्हें भी था !!
लेकिन अफसोस उन्हें हमसे नहीं किसी और से मोहब्बत थी !!
उनकी चार दिन की मोहब्बत इस तरह खत्म हो गई !!
कि जिंदगी भर का गम झेलने के लिए तनहा कर गई !!
कभी-कभी प्यार में जो जीने का सहारा हुआ करते हैं !!
वही एक दिन मरने की वजह भी बन जाते हैं !!
जिसके प्यार में यह जिंदगी कभी कम लगती थी !!
आज उसके बगैर एक पल काटना मुश्किल हो रहा है !!
जिंदगी में हम उन्हीं के लिए जिए जा रहे हैं !!
जिन्हें हमारे जीने मरने का कुछ पता ही नहीं!!
जब तुम मेरे साथ हो !!
तो खुशियां मेरे चारों तरफ घूमती रहती है!!
खुशियों की बारिश हासिल करने के लिए !!
गमों के काले अंधेरे से गुजरना ही पड़ता है !!
जिस रिश्ते में इज्जत हो !!
वो मोहब्बत कमाल की होती है !!
प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता !!
न वक़्त के साथ न हलात के साथ !!
हर वो खुशियाँ तेरे नाम कर दूँ !!
जिससे तेरे होंठों पर मुस्कुराहट आती है !!
ए खुदा किसी एक का तो नसीब बदल दे !!
चाहे उसे मेरा या मुझे उसका कर दे !!
बस आखरी बार इस तरह मिल जाना !!
मुझ को रख लेना या मुझ में रह जाना !!
बड़ी ख़ामोशी से भेजा था गुलाब तुझे !!
खुशबु ने शहरभर में तमाशा कर दिया !!
इक खिलौना टूट जाएगा नया मिल जाएगा !!
मैं नहीं तो कोई तुझ को दूसरा मिल जाएगा !!
चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले !!
लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले !!
Feeling Alone Shayari
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है !!
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है !!
रिश्तों को गलतियां उतना कमजोर नही करती !!
जितना कि गलतफहमियां कर देती हैं !!
कभी फुर्सत मिले तो उनका भी हाल पुछ लिया करो !!
जिनके सिने में दिल की जगह तुम धड़कने हो !!
इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के !!
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के !!
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ !!
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ !!
जो हो सका न मिरा उस को भूल जाऊँ मैं !!
पराई आग में क्यूँ उँगलियाँ जलाऊँ मैं !!
हर मुलाक़ात पे सीने से लगाने वाले !!
कितने प्यारे हैं मुझे छोड़ के जाने वाले !!
यूँ ही नहीं टूटता है दिल इश्क़ में !!
इसके लिए वफ़ा करनी पड़ती हैं !!
सुना था मोहब्बत भी कोई चीज होती है !!
तुमसे मिलकर जाना कि बेहद हसीं होती है !!
ख्वाब कोई भी हो !!
उसमें तुम ही हो !!
मुझे फुर्सत कहाँ कि मौसम सुहाना देखूँ !!
तेरी यादों से निकलू तब जमाना देखूँ !!
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के !!
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के !!
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया !!
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया !!
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है !!
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है !!
नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम !!
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम !!
इसे भी पढ़े :- 2 Line Shayari in Hindi | 2 लाइन शायरी इन हिंदी
Love Feeling Shayari in Hindi
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो !!
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो !!
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं !!
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं !!
प्यार भी कितना अजीब होता है वो चाहें !!
कितनी भी तकलीफ़ दे पर सुकून उसी के पास मिलता हैं !!
जब तुम मेरी फ़िक्र करते हो ना तो !!
जिंदगी जन्नत सी महसूस होती है !!
वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा !!
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा !!
मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था !!
वो उतनी दूर हो गया जितना क़रीब था !!
छोटी से जिंदगी ने बड़ा सबक दिया !!
कि रिश्ता सबसे रखो पर उम्मीद किसी से नहीं !!
मेरे दिल में तुम हमेशा रहोगी !!
चाहे प्यार बनाकर चाहे दर्द बनकर !!
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं !!
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं !!
किसी सबब से अगर बोलता नहीं हूँ मैं !!
तो यूँ नहीं कि तुझे सोचता नहीं हूँ मैं !!
ये जो जिन्दगी है !!
तुझ बिन अधूरी हैं !!
काश मेरी जिंदगी में भी ऐसा दिन आयें !!
मैं सुबह आँख खोलूँ और तेरा चेहरा नज़र आयें !!
मेरा सफर अच्छा है लेकिन
मेरा हमसफर उससे भी अच्छा है !!
सीने में राज़-ए-इश्क़ छुपाया न जाएगा !!
ये आग वो है जिस को दबाया न जाएगा !!
मोहब्बत में ये क्या मक़ाम आ रहे हैं !!
कि मंज़िल पे हैं और चले जा रहे हैं !!
Heart Feeling Shayari in Hindi
इस दर्दे दिल की Feeling !!
सिर्फ तुम ही समझ सकते हो !!
तुम्हारे सिवा कोई और नहीं समझ सकता!!
माना कि तेरे प्यार में !!
अभी होठ खामोश है लेकिन !!
आंखें दिल का सारा हाल बयां कर देती हैं!!
इस जिंदगी के समंदर में !!
तु बेखौफ होकर तैरता चला जा !!
एक दिन यह समंदर पार हो ही जाएगा!
तेरा साथ छूट गया तुम साथ नहीं रहे !!
लेकिन तुम्हारी यादें और तुम्हारी !!
आदतें अभी भी मेरे साथ हैं !!
कहते हैं कि वक्त किसी के लिए नहीं रुकता !!
लेकिन मैं आज भी तेरे इंतजार में !!
वक्त को थामे हुए उसी पल में रुका हुआ हूं!!
कभी हमारा दिल भी दिल दरिया हुआ करता था !!
लेकिन आज हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि !!
एक कतरा सा बनकर रह गया है!!
तेरे बगैर मैं खुद को गुमशुदा सा पाता हूं !!
बस तू जहां है ए सनम !!
तेरे दिल में ही मेरा ठिकाना है!!
दिल की यह तमन्ना थी कि जिंदगी में कुछ कर गुजरेंगे !!
लेकिन हालात यह है कि जहां जहां से भी हम गुजरे !!
वहां अकेले ही पाया खुद को!!
जब आसमान में इतने सितारों के बीच !!
चांद अकेला रह सकता है तो इस दुनिया की !!
भरी भीड़ में मैं अकेला क्यों नहीं रह सकता!!
बड़ी अजीब सी बात है यह कि !!
हम प्यार में तुम्हें सीधा समझते रहे !!
और तुम हमें बेवकूफ!!
सांसे तो इस शरीर में अभी भी बाकी है !!
लेकिन तेरे इंतजार में बस जी रहे हैं !!
जिंदा लाश की तरह!!
कोसते हैं अब तो किस्मत को !!
कि जब किस्मत में तुम नहीं थे !!
तो जिंदगी की राहों में क्यों मिले !!
कहाँ कहा जाए कहाँ चुप रहा जाए !!
कोई दर्द बांटने वाला नहीं बेहतर है !!
सब दर्द खुद सहा जाए !!
ग़मों के घरानों में रहता है !!
दिल मेरा गम में जाती हैं !!
रातें मेरी ग़मों में जा रहा है दिन मेरा !!
वो समझते नहीं हम भी बताते नहीं !!
वो पहले से ही तंग हैं हमसे !!
इसीलिए हम और उन्हें सताना नहीं चाहते !!
इसे भी पढ़े :- Nature Quotes In Hindi | प्रकृति पर कोट्स ईन हिंदी
Dil ki Feeling Shayari Hindi
इतने ज्यादा लोगों से मिलना है !!
उसके मेरे एक ना मिलने से उसे !!
कौन सा कोई कमी महसूस होगी !!
मुझे वक़्त पर पूरा भरोसा था !!
की वो मुझे कुछ न कुछ तो जरूर देगा !!
पर ये नहीं पता था की दुःख के आलावा और कुछ नहीं देगा !!
इतनी खूबियां तो नहीं हमारे अंदर !!
पर इतना भरोसा तो है !!
आपको बार बार याद जरूर आएंगे !!
गलतफहमी ने हमारे आगे दीवार खड़ी कर दी !!
हम तो सुनते के सुनते रह गए !!
उहोंने लोगो के सामने ही हमारी मोहब्बत झंड कर दी !!
जिंदगी से तुम भले ही चले गए !!
लेकिन दिल में हमेशा रहोगे !!
कभी प्यार बनकर कभी दर्द बनकर !!
इस दुनिया में किसी को किसी के !!
दर्द का एहसास नहीं होता बस !!
झूठी हमदर्दी दिखाकर लोग रिश्ते निभा लेते हैं!!
कभी तेरे प्यार में हम खुशी से मुस्कुराते रहते थे !!
लेकिन आज हालत यह है !!
कि हंसकर आंसू छुपा लिया करते हैं !!
मोहब्बत हम उनसे बेपनाह कर बैठे !!
उनके छोड़ जाने के बाद !!
जैसे जिंदगी को हम इम्तिहान कर बैठे !!
दुनिया के रिश्ते इंसानों की वजह से ही तो बनते हैं !!
जब किसी इंसान से उम्मीद नहीं लगा सकते !!
तो रिश्तो से कैसी उम्मीद!!
जाने क्यों आज इश्क के !!
अंजाम पर हमको रोना आया !!
आज इश्क में तेरा नाम सुनकर हमें रोना आया !!
इश्क करना एक ऐसा गुनाह है !!
जिसकी सजा अक्सर !!
बेगुनाह को ही मिलती रही है!!
हमें अपने दर्द की तनहाइयों में !!
अकेला छोड़ गए अब वह हमसे पूछते हैं कैसे हो !!
क्या उन्हें पता नहीं कि हम तो जीते जी मर गए!!
जिंदगी में खुश रहने के लिए !!
Chance मत ढूंढा करो !!
हर Chance को ही खुशी बना दो !!
तेरे प्यार में बहते बहते !!
कब हम आसुओं में बहने लगे !!
कुछ पता ही नहीं चला!!
तुम साथ नहीं लेकिन !!
तुम्हारे साथ बिताए हुए !!
पलों का एहसास मेरे साथ है !!
फीलिंग शायरी इन हिंदी
जो लोग अपनी दुनिया में ही खोए रहते हैं !!
उन्हें अपनी भावनाएं दिखाकर !!
अपनी भावनाओं का मजाक मत बनाइए !!
जीन लोगों को तुम्हारी कदर ना हो !!
उन लोगों के पीछे लगकर !!
अपनी जिंदगी का कीमती वक्त बर्बाद ना करो !!
जब तुम्हारे दिल की बातों को !!
कोई समझ ना सके तो !!
देख कर अनदेखा करना ही बेहतर है !!
बहोत तकलीफ होती है !!
जब कोई समझने वाला भी !!
आपकी तकलीफ ना समझे !!
लूट लेते हैं अपने ही !!
वरना गैरों को क्या पता !!
इस दिल की दीवार कमजोर कहाँ से है !!
नशा था तेरे प्यार का जिसमे !!
हम खो गए हमें भी नही !!
पता चला कब हम तेरे हो गए !!
नशा था उनके प्यार का !!
जिस में हम खो गये !!
उन्हें भी नहीं पता चला !!
कि कब हम उनके हो गये !!
तुझे चाहा तुझे बताया !!
पर हक जताया कभी !!
तुझसे दूर होकर खुद रोये बहुत !!
पर तुझको न सताया कभी !!
क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह !!
कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह !!
हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये !!
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये !!
जरा-सा झूठ ही लिख दो !!
कि तुम बिन दिल नहीं लगता !!
हमारा दिल बहल जाए !!
तो तुम फिर से मुकर जाना !!
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे !!
तू बहुत देर से मिला है मुझे !!
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल !!
हार जाने का हौसला है मुझे !!
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है !!
बातें करने का अंदाज हुआ करता है !!
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती !!
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है !!
तेरी यादों के समंदर में बैठे-बैठे !!
खोया खोया सा रहता हूं !!
दिल का हाल यह है कि !!
सोते-सोते जागता रहता हूं !!
मुसाफिर इश्क़ का हूं मैं !!
मेरी मंज़िल मुहब्बत है !!
तेरे दिल में ठहर जाऊं !!
अगर तेरी इजाज़त है !!
कितनी मोहब्ब्त है तुमसे !!
ये कहना नही आता !!
बस इतना जानते है कि तुम्हारे !!
बिना अब जिया नही जाता !!
इसे भी पढ़े :- Sad Captions for Instagram in Hindi with Images
Shayari Love Feeling
वजह कुछ नही होती !!
किसी को याद करने की !!
जो लोग दिल मे रहते हैं !!
वो जुबां पर राज करते हैं !!
महसूस किए जाते हैं एहसास !!
जताए नहीं जाते !!
प्यार और परवाह वही है !!
जो बताए नहीं जाते !!
इश्क़ की उम्र नहीं होती !!
ना ही दौर होता है !!
इश्क़ तो इश्क़ है !!
जब होता है बेहिसाब होता है !!
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें !!
तुम्हारी शख्सियत की खबर !!
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो कि !!
कितने लाजवाब हो तुम !!
मेरे होंठों के करीब हैं होंठ तेरे !!
ऐसे में शराफ़त का सवाल कहाँ !!
करने दे जी भर के गुस्ताखियाँ !!
के अब इजाजत का सवाल कहाँ !!
तुमको दे दी है इजाज़त !!
मेरी चोखट पर आने की !!
माँगने से ना मिलूं तो !!
चुरा लो मुझको !!
गुलाब की खुशबू सा !!
अपने भीतर उतार लिया है तुम्हें !!
सूरत न मूरत न मुलाकात !!
बस एहसासों में बसा लिया है तुझे !!
तुझे बसा कर रूह में !!
खुद को खुद से जुदा कर दिया !!
सुन मेरे बेरहम सनम !!
तुझे इश्क़ में मैंने खुदा कर दिया !!
साथ वो हैं तो एक नूर है मुझ में !!
बिन उनके अब कहां पूरा हूँ मैं !!
उनके इश्क़ ने किया है मुक़म्मल !!
वरना ज़िंदगी में बहुत अधूरा हूँ मैं !!
एक तू ही है जिसे !!
हर किस्सा सुनाने को जी चाहता हैं !!
वरना यूं तो हमारे !!
लफ्ज सुनने को दुनिया बेताब हैं !!
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है !!
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है !!
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम !!
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है !!
जिस्म से करने लगे है !!
मुलाकात आजकल के आशिक़ !!
वो गालों से जुल्फों को हटाने का !!
जमाना अब नहीं रहा !!
एक बात कहूं ए बेवफा !!
बुरा तो नहीं मानोगी !!
बड़ी ही मौज के दिन थे !!
तेरी पहचान से पहले !!
बहुत सोचा बहुत समझा !!
बहुत ही देर तक परखा !!
कि तन्हा हो के जी लेना !!
मोहब्बत से तो बेहतर है !!
वो रुठते रहे और हम मानते रहे !!
उनकी राहों में पलके बिछाते रहे !!
उन्होंने कभी पलट कर भी नहीं देखा !!
हम पलक झपकाने से भी कतराते रहे !!
Heart Feeling Shayari
मैं सफर वहीं !!
जिसकी मंजिल हो तुम !!
मैं इंतहा वहीं !!
जिसकी बेइंतहा हो तुम !!
एक बात हमेशा याद रखो !!
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से !!
न तो इज़्ज़त मिलती है !!
और न ही मोहब्बत !!
कशिश और बढ़ जाती है !!
चाहत कभी खत्म नहीं होती !!
बिछड़ के हमने देखा है उनसे !!
मोहब्बत कम नहीं होती !!
तेरे खामोश होठों पर !!
मोहब्बत गुनगुनाती है !!
तू मेरी मैं तेरा हूँ बस !!
यही आवाज़ आती है !!
प्यार हमारा भी कुछ इश्कदार होगा !!
सोते जगते बस तेरा ही ख्याल होगा !!
तू चाहे न आए कभी भी मेरे पास !!
फिर भी आंखों में मेरी तेरा ही इंतज़ार होगा !!
झूठ लिखूँ तो !!
तुझ को अपना लिखूँ मैं !!
सच लिखूँ तो !!
खुद को तेरा लिख दू मैं !!
जिंदगी के मोड़ पर !!
वह लोग भी अक्सर बदल जाते हैं !!
जो कहते हैं कि !!
हम औरों की तरह नहीं है !!
यूं ही रिश्ते तोड़ देने से !!
जज़्बात खत्म नहीं हो जाते है !!
क्योंकि दिलों में तो वह भी रहते हैं !!
जो इस दुनिया को छोड़ चुके हैं!!
जिंदगी का सबसे बुरा वक्त वही होता है !!
जब कोई अपना होकर आपका दिल तोड़े !!
और उसे एहसास ही ना हो !!
कि उसने क्या किया है !!
इस दिल की हालत क्या बयां करें !!
तुमसे सपनों में तो छोड़ो !!
नींदों में भी आजकल !!
तुम्हारा ही नाम लेते रहते हैं!!
ना तू फूल की खुशबू है !!
ना तो बारिश की रिमझिम !!
फिर भी पता नहीं कैसे !!
इन हवाओं में भी मुझे तू ही महसूस होती है!!
मैं तुम्हारे लिए जिंदगी के !!
हर हालात बदल सकता हूं !!
लेकिन तुम्हारे लिए !!
जो मेरे दिल में feeling है !!
उसे नहीं बदल सकता!!
तेरी यादों के समंदर में बैठे-बैठे !!
खोया खोया सा रहता हूं !!
दिल का हाल यह है कि !!
सोते-सोते जागता रहता हूं !!
तुझसे दूर रहकर हर पल !!
दूरियों का एहसास होता रहता है !!
और उसी एहसास में मुझे तुमसे कितना प्यार है !!
इसका बार-बार पता चलता रहता है!!
अगर हम अपने मन को !!
Cantrol करना सीख ले !!
तो हमारी Feelings को !!
कोई Heart नहीं कर सकता!!
इसे भी पढ़े :- Good Evening Shayari in Hindi | गुड इवनिंग शायरी इन हिंदी
Sorry Feel Shayari
जिंदगी में जब किसी से प्यार होता है !!
तो चारों ओर शोर मच जाता है !!
लेकिन जब दिल टूटता है तो !!
ना दिल टूटने की आवाज आती है !!
ना दिल से निकले दर्द की !!
मोहब्बत में वफाएं करके भी !!
तनहाइयां झेलनी पड़ती है !!
यूं ही नहीं कोई प्यार से बेजार हो जाता!!
उसके लिए प्यार देके आंसू लेने पड़ते हैं!!
तेरे ख्यालों से बाहर निकले !!
तो कुछ जमाने को देखें !!
अजी हमें इतनी फुर्सत ही कहां !!
कि इस मौसम सुहाने को देखें !!
यूं ख्वाबों में आ आकर !!
परेशान करना हमें बंद करो !!
अब तो आ भी जाओ सामने !!
कि इस जुदाई के सफर को अब खत्म करो!!
जिस इंसान के अंदर !!
कोई Feeling नहीं होती !!
उस इंसान के अंदर इंसानियत नाम की !!
कोई चीज ही नहीं होती!!
उनसे मिलना एक इत्तेफाक था !!
और उनसे बिछड़ना मेरा नसीब था !!
प्यार में इतनी दूर हो गए वो !!
हमसे जीतने करीब थे !!
तुझे चाह कर भी !!
तुझ पर कभी हक नहीं जताया !!
तुझसे दूर हो गए !!
लेकिन कभी तुझको नहीं सताया !!
मुझ में ही कोई कमी रही होगी !!
जो मेरी याद तुम्हें ना आई !!
तुममें तो बहुत सी खूबियां है !!
इसीलिए तो मैं तुम्हें भूल ना पाई !!
तेरी मोहब्बत में !!
पूरी दुनिया से किनारा कर लिया है !!
देखो इस प्यार में हमने खुद को !!
सिर्फ तुम्हारा कर लिया है !!
हमारा दिल रखने के लिए !!
यूं हमसे झूठे वादे ना कर !!
प्यार में दिल तोड़ कर !!
मुकर जाने के इरादे ना कर !!
जिंदगी मेरी सोच तेरी !!
नींद मेरी ख्वाब तेरे !!
किताब मेरी बातें तेरी !!
दिल मेरा प्यार तेरा !!
खिलौना अगर टूट जाए !!
तो नया मिल सकता है !!
लेकिन दिल अगर टूट जाए !!
तो दोबारा जुड़ नहीं सकता !!
प्यार में जब तक दिल !!
टूट कर बिखर नहीं जाता !!
तब तक अपने प्यार की ठोकर का !!
एहसास नजर नहीं आता !!
अपने इश्क का हम उनसे इजहार कर बैठे !!
हद तो यह है कि बहुत वक्त तक !!
हम इंतजार भी कर बैठे लेकिन !!
हाल यह है यारों कि वह हमें छोड़कर !!
किसी और से प्यार कर बैठे!!
हमें उनसे प्यार था !!
और उन्हें किसी और से !!
हम दुआओं में उन्हें मांगते रहे !!
और उन्होंने किस्मत से किसी और को पा लिया !!
इसे भी पढ़े :- Heart Touching Quotes of Lord Krishna with Images
फीलिंग शायरी
इस दुनिया में कोई किसी का !!
दर्द कहां समझ पाता है !!
पानी की कीमत क्या है !!
यह प्यासे को ही पता होता है !!
इस दुनिया में सब मतलब के यार हैं !!
यहां सच्चे प्यार के उम्मीद मत रखो !!
अपना दिल देकर प्यार में !!
उनका दिल पाने की जिद मत रखो !!
रिश्तो में दिल दुखाने वालों को !!
कोई एहसास नहीं होता !!
बस यूं ही झूठी माफी मांग कर !!
एहसान करना जानते हैं !!
रिश्तो में अगर भरोसा हो तो !!
मौन भी समझा जा सकता है !!
अगर भरोसा ना हो तो !!
शब्दों के बावजूद भी !!
गलतफहमियां हो जाती हैं !!
जिनके प्यार पर हमें भरोसा था !!
वही आज हमसे दूरियां बना कर !!
बैठ गए कुछ शिकायतें थी अगर मुझसे !!
तो बता तो देते यूं ही अपने दिल में !!
गलतफहमियां बनाए बैठ गए !!
तेरी मोहब्बत का आशिक हूं !!
इसलिए मैं गलत हूं !!
मोहब्बत तो ना जाने कितनों हो सकती है !!
पर मैं तो तेरे लिए ही पागल हूं !!
हमारी फिक्र आपने कब की !!
हम तो आपकी नज़रों में गलत और गरीब थे !!
फिक्र तो उनकी करने लगे !!
जिनके पास आपके लिए बहुत सारे पैसे थे !!
हमारी हर धड़कन में तुम्हारा प्यार था !!
इतना हमने खुद को भी नहीं चाहा !!
जितना तुमसे प्यार किया था !!
हमसे एक गलती क्या हुई !!
तुमने हमसे ही मुंह मोड़ लिया था !!
आपकी खूबसूरती के आशिक हो गए हैं हम !!
आखें आपकी आंखों से टकराती रहीं !!
सोचते हैं कहीं गलत ना समझ लें !!
नहीं तो मर ही जाएंगे हम !!
जिनको खुद से ज्यादा अपना समझा हमने !!
वो हमसे दूरियां बनाए बैठे हैं !!
कोई भी सजा दे दो हमें !!
आपकी सजा पाने के लिए तैयार बैठे हैं !!