235 + Best Dost Ke Liye Shayari 2 Line | दोस्ती शायरी दो लाइन

हैल्लो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में आज के आर्टिकल में हम लेके आये है, Dost Ke Liye Shayari 2 Line दोस्ती शायरी दो लाइन मुझे यकीं है आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आएगा, तो जुड़े रहिये हमारे इस पेज से और like share and follow करते रहिये जिससे हम अच्छे अच्छे आर्टिकल आप के लिए लिखते रहे, धन्यवाद

Hello friends, Namaskar, welcome to you, in today’s article we have brought Dost Ke Liye Shayari 2 Line, Dosti Shayari 2 Line, I am sure you will like this article, so stay connected with our page and like. Keep sharing and following so that we can keep writing good articles for you, thank you.

Dost Ke Liye Shayari 2 Line,
Dost Ke Liye Shayari,
two-line-dosti-shayari,
dosti yari shayari 2 line,
2 Line Friendship Shayari in Hindi,
Two Line Dosti Shayari in Hindi,
Friendship Day Shayari 2 Line,
2 line friendship Shayari,
Dosti Shayari 2 Lines in Hindi,
Friendship Quotes in hindi,
Dosti Status in hindi,

ऐ दोस्त तुम्हारी दोस्ती पर नाज़ करते है !!
मिलने की तुमसे हम खुदा फ़रियाद करते है !!

मुझे नहीं पता लेकिन घरवाले कहते है !!
कि हम नींद में भी तुमसे ही बात करते है !!

चाहे दूरियां कितनी भी हो मेरे दोस्त !!
चाहकर भी दोस्त को भुलाया नहीं जा सकता !!

अगर साथ हो जिन्दगी में अच्छे दोस्तों का !!
तो ज़िंदगी जन्नत से कम नहीं होती !!

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे !!
हम ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम !!

वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है !!
बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है !!

कौन कहता है कि मैं जिंदा नहीं !!
बस बचपन ही तो गया है बचपना नहीं !!

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में !!
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते !!

वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है !!
बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है !!

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी !!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया !!

बचपन के साथी अब तक याद हैं !!
दोस्ती निभाने के लिए हमेशा तैयार हैं !!

Dost Ke Liye Shayari 2 Line,
Dost Ke Liye Shayari,
two-line-dosti-shayari,
dosti yari shayari 2 line,
2 Line Friendship Shayari in Hindi,
Two Line Dosti Shayari in Hindi,
Friendship Day Shayari 2 Line,
2 line friendship Shayari,
Dosti Shayari 2 Lines in Hindi,
Friendship Quotes in hindi,
Dosti Status in hindi,

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त !!
बचपन वाला इतवार अब नहीं आता !!

अपना बचपन भी बड़ा कमाल का हुआ करता था !!
ना कल की फ़िक्र ना आज का ठिकाना हुआ करता था !!

रोने की वजह भी न थी न हंसने का बहाना था !!
क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था !!

चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से !!
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं !!

इसे भी पढ़े :- Mom Dad Status in Hindi | माता-पिता पर स्टेटस

Dost Ke Liye Shayari 2 Line

कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन !!
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी !!

तुम नहीं होते तो कैसे गुज़रता ये ज़िंदगी का हर पल !!
तुम्हारी दोस्ती है जो हमेशा रहेगी साथ हमारी ज़िन्दगी के हर पल !!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है !!
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !!

कुदरत का नियम है मित्र और चित्र !!
दिल से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे !!

जब भी मेरे दोस्त आ जाते है !!
गम के मेरे आंसू ख़ुशी में बदल जाते है !!

बेशक दोस्त से फासला हो जाए !!
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना !!

दूर तो हम रहते हैं आपसे !!
लेकिन दोस्ती का रिश्ता कभी नहीं टूटेगा आपसे !!

Dost Ke Liye Shayari 2 Line,
Dost Ke Liye Shayari,
two-line-dosti-shayari,
dosti yari shayari 2 line,
2 Line Friendship Shayari in Hindi,
Two Line Dosti Shayari in Hindi,
Friendship Day Shayari 2 Line,
2 line friendship Shayari,
Dosti Shayari 2 Lines in Hindi,
Friendship Quotes in hindi,
Dosti Status in hindi,

तुम नहीं होते तो कैसे गुज़रता ये ज़िंदगी का हर पल !!
तुम्हारी दोस्ती है जो हमेशा रहेगी साथ हमारी ज़िन्दगी के हर पल !!

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो !!
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !!

दोस्तों ने अपना फ़र्ज़ कुछ इस तरह निभाया है !!
कि मैं भूखा रहा तो दोस्तों ने भी ना खाया है !!

खूबिया मिलती है तो शादी होती है !!
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है !!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे !!
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे !!

दोस्ती में तो दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है !!
ये महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि एक स्कूल न जाए
तो लोग पूछ ले, साथ वाला कहाँ है?

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं !!
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है !!

Dost Ke Liye Shayari

वो चाय ही क्या, जिसमे उबाल न हो !!
और वो दोस्त ही क्या, जिसमे बवाल ना हो !!

Tata के पास कारों की और !!
मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं !!

यारो दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते !!
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना !!

उस दोस्त की दोस्ती पर दो लाइन में शायरी कैसे लिख दूँ !!
उसके लिए तो एक पूरी किताब भी कम पड़ जाएगी !!

दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है !!
जो कभी तनहा नहीं रहने देता !!

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था !!
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी !!

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए !!
पक्की तो सड़क भी होती है !!

बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैशियत पूछते है !!
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है !!

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता !!
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता !!

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होतीहै !!
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है !!

रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती !!
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती !!

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है !!
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है !!

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको !!
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं !!

अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए !!
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए !!

तेरे आते ही दोस्त महफ़िल सजने लगती है !!
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने लगती है !!

इसे भी पढ़े :- Heart Touching Friend Quotes in Hindi | दोस्ती पर दो शब्द

Two-line-dosti-shayari

वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते हैं !!
जीवन को जो महका दे उसे ही मित्र कहते हैं !!

उस दोस्त की दोस्ती पर दो लाइन में शायरी कैसे लिख दूँ !!
उसके लिए तो एक पूरी किताब भी कम पड़ जाएगी !!

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि एक स्कूल न जाए !!
तो लोग पूछ ले, साथ वाला कहाँ है !!

ए दोस्त, खुशियां तेरे जीवन में कभी कम नहीं होने देंगे !!
तेरी आँखें ये कभी नम नहीं होने देंगे !!

सच्ची दोस्ती ऐसे ही नहीं छूटती !!
यूं ही अफवाहों से नहीं टूटती !!

यार है तु मेरा एतबार तो कर !!
जान भी दे दूंगा तुझे, तु मांग तो कर !!

बस काफी हैं मैं और मेरा यार !!
न है जमाने से उम्मीद, न किसी का इंतज़ार !!

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए !!
पक्की तो सड़क भी होती है !!

यारो दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते !!
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना !!

शौक भले ही Ham मेहफिलो का रखते hai !!
लेकिन waha शराब का nahi, हमारी दोस्ती का नशा रहता है !!

प्यार के बिना जी लेंगे !!
मगर दोस्ती के बिना नहीं !!

हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है !!
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है !!

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है !!
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है !!

कुछ लोग सच्ची दोस्ती पर शायरी पोस्ट करते हैं !!
और एक हमारा दोस्त है जो सच्ची दोस्ती सच में निभाता है !!

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता !!
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता !!

Dosti yari shayari 2 line

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन !!
अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता !!

खींच Kar उतार देते है उम्र ki चादर !!
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढा nahi होने देते !!

दोस्ती भी कमाल की होती है !!
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती !!

एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए !!
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है !!

बेशक दोस्त से फासला हो जाए !!
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना !!

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना !!
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे !!

हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे !!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक !!

Dosti Shayari क्या लिखूं तेरे नाम !!
तू तो खुद ही एक शायरी की तरह !!
मेरे जीवन को अर्थ देता है मेरे दोस्त !!

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो !!
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना !!

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था !!
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी !!

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम !!
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की !!

प्यार में अक्सर कम हो जाती है !!
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता !!

यारी निभाते हैं जान देकर !!
खौफ खाती है दुनिया हमसे !!
क्यूँकि हम जीते हैं, शेर की दहाड़ लेकर !!

कुछ तो बात है Teri फितरत में ऐ दोस्त !!
तूझे yaad करने की खता Ham बार-बार न करते !!

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो !!
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है !!

इसे भी पढ़े :- Papa Ki Pari Shayari | पापा की परी शायरी

2 Line Friendship Shayari in Hindi

वो glass ही क्या जिसमे drink छूट जाये !!
और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये !!

हमारी Dosati एक दूजे से hi पूरी है !!
वरना रास्ते ke बिना to मंज़िल है अधूरी !!

हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी !!
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर !!
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते !!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे !!
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे !!

बुरे समयमें भी कुछ लोगों मुझे गिरने नहीं दिया !!
भाई से बढ़कर दोस्तों ने मुझे बिखरने नहीं दिया !!

बाग के सुन्दर फूलों को तोड़ा नहीं जाता !!
और तुम्हारे जैसे यारों को छोड़ा नहीं जाता !!

लोगों कहते है यारों के बिना जहां सुना है !!
मैं कहता हूँ यारों के बिना जहां ही नहीं है !!

मेरे कुछ ख़ास दोस्त कहते हैं कि बदल गए हो तुम !!
लेकिन कैसे बताये उनहे के संभल गए है हम !!

तेरी ख़ुशबू तेरी सूरत से कब परहेज मुफ़लिस को !!
मग़र अब हाय पहले सी जवानी हो नहीं सकती !!

दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी !!
मतलब बापू दिख रहे है तो दिख रहे है !!

इतने ‎बेवफा नही जो तुम्हे भूल जायेंगे !!
अक्सर ‎चुप रहने वाले प्यार बहोत करते है !!

तेरा शुकराना जो हर नेमत से नवाज़ा मुझको !!
पर जाने क्यों अब तेरे तोहफ़े समझ नहीं आते !!

यूँ तो सब कुछ सलामत है तेरी दुनियाँ में !!
बस रिश्ते ही हैं जो कुछ टूटे-टूटे से नज़र आते है !!

जिन दोस्तों के लिए काम छोड़ कर वक्त निकालते रहे !!
आज वक्त नहीं उनके पास उनके काम की वजह से !!

Two Line Dosti Shayari in Hindi

क्या ही कहूँ अब मैं अपने उस दोस्त के बारे में !!
उसकी तो यादे भी मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देती है !!

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही !!
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की !!

इश्क़ में ज्यादा उम्मीदें ना रख !!
कई सपने टूटते देखे है मैंने !!

ज़िंदगी में कोई पल बेशक खुशी का ना हो !!
पर ऐ खुदा मेरा दोस्त मुझसे कभी जुदा ना हो !!

देख बुरा वक्त तो ये पूरा संसार है बदलता !!
दोस्त वही जो उस बुरे हालात में भी नहीं बदलता !!

माना प्यार का रस मीठा है !!
लेकिन दोस्ती के आगे सब कुछ फीका है !!

मुस्कुराते चेहरे पर भी तू गम पहचान गया !!
ए दोस्त तू मुझे इतना कैसे जान गया !!

भगवान से एक दिन खुशियां मांग रहा था !!
और उसने तेरे जैसा दोस्त भेज दिया !!

कहते है कईं की सच्चे दोस्त जैसा कुछ नहीं होता !!
शायद उन्हे तुम्हारे जैसा कोई नहीं मिला नहीं होगा !!

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम !!
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की !!

मेरे दोस्तो की पहचान इतनी मुश्किल नही !!
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर !!

बात नहीं होती तो क्या हुआ !!
हम अब भी अच्छे दोस्त हैं !!

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!

मै खुश हू कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हू !!
वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है !!

तुम लोगों की कमी अधूरी याद से लगती है !!
दोस्तों के बिना ज़िन्दगी बेकार से लगती है !!

खुश नहीं हूँ मजबूर हूँ !!
तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर हूँ !!

इसे भी पढ़े :- Hero Style Shayari In Hindi | हीरो स्टाइल शायरी

Friendship Day Shayari 2 Line

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने !!
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए !!

चाहो तो छोड़ दो चाहो तो निभा लो !!
दोस्ती हमारी है मर्ज़ी तुम्हारी है !!

ज़ख़्म देकर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत !!
दर तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या !!

खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी थी !!
इंसानो ने रोक दी !!

वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ !!
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ !!

किसी को कितना भी प्यार दे दो !!
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है !!

खुशी देने वाले अपने तो होते ही है !!
पर गम देने वाले भी अजनबी नही होते !!

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते !!
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में !!

कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला !!
जो भी मिलता है समझा के चला जाता है !!

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का !!
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता !!

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े !!
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है !!

मेरे चुप रहने से नाराज़ ना हुआ करो !!
कहते है टूटे हुए लोग हंमेशा ख़ामोश हुआ करते है !!

वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ो से !!
जब दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता हैं !!

अगर माँगते हम से जान हम वो भी दे देते !!
मगर उनके इरादे कुछ और ही थे !!

उम्रकैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते !!
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं !!

2 Line friendship Shayari

सियासत से अलग कोई कहानी हो नहीं सकती !!
फ़रेबों से ज़ुदा अब ज़िन्दगानी हो नहीं सकती !!

कहाँ जाकर तलाशें हम सुकूँ अपने लिए यारो !!
यहाँ पर कोई भी रुत अब सुहानी हो नहीं सकती !!

हमारी सोच पर क़ब्ज़ा किया है बागवानों ने !!
ग़ुलामी की इत्ती अच्छी निशानी हो नहीं सकती !!

जिन्हें उम्मीद है अपने वतन से हर सहारे की !!
तसल्ली से बड़ी अब बदज़ुबानी हो नहीं सकती !!

कभी आई मेरे दिल में मग़र वापस नहीं निकली !!
कभी वो चाहतें अपनी पुरानी हो नहीं सकती !!

ग़रीबों के दिलों का दर्द लिखता चाहता हूँ पर !!
किराये की क़लम से वो बयानी हो नहीं सकती !!

हमारी बेटियां जाकर कहीं फिर लौट आएँ घर !!
ज़माने की कभी ऐसी रवानी हो नहीं सकती !!

यहाँ इंसान हो ख़ुश और औरों को भी दे खुशियाँ !!
मगर दुनिया इधर इतनी सायानी हो नहीं सकती !!

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है !!
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती !!
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं !!

हम तो बस इतना उसूल रखते है !!
जब हम तुझे कुबूल करते है !!
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है !!

ये चाँदनी रात और तारों के साथ !!
हम भी है महफ़िल में दोस्तों के साथ !!
गुड नाईट मेरे प्यारे दोस्त !!
हमें भूल ना जाना मिलकर औरो के साथ !!

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता !!
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता !!
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते में !!
पर हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता !!

नफरत को हम प्यार देते है !!
दोस्तो पे हम खुशियाँ वार देते है !!
सोच समझकर हमसे कोई वादा करना !!
हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है !!

ऐ मेरे दोस्त जब भी तू उदास होगा !!
मेरा ख्याल तेरे ही आस-पास होगा !!
दिल से जब भी याद करोगे हमें !!
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा !!

बच्चे वसीयत पूछते है !!
रिश्ते हैशियत पूछते है !!
वो दोस्त ही है जो !!
मेरी खैरियत पूछते है !!

इसे भी पढ़े :- Teacher student jokes in hindi | टिचर स्टूडेंट जोक्स ईन हिंदी

Dosti Shayari 2 Lines in Hindi

दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है !!
मेरी आँखों को भर जाता है !!
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे !!
यही हमारा दिल चाहता है !!

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है !!
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है !!
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में !!
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !

खुदा का शुक्र करता हू मैं !!
कि उसने आपको हम से मिला दिया !!
यह अलग बात है एह मेरे दोस्त !!
आपने दर्दे-दिल हमारा बढ़ा दिया !!

मुस्कुरा देता हूँ अक्सर !!
देखकर पुराने Message तेरे !!
तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी !!

जानते हो मुहब्बत किसे कहते है !!
किसी को सोचना फ़िर मुस्कुराना !!
और आँसू बहाते हुए सो जाना !!

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है !!
मेरे दोस्त मजा तो तब आये जब !!
वक़्त बदल जाये और यार ना बदले !!

मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते !!
हम जैसे नायाब लोग तेरे हाथ क्या !!
लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया !!

हाँ याद आया इसके आखरी अलफ़ाज़ ये थे !!
अगर जी सको तो जी लेना !!
अगर मर जाओ तो अच्छा है !!

जी भर के ज़ुल्म कर लो !!
क्या पता मेरे जैसा फिर !!
कोई बेजुबान मिले या न मिले !!

हाल तो यूं कुछ कह नहीं सकते !!
मोहब्बत हमने ही की थी !!
और भुगत भी हम ही रहे है !!

मुझे भी याद रखना !!
जब लिखो तारीख वफ़ा की !!
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना !!

हमारे ग्रुप का कोई लीडर नहीं !!
ना ही हमनें ज़िंदगी में कुछ उखाड़ा है !!
पहले शरीफ थे हम और अब कमीने है !!
हम सब ने एक दूसरे को बिगाड़ है !!

वो कहती है तुझे कुछ हुआ !!
तो मैं भी मर जाऊँगी !!
और मेरा यार कहता है !!
जब तक मैं जिंदा हूँ !!
तुझे कुछ होने नहीं दूंगा !!

अपनों से ज्यादा कोई अपनापन दिखा गया !!
अपनों से ज्यादा कोई अपनापन दिखा गया !!
खून के रिश्ते भी जहाँ पीछे हटने लगे थे !!
वहाँ एक अजनबी दोस्ती निभा गया !!

जहां पर साया भी साथ छोड़ दे !!
वहाँ शख्स कोई साथ खड़ा मिले !!
खुदा करे सबके पास तेरा जैसा दोस्त हो !!
मुसीबत में जो हमेशा पास खड़ा मिले !!

Friendship Quotes in hindi

अपनों से ज्यादा कोई अपनापन दिखा गया !!
अपनों से ज्यादा कोई अपनापन दिखा गया !!
खून के रिश्ते भी जहाँ पीछे हटने लगे थे !!
वहाँ एक अजनबी दोस्ती निभा गया !!

मेरे खास थे कुछ लोग !!
हमेशा साथ थे कुछ लोग !!
कहते थे जो तेरे साथ है हर वक्त !!
वो वक्त पर खिलाफ थे कुछ लोग !!

बेशक हम शीशे की तरह हो !!
मामूली सी चोट से भी टूटेंगे !!
लेकिन पत्थर आया मेरे दोस्त की तरफ !!
तो हम उसके सामने से नहीं हटेंगे !!

शुक्रिया है ये दोस्त तुम्हारा !!
मेरी मुसीबतों को मुझे से दूर ले जाने के लिए !!
बुरे लोग ही मिलेंगे मुझे शायद ऐसा कोई श्राप था !!
मुझ पर शुक्रिया तुम्हारा मुझे उस श्राप से बचाने के लिए !!

तेरे साथ कितने भी लोग हो !!
बेशक कितने ही तेरे पास हथियार है !!
लेकिन हमसे भिड़ने की मत सोचना !!
क्यूंकी गुस्से में है जो साथ खड़े भाई जैसे यार है !!

गमों को मेरी ज़िंदगी से छाँट लिया !!
खुशियां तो सारी मेरे हिस्से में कर दी !!
और मेरी परेशानी को खुद के साथ में बाँट लिया !!
एक दिन मेरे गुरु मुझ पर चिल्ला रहे थे !!
गुस्से मेरे दोस्त ने उन्हे ही डाँट दिया !!

कुछ खास पल थे वो !!
खुशी में पता ही नहीं चला कहाँ बह गए !!
कुछ दोस्त हुआ करते थे साथ में !!
जो बस आज तस्वीरों में रह गए !!

कानों में पुरानी यादें गुनगुना रही थी !!
ना जाने किन लोगों की याद आ रही थी !!
अपने आप ही आखों में भर आए आँसू !!
दिल की महफ़िल में कल दोस्तों की बात हो रही थी !!

अगर की है दोस्ती तो !!
उसे निभाना भी पड़ता है !!
दाग ना लगे ताकि दोस्ती पर !!
कभी कभी खुद को गिराना भी पड़ता है !!

भरोसा होने पर भी कभी कभी !!
बहाने की नौबत आ जाती है !!
सच्ची दोस्ती को बचाने के लिए !!
कभी कभी उस से दूर जाने की नौबत आ जाती है !!

लोग पूछते है की क्या कुछ हुआ है !!
बदली सी आज कल तेरी बात है !!
ज्यादा कुछ नहीं पहले अकेला था !!
लेकिन अब मेरे दोस्त मेरे साथ है !!

यार तुमसे मिलने की बहुत चाहत है !!
न जाने क्यों आज दिल में बेहद बेक़रार हैं !!
और न रूठो मुझसे क्युकी !!
मेरे लिए सिर्फ तू ही एक खास हैं !!

दोस्ती में दूरियां तो आती रहती है !!
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है !!
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराज़गी न हो !!
पर सच्ची दोस्ती जल्दी मान भी जाती हैं !!

वादा तो नहीं करते कि दोस्ती निभाएंगे !!
कोशिश यही रहेगी कि आपको न सताएँगे !!
जरूरत पड़ी तो दिल से पुकारना !!
जहाँ भी होंगे चले आएँगे !!

चाहिए होता है एक यार सताने को !!
खुद से जुड़ी बातें बताने को !!
जो हरदम मेरी बेवकूफी सहने को हो तैयार !!
उसके साथ होने से ही दिल को आता क़रार !!

इसे भी पढ़े :- Dil Tuta Shayari in Hindi| दिल टूटा हुआ शायरी

Dosti Status in hindi

कुछ तो बात है दोस्ती में !!
के कुछ तो बात है दोस्ती में !!
दूरियां में रिश्ते टूट जाते है !!
वही दोस्ती और गहरी हो जाती है !!

दिल में एक शोर सा हो रहा है !!
बिन आपके दिल बोर हो रहा है !!
बहुत कम याद करते हो आप हमे !!
कही ऐसा तो नहीं की !!
ये दोस्ती का रिश्ता कमजोर हो रहा है !!

लंबी है मंजिल दूर है किनारा !!
ये दोस्त क्यों नहीं अता !!
आज कल SMS तुम्हारा !!
भूल गए हमे या मिल गए !!
तुम्हे कोई हमसे भी कोई प्यारा !!

Leave a Comment