Latest 433+ Broken Heart shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी

गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी !!
ना कोई खुशी है ना गम का शोर !!
चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े !!
अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और !!


dil tuta,
tuta hua dil ka photo,
dil tuta hua photo,
dil tuta photo,
tuta dil image,
tuta dil photo,
dil tuta hua dp,
toota hua dil,
tute hue dil ki photo,
pehli nazar ka pyar,
tute hue phone ki pic,
bhoot ki aawaz,
kya hanuman ji jinda hai,
karma aye mohabbat teri dastan,
tuta hua dil ka pic,
arzoo jab ishq kahin ho jata hai,
mehboob mere tu hai to duniya kitni hasi hai,
bewafa ko yaad karke aaj bhi dil rota,
do pal ki thi dilon ki dastan lyrics,
mera dil tod ke,
dil ki halat,
dil todna hi tha,

मोहब्बत बहुत की हमने तुम से !!
लेकिन तुमने धोखे के सिवा कुछ ना दिया !!
हमेशा मुझको पराया ही समझा तुमने !!
मेरी खुद की ज़िन्दगी से मुझको तनहा कर दिया !!

एक कहानी थी जो दिल पर लिखी रह गई !!
ये नजर बस उसे ही देखती रह गई !!
वो आंखो के सामने किसी और के हो गए !!
हमारी मोहब्बत फिर एक बार अधूरी रह गई !!

मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया !!
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया !!
कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर !!
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया !!

हर बात में आंसू बहाया नहीं करते !!
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते !!
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है !!
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !!

मोहब्बत ना मिली लेकिन नफरत बहुत मिली !!
ज़िन्दगी मिली लेकिन राहत ना मिली !!
महफ़िल में तेरी हर एक को हंसता देखा मैंने !!
बस हमे ही हंसने की इजाज़त ना मिली !!

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे !!
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे !!
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि !!
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे !!

Broken Heart shayari In Hindi

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है !!
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है !!
सब कुछ है यहाँ बस तू नही !!
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है !!

जो नजर से गुजर जाया करते हैं !!
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !!
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते !!
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है !!
जिसका रास्ता बहुत खराब है !!
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा !!
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे !!
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे !!
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया !!
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे !!

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है !!
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है !!
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !!
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !!

हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे !!
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे !!
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए !!
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे !!

माना कि तुझको मै हासिल ना कर सका !!
मोहब्बत थी तुझसे बयां ना कर सका !!
लेकिन किसी को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होता !!
चाहे मै तेरे काबिल ना बन सका !!

दर्द दो तरह के होते हैं !!
एक दर्द आपको दर्द देता हैं !!
और दूसरा दर्द !!
आपको बदल देता हैं !!

नींद रातों की उड़ चुकी है मेरी !!
सो जाऊ तो तेरा सपना आता है !!
तुझे पाना चाहता हूं लेकिन डर लगता है !!
धोखा खा ना लेना फिर से ये दिल कहता है !!

हर जगह तू नजर आती है !!
तुझसे दूर रह कर ये जान निकाल जाती है !!
क्या बताऊं तेरे बिन क्या हाल है मेरा !!
हर पल हर लम्हा तेरी याद आती है !!

जो मेरा था ,वो मेरा हो ना पाया !!
आँखों मे आंसू थे, पर रो ना पाया !!
एक रोज़ उसने कहा,हम मिलेंगे ख्वाबो मे !!
और मेरी किस्मत तो देखो !!
उसी रात मे सो ना पाया !!

तेरे प्यार के दर्द में रात भर नहीं सोते है !!
ये नैना तेरी याद में हर पल रोते है !!
आंखे बंद भी नहीं कर सकता हूं मै अपनी !!
बंद करके भी ये नैना तेरे ही ख्वाबों में खोते है !!

तेरे प्यार मै मदहोश हो कर !!
मै जमाने से भी लड़ पड़ा !!
प्यार हमारा सच्चा था झूठा नहीं था !!
जमाने को बताने मै चल पड़ा !!

Broken Heart shayari

कभी याद है तेरी ,कभी बात है तेरी !!
मेरी हर बात में तू ही झलकती है !!
तू मेरे ख्यालों में बसती है ,जज्बातों में आती है !!
तू दूर है मुझसे बस इसीलिए ये आंखे नम होती है !!

प्यार का एहसास तुझे दिला ना सका !!
मोहब्बत का फूल मै खिला ना सका !!
लेकिन तुमने भी मेरे प्यार में बेवफाई की !!
पर आज भी तुझे मै भुला ना सका !!

तू प्यार ना निभा सकी !!
मुझे तन्हा कर के छोड़ दिया !!
ज़िन्दगी में अकेला रह गया मै !!
दिल ने भी तुझसे अब रुख मोड़ लिया !!

निकले जब आँसू उसकी आँखों से !!
तो दिल करता है, दुनिया जला दूँ !!
फिर सोचता हूँ , होंगे दुनिया मे उसके कुछ अपने !!
कहीं अंजाने में उसे दोबारा ना रुला दूँ !!

लोग कहते है कि सिर्फ नफ़रत में दर्द होता है !!
कभी गौर करो तो प्यार भी रुलाता है !!
झूठे प्यार का दिलासा भी मिलता है ज़िन्दगी में !!
और कभी कभी प्यार का एहसास भी रुलाता है !!

ज़िन्दगी के कुछ दिन दुख भरे थे !!
कुछ उससे भरे थे कुछ मुझसे भरे थे !!
कुछ अजीब सा एहसास था वो भी !!
जब पहली बार किसी को खोने से डरे थे !!

दुखो का आसमान मुझ पर टूट पड़ा !!
जब तूने मुझे अकेला छोड़ दिया !!
दिल तेरे ही प्यार में फिर भी कूद पड़ा !!
लेकिन तूने हर बार मुझे इंकार कर दिया !!

तेरी याद आई तो थोड़ा उदास हो जाऊंगा !!
ज़िन्दगी से फिर एक बार निराश हो जाऊंगा !!
कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा !!
तेरी ख़ुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा !!

हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे !!
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे !!
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए !!
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे !!

टूटे दिल की शायरी

तुझे पाने की कोशिश की बहुत मैने !!
लेकिन शायद मेरी कोशिश में कमी रह गई !!
वो कहते थे तुमको कभी दुख ना देंगे !!
उनके नाम की मेरी आंखो में नमी रह गई !!

दिल मेरा जो अगर रोया न होता !!
हमने भी आँखों को भिगोया न होता !!
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को !!
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता !!

हम से हमको ही चुरा के ले गए !!
दिल से हमारे सारे अरमान ले गए !!
ना करना कभी किसी से प्यार !!
जो कहते थे अपना वो हमारी ही जान ले गए !!

जब कहा था तुमने हमारे सपने सच होंगे !!
तब यकीन था तुम पर रब से भी ज्यादा !!
लेकिन अब विश्वास चूर चूर हो गया है मेरा
शायद तुमने अधूरा छोड़ दिया अपना वादा !!

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है !!
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है !!
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर !!
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है !!

बारिश का मौसम तेरी याद दिलाता है !!
फिर दिल पर दुख का समा छा जाता है !!
याद कर के ही तुझे ये दिन गुजरता है !!
तेरे ही ख्याल में ये दिल सारी रात जागता है !!

ठोकर खाते हैं और मुस्कराते हैं !!
इस दिल को सब्र करना सिखाते हैं !!
हम दर्द लेकर भी लोगों को याद करते हैं !!
और लोग दर्द देकर भी लोगों को भूल जाते हैं !!

वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं !!
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं !!
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद !!
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं !!

इसे भी पढ़े:- Latest 245+ Mahashivratri Shayari In Hindi | महाशिवरात्रि शायरी

Dil tuta

मिटा कर दूरियों को दिल मे प्यार रखना !!
प्यार का ये रिश्ता यूँ ही बरकरार रखना !!
अगर किस्मत से हम आपसे बिछड़ भी जाएं !!
तो हमारा इंतज़ार आंखों में सजाएं रखना !!

तुझको जाता देख कर दिल घबरा जाता था !!
तुझे देख कर कभी कभी ये शर्मा जाता था !!
लेकिन वो प्यार रहा ना वो शर्म रही !!
जब तेरी याद में मै रो कर रात गुजारता था !!

खून बन कर मुनासिब नहीं दिल बहे !!
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे !!
तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे !!
सुख ये पाया कि हमने बहुत दुःख सहे !!

तेरी वफा के गम ने मुझे कभी हसने नहीं दिया !!
इस दुनिया ने कभी मुझे रोने नहीं दिया !!
टूट कर जब मैंने रात पनाह मांगी !!
वहां भी तेरी याद ने मुझे रोने नहीं दिया !!

उदास ना होना अगर मुलाक़ात ना हो !!
ख़फ़ा ना होना अगर आपसे बात ना हो !!
खुदा करे ज़िन्दगी खुशियों से सजे आपकी !!
भुला लेना उस वक़्त जब आपकी दिन से रात ना हो !!

उदास नहीं होना मुझे याद कर के !!
मांगना चाहता हूं तुझसे कुछ फरियाद कर के !!
ज़िन्दगी में मेरी फिर लौट के ना आना !!
मै जी नहीं पाऊंगा तुझे बर्बाद कर के !!

मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाये हमने !!
अफसोश उन्हें हम पर ऐतबार नहीं !!
मत पूछों क्या गुजरती है दिल पर !!
जब वो कहते है हमें तुमसे प्यार नहीं है !!

फलक में अपनी जनन्तो के सितारे नहीं !!
हम उनके है ‘ पर वो हमारे नहीं !!
छोटी सी नाव लेकर ‘ उस समुंदर में उतर गए !!
जिसमे दूर-दूर तक किनारे नहीं !!

दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको !!
जब अपनों का साथ अचानक छूट जाता है !!
कुछ कर नहीं पाता कुछ कह नहीं पाता !!
हर बार ये दिल अकेला रह जाता है !!

जो नजर से गुजर जाया करते हैं !!
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !!
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते !!
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!

क्यों मेरा नसीब मुझसे खफा हो जाता है !!
जिसको भी अपना मानो बेवफा हो जाता है !!
मेरी नज़रों को रात से शिकायत ना हो !!
सपना नहीं होता पूरा और सवेरा हो जाता है !!

बस सह सकता हूं इस दर्द को !!
कहने को कुछ बचा नहीं है !!
उसके जाने के बाद ज़िन्दगी में !!
अब और कुछ रहा नहीं है !!

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है !!
जिसका रास्ता बहुत खराब है !!
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा !!
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है !!

टूटे हुए ग्लास में कभी जाम नहीं आता !!
ऐ-दिल तोड़ने वाले सोच ज़रा !!
टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता !!

उसे पाया नहीं लेकिन उसको खोना भी नहीं है !!
उसके बगैर आंसू लेकर रोना भी नहीं है !!
प्यार का रुख नफ़रत में कुछ इस कदर बदला !!
अब सोचते है कि उसका कभी होना भी नहीं है !!

इसे भी पढ़े:- Best Dard Bhari Shayari in Hindi | प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

Tuta hua dil ka photo

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे !!
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे !!
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया !!
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे !!

चाह थी हर खुशी नसीब हो !!
हर मंज़िल दिल के करीब हो !!
वाहा ख़ुदा भी क्या करे !!
जहाँ इंसान ही बदनसीब हो !!

भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं !!
लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं !!
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद !!
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं !!

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है !!
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है !!
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !!
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !!

वो जिसे समझते थे ज़िन्दगी !!
मेरी धड़कनों का फरेब था !!
मुझे मुस्कुराना सिखा के !!
वो मेरी रूह तक रुला गए !!

ज़रा सी ज़िंदगी है’ अरमान बहुत हैं !!
हमदर्द नहीं कोई’ इंसान बहुत हैं !!
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको !!
जो दिल के करीब है’ वो अनजान बहुत है !!

प्यार था तुमसे चाहत भी थी !!
तुमसे की हुई शरारत भी थी !!
लेकिन शायद तुम ही मुझे समझ नहीं पाए !!
मोहब्बत थी लेकिन जाहिर ना किया शराफत थी मेरी !!

कह कर तुम बता नहीं सकते !!
प्यार को अपने जता नहीं सकते !!
फिर क्या फायदा तुम्हारी दोस्ती का !!
जब एक भी वादा तुम निभा नहीं सकते !!

वो रात दर्द और सितम की रात होगी !!
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी !!
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर !!
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी !!

दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से !!
कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से !!
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की !!
फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से !!

एक नया दर्द मेरे दिल में जागा कर चला गया !!
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया !!
जिसे ढूढ़ते रहे हम लोगो की भीड़ में !!
मुझ से वो अपने आप छुपा कर चला गया !!

छिपा कर दर्द अपनी हंसी में !!
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं !!
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़ !!
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ !!

दर्द कितना है बता नहीं सकते !!
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते !!
आँखों से समझ सको तो समझ लो !!
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !!

इसे भी पढ़े:- Best Propose Shayari in Hindi | प्रपोज शायरी इन हिंदी

Dil tuta hua photo

तू सुबह की किरण बन कर मुझे सताती है !!
मुझे अपने गहरे दुख का एहसास दिलाती है !!
कितनी भी कोशिश की तुझे भुलाने की !!
तेरी याद फिर भी मुझे बहुत रुलाती है !!

गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है !!
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है !!
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा !!
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है !!

अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे !!
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे !!
उनसे क्या गिला करें’ भूल तो हमारी थी !!
जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे !!

https://megashayari.com/web-stories/broken-heart-shayari-in-hindi/?preview_id=449&preview_nonce=8d73d30223&preview=true#development=1

मोहब्बत का इशारा याद रहता है !!
हर प्यार को अपना प्यार याद रहता है !!
दो पल जो गुज़रे प्यार की बाहों मे !!
मौत तक वो नज़ारा याद रहता हैं !!

इतनी फिक्र ना किया करो हमारी !!
हम शर्म के मारे झुक जाएंगे !!
ज़िन्दगी में आगे ना बढ़ पाएंगे !!
बस तेरी ही गली में रुक जाएंगे !!

दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है !!
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है !!
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो !!
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है !!

वादा हमने किया है , निभाने के लिए !!
एक दिल दिया है, एक दिल को पाने के लिए !!
पहले तो उन्होंने दिल चुरा लिया , फिर कहा !!
मोहब्बत की थी सिर्फ तुम्हे तड़फ़ाने के लिए !!

तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है !!
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए !!

खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है !!
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते !!

हर पल यही सोचता रहा !!
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में !!
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा !!
के आज तक नहीं संभल पाए !!

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम !!
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम !!
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला !!
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम !!

हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले !!
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले !!
ये सोच लेना भुलाने से पहले !!
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले !!

न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता !!
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता !!
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे !!
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता !!

कितना दर्द भरा था उनका मुझे छोड़ के जाना !!
सुना भी कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं !!
कुछ इस तरह बरबाद हुए उनकी मोहब्बत में !!
लौटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं !!

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये !!
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये !!
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें !!
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये !!

न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये !!
न तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये !!
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम !!
न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये !!

इसे भी पढ़े:- Yadav Ko Kabu Mein Kaise Karen | यादव को काबू में कैसे करें 2023 में

Dil tuta photo

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया !!
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया !!
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के !!
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया !!

मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे !!
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे !!
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे !!

कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे !!
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे !!
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए !!
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे !!

रोज़ उदास होते है हम !!
और रात गुजर जाती है !!
कहने को तो जी रहे है लेकिन !!
हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है !!

दिल के टूटने से नही होती है आवाज़ !!
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़ !!
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़ !!
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास !!

तुझे चाहा भी था तुझे पाना भी था !!
तेरे साथ खुशी का गीत गाना भी था !!
लेकिन तुमने मुझे कुछ इस तरह धोखा दिया !!
फिर टूटे हुए दिल को समझाना भी था !!

प्यार सभी को जीना सिखा देता है !!
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है !!
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों !!
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !!

दिल मेरा जो अगर रोया न होता !!
हमने भी आँखों को भिगोया न होता !!
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को !!
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता !!

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है !!
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है !!
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर !!
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है !!

https://megashayari.com/web-stories/broken-heart-shayari-in-hindi/?preview_id=449&preview_nonce=8d73d30223&preview=true#development=1

वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं !!
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं !!
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद !!
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं !!

खून बन कर मुनासिब नहीं दिल बहे !!
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे !!
तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे !!
सुख ये पाया कि हमने बहुत दुःख सहे !!

Leave a Comment