344 + Best Bollywood Shayari in Hindi | डायलॉग शायरी हिंदी

Bollywood Shayari in Hindi


bollywood shayari,
hindi movie shayari,
shayari movie,
bollywood movie shayari,
filmi shayari in hindi,
film shayari,
bollywood shayari dialogues,
hindi filmi shayari,
bollywood shayari in hindi image,
shayari film,
filmi image,
bollywood shayari in hindi,
filmi shayari,
beautiful bollywood shayari,

फानूस बनके जिसकी हिफाजत सरकार करे !!
वो मंत्री क्यों मारे, जिसका इलाज पूरा अस्पताल करे !!

होंथ थरथरा रहे हैं, कांपे लगी नजर !!
ये जादू है, जुनून हां, किसी के इश्क का असर !!

झमेला चार दिन का था, हवाली वे मवाली वे !!
सिकंदर जब गया दुनिया से, दोनो हाथ खाली थे !!

खुदाई भी झुकती है मेरे यार के सामने !!
कोई टिक नहीं सकता मेरे प्यार के सामने !!

किसकी मजाल जो छेड़े दिलैर को !!
गर्दिश में घेर लेते हैं गीदर भी शेर को !!

कोई कहे झील, कोई कहे झरना, कोई दिलरुबा तुझको !!
मैं बेखौफ कह देता हूं, हुस्न का खुदा तुझको

कुदरत फिर दौड़ायेगी ये कहानी !!
आज इश्क के खून से मिला है पानी !!

मत समझो कि हाथ दिखागे रोक लेगा बीएसटी हूं !!
मैं तेरा खून चूस लूंगा इस्ट हूं

सौ में से अस्सी बेईमान !!
फिर भी मेरा देश महान !!

सुनहरे अक्षरों में जाएगी आपकी कहानी रची !!
और उत्साह डालेंगे हम तुम्हारी जान बची कुछ !!

जिस पर भगवान की कृपा बरसती है !!
उसका अस्तित्व कोई नहीं मिटा सकता !!

तू काम करता है, मैं इश्क करता है !!
तेरा नाम हो गया , मैं बदनाम हो गया

तुम अपने बाप को ही खंजर दिखा रहे हो कंजर !!
एक लाफा देंगे और जिंदगी कर देंगे बंजर !!

तुम्हारे बादशाह बनने की ख्वाहिश है ऐसी अलबेली !!
जैसा राजा भोज बने कोई गंगू तेली

ये फूल नहीं मेरे दिल का लहू है !!
और डैडी ये दुश्मन नहीं, तुम्हारी होने वाली बहू है !!

इसे भी पढ़े :- Thoughts of The Day in Hindi

Bollywood Shayari in Hindi

बन रही है अंजान, तेरी खता नहीं है !!
ऐसे कह रही है, जैसे कुछ पता नहीं है !!

बेकरारी हद से बढ़ जाए उसे सदा कहते हैं !!
और वादा करके डर से आने को कहा है !!

भीख मांगे से आदमी ज़लालत और ज़रुरत होता है !!
और निकल जाए जिस फूल से खुशबू, वो फूल बेकार होता है !!

बूढ़ा है घोड़ा, लाल है लगाम !!
कैसी ये जोड़ी मिलेगी मेरे राम !!

चांदनी आंचल में भर लाई है तू !!
रात ये चमकी है जब आई है तू !!

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी !!
तुम आये हो तो इस रात की औकात बनेगी !!

ये वीर कितने महान हैं जिन्होंने इस देश की महानता को आदर्श का रूप दिया !!
महान है ये देश जिस में ऐसे वीरों ने जन्म लिया !!

खूब सारा अखारोट खाओ, अपना लंगोट कस लो !!
और भालू के हाथों से लड़ो, न चाकू !! न कांटा !!

गांव की शुद्ध हवा खाई है मैंने, सिगरेट है धुआं नहीं !!
फौलाद का सीना है मेरा, हदियों का पिंजरा नहीं !!

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौबहार चले !!
चले भी आओ कि गुलशन का करोबार चले !!

आग सूरज में होती हैं, जलना ज़मीन को पड़ता हैं !!
मोहब्बत निगाहें करती हैं, तड़पना दिल को पड़ता हैं !!

तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाए !!
तेरे इश्क़ में मेरी जान फ़ना हो जाए !!

उन्हें हुसमे शिकायत है कि हूम हर किसी को देख कर मुस्कुराते हैं !!
नासमझ है वो न समझे कि हमें तो हर चेहरे में वही नज़र आते हैं !!

दिल मिला है इश्क़ करने के लिए, बस इतना समझ लीजिये !!
एक से करना है या ग्यारह से, वो खुद ही तय कर लीजिये !!

उसके बनाये हर हसीं चेहरे से इश्क़ करना हैं !!
आखिर मरने के बाद कल उसको मुँह भी तो दिखाना हैं !!

Bollywood Shayari

बैठी हैं होंठो को सीकर पछतायेंगी आप !!
इश्क़ अक्सर जाग उठता है ऐसी ख़ामोशी के बाद !!

एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है !!
और रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नही बंटती, इसमे सिर्फ मेरा हक है !!

नसीब अच्छे ना हुआ तो खूबसूरती का क्या फ़ायदा !!
दिलों के शहंशा अक्सर फकीर हुआ करते हैं !!

ईगो ऐटिटूड सेल्फ रेस्पेक्ट और गुस्से की रेस में !!
प्यार हमेशा हार जाता है !!

दर्द की दवा न हो !!
तो दर्द को ही दवा समझ लेना चाहिए !!

दुख तो मुफ्त में मिलते है !!
लेकिन सुख की कीमत तो देनी ही पड़ती है !!

जिगर का दर्द ऊपर से कहीं मालूम होता है? !!
कि जिगर दर्द ऊपर से नहीं मालूम होता है !!

प्यार हम दोनों ने किया !!
मगर तड़पना सिर्फ मेरे नसीब में आया !!

कभी कभी मेरा दिल करता है !!
की बैठ कर इतना रोऊ की मर जी जाऊ !!

अपने ही देश में मेहमान बनकर !!
कोई खुश कैसे हो सकता है !!

शीशा टूटने के बाद बिखर जाए वो ही बेहतर है !!
क्युकी दरारे ना जीने देती है और न ही मरने देती है !!

हसने वालो के साथ तो दुनिया हसती है !!
लेकिन रोने वाला अकेले ही रोता है !!

अधूरी सांस थी धड़कन अधूरी थी अधूरें हम !!
मगर अब चाँद पूरा है फलक पे और अब पूरें हैं हम !!

पानी से प्यास नहीं बुझी तो मैखाने की तरफ चल निकला !!
सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से, पर खुदा भी तेरा आशिक निकला !!

मोहब्बत रंग लाती हैं जब दिल से दिल मिलते हैं !!
मुश्किल तो यह है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!

हम कहां ऐसे की सोचे कोई !!
तुमने सोचा तो ये एहसान हुआ

इसे भी पढ़े :- Happy Diwali Quotes In Hindi

Hindi movie shayari

जिसे पाला था खून-ए-दिल से ज़ार और नाथवान होकर !!
खबर क्या थी वही देगी दगा एक दिन जवान होकर !!

कभी ना कभी, कहीं ना कहीं ये दीवाना मारा जाएगा !!
शीशे में दिल के उतर जाएगा !!

कल से दुनिया एक प्यारी सी जन्नत है !!
जो खुल रही है धीरे-धीरे वो आज तेरी किस्मत है !!

कश्मीर ना कोई ले सकता है और कश्मीर ना कोई दे सकता है !!
कश्मीर में बस तीन दिन और दो रात का हनीमून पैकेज हो सकता है !!

खामोश क्यों है ज़मीन आसमान !!
क्या कर्फ्यू लग गया है मेरी जान !!

ऐसा लगा ख़ुदा ने रख दिया हमारे दिल पर हाथ !!
लिया नाम हमारा उन्होंने कुछ ऐसी अदा के साथ !!

हमारी मोहब्बत के बहुत किस्से बहुत फ़साने है !!
हम तुमसे मोहब्बत करते है, हम तुम्हारे दीवाने है !!

सुना है मोहब्बत एक बार नहीं दूसरी बार भी हो सकती है !!
हमने बस यह सुना ही था लेकिन मोहब्बत हो नहीं पाई !!

खेल मोहब्बत का कोई हमसे सीखे !!
अपने गम उठा ना सके और तुम्हारे दर्द भी अपना लिए !!

कोई पूछे की प्यार मे हमें क्या मिला !!
तो कह देना प्यार किसी मतलब के लिए नहीं किया जाता !!

सुना है मोहब्बत एक बार नहीं दूसरी बार भी हो सकती है !!
हमने बस यह सुना ही था लेकिन मोहब्बत हो नहीं पाई !!

खेल मोहब्बत का कोई हमसे सीखे !!
अपने गम उठा ना सके और तुम्हारे दर्द भी अपना लिए !!

कोई पूछे की प्यार मे हमें क्या मिला !!
तो कह देना प्यार किसी मतलब के लिए नहीं किया जाता !!

बैठी हैं होंठो को सीकर पछतायेंगी आप !!
इश्क़ अक्सर जाग उठता है ऐसी ख़ामोशी के बाद !!

मेरा मुहाफिज है खुदा !!
तो फिर है कौन जो मुझको उठा सके !!
तेरी क्या औकाद है, जो जहां से मुझे मिटा सके !!

Shayari movie

एक था राजा एक थी रानी !!
दोनो मर गये ख़तम कहानी !!
मैं पी रहा हूँ तू ला ठंडा पानी !!

दर्द से आँखे चार कर लेंगे !!
हम भी इम्तिहान दे देंगे !!
तेरी दोस्ती के खातिर ऐ दोस्त !!
हम दुश्मनों से भी प्यार कर लेंगे !!

बेख़ुदी की जिन्दगी हम जिया नही करते !!
जाम दूसरों के हाथों से छीनकर पिया नही करते !!
उनको मोहब्बत हैं तो आकर इजहार करें !!
पीछा हम भी किसी का किया नही करते !!

कहते है प्यार में नींद उड़ जाती हैं !!
कोई हमसे भी मोहब्बत करें !!
कमबख्त नींद बहुत आती हैं !!

आंखे तो प्यार में, दिल की जुबान होती हैं !!
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती हैं !!
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना !!
सुना है दर्द से चाहत और जवां होती हैं !!

भूल करके अगर हमसे कोई भूल हुई हो !!
तो भूल समझकर भुला देना !!
लेकिन भूलना सिर्फ भूल को !!
गलती से भी हमें न भुला देना !!

आसमानों से कहो अगर हमारी उड़ान देखनी हो !!
तो अपना कद और ऊँचा कर लें !!
हुस्न वालों से कहो कि अगर इश्क देखना हो !!
तो हमसे आकर मिलें !!

हूँ मैं परवाना मगर कोई शम्मा तो हो !!
रात तो हो, जान देने को हूँ हाज़िर !!
पर कोई बात तो हो !!

ना जागते हुए ख्वाब देखा करों !!
ना चाहों उससे जिसे पा न सकों !!
प्यार कहाँ किसी का पूरा होता हैं !!
प्यार का पहला अक्षर अधूरा होता हैं !!

दीवाने है आपके इस बात से इंकार नहीं !!
कैसे कहें कि हमें आपसे प्यार नही !!
कुछ तोह कसूर है आपकी अदाओं का !!
अकेले हम ही गुनेहगार नहीं !!

वो आग ही क्या जो लग के बढ़े नहीं !!
वो नशा ही क्या जो सर पे चढ़े ही नहीं !!
नहीं बनता तब तक कोई सच्चा आशिक़ !!
जब तक इश्क़ में उसकों दो चार पड़े नहीं !!

भूल करके अगर हमसे कोई भूल हुई हो !!
तो भूल समझकर भुला देना !!
लेकिन भूलना सिर्फ भूल को !!
गलती से भी हमें न भुला देना !!

फलक के तीर का क्या देख निशाना था !!
उधर थी बिजली इधर मेरा आशियाना था !!
पहुँच रही थी किनारे पे कश्ती-ए-उम्मीद !!
उस ही वक्त इस तूफ़ान को भी आना था !!

रोने दे तू आज हमको तू आँखे सुजाने दे !!
बाहों में लेले और खुद को भीग जाने दे !!
है जो सीने में क़ैद दरिया वह छूट जायेगा !!
है इतना दर्द कि तेरा दामन भीग जायेगा !!

सौ अंधेरों में भी रोशन हो उस हक़ीक़त की तलाश है !!
तेरी दहलीज़ पर छोड़ आए उस मोहब्बत की तलाश है !!
झुके तो इबादात समझे जमाने वाले मिटने पे जो हासिल हो उस ज़नत की तलाश है !!

इसे भी पढ़े :- Chhath Puja Shayari in Hindi

Bollywood movie shayari

आंखे तो प्यार में, दिल की जुबान होती हैं !!
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती हैं !!
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना !!
सुना है दर्द से चाहत और जवां होती हैं !!

गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं !!
हम चिरागों की तरह शाम से जल जाते हैं !!
शमा जिस आग में जलती है नुमाइश के लिए !!
हम उसी आग में गुमनाम से जल जाते हैं !!
जब भी आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !!
जाने क्यूँ लोग मेरे नाम से जल जाते हैं !!

अपने हिस्से की जिंदगी तो हम जी चुके चुन्नी बाबू !!
अब तो बस धडकनों का लिहाज़ करते हैं !!
क्या कहें इन दुनिया वालों को जो !!
आखिरी सांस पर भी ऐतराज़ करते हैं !!

बेख़ुदी की जिन्दगी हम जिया नही करते !!
जाम दूसरों के हाथों से छीनकर पिया नही करते !!
उनको मोहब्बत हैं तो आकर इजहार करें !!
पीछा हम भी किसी का किया नही करते !!

दर्द से आँखे चार कर लेंगे !!
हम भी इम्तिहान दे देंगे !!
तेरी दोस्ती के खातिर ऐ दोस्त हम दुश्मनों से भी प्यार कर लेंगे !!

आंखे तो प्यार में, दिल की जुबान होती हैं !!
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती हैं !!
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना !!
सुना है दर्द से चाहत और जवां होती हैं !!

बस अब एक हाँ के इंतज़ार में रात यूँही गुज़र जायेगी !!
अब तो बस उलझन है साथ मेरे नींद कहाँ आएगी !!
सुबह की किरण न जाने कौनसा सन्देश लाएगी !!
रिमझिम इस गुंगुनायेगी या प्यास अधूरी रह जायेगी

दीवाने है आपके इस बात से इंकार नहीं !!
कैसे कहें कि हमें आपसे प्यार नही !!
कुछ तो कसूर है आपकी अदाओं का अकेले हम ही गुनेहगार नहीं !!

वो आग ही क्या जो लग के बढ़े नहीं !!
वो नशा ही क्या जो सर पे चढ़े ही नहीं !!
नहीं बनता तब तक कोई सच्चा आशिक़ !!
जब तक इश्क़ में उसकों दो चार पड़े नहीं !!

दिल से हमे भुलाओगे कैसे !!
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं !!
ख़ुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे !!

एक पल में जो आकर गुजर जाये !!
ये हवा का वो झोका है और कुछ नहीं !!
प्यार कहती है दुनिया जिसे !!
एक रंगीन धोखा है और कुछ नहीं !!

सारे जहां का दर्द समेट कर !!
जब कुछ न बन सका तो !!
उसने तुम्हारी यह दो आँखें बना दी !!

अपने हिस्से की जिंदगी तो हम जी चुके चुन्नी बाबू !!
अब तो बस धडकनों का लिहाज़ करते हैं !!
क्या कहें इन दुनिया वालों को जो !!
आखिरी सांस पर भी ऐतराज़ करते हैं !!

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है !!
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है !!
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते !!
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है !!

क्यूँ बनाती हो तुम रेत के महल !!
जिसे खुद ही तोड़ डालोगी तुम !!
आज कहती हो इस दिलजले से प्यार है तुम्हें !!
कल को मेरा नाम तक भूल जोगी तुम !!

Filmi shayari in hindi

गलती हमारी ही थी !!
जो हम उनसे !!
ज्यादा बात करने लगे !!
जब हो गयी हमे उनकी आदत !!
तो वे हमे नजरअंदाज करने लगे !!

कभी किसी के साथ इतनी !!
उम्मीद मत रखना की !!
उम्मीद के साथ तुम भी टूट जाये !!

इन आंखों में गौर से देख !!
न तो इन में मरने का ग़म है !!
न मौत का खौफ, सिर्फ गर्व है !!

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है !!
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है !!
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते !!
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है !!

अपने हिस्से की जिंदगी तो हम जी चुके चुन्नी बाबू !!
अब तो बस धडकनों का लिहाज़ करते हैं !!
क्या कहें इन दुनिया वालों को जो !!
आखिरी सांस पर भी ऐतराज़ करते हैं !!

गर्मिया हसरत के नाकाम से जलते हैं !!
हम चिरागों की तरह शाम से जलते हैं !!
जब आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !!
ना जानो क्यों लोग हमारे नाम से जलते हैं !!

कुछ रिश्तों मे प्यार दिखाने की ज़रूरत नहीं होती !!
उसका एहसास हमेशा साथ रहता है !!
वो मुझसे कितना भी दूर क्यों ना हो !!
हमेशा मेरे पास रहता है !!

कभी जो दिल परेशान होता है तो !!
उनका ख्याल साथ रहता है !!
उनको भुलाने की कोशिश करूँ भी तो कैसे !!
कोई दिल मे बहुत खास रहता है !!

कुछ रिश्तों मे प्यार दिखाने की ज़रूरत नहीं होती !!
उसका एहसास हमेशा साथ रहता है !!
वो मुझसे कितना भी दूर क्यों ना हो !!
हमेशा मेरे पास रहता है !!

कभी जो दिल परेशान होता है तो !!
उनका ख्याल साथ रहता है !!
उनको भुलाने की कोशिश करूँ भी तो कैसे !!
कोई दिल मे बहुत खास रहता है !!

हसरत बस इतनी है की तुम मिल जाओ !!
छोड कर सब कुछ मेरे पास आ जाओ !!
मे लड़ सकता हूं ज़माने से !!
अगर तुम मेरे हो जाओ !!

दुआएं जितनी मांगी थी सब तुम्हारे लिए है !!
सांसे भले ही मे लूँ लेकिन यह ज़िन्दगी तुम्हारे लिए है !!
सभी ग़म मेरे हिस्से के हैँ !!
ख़ुशी का हर एक पल तुम्हारे लिए है !!

यह चाँद सितारे, खूबसूरत नज़ारे तुम्हारे लिए है !!
यह मीठी हवा, यह सेहर तुम्हारे लिए है !!
मुझे देदो रात के काले साये !!
यह नयी सुबह तुम्हारे लिए है !!

अगर बिछड़ना ही हल है !!
तो दूर हो जाओ मुझसे !!
लेकिन यह दूरियां तुम्हे !!
मेरे और करीब ले आएंगी !!

बस ख्याल तुम्हारा सुकून दे जाता है !!
तुम्हारा आने का वादा तसल्ली दे जाता है !!
तुम्हारे आने से सुकून मिलता है !!
तुम्हारा जाना तकलीफ दे जाता है !!

इसे भी पढ़े :- Acche Vichar in Hindi

Film shayari

जाने से पहले आने का वादा किया था तुमने !!
बस उसी वादे पर आज तक जी रहे है हम !!
तुम्हारी यादों के दम पर आज तक जिए है !!
वरना कब के मर चुके होते हम !!

तुमने चुन लिया कोई मुझसे बेहतर !!
पर तुम सा मुझे कोई आज तक नहीं मिला !!
जब तुमने ही ठुकरा दिया है !!
तो फिर क्या ही करे शिकवा और गिला !!

मोहब्बत अपनी अब क्या बताए तुमको !!
जिसने दर्द दिया उसी का इंतेज़ार है !!
जो कभी था ही नहीं हमारा !!
उसी काफिर से आज तक प्यार है !!

क्या बताए की इश्क़ क्या होता है !!
जिसने हमें सबसे ज़्यादा रुलाया उसी को दिल चाहता है !!
आंसू रोक लेता हूं मे लोगो के सामने !!
क्यूंकि बस उसी के सामने रोने को दिल चाहता है !!

किसी और से करू मोहब्बत ये मुझे हक नहीं !!
तेरे अलावा किसी की सूरत याद नही !!
मे तेरे किए क्या कर सकता हूं ये मत पूछ !!
मेरी मोहब्बत की कोई हद नहीं !!

हमारे रिश्ते की खूबसूरती इसी से समझ लो !!
ना उसने कभी मुझे बांधा !!
और ना मेने उसे कभी छोड़ा !!

हज़ार तकलीफेँ ज़िन्दगी मे हैँ !!
लेकिन तुम्हे देख कर सब भूल जाते है !!
तुम्हे वक़्त देना तो याद रहता है
लेकिन बहुत से काम हम भूल जाते है !!

हम जब भी तुम्हारे करीब आते है !!
एक सुकून सा मिलता है !!
मौसम कितना भी खराब क्यों ना हो !!
तुम्हे देखकर हर मौसम खिल उठता है !!

ज़िन्दगी मे मोहब्बत का होना ज़रूरी है !!
क्यूंकि मोहब्बत एक नई ज़िन्दगी दे जाती है !!
जब साथ किसी अपने का मिलता है !!
तो तन्हाई भी खुद को अकेला पाती है !!

हम जब भी तुम्हारे करीब आते है !!
एक सुकून सा मिलता है !!
मौसम कितना भी खराब क्यों ना हो !!
तुम्हे देखकर हर मौसम खिल उठता है !!

ज़िन्दगी मे मोहब्बत का होना ज़रूरी है !!
क्यूंकि मोहब्बत एक नई ज़िन्दगी दे जाती है !!
जब साथ किसी अपने का मिलता है !!
तो तन्हाई भी खुद को अकेला पाती है !!

Leave a Comment