अब क्या कहूँ की क्या क्या मेरे लिए भाभी है !!
मेरे लिए वो एक दोस्त भी है और दूसरी माँ भी है !!
कुछ लोगों के लिए तो घर अभी भी घर ही है !!
लेकिन कईओं के लिए तो नशा मुक्ति केंद्र बना हुआ है !!
आंखे कहती है सो जाओ !!
मोबाइल कहता है वकवास ना कर !!
जैसे नींबूपानी में नींबू ज़रूरी है !!
वैसे ही दोस्ती में बेइज्जती भी ज़रूरी है !!
जल्दी का काम शैतान का होता है !!
इसलिए हम तो सोते भी लेट हैं और उठते भी लेट है !!
शादीशुदा लोगों की आधी जिंदगी तो !!
पत्नी को मायके से लाने ले जाने में बीत जाती है !!
कांग्रेस को देखो 2014 से आराम से घर बैठी है !!
क्या आप कुछ दिन और घर नहीं बैठ सकते !!
कुछ लोग अभी भी इस लिए जिन्दा हैं !!
क्योंकि मैं जेल नहीं जाना चाहता !!
आंधियों से कहो की औकात में रहें !!
साला इसी हप्ते में तीसरा कच्छा उड़ गया यार !!
अगर कोई लड़की आपको घास नही डालती !!
तो निराश ना हो क्योंकि आप एक इंसान है गधे नही !!
आजकल की Relationship Trust पे कम !!
Screenshot पर ज्यादा चलती है !!
दुनिया में लोग केले के छिलके से ज़्यादा !!
लड़कियों की बातों पर फिसलते हैं !!
आज से कोई लड़कियों को आंटी नहीं बोलेगा !!
सवदेशी अपनाओ काकी बोलो काकी !!
तू जितनी इंग्लिश बोलती हैं ना !!
उससे ज़्यादा तो हम इंग्लिश पी जाते हैं !!
कौन मिलेगा दूसरा मुझे भाभी से ज्यादा मददगार !!
की कौन मिलेगा मुझे भाभी से ज्यादा समझदार !!
इसे भी पढ़े :- Trust Quotes Hindi | विश्वास पर सुविचार
Bhabhi ke liye shayari In Hindi
सब कुछ मिल गया मुझे अब कुछ ना बाकी चाहिए !!
सब छीन लो मुझसे कोई गम नहीं मुझे तो बस भाभी चाहिए !!
खुशियों की बागान हमारी ज़िन्दगी में यूँ ही जमी रहे !!
भैया और भाभी की जोड़ी यूँ ही हमेशा बानी रहे !!
ज़िन्दगी की बसंत का मौसम कर दिया है !!
भाभी तुमने आकर ज़िन्दगी को हमारी रोशन कर दिया !!
सालगिरा मुबारक हो आप दोनों को शादी की !!
जोड़ी यूँ ही बरकरार रहे भैया भाभी की !!
मेरे मुसीबत के तालों की बस एक ही चाबी है !!
वो मेरी भाभी है !!
मुश्किल में फंसे रही के लिए दुआ की तरह हो !!
भाभी तुम मेरे लिए दूसरी माँ की तरह ही !!
भाभी तेरे पैरों की धुल भी पावन है !!
तू इस सूखी ज़िन्दगी में जैसे सावन है !!
मुसीबत आकर तुमसे किसी डगर ना लगे !!
भाभी तुम्हे किसी की नज़र ना लगे !!
खुशियां मिले आपको सारे दुनिया जहाँ की !!
खुश रहे हमेशा यूँ ही भैया भाभी !!
भले मेरे लिए ईश्वर ना कुछ रखे !!
बस मेरे भैया और भाभी को हमेशा खुश रखे !!
दूर भाग जाती हाउ मुश्किलें भी मेरे घर से !!
सिर्फ मेरी भाभी की मुस्कान देख कर !!
ईंट के मकान को भी घर बना दे !!
रोशन हो जाए घर सारा जो भाभी मेरी मुस्कुरा दे !!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं !!
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं !!
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन !!
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं !!
कुछ लोग अभी भी इस लिए जिन्दा हैं !!
क्योंकि मैं जेल नहीं जाना चाहता !!
Bhabhi ke liye shayari
किसको सुनाऊं मैं अपनी दर्द भरी दास्तान !!
कोई मुंह बना लेती है तो कोई भाई बना लेती है !!
नवंबर और दिसंबर में शादियां ऐसे होती हैं !!
जैसे दूल्हा और दुल्हन पर 50% का डिस्काउंट हो !!
अगर कोई लड़की आपको घास नही डालती!
तो निराश ना हो क्योंकि आप एक इंसान है गधे नही !!
दोनों पत्नियों के साथ मेरा भाग्य बुरा था !!
पहली मुझे छोड़ के चली गयी और दूसरी नहीं गयी !!
भाभी छोटी हो या बड़ी भाभी कहलाती हैं !!
चलता हैं उसी से पीहर वह हैं घर की लीडर हैं !!
भाई से न चला हैं घर संसार !!
भाभियाँ चलाती हैं घर परिवार !!
भाई के साथ वह भी होती हैं घर की हक़दार !!
सगी बहन की तरह करो उनसे व्यव्हार !!
तू बहुत ही भोली हैं और बहुत ही हाभी !!
क्यूंकि तू भैया की जान हैं और मेरी भाभी !!
कभी-कभी जो मेरी मीठी डांट को भी सहती हैं !!
वो हैं मेरी प्यारी भाभी जो मुझको भैया कहती हैं !!
मेरी भाभी रखती मेरा ध्यान हमेशा करती ना आराम !!
तक व्यंजन मुझको रोज परोसे सुबह से लेकर शाम तक !!
कभी-कभी वो थोडा सा गुस्सा भी हो जाती हैं !!
पल भर में ही गुस्सा भुलाकर बच्चों सा मुस्कुराती हैं !!
बहुत सी हैं भाभी मेरी पर मुझको यही भांति हैं !!
वो हैं मेरी दिव्या भाभी जो मुझको भैया कहती हैं !!
इस ताले की बस एक ही चाबी हैं और !!
दुनिया में सबसे खुबसूरत मेरी भाभी हैं !!
मेरी जिंदगी में अब आ भी जाओ !!
मेरे दोस्तों की अब भाभी बन भी जाओ !!
दिल खोल कर दो उन्हें स्नेह व प्यार !!
क्योंकि माँ के बाद ही है भाभी !!
भाभी के लिए शायरी
आपके हाथो की चाय से नींद खुलती हैं हमारी !!
बहुत अच्छा दिन रहे आपका बस यही दुआ हैं हमारी !!
ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है !!
न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए !! तो हर ईमान से बड़ा होता है !!
मेरी प्यारी भाभी कहते हैं भाभी होती हैं !!
माँ समान देखि हैं मैंने मूरत आपमें !!
भैया के अच्छे कर्म थे की आप !!
जैसी पत्नी मिली उनको !!
लक्ष्मी की मूरत ममता की सूरत !!
लाखो में एक हमारी भाभी !!
भैया ने आपकी मांग सजाई !!
और अपने मेरी परेशनी सुलझाई !!
भाभी आप भाई की बीवी बाद में हो !!
पहली मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो !!
कर देना माफ़ अगर आपको कभी सताया हो !!
किया करू भाभी आप भाभी काम दोस्त ज्यादा हो !!
फूलो से सुगंध और आप से !!
सम्बन्ध कभी दूर नहीं होगा !!
कभी-कभी जो मेरी मीठी डांट को भी सहती हैं !!
वो हैं मेरी प्यारी भाभी जो मुझको भैया कहती हैं !!
प्रिय नन्द जी !! आप जल्दी से रिश्ता लेकर !!
आओं वरना मैं आपके भाई को भगा के ले जाउंगी !!
दुआ मिले आपको इतनी कि जीवन हो जाए सफल !!
हौसला मिले इतना कि मुश्किल हो जाये आपकी हल !!
चाँद सा चेहरा है उनका और खूसबूरत का पूरा संसार है !!
हाँ वो भाभी है मेरी जिनसे जुडी मेरी अपनी जान है !!
कर देना माफ़ अगर आपको कभी सताया हो !!
किया करूँ भाभी आप भाभी काम दोस्त ज्यादा हो !!
भाभी कहूँ या भाभी माँ तुम्हे !!
तुम्हारे इतने खूबसूरत रूप है फिर कहूँ क्या तुम्हे !!
इसे भी पढ़े :- Masti Shayari in Hindi | मस्ती शायरी हिंदी में
Bhabhi ke liye shayari
खूबिया लाख तुझमे खामी एक भी नहीं !!
पूरी दुनिया में भाभी तुम सा एक भी नहीं !!
मुश्किलें नज़र बचाकर भागने लगती है !!
मुस्कराहट भाभी सिर्फ तुम्हारी देख कर !!
भाभी तुम भगवान् से बढ़कर हो हमारे लिए !!
तुम बस हुक्म करो हम कुछ भी कर देंगे तुम्हारे लिए !!
वो आँखें और नीयत खराब है समझो !!
जिसे माँ ना दिखती हो भाभी के रूप में !!
भाभी मेरी देवी के सामान है !!
जिसने घर सारा मंदिर कर दिया !!
भाभी तुम मुझ बेज़ुबान के लिए जुबां की तरह हो !!
तुम मेरे लिए दूसरी माँ की तरह हो !!
खुशियों की आपकी जीवन में सदा आमद रहे !!
आपकी जोड़ी भैया भाभी यूँ ही सलामत रहे !!
मीठी तक़रार रहे काफी प्यार रहे !!
आप दोनों की जोड़ी भैया भाभी यूँ ही बरकरार रहे !!
हाल जो कुछ रहे बस भाभी आप यूँ ही खुश रहे !!
तुझे माँ कहा करून या भाभी कहूँ आपको !!
ईश्वर से दुआ है की वो अमीषा खुश रखे आपको !!
बातें चलती रहे तकरार की कोई बात ना आए !!
भैया भाभी आपकी जोड़ी पर कभी कोई आंच ना आए !!
बनकर रहे कभी जुदा ना होने वाले बढ़िया साथी !!
मेरे सबसे प्यारे भैया भाभी !!
खुशियां बने रहे ज़िन्दगी में आपकी अनादि के लिए !!
ये दुआ है मेरी भैया भाभी के लिए !!
आप जहाँ में जहाँ भी रहे !!
खुशिया भाभी वहां पे रहे !!
शादीशुदा जिंदगी कश्मीर जैसी है !!
सुंदर तो बहुत है लेकिन आतंक भी खूब है !!
Bhabhi shayari
एक लड़की के सामने उसकी सहेली की तारीफ करना !!
पेट्रोल पंप पर सिगरेट जलाने के बराबर होता है !!
शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है !!
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है !!
भारत में त्योहार तो कुंवारे ही मनाते हैं !!
शादीशुदा लोग तो बीबी ही मनाते रहते हैं !!
कही भी जाओ किस्से है बीवी के !!
कोई लाने के लिए रोता है तो कोई ला के रो रहा है !!
ज़िन्दगी भर साथ निभाऊंगा दोस्तों !!
अगर भूल गया तो समझ लेना मेरी शादी हो गई !!
आजकल वो मुझसे डिजिटल नफरत करने लगी है !!
मुझे ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाती है !!
बदनाम तो केवल दारु को किया है !!
किडनी तो साला मैगी ने ख़राब किया हे !!
आपकी जोड़ी और आपके जीवन में !!
खुशियां यूँ ही बानी रहे भैया भाभी !!
आई है लाख सवेरे लिए !!
भाभी आप घर मेरे लिए !!
ना कुछ आपके पहले ना कुछ आपके बाद चाहिए !!
हर जंग जीत लूँगा दुनिया की भाभी मुझे बस आपका आशीर्वाद चाहिए !!
प्यार बना रहे आप दोनों की बंदगी में !!
कोई दुःख दुविधा ना आए भैया भाभी की ज़िन्दगी में !!
भाभी तुम मुझ बेज़ुबान के लिए जुबां की तरह हो !!
तुम मेरे लिए दूसरी माँ की तरह हो !!
कौन मिलेगा दूसरा मुझे भाभी से ज्यादा मददगार !!
की कौन मिलेगा मुझे भाभी से ज्यादा समझदार !!
कर देना माफ़ अगर आपको कभी सताया हो !!
किया करू भाभी आप भाभी काम दोस्त ज्यादा हो !!
अब क्या कहूँ की क्या क्या मेरे लिए भाभी है !!
मेरे लिए वो एक दोस्त भी है और दूसरी माँ भी है !!
Bhabhi shayari status
सब कुछ मिल गया मुझे अब कुछ ना बाकी चाहिए !!
सब छीन लो मुझसे कोई गम नहीं मुझे तो बस भाभी चाहिए !!
ज़िन्दगी की बसंत का मौसम कर दिया है !!
भाभी तुमने आकर ज़िन्दगी को हमारी रोशन कर दिया !!
मेरे मुसीबत के तालों की बस एक ही चाबी है !!
वो मेरी भाभी है !!
मुश्किल में फंसे रही के लिए दुआ की तरह हो !!
भाभी तुम मेरे लिए दूसरी माँ की तरह ही !!
भाभी तेरे पैरों की धुल भी पावन है !!
तू इस सूखी ज़िन्दगी में जैसे सावन है !!
तुमने सुधार दिए इस घर के गृह भी और राशि भी !!
तुम इस घर के लिए एक दुआ भी हो और हमारे लिए भाभी भी !!
मुसीबत आकर तुमसे किसी डगर ना लगे !!
भाभी तुम्हे किसी की नज़र ना लगे !!
ननद भाभी एक-दूसरे से अपनापन और प्यार चाहती हैं !!
तकरार में भी कभी न हो दूरी !! यही दोनों बार-बार चाहती हैं !!
खुशियां मिले आपको सारे दुनिया जहाँ की !!
खुश रहे हमेशा यूँ ही भैया भाभी !!
भले मेरे लिए ईश्वर ना कुछ रखे !!
बस मेरे भैया और भाभी को हमेशा खुश रखे !!
दूर भाग जाती हाउ मुश्किलें भी मेरे घर से !!
सिर्फ मेरी भाभी की मुस्कान देख कर !!
भाभी कहूँ या भाभी माँ तुम्हे !!
तुम्हारे इतने खूबसूरत रूप है फिर कहूँ क्या तुम्हे !!
खूबिया लाख तुझमे खामी एक भी नहीं !!
पूरी दुनिया में भाभी तुम सा एक भी नहीं !!
भाभी तुम भगवान् से बढ़कर हो हमारे लिए !!
तुम बस हुक्म करो हम कुछ भी कर देंगे तुम्हारे लिए !!
अगर चाहती हो ननद भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना !!
तो कभी घर और परिवार पर एकाधिकार मत जताना !!
Bhabhi ke liye shayari in hindi
वो आँखें और नीयत खराब है समझो !!
जिसे माँ ना दिखती हो भाभी के रूप में !!
भाभी मेरी देवी के सामान है !!
जिसने घर सारा मंदिर कर दिया !!
भाभी आप भाई की बीवी बाद में हो
पहली मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो !!
ना कुछ आपके पहले ना कुछ आपके बाद चाहिए !!
हर जंग जीत लूँगा दुनिया की भाभी मुझे बस आपका आशीर्वाद चाहिए !!
सब कुछ मिल गया मुझे अब कुछ ना बाकी चाहिए !!
सब छीन लो मुझसे कोई गम नहीं मुझे तो बस भाभी चाहिए !!
दूर भाग जाती हाउ मुश्किलें भी मेरे घर से !!
सिर्फ मेरी भाभी की मुस्कान देख कर !!
जिंदगी हर कदम एक नई जंग है !!
जब तक आपकी घरवाली आपके संग है!!
कुछ धर्म पत्नियां खाने में !!
बहुत ज्यादा घी तेल दाल देती है !!
शायद उन्हें लगता है की !!
इससे उनके पति ज्यादा माईलेज देने लगेंगे !!
भाई को सम्हाला है !!
अपने और मेरी हर परेशानी दूर करते हो !!
भाभी आप माँ तो नहीं लेकिन !!
मेरी पूरी मेरी माँ लगते हो !!
आप हो खुदा की दुलारी !!
संगीत की तारा आपकी मुस्कान है !!
आप हो मेरी ननद प्यारी !!
हर पल में आपका जीवन सुखद हो जाए !!
मेरी दिल की धड़कन हो आप !!
मेरी मन की बातें हो आप !!
प्यार और आदर से भरी हो आपकी हर बात !!
भाभी हो आप सबसे प्यारी और न्यारी !!
आपकी हंसी की मिठास से भरी है जिंदगी !!
आपकी मासूमियत से चमकती है ये दुनिया !!
आपकी ममता की गोद में हमेशा सुकून है !!
भाभी आप हो हमारी प्यारी कहानी !!
मेरे बहन की खुशियों का आधार हो आप !!
मेरे भाई की जान हो आप !!
आपकी सेवा करने में हमेशा खुशी है !!
भाभी हो आप अपार प्रेम और सम्मान की सारी !!
अब क्या लिखूं भाभी के लिए !!
बस इतना कह सकता हूँ की !!
कुछ भी कर जाऊंगा मैं भाभी के लिए !!
तुमने सुधार दिए इस घर के गृह भी और राशि भी !!
तुम इस घर के लिए एक दुआ भी हो !!
और हमारे लिए भाभी भी !!
इसे भी पढ़े :- Sachi Mohabbat Shayari | सच्ची मोहब्बत शायरी
Bhabhi par shayari
अब क्या लिखूं भाभी के लिए !!
बस इतना कह सकता हूँ की !!
कुछ भी कर जाऊंगा मैं भाभी के लिए !!
ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है !!
न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए !!
तो हर ईमान से बड़ा होता है !!
रमेश एग्जामिनेशन हॉल में बैठकर कुछ सोच रहा था !!
टीचर क्यों बेटा ऐसे कौन से प्रश्न का जवाब सोच रहे हो !!
रमेश सर मैं यह सोच रहा हूं कि मैंने पर्ची रखी कौन सी जेब में है !!
मुझे तो गर्लफ्रेंड बनाने के बाद !!
मालूम हुआ कि 200 रूपए से ज्यादा की भी !!
कोई चॉकलेट आती है !!
एक दिन सर ने एक प्लम्बर को स्कूल बुलाया!
जानते हो क्यों !!
क्योंकि पेपर लीक हो गया था !!
और वो जानना चाहते थे कि !!
पेपर आखिर कहां से लीक हुआ !!
गर्मी की तो हद ही हो गयी !!
अब तो मच्छर भी कान के पास आकर पूछता है !!
भाई खून ठंडा तो है न !!
जब से घर से काम करना शुरू किया हूं !!
बीबी को समझा-समझा कर थक गया हूं !!
वर्क फ्रोम होम का मतलब घर से काम करना होता है !!
घर का काम करना नहीं !!
वे लोग जो सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं !!
हम जैसे लोगों के लिए बहुत बड़ी खीज हैं !!
जो सबकुछ जानते दोनों पत्नियों के !!
साथ मेरा भाग्य बुरा था !!
पहली मुझे छोड़ के चली गयी !!
और दूसरी नहीं गयी !!
मोज़े हमेशा धुले हुए पहनना चाहिए !!
नहीं तो क्या पता !!
किसी दिन कामयाबी कदम चूमने आये !!
और मोजा सूंघकर बेहोश हो जाए !!
हर पार्टी में दो तरह के लोग होते हैं !!
वो जो घर जाना चाहते हैं !!
और वो जो नहीं जाना चाहते हैं !!
दिक्कत ये है आमतौर पर इनकी !!
एक-दुसरे से शादी हुई होती है !!
लोग हमें Badshah नही Bazigar से पहचानते है !!
क्योंकि हम रानियो के सामने झुका नहीं करते !!
Aisa Status रखने वाले लड़के !!
लड़की के सिर्फ Hi कहने से रातभर !!
मोबाइल में मेसेज आने का इंतजार करते हैं !!
भूकंप से डर नहीं लगता साहिब !!
डर तो सिर्फ इस बात का है की !!
कहीं JIO के TOWER ना गिर जाए !!
डॉक्टर कहता है !!
सुबह जल्दी उठने से उम्र बढ़ती है !!
लेकिन मुर्गा सुबह जल्दी उठता है !!
और शाम तक शहीद हो जाता है !!
मुझे काम पसंद है !!
ये मुझे मोहित करता है !!
मैं बैठ कर इसे घंटों देख सकता हूँ !!
कुछ लड़कियां मेरे स्टेटस को ऐसे इग्नोर करती है !!
जैसे उनके खुद के स्टेटस गुलज़ार !!
कमल हासन जैसी हस्तियां पढ़ते हो !!
Shayari for bhabhi
Gulam बनकर जिओगे तो !!
Kutta समझकर Laat मारेगी ये दुनिया !!
Nawab बनकर जिओगे तो !!
Salam ठोकेगी ये दुनिया !!
ऐसे Status रखने वाले लड़के को !!
बाजु के दुकान से !!
Biscuit का पैकेट लाने के लिए भेजे जाते है !!
अगर पृथ्वी के भी पेरेंट्स होते तो !!
उसे कहते कभी एक जगह बैठकर !!
पढ़ भी लिया कर घंटे घूमती ही रहती है !!
परीक्षा में राहुल के जीरो नंबर आए !!
टीचर – राहुल तुम्हारे और तुम्हारे आगे वाले के !!
सभी जवाब एक जैसे हैं ऐसा क्यों !!
राहुल – मैडम सवाल भी तो एक जैसे थे !!
एक बात मुझे आज तक समझ में नहीं आई !!
जो गरीबों के हक़ के लिए लड़ते हैं !!
वो लड़ते-लड़ते अमीर कैसे बन जाते हैं !!
हम सबने सुना है कि १० लाख बन्दर !!
१० लाख टाइपराइटर्स पर उल्टा-सीधा टाइप करें !!
तो अंततः वे शेक्सपीयर का सारा काम पुनः प्रस्तुत कर देंगे !!
अब जबकि इंटरनेट है हम जानते हैं कि ये गलत है !!
लोगों पर यकीन करने की !!
कोशिश करूँ भी तो कैसे !!
सावधान इंडिया का एक एपिसोड !!
मेरी सारी कोशिशों पर पानी फेर देता है !!
मैं सिंगल हूँ क्योंकि उपरवाला !!
आज तक की सबसे सुंदर लव स्टोरी लिखने में व्यस्त है !!
ऐसा Status रखने वाला लड़का उम्रभर कुंवारा रहता है !!
जिन्दगी ने जिन्दगी भर ग़म दिए !!
लड़कियों ने जितने नंबर दिए !!
सब के सब बंद दिए !!
मैंने अपनी पत्नी से सच कह दिया !!
मैंने उससे कहा कि !!
मैं एक मनोचिकित्सक से मिलता हूँ !!
तब उसने सच्चाई बता दी !!
कि वो एक मनोचिकित्सक दो प्लम्बर्स !!
और एक बारटेंडर से मिलती है !!
जो जो लड़कियां लंबे-लम्बे नाख़ून रखती हैं !!
उनको भी अवैध हथियार रखने के जुर्म में !!
जेल होना चाहिए !!
सुंदर सुंदर लडकियाँ चोरी चोरी सिर्फ मुझे ही देखती है !!
ऐसा Whatsapp Status रखने वाले लड़के !!
सुंदर लड़कियों की शादी में चावल परोसते हैं !!
आदमी का दिमाग एक अद्भुत चीज है !!
आप जैसे ही पैदा होते हैं !!
ये काम करना शुरू कर देता है !!
और तब तक नहीं रुकता !!
जब तक आप पब्लिक में बोलने के लिए !!
खड़े नहीं हो जाते !!
जब पाप का घड़ा भर जाए !!
तो घड़ा बदल देना चाहिए !!
सुधरना तो है ही नहीं !!
हम Garib हुऐ तो क्या हुआ हम DiL से अमिर है !!
ऐसे Status रखने वाले लड़के !!
ढलान में बाइक बन्द करके !!
न्यूट्रल में लुढ़का कर लाते हैं !!
परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था !!
कि परीक्षा कक्ष की छत में कितने जाले हैं !!
कहाँ -कहाँ प्लास्टर उखड़ गया है !!
दीवारों में दरारें कितनी है !!
Bhabhi status hindi
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है !!
कि हशिम्म आमला के पिता का नाम !!
डाबर आमला और मां का ना शांति आमला है !!
हम तन्हा ही चले थे ज़िन्दगी का !!
दही जमाने रास्ते में बुँदियाँ मिलती गईं !!
और ज़िन्दगी का रायता बन गया !!
वो कहती है लड़ने से मोहब्बत बढ़ती है !!
यह सुनते ही मैंने उसके गाल पर !!
थप्पड़ मार कर भाग गया !!
पप्पू: नींद नहीं आती रात को !!
चैन नहीं आता दिन में क्या यहीं प्यार है !!
टप्पू: नहीं भाई गर्मी ही ज्यादा है सबका यहीं हाल है !!
भारतीय बीवी एक घंटे तक !!
पति को लेक्चर देने के बाद बोलती है !!
मैंने तो इनको बोलना ही छोड़ दीया !!
भारतरत्न उन बीवियों को भी मिलना !!
चाहिए जो 300 शब्द प्रति मिनट !!
बोलने के बाद कहती हैं की मेरा मुंह मत खुलवाओ !!
यह जो तुम बार-बार मोबाइल फोन में !!
Facebook और Whatsapp Notifications चेक करते हो ना !!
शास्त्रों में इसे ही मोह माया कहा गया है !!
फेसबुक और व्हाट्सएप कि !!
इतनी बुरी आदत लग गई है कि !!
आज पड़ोसी ने X -Ray दिखाया !!
तो Nice Pic निकल गया मुंह से !!
फेसबुक के आने का !!
सबसे बड़ा फायदा यह है कि !!
हर बन्दे के पास Half Girlfriend हैं !!
सभी हीरो नहीं बन सकते !!
हीरों के गुजरने पर !!
तालियां बजाने के लिए भी तो !!
कुछ लोगों की जरूरत पड़ती है !!
हम कितने स्मार्ट हो गये हैं !!
समय बर्बाद नही करना चाहते !!
इसलिए फेसबुक और व्हाट्सऐप पर !!
समय का सदुपयोग करते हैं !!
शराब को सलाम !!
जिंदगी की तमाम परेशानियों का कारण !!
और निवारण यही है !!
चाँद भी बड़ी अजीब चीज़ है !!
यारो बचपन में मामू और !!
जवानी में जानू नज़र आता है !!
मुझे तो lockdown में ऐसी फीलिंग आ रही थी !!
जैसे मैं ट्रैन की बोगी में बैठा हूँ !!
toliet के लिए उठकर जाता था !!
और फिर आकर वहीँ बैठ जाता था !!
गर्मी शुरू हो गई है !!
कृपया जब भी फ्रिज से पानी निकालकर पीए !!
तो वापस भर के रख दें !!
नहीं तो lecture पानी से शुरू होगा और !!
मोबाइल पढ़ाई बेरोजगारी पर जाकर खत्म होगा !!
इसे भी पढ़े :- Sad Shayari in Hindi for Life | सैड शायरी हिंदी
Meri bhabhi quotes
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं !!
वो स्वर्ग में जाते हैं और जो नहीं डरते !!
उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है !!
अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर सब !!
दो दिन की मस्ती है !!
तेरा रूप भी तब तक सलामत है !!
जब तक Fair And Lovely सस्ती है !!
चैन से सोना है तो जाग जाओ !!
रिश्तेदार घर आए उससे !!
पहले ही तुम कहीं भाग जाओ !!
घर में हवन होते समय !!
घर के लोग मंत्र भले ना बोल पाए !!
पर स्वाहा इतनी जोर से बोलते हैं कि !!
सारी बुरी आत्माएं आवाज सुनकर ही मर जाती है !!
मेरे लिए दूर-दूर से रिश्ते आ रहे हैं !!
क्योंकि नजदीक वाले !!
मेरी सारी करतूत जान चुके हैं !!
गर्लफ्रेंड ऐसी बनाओ !!
जो हमारे दिल की बात वैसे समझे !!
जैसे मेडिकल स्टोर वाला !!
डाॅक्टर की राइटिंग समझता है !!
सीखा था गीटार जिसे पटाने के लिये !!
आज ऑर्डर आया है !!
उसी की शादी में बजाने के लिये !!
कैसी माया है दुनिया की !!
केले खाने से हड्डी मजबूत होती है !!
और केले के छिलके पर !!
पैर रखने से टूट जाती है !!
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है !!
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है !!
महबूब आये या न आये !!
पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है !!
कंप्यूटर प्रोग्राम हमेशा वो करता है !!
जो आप उससे कहते हैं !!
लेकिन शायद ही कभी वो करता है !!
जो आप उससे चाहते हैं !!
बहुत बोर हो रहा था !!
फिर गली की एक लड़की को PANDA बोल दिय !!
फिर क्या था शाम तक रौनक रही गली में !!
पापा की परी हो या मम्मी का हेलीकाप्टर !!
कुछ दिन और घर पर ही उड़ो !!
कोरोना अभी ख़तम नहीं हुआ !!
20वीं सदी के लड़कियाँ !!
अगर तुम मिल जाओ तो जमाना छोड़ देंगे हम !!
21वीं सदी की लड़कियाँ !!
अगर तुम मिल जाओ तो पुराना छोड़ देंगे हम !!
आज पुरानी GF मिली बाज़ार में !!
मैं उसे हलो कहने ही वाला था !!
कि उसके पति ने चलो कह दिया !!
अपने टीचर्स की रिस्पेक्ट कीजिये !!
क्यूंकि इस दुनिया में मुर्गी के अलावा वो ही है !!
जो आपको अंडा दे सकता है !!
Bhabhi ki shayari
शादी के बाद खुश रहना हैं !!
या तो तुम अपने पैरो पर खड़े हो !!
जाओ या तो ससुर के पैरो पर खड़े हो जाओ !!
कोरोना वायरस पहली ऐसी बीमारी है !!
जिसके लिए आपको इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा !!
सरकार खुद आपको उठा कर ही ले जाएगी !!
ज्यादातर भारतीय इस गलत फैमी में जीते हैं !!
कि उनकी बीवी बड़ी शरीफ हैं !!
लेकिन उन्हें नही पता कि !!
वो भी कभी किसी की Girl Friend थी !!
पतियों को अपनी थकान तभी याद आती है !!
जब पत्नी कहती है !!
बैठो मुझे तुमसे कुछ बातें करनी हैं !!
दुनिया का सबसे बड़ा डर !!
कि चार लोग क्या कहेंगे !!
लेकिन वो चार लोग कौन हैं !!
आज तक दिखाई नहीं दिए !!
रोज 10km साईकिल पर घूमने पर भी !!
वजन कम ना हुआ !!
लगता है पीछे बैठने से काम नही चलेगा !!
साईकिल मुझे खुद ही चलानी पड़ेगी !!
लड़के-जो नर्क में भी मिलें तो कहेंगे !!
यमराज की बीवी देखी भाई कतई ज़हर है !!
लड़की-जो स्वर्ग में भी मिलें तो कहेंगी !!
अप्सरा को देखा कितनी मोटी लग रही है !!
अगर आपको कर्म करने से !!
कुछ भी हांसिल नही हो रहा तो !!
एक बार कांड करके अवश्य देखें !!
कुछ लोग इतना लेट रिप्लाई देते है !!
समझ नही आता रिप्लाई दे रहे है !!
या कूरियर भेज रहे है !!
मुझे सब बोलते हैं !!
तुझे नर्क में भी जगह नही मिलेगी !!
तो इसका मतलब क्या मै स्वर्ग में !!
अपनी जगह फिक्स समझूं !!
यह प्यार भी अजीब होता है !!
जिससे होता है उसको छोड़कर !!
पूरे मोहल्ले को पता होता है !!
इस बार Christmas 25 दिस्मबर की बजाए !!
8 जनवरी को होगा !!
जब संता आएगा तो !!
14 दिन quarantine रहेगा !!
पहले लोग हफ्ते में 2 संडे मांगते थे !!
अब एक है उसका भी पता नहीं चलता !!
हलवा पूरी होती है !!
भेल पूरी होती है !!
पानी पूरी भी होती है !!
और खीर पूरी भी होती है !!
लेकिन नींद पूरी नही होती है !!
जब एक लड़की गर्लफ्रेंड बन जाती है !!
तो जान हो जाती है !!
और जब बीवी बन जाती है !!
तो जानलेवा हो जाती है !!
पति पत्नि की लड़ाई को !!
कभी सीरियसली मत लेना दोस्तों !!
ये रात में एक हो जाते हैं !!
इसे भी पढ़े :- Dp for Instagram in Hindi | Instagram captions Hindi Attitude
Bhabhi friendship quotes in hindi
हम सबने सुना है कि १० लाख बन्दर !!
१० लाख टाइपराइटर्स पर उल्टा-सीधा टाइप करें !!
तो अंततः वे शेक्सपीयर का सारा काम !!
पुनः प्रस्तुत कर देंगे !!
अब जबकि इंटरनेट है हम जानते हैं कि ये गलत है !!
वे लोग जो सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं !!
हम जैसे लोगों के लिए बहुत बड़ी खीज हैं !!
जो सबकुछ जानते दोनों पत्नियों के !!
साथ मेरा भाग्य बुरा था !!
पहली मुझे छोड़ के चली गयी और दूसरी नहीं गयी !!
रोज 10km साईकिल पर घूमने पर भी !!
वजन कम ना हुआ !!
लगता है पीछे बैठने से काम नही चलेगा !!
साईकिल मुझे खुद ही चलानी पड़ेगी !!
लड़के-जो नर्क में भी मिलें तो कहेंगे !!
यमराज की बीवी देखी भाई कतई ज़हर है !!
लड़की-जो स्वर्ग में भी मिलें तो कहेंगी !!
अप्सरा को देखा कितनी मोटी लग रही है !!
अगर आपको कर्म करने से !!
कुछ भी हांसिल नही हो रहा तो !!
एक बार कांड करके अवश्य देखें !!
मोज़े हमेशा धुले हुए पहनना चाहिए !!
नहीं तो क्या पता !!
किसी दिन कामयाबी कदम चूमने आये !!
और मोजा सूंघकर बेहोश हो जाए !!
हर पार्टी में दो तरह के लोग होते हैं !!
वो जो घर जाना चाहते हैं !!
और वो जो नहीं जाना चाहते हैं !!
दिक्कत ये है आमतौर पर इनकी !!
एक-दुसरे से शादी हुई होती है !!
लोग हमें Badshah नही Bazigar से पहचानते है !!
क्योंकि हम Raaniyon के सामने झुका नहीं करते !!
Aisa Status रखने वाले लड़के !!
लड़की के सिर्फ Hi कहने से रातभर !!
मोबाइल में मेसेज आने का इंतजार करते हैं !!