छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर !!
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं !!
एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं !!
मैंने उसकी बाहों में सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने !!
आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको !!
दुनिया की हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी !!
तुझसे इश्क करके मैं इतना मजबूर हो गया हूं !!
जितनी कोशिश थी तेरे पास आने की उतना ही दूर हो गई हूँ !!
आखिर मै क्यों इश्क जाहिर करू !!
कभी तुम भी इजहार कर लो !!
मुझे पल भर के लिए प्यार करने वाला नहीं !!
बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए !!
पहले प्यार के लिए दिल जिसे चाहते है !!
वो हमे मिले या ना मिले दिल पर राज हमेशा उसी का होता है !!
तुहि मेरी प्यार है तुहि मेरी बंदगी !!
तुहि मेरे ख्वाब है तुहि मेरी ज़िन्दगी !!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना !!
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !!
वो मेरी चाहत तो बन गए है !!
ना जाने हमसफर कब बनेंगे !!
हम चाहते हैं हमारी हर बात में तुम आओ !!
हर रोज हर रात हमारे ख्वाब में तुम आओ !!
मेरी जान तुम दूर होकर भी !!
सबसे करीब हो मेरे !!
सच्चे प्यार की ये पहचान है कितना भी लड़ झगड़ ले !!
एक दसरे से लड़ जाए फिर भी एक दसरे की जान होते हैं !!
दिल में हर लम्हा तेरी ही जरुरत है !!
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है !!
इसे भी पढ़े :- Aurat quotes in Hindi | नारी पर अनमोल वचन
Bf Shayari in Hindi
मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था !!
जहां पर लोग अपनी खुशियां मांगा करते है !!
किसी के लिए कुछ भी हो सकते है !!
आप लेकिन मेरे लिए जिंदगी जीने की वजह हो आप !!
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है !!
हम तो आपके नाम को मोहब्बत कहते है !!
तेरी मोहब्बत में मै इस तरह नीलाम हो जाऊ !!
आखिरी हो तेरी बोली और मै तेरे नाम हो जाऊ !!
तुमसे मिलने को हम तरसते थे !!
अब तुम्हारे बिना रहना मुश्किल होता है !!
तुम्हारे बिना जिंदगी बेकार है !!
तुम्हारे साथ हमें जीना सिखा दो !!
तुम न होते तो हम कहाँ होते !!
तुमसे हमें हर खुशी मिलती है !!
तुम जो हमारे साथ होते हो !!
हमें जीवन का मज़ा मिलता है।
तुमसे हमने प्यार किया है !!
तुम्हारे बिना हमें कुछ नहीं आता है !!
तुम्हारे साथ हम खुश हैं !!
तुम्हारे बिना हम बेख़बर हैं !!
तुमसे मिलकर हमें खुशी मिली !!
तुम्हारे बिना हमें नींद नहीं आती !!
तुम्हारी यादों में हम खो जाते हैं !!
तुमसे मिलने की चाह में हम बेकरार होते हैं !!
तुम्हारे साथ हम सुरक्षित महसूस करते हैं !!
तुम्हारे बिना हमें अकेलापन महसूस होता है !!
तुमसे हमने प्यार किया है !!
तुम्हारे साथ हमने जीवन बिताया है !!
तुम्हारे बिना दिल उदास होता है !!
Bf Shayari
तुमसे मिलने का इंतजार हमें रहता है !!
तुमसे बिछड़ने का गम हमें सहना पड़ता है !!
तुमसे हम बेसब्री से मिलने की आस रखते हैं !!
तुम्हारे बिना जीवन की सारी राहें ख़ाली लगती हैं !!
तुमसे हम प्यार करते हैं !!
तुम्हारे बिना हमें दुनिया से कुछ नहीं मिलता है !!
तुमसे मिलकर दिल को सुकून मिलता है !!
तुम्हारे बिना जीवन का मतलब नहीं होता है !!
तुमसे मिलने की तमन्ना हमें सदा रहती है !!
तुमसे बिछड़ने की ख़ौफ से हमें डर लगता है !!
तुमसे हम प्यार करते हैं !!
तुम्हारे बिना हम बेवजह होते हैं !!
तुमसे हमारी जिंदगी बनी हुई है !!
तुम्हारे साथ हम सब कुछ जीते हैं !!
तेरी हंसी की धुन सुनकर दिल ख़ुश होता है !!
तेरे साथ बिताए हुए पलों को याद करके दिल रोता है !!
तेरी नज़रों में अपना अभिमान होता है !!
तेरे बिना जीवन अधूरा सा होता है !!
तेरी हर बात पे दिल दीवाना होता है !!
तेरी यादों से लब पे मुस्कान आना होता है !!
मुझे पल भर के लिए प्यार करने वाला नहीं !!
बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए !!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है !!
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई !!
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की !!
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा !!
मुझे कोई शिकायत नहीं रहेगी अपनी किस्मत से !!
अगर तुम मेरी किस्मत मैं आ जाओ तो !!
तुझे पाने के बाद जहां मिला मुझे !!
खुशी मिली और हर मक़ाम मिला मुझे !!
बॉयफ्रेंड के लिए शायरी
तेरी खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती !!
खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का समंदर है तू !!
ना मंजिल में मिली ना रहो में मिली !!
जिंदगी जब भी मिली तेरी भाओं में मिली !!
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए !!
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये !!
मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत !!
कहे जा रहे है किये जा रहे है !!
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए !!
फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है !!
अपने इश्क़ में कर दे मदहोश इस तरह !!
कि होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे !!
हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो !!
अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते !!
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का !!
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !!
आँखों में उसके था नशा इतना की हर दारु चढ़ने से इंकार कर बैठी !!
मै उस पगली से करता था प्यार वो किसी और से इज़हार कर बैठी !!
इस दिल मे प्यार था कितना वो जान लेते तो क्या बात होती !!
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से वो भी माँग लेते तो क्या बात होती !!
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ !!
अभी तक इस सोच में हुँ कि और क्या सोचुँ !!
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है !!
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है !!
ये जरुरी तो नहीं कि तेरी ख़ास रहूँ मैं बस !!
महफूज़ रहे तू ताउम्र तेरे आसपास रहूँ मैं !!
हमें पता है.तुम. कहीं और के मुसाफिर हो !!
हमारा शहर तो.. बस यूँ ही. रास्ते में आया था !!
तुझे सब का ख्याल है पर मेरा नहीं !!
मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही !!
इसे भी पढ़े :- Ajnabi shayari in hindi |अजनबी लोग शायरी
Romantic boyfriend love shayari
हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश !!
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम !!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है !!
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई !!
कितना नादीम (शर्मींदा) हुआ मै बुरा कह के उसे !!
क्या पता था जाते जाते वो दुवा दे जायेंगा !!
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं.. औरों से !!
मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है.. तुमसे !!
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम !!
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !!
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही !!
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं !!
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में !!
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं !!
वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से !!
दूर क्या हुए… कलम ने क़हर मचा दिया !!
आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ !!
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के !!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है !!
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र !!
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं !!
कम ही होते हैं जज्बातों को समझने वाले !!
इसलिए शायद शायरों की बस्तियाँ नहीं होती !!
सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं !!
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग !!
जब मिलो किसी से तो ज़रा दूर का रिश्ता रखना !!
बहुत तड़पते हैं अक्सर यह सीने से लगाने वाले !!
जिसकी कफस में आँख खुली हो मेरी तरह !!
उसके लिये चमन की खिजाँ क्या बहार क्या !!
Hindi bf status
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से !!
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए !!
कांटे किसी के हक में किसी को गुलो-समर !!
क्या खूब एहतमाम-ए-गुलिस्ताँ है आजकल !!
दिल की खामोशी से सांसों के रुक जाने तक !!
याद आएगा वो शख्स मुझे मर जाने तक !!
इन में लहू जला हो हमारा कि जान ओ दिल !!
महफ़िल में कुछ चराग़ फ़रोज़ाँ हुए तो हैं !!
कोई नही था और न होगा !!
तेरे जितना करीब मेरे दिल के !!
फिर नज़र में फूल महके दिल में फिर शम्में जलीं !!
फिर तसव्वुर ने लिया उस बज़्म में जाने का नाम !!
एक उम्र है जो मुझे बितानी है उसके बगैर !!
और एक रात है जो मुझसे कटती नहीं !!
आँख जो कुछ देखती है लब पे आ सकता नहीं !!
महव-ए-हैरत हूँ कि दुनिया क्या से क्या हो जाएगी !!
अजीब हुनर है ये मेरे हाथों में शायरी का !!
मैं बरबादियाँ लिखता हूँ और लोग वह वह करते हैं !!
पहले ज़मीं बँटी फिर घर भी बँट गया !!
इंसान अपने आप में कितना सिमट गया !!
सोच कर रखना हमारी सल्तनत में क़दम !!
हमारी मोहोबत की क़ैद में ज़मानत नहीं होती !!
लम्हे फुर्सत के आएं तो रंजिशें भुला देना दोस्तों !!
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है !!
सुनो दिल धड़कने लगता है ख़यालों से ही !!
ना जाने क्या हाल होगा मुलाक़ातों में !!
दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी !!
किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई !!
मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात !!
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए !!
Hindi bf shayari hindi mai
वो तो खुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा !!
मसला फूल का है फूल किधर जाएगा !!
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में !!
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !!
सब मिटा दें दिल से हैं जितनी उसमें ख्वाहिशें !!
गर हमें मालूम हो कुछ उसकी ख्वाहिश और है !!
उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं !!
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है !!
वहां तक चले चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है !!
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना !!
खींच लेती है हर बार मुझे तेरी मोहब्बत !!
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखिरी बार तुझसे !!
बदला वफाओं का देंगे बहुत सादगी से हम !!
तुम हमसे रूठ जाओ और ज़िंदगी से हम !!
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग !!
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है !!
मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है !!
जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ !!
मेरे घर की दर-ओ-दीवार पर अब आइना नहीं !!
तेरी आँखों में ही खुद को पा लिया मैंने !!
हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी !!
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !!
दो चार लफ्ज़ प्यार के लेकर हम क्या करेंगे !!
देनी है तो वफ़ा की मुकम्मल किताब दे दो !!
अपना तो चाहतों में बस यही उसूल है !!
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !!
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है !!
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं !!
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो !!
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती !!
इसे भी पढ़े :- Husband wife Love quotes in Hindi | पति पत्नी सुविचार
Judai shayari for boyfriend
जान-ए-मन काम तो अच्छा है मोहब्बत लेकिन !!
हमको इस काम के अंजाम से डर लगता है !!
जागने की भी जगाने की भी आदत हो जाए !!
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए !!
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई !!
तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है !!
तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ !!
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ !!
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब !!
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं !!
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को !!
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी !!
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले !!
कोई ऐसा चाहिये जो मेरा हर नखरा उठा ले !!
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने !!
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं !!
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही !!
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे !!
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए !!
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ !!
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है !!
जो इंसान आपको खुश रख सकता है !!
उससे ज्यादा परफैक्ट आपके लिए कोई नहीं हो सकता !!
कद बढ़ा नहीं करते ऐड़ियां उठाने से !!
ऊंचाईया तो मिलती हैं सर झुकाने से !!
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई !!
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए !!
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते !!
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते !!
Shayari for bf
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है !!
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है !!
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना !!
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी !!
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं !!
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए !!
हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गए !!
जो बुझ गए रात में चरागों की लौ बढ़ाते हुए !!
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना !!
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है !!
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई !!
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए !!
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही
मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला !!
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला !!
जानते हो मोहब्बत किसे कहते है !!
किसी को दिल से चाहना उसे हार जाना !!
और फिर खामोश हो जाना !!
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना !!
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी !!
यूँ सामने आकर आप बेठा न कीजिये !!
ये सबर हर बार नहीं होता जनाब !!
ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है !!
वो मर क्यों नहीं जाते !!
ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो !!
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो !!
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है !!
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है !!
मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये !!
बल्कि जब तक तु साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये !!
Boyfriend deep love love shayari
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम !!
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो !!
तुम्हें यकीन न हो हम पर तो बिछड़ कर देख लो !!
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में !!
इश्क का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है !!
मोहब्बत का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है !!
कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर एतबार कर लूँ !!
दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद पार कर लूं !!
होता अगर मुमकिन तुझे साँस बना कर रखते सीने में !!
तू रुक जाये तो मैं नही मैं मर जाऊँ तो तू नही !!
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में !!
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता !!
दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर !!
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी !!
एक दिल एक जिस्म एक मैं !!
एक तू यही ख्वाब है मेरा !!
इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे !!
ख़ुद ही को भूल बैठे हम !! जब तुम सामने आये !!
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है !!
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है !!
ऐ सनम… होगी कितनी चाहत उस दिल में !!
जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद !!
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो !!
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए !!
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए !!
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए !!
हमें तो कबूल है हर दर्द… हर तकलीफ़ तेरी चाहत में !!
बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है !!
इसे भी पढ़े :- Alone Quotes In Hindi | अकेलापन कोट्स हिंदी
Main tera boyfriend
कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से !!
वो रो देती थी और मैं हार जाता था !!
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम !!
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम !!
कहीं हर ज़िद पूरी कहीं ज़रूरत भी अधूरी !!
कहीं सुगंध भी नही कहीं पूरा जीवन कस्तुरी !!
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो !!
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो !!
जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है !!
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है !!
चलो मर जाते है तुम पर !!
बताओ दफ़्नाओगे अपने सीने मै !!
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे !!
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो !!
मुझे तू चाहिए तेरा साथ चाहिए !!
जिसे थाम कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू !!
वो वाला हाथ चाहिए !!
वो लड़ कर भी सो जाए तोह उसका माथा चूम लू !!
उस से झगड़ा एक तरफ और मोह्हबत एक तरफ !!
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है !!
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है !!
तलब ये के तुम मिल जाओ !!
हसरत ये के उम्र भर के लिए !!
बस यही एक झिझक है हाले दिल सुनाने में !!
के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में !!
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की !!
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं !!
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर !!
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया !!
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो !!
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो !!
Bf ke liye shayari
जिसको दुआओं में मांगा तू है वही !!
रहनुमा तेरे बिना है मुश्किल एक भी कदम चलना !!
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है !!
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है !!
मेरी मोहब्बत थी यह या फिर दीवानगी की इन्तहा !!
कि तेरे ही पास से गुज़र गया तेरे ही ख्याल से !!
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर !!
क्या खबर थी की रग-रग में समां जाओगे तुम !!
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है !!
पर कभी खत्म नही हो सकती !!
अगर तू इश्क़ है तो !!
मेरी रूह मे उतर कर दिखा !!
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है !!
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है !!
तेरी दिलजारी का अंदाज भी गजब था !!
अपना कभी बनाया नहीं गैरो का होने ना दिया !!
तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में !!
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे !!
ऐसा नही की आपकी याद आती नही !!
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही !!
कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे !! !!
तुम आओ तो सही हम शाम को सवेरा कह देंगे !!
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है !!
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है !!
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम !!
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर !!
चाहत इतनी रखो की जी सभल जाए अब !!
इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाये !!
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं !!
जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं !!
Love shayari for bf
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से !!
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए !!
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की !!
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी !!
ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर !!
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर !!
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था !!
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी !!
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं !!
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं !!
है इश्क तो फिर असर भी होगा !!
जितना है इधर उधर भी होगा !!
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें !!
के कानों कान किसी को खबर नही होती !!
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का !!
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती !!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर !!
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी !!
शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है !!
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है !!
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में !!
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा !!
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये !!
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम !!
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर !!
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही !!
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही !!
इसे भी पढ़े :- Status For FB Attitude In Hindi | फेसबुक स्टेटस
Love shayari in hindi for boyfriend
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नही !!
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही !!
मत देखो हमें… तुम इस कदर !!
इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा !!
कोई तीर होता तो दाग़ देते तेरे दिल पर !!
कम्भख्त मोहब्बत है जताई भी नहीं जाती !!
अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता !!
तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता !!
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना !!
अब हम लोगों से नहीं लोग हमसे मोहब्बत करते !!
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे !!
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे !!
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल !!
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही !!
तेरी यादों के सहारे ही कटता है !!
मेरा दिन वरना मुझे नहीं आता !!
कैसे रहा जाता है तुम बिन !!
हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के !!
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के !!
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी !!
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के !!
कुछ यूँ तुम इश्क का आगाज़ कर दो !!
मेरी किताब में मोहब्बत का एहसास भर दो !!
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें !!
देखो दिल से और नजर-अंदाज़ कर दो !!
वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे !!
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे !!
दूर से आप को इतना प्यार करते है !!
न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते !!
के बड़े मुश्किल से मिले है !!
ये वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते !!
अब जो तुम्हारे हो चुके हूं !!
में और किसी की होना नहीं चाहते !!
आप जब सामने से गुजर जाते हैं !!
अरमान दिल के उभर जाते है !!
देख कर आपकी प्यारी सूरत !!
सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं !!
इंतजार है बस तुझे पाने की !!
और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की !!
शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है !!
किया ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की !!
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं !!
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं !!
ले जाती हैं मोहब्बत उन राहो पे !!
जहाँ दिया नही दिल जलाए जाते हैं !!
Double meaning shayari in hindi
कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी !!
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी !!
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी !!
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा !!
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा !!
भूल कर भी कभी भूल न जाना !!
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !!
दिल तो आपने कब का लुट लिया !!
अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी !!
लोग कहते हैं शादी करने वाले बर्बाद होते हैं !!
फिर मैं जल्द ही अपने आपको बर्बाद करुँगी !!
न चाहते हुए हम भी वो काम कर बैठे !!
लगता हैं अपनी जान तेरे नाम कर बैठे !!
हर किसी को सिखाते थे प्यार मोहब्बत सब बेकार हैं !!
और हम खुद ही मोहब्बत में खुद को नीलाम कर बैठे !!
सच्चा प्यार की यही पहचान होती हैं !!
लड़ते झगड़ते हैं !!
लेकिन फिर भी एक दूसरे के जान होते हैं !!
में जब कहूं ज़रूरत नहीं !!
तुम्हारा तो समझ जाना के तभी !!
सबसे ज्यादा जरूरत है तुम्हारी !!
कभी यह सोचा नहीं था के !!
इतना इश्क़ हो जाएगी !!
के उससे बात करे बिना एक !!
दिन गुजारना मुश्किल हो जाएगी !!
ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसा भी होता है !!
जिनके साथ के लिए हम तरसते है !!
वो किसी और को खुशकरने में व्यस्त रहते है !!
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी !!
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी !!
यह दोस्ती की इन्तहा थी या मेरी दीवानगी !!
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी !!
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं !!
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं !!
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं !!
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है !!
तुम्हारी हर अदा पर हम फ़िदा होते हैं !!
तुमसे हमने प्यार किया है इतना कि तुम !!
तेरी ख़ुशबू भरी साँसों में हम जी रहे हैं !!
तेरी गलियों से गुज़रते हुए दिल में बसे हैं !!
जब खामोश आँखों से बात होती है !!
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !!
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं !!
न जाने कब दिन और कब रात होती है !!
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये !!
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये !!
दिल की क्या औकात आपके सामने !!
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये !!
तुम्हारी हर मुस्कुराहट पर हम मर मिटे !!
तुमसे हमने प्यार किया है !!
इतना कि तुम्हारे बिना जीना नहीं आता !!
तुम्हारी हर नज़र हमें मुस्कुराहट देती है !!
तुमसे हमने प्यार किया है !!
इतना कि तुम्हारे सिवा कुछ नहीं देखते हैं !!
इसे भी पढ़े :- Baat nahi karne ki shayari | बात नहीं करने की शायरी
Romantic shayari for bf
जिस दिन ये आँखे तेरा दीदार करती है !!
उस दिन मेरे दिल की धड़कने !!
बस तेरा ही गुणगान करती है !!
कितनी खूबसूरत हो जाती है !!
दुनिया जब कोई अपना कहता है !!
के तुम बहुत याद आ रहे हो !!
प्यार उस से इस कदर करता चला जाऊं !!
वो ज़ख्म दे और मैं भरता चला जाऊं !!
उस की ज़िद है कि वो मुझे मार ही डाले !!
तो मेरी भी ज़िद है कि उसपे मरता चला जाऊं !!