Feeling Shayari in Hindi
Learn more
किसी को समझने के लिए !!
समझ नहीं दिल की ज़रुरत होती है !!
हर बात जो गलत समझते हैं मेरी !!
मेरे जज़्बात क्या सही से समझेंगे भला !!
Learn more
जो खुश है तुम्हे अलविदा कहकर उसे !!
अलविदा कर देना ही ठीक रहता है !!
आँखों से भी लिखी
जाती है दास्तानें
!!
हर कहानी को कलम
की जरूरत नहीं होती
!!
Learn more
झुक के तेरे आगे ये
इकरार करती हूँ मैं
!!
तुमसे मेरी जान बहुत
प्यार करती हूँ
!!
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है !!
तू मेरी मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है !!
Learn more
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं !!
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं !!
हर मुलाक़ात पे सीने से लगाने वाले !!
कितने प्यारे हैं मुझे छोड़ के जाने वाले !!
Learn more
यूँ ही नहीं टूटता है दिल इश्क़ में !!
इसके लिए वफ़ा करनी पड़ती हैं !!