Dikhawa Shayari in Hindi

दिखावा मत करो खुद के होने का !! मुझे पता है तुम जा चुकी हो मेरे टूटे दिल से !!

दिखावा मंजूर है मगर हकीकत नहीं !! लोगों को इसमें भी कोई दिक्कत नहीं !!

जो लोग दिखावे में विश्वास करते हैं !! वे हमेशा बेचैन फिरते हैं !!

और दिखावे से ऊपर उठकर देखो !! ए-दोस्त मेरे ये जिंदगी तुम्हारी अपनी है !!

इतनी तो औकात भी नहीं तुम में !! जितना तुम Attitude ले कर चलते हो !!

दिखावे की ज़िन्दगी की इतनी कहानी हैं !! हकीकत एक दिन सबके सामने आनी हैं !!

इतनी तो औकात भी नहीं तुम में !! जितना तुम Attitude ले कर चलते हो !!

निभाते दुश्मनी है पर खुद को हमारा सनम बताते हैं !! लगाते नमक है पर हमे कम्बख्त मरहम बताते हैं !!

अपने होने का दावा करते हैं लोग !! और कुछ नहीं बस दिखावा करते हैं लोग !!