Tooltip

कभी तो मेरी आंखें पढ़ लिया करो !! इनमे तुम्हारा इश्क नजर आता है !!

Tooltip

वो आंखें जिन्हें देख कर मैं खो जाता हूं !! जिनकी गलियों का मैं मुसाफिर बना हूं !!

Tooltip

हम उनकी अदाओं पर ही मर मिटे है !! उनसे कह दो हमे आँखें ना दिखाए !!

Thick Brush Stroke

तुम्हारी बातेँ तो भूल भी जाता हूं मैं !! हाँ मगर आँखें नहीं भूल पाता !!

Thick Brush Stroke

तेरी आंखों को आते है तरीके हजार !! कर दिया मेरा दिल बेहाल !!

Thick Brush Stroke

उफ्फ ये झील जैसी आंखे तेरी !! इसमें तैरूं या डूबकर मर जाऊं !!

Thick Brush Stroke

जो उनकी आँखों से बयां होते हैं !! वो लफ़्ज शायरी में कहाँ होते हैं !!

Tooltip

बहुत अंदर तक तबाही मचाता हैं !! वो आँसू जो आँखों से बह नही पाता हैं !!

Tooltip

आँसुओं से जिनकी आँखे नम नही !! क्या समझते हो कि उन्हें कोई गम नही !!

Tooltip

आँखे मिलाने का शौक न था !! तुम्हें देखा तो आदत खराब हो गयी !!