251+ Best Waqt Status In Hindi | वक्त पर शायरी

समय सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं !!
जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं !!

सुना है कुछ लोगो का वक़्त बुरा सा चल रहा है !!
और वो हैं कि नफरत हम ही से कर रहे हैं !!

time shayari,
waqt quotes,
waqt quotes in hindi,
waqt shayari in hindi,
waqt in hindi,
waqt status,
time shayari in hindi,
samay shayari,
waqt status in hindi,
waqt par shayari,
shayari time,
shayari on time,
samay par shayari,
timings in hindi,
time par shayari,
sma in hindi,
shayari on time in hindi,
vakt in hindi,
time time ki baat hai,

वक़्त रहता नही कहीं टिक-कर !!
इसकी आदत भी आदमी सी है !!

कुछ ऐसा सौदा किया वक़्त ने मेरे साथ !!
मुझे तजुर्बे देकर मुझ से मेरी नादानियाँ ले गया !!

उलझ गया था तुम्हारे दुपट्टे का कोना मेरी घड़ी से !!
वक्त तब से जो रुका है तो अब तक रुका ही पड़ा है !!

वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए !!
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए !!

वक़्त की ताक़त का अंदाजा इसी से लगा लेना !!
की वह मौन रहेगा फिर भी सारे राज़ खोल के रख देगा !!

हर वक़्त दिल को जो सताए ऐसी कमी है तू !!
मैं भी ना जानू की इतनी क्यूँ लाज़मी है तू !!

जब आपके पास इसे सही से करने का समय नहीं है !!
तो इसे ख़त्म करने का समय कब होगा !!

समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो !!
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है !!

वक़्त अजीब चीज़ है वक़्त के साथ ढल गए !!
तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए !!

सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए !!
लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है !!

सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए !!
लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है !!

समय का फैसला ही आखरी फैसला होता है !!
फिर ना गवाहों की सुनी जाती है और ना अदालत की !!

समय वह स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं !!
समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं !!

इसे भी पढ़े :-Happy Hariyali Teej Wishes | हरियाली तीज

Waqt Status In Hindi

वक़्त लगता है खुद को बनाने मे !!
इसलिए वक़्त बर्बाद मत करो किसी को मानाने में !!

वक़्त के साथ वक़्त से ही लड़ रहें है !!
वक़्त के ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें है !!

अगर खुद के लिए ही वक्त नहीं निकाल पाओगे !!
तो क्या खाक खुद को बेहतर बना पाओगे !!

वक़्त और हलत बदलते हैं तो !!
कुछ रिश्ते और संबंध भी बदल जाते हैं !!

सब कुछ तो था उनके पास काश कुछ !!
वक्त भी होता हमारे लिये उनके पास !!

समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती !!
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !!

इंतजार नहीं करता ये समय किसी का !!
और किसी के लिए रुकता भी नहीं !!

समय कभी नही रुकता है लेकिन !!
जाते हुए हमे बड़ी सीख दे जाता है !!

वक़्त तो असल में दिखाई नहीं देता !!
पर वक़्त सभी की असलियत दिखा देता है !!

जब किसी दर्द की तुम्हे कोई दवा ना मिले !!
तो समझ लेना इसका इलाज अब वक़्त ही करेगा !!

वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है !!
मजा तो तब है जब वक़्त बदले और यार न बदले !

किसीको भी कमजोर मत समझना !!
क्युकी तक़दीर को बदलने में वक़्त नहीं लगता !!

जब हम रिश्तो के लिए वक़्त नही निकाल पाते !!
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है !!

वक्त को बुरा मत कहिए जनाब !!
यही तो सबके असलियत दिखाता है !!

तेरे इश्क की महफिल सजी है तेरे आंगन में !!
अब तुझे नही वक्त मेरे लिए मेरे ही बाहो में !!

Waqt Status

वक्त का पता नही चलता अपनों के साथ !!
पर अपनों का पता चलता हैं वक्त के साथ !!

वक्त के झांसे में कभी मत आना !!
ये मुझसे भी यही कहता था मैं तेरा हूं !!

वक्त से भी जल्दी बदल गए हो तुम तो !!
मेरे आने का इंतजार क्यो करते हो तुम !!

ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे !!
लोगो का कहना है कि तू सबसे बुरा है !!

जो तेरा है वो तुझ तक जरूर आएगा !!
खुदा तुझ तक उसको खुद पहुंचाएगा !!

चलकर देखा हैं अकसर मैंने अपनी चाल से तेज !!
पर वक्त और तकदीर से आगे कभी निकल न सका !!

वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं !!
जैसा भी हो गुजर जाता हैं !!

बुरा वक्त कभी भी बताकर नही आता !!
पर सिखाकर और समझकर बहुत कुछ जाता हैं !!

कोशिश हजार कि इसे रोक लूं मगर !!
ठहरी हुई घड़ी मे भी ठहरा नही है वक्त !!

समय बदला और बदली कहानी हैं !!
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं !!

जिन्हें वाकई बात करना आता है !!
वह अक्सर खामोश रहते हैं !!

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी !!
जहां सारा शहर अपना था और तुम अजनबी थे !!

इश्क़ का लम्हा महज़ एक वक़्त का फ़साना है !!
और वक़्त की तो फ़ितरत ही बदल जाना है !!

हाथ छूटे तो भी रिश्ते नही टूटा करते !!
समय के शाख से लम्हे नही टूटा करते !!

बुरा वक्त तो सबका आता हैं !!
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं !!

वक्त पर शायरी

वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख !!
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे !!

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती !!
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !!

ना तूफ़ान ने दस्तक दी और ना पत्थर ने चोट दी !!
वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी !!

वक्त का खास होना जरूरी नही !!
खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी हैं !!

वक्त का पता नही चलता अपनों के साथ !!
पर अपनों का पता चलता हैं वक्त के साथ !!

वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं !!
जैसा भी हो गुजर जाता हैं !!

बुरा वक्त कभी भी बताकर नही आता !!
पर सिखाकर और समझकर बहुत कुछ जाता हैं !!

कह दो उनहें के वो वक़्त-बे-वक़्त याद न आये !!
आये जो करीब मेरे तो फिर दूर न जाये !!

वक़्त की चोट मैंने कुछ इस कदर खाई !!
न रहे वो मेरे कभी फिर भी उनको मेरी दुहाई !!

इंसान और वक़्त दोनों एक सामान है !!
बदलना भी ज़रूरी है और चलना भी !!

वक़्त की सितम कुछ ऐसी छाई !!
दूर गए वो और आँख मेरी भर आई !!

घड़ी के सुई के जैसी हो गई है ज़िन्दगी !!
रुकना कहा है पता ही नहीं !!

वक़्त का एक अलग ही दस्तूर है !!
जिसे दिलों जान से चाहा वही सबसे दूर है !!

वक़्त का बोझ तब बढ़ जाता है !!
जब इंतज़ार किसी का सिद्दत से होता है !!

कभी खिलाफ़ तो कभी साथ होता है !!
इंसान की बर्बादी में वक़्त का भी हाथ होता है !!

Time shayari

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था !!
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक़्त ही नही मिला !!

किसी के सपने किसी का प्यार पूरा न हो !!
इंसान का वक़्त इतना भी बुरा न हो !!

वक़्त की क़द्र हम तब तक नहीं करते !!
जब तक वक़्त हमें पीछे न छोड़ दे !!

न जाने कहा वक़्त गुजारते है वो अपना !!
जिनके लिए कभी हम वक़्त से ज्यादा किमती थे !!

वक़्त तो वक़्त पर ही बदलता है !!
मगर इंसान तो किसी भी वक़्त बदल जाता है !!

आज फिर से हम अकेले हो गए है !!
लेकिन कोई था कुछ वक़्त पहले मेरे साथ !!

कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक़्त ने !!
तजुर्बे देख कर वो मुझसे नादानियाँ ले गया !!

अगर चाहते हो ज़िन्दगी में कुछ बनना !!
तो वक़्त से कदम मिलाकर चलना !!

वक्त का सितम कम था जो तुम भी शामिल हो गई !!
पर जो भी हो तुम दोनो ने मिलकर बहुत रूलाया है मुझे !!

अजनबी शहर में एक दोस्त मिला !!
वक्त नाम था पर जब भी मिला मजबूर मिला !!

राब्ता लाख सही क़ाफ़िला-सालार के साथ !!
हम को चलना है मगर वक़्त की रफ़्तार के साथ !!

नये-नये रिश्तों में नई-नई सी महक साथ हैं !!
अब कौन कितनी देर महकेगा ये वक्त की बात है !!

वक्त मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है !!
कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते !!

एहसान तुम्हारे एकमुश्त किश्तों में चुकाए हैं हमनें !!
कुछ वक्त लगा पर अश्कों के कुछ सूद चुकाए हैं हमनें !!

हमारे ख़ातिर ज़रा कुछ पल उधार लेके आओ !!
वक्त मिले तो हमारे लिए भी कुछ वक्त ले आओ !!

इसे भी पढ़े :- Good Shayari In Hindi English | बेस्ट शायरी हिंदी में

Waqt quotes

दिल को दिल तक आने में !!
पर सदिया बीत जाती है !!
एक रिश्ता भुलाने में !!

वक़्त ने थोड़ा साथ नहीं दिया !!
तो लोगो ने काबिलियत पर !!
शक करना शुरू कर दिया !!

बुरे वक़्त ने हमें !!
रूबरू करवा दिया !!
तेरे असली चहरे से !!

सोचा वक़्त से कुछ सौदे कर लूं !!
मुझे क्या पता था की उसकी कीमत !!
बचपन की नादानियां होगी !!

वक़्त का चक्रव्यूह किसने झेला है !!
जो जित गया इस जीवन में !!
वही सही खेल खेला है !!

मेरे और तुम्हारे दरमियां हुनर का अंतर है !!
क्योंकि हमको सिखाया है वक्त ने !!
और आप को सिखाया है किताब ने !!

ज़िन्दगी की भी अजीब सी कहानी है !!
किसी के साथ हम वक़्त को भूल जाते है !!
तो कोई वक़्त के साथ हमे भूल जाते है !!

वक्त के सितम से रिश्ते टूट गए !!
जिन्हे समझते थे अपना !!
वही हमे छोड़कर दूर हो गए !!

घमंड करते रहे थे कई रहीस अपनी !!
दौलत का वक़्त ने अपनी एक दस्तक !!
से उन्हें उनकी औकाद दिखा दी !!

तुम जब कहोगे हम तब मिलेंगे !!
लेकिन एक शर्त पर न घडी तुम !!
पहनोगे न वक़्त हम देखेंगे !!

आज वक्त बुरा है तो क्या हुआ अच्छा भी आएगा !!
जो शक्श आज तुम्हारा मजाक बना रहा हैं !!
वह खुद एक दिन मजाक बनकर रह जायेगा !!

वक़्त एक एक ऐसा लूटेरा है !!
जिस पर कोई क़ानून लागू नहीं होता है !!
और जो वो चोरी करता है वो सबसे कीमती है !!

जब वक्त बुरा आता हैं तो !!
अक्सर लोगो का आपसे बात करने !!
का ढंग अपने आप बदल जाता है !!

जिंदगी में कभी किसी को मत सतना !!
इस वक़्त शायद आप ताकतवर हो !!
पर वक़्त आप से ज्यादा ताकतवर है !!

वक़्त क्या मुझ पर बंदिश लगाएगा !!
मैं तो तब तक मेहनत करूंगा !!
जब तक कामियाब ना हो जाऊं !!

Waqt quotes in hindi

वक़्त का किसी से कोई बैर नहीं !!
लोग ही खुद वक़्त से बातें बिगाड़ !!
कर बुरे वक़्त को न्योता देते हैं !!

अपने लक्ष्यों को बुद्धिमानी से चुनें !!
ताकि आप उन पर जो वक़्त बिताएं !!
वह एक निवेश बन जाए न कि एक खर्च !!

जाने क्यों लोग बैठे-बैठे सफलता की !!
आस करते हैं !! इतने काम करने को होते हैं !!
फिर भी ना जाने क्यों Timepass करते हैं !!

अभी भी वक्त है वक़्त यूँ बेकार ना कर !!
खींच ले कमान पर तीर और वार कर !!
ज़्यादा से ज़्यादा निशाना चूक जाएगा !!
जीतना है अगर कौशिशे सौ बार कर !!

वक़्त दर्द को भी बेदर्द कर देता है !!
जख्म छोटे हो चाहे घाव बड़े कर देता है !!
कौन चाहे की अपनो से दूर होना !!
मगर ये समय सबको ऐसे ही मजबूर कर देता है !!

आगे वही बढ़ पायेगा !!
जो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा !!
कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगा !!
किस्मे है कितना दम अब ये समय बताएगा !!

किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये !!
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता !!
डरिए समय की मार से क्योकि !!
बुरा समय किसी को बताकर नही आता !!

पता नहीं क्यूँ वक़्त इस तरह गुजर जाता है !!
जो वक़्त था वो पलट कर सामने आता है !!
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं !!
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है !!

दुनिया समझती है बेकार जिसे !!
वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा !!
मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं !!
हौसले बढ़ रहे हैं मेरे वक्त भी बदल जायेगा !!

जिन्हें दर्द देना है दर्द दे दो !!
जिन्हें आजमाना है आजमाने दो !!
हर एक चीज तुम्हे वापस लौटा दंगे !!
बस अपना सही वक्त आने दो !!

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है !!
छोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता है !!
कौन चाहता है अपनों से दूर होना !!
लेकिन वक़्त सबको मजबूर कर देता है !!

समय की रफ़्तार रुक गयी होती !!
शरम से आँखें झुक गयी होती !!
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का !!
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती !!

ये वक्त गुजरता रहता है !!
इंसान भी बदलता रहता है !!
संभाल लो खुद को तुम जनाब !!
वक्त खुद चीख कर कहता है !!

वक्त बदला और बदली कहानी हैं !!
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं !!
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम !!
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं !!

वक़्त कहता है के फिर न आऊंगा !!
तेरी आँखों को अब न रुलाऊंगा !!
अगर जीना है तो इस पल को !!
जीले शायद मैं कल तक न रुक !!

Waqt shayari in hindi

बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं !!
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं !!
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना !!
हर ek चीज की कीमत बताने लगते हैं !!

वक़्त तो वार करता है !!
अपने भी वार करते हैं !!
पर दर्द तब ज्यादा होता है !!
जब दोनों इकट्ठे वार करते हैं !!

जिन्दगी जख्मो से भरी है !!
वक्त को मरहम बनाना सीख लो !!
हारना तो है एक दिन मौत से !!
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो !!

आँखों की नमी बढ़ गई !!
बातों के सिलसिले कम हो गए !!
जनाब ये वक़्त बुरा नहीं है !!
बुरे तो हम हो गए !!

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है !!
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है !!
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता !!
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है !!

रोने से किसी को पाया नहीं जाता !!
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता !!
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए !!
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!

बुरा वक़्त आने पर जब !!
अपनों ने हमे गैर कर दिया !!
तब जाके गैरों ने हमे हमारे !!
अपनों से ज्यादा अपनापन दिखाया !!

वक्त से पिचे चलो तो !!
जिंदगी में ही पिचे हो !!
जाओगे वक्त पड़ा तो !!
हम हमसे अपने ही गए !!

मुझको मामूली !!
पत्थर समझ छोड़कर !!
जाने वाले वक्त बदलेगा !!
और हम भी संगमरमर हो जाएंगे !!

बड़ा मासूम सा है यार !!
मेरा कहां कुछ मांगता है !!
दीदार को मेरे हर वक्त बस !!
थोड़ा मेरा वक्त मांगता है !!

लाजमी है कि तुम मुझे अभी !!
बहुत याद आ रहे हो !!
लेकिन वक्त तुम्हारे पास नही !!
तो मेरे पास भी नही है !!

रोने से किसी को पाया नहीं जाता !!
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता !!
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए !!
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं !!
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं !!
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना !!
जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं !!

जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते !!
तो अपनों में छुपे गैर !!
और गैरों में छुपे हुए अपने !!
कभी नजर नही आते !!

जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी !!
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी !!
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा !!
हाँ मगर जिन्दगी में हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी !!

Waqt in hindi

वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं !!
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं !!
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना !!
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं !!

एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया !!
गुजरा हुआ वक्त बहुत कुछ सिखा कर चला गया !!
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं !!
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया !!

किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये !!
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता !!
डरिए वक्त की मार से क्योकि !!
बुरा वक्त किसी को बताकर नही आता !!

वक्त से लड़कर अपना नसीब बदल दे !!
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !!
कल क्या होगा उसकी कबी ना सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद अपनी लकीर बदल दे !!

तलाश है एक ऐसे शख्स की !!
जो आँखों में उस वक़्त दर्द देख सके !!
जब सब लोग मुझसे कहते हैं !!
क्या बात है हमेशा हँसती रहती हो !!

तुझे चाहने वाले कम ना होंगे !!
वक़्त के साथ शायद हम ना होंगे !!
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना !!
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे !!

वक्त बदला और बदली कहानी हैं !!
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं !!
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम !!
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं !!

उनका भरोसा मत करों !!
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ !!
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल वैसे ही रहे !!
जब आपका वक्त बदल जाए !!

कभी एक लम्हा ऐसा भी आता हैं !!
जिसमे बीता हुआ कल नज़र आता हैं !!
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए !!
और वक्त सब कुछ लेके गुज़र जाता हैं !!

वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे !!
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे !!
कल क्या होगाकभी ना सोचो !!
क्या पता कल वक़्त ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे !!

वक्त की रफ़्तार रुक गयी होती !!
शरम से आँखें झुक गयी होती !!
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का !!
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती !!

एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया !!
गुजरा हुआ वक्त बहुत कुछ सिखा कर चला गया !!
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं !!
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया !!

वक्त से लड़कर अपना नसीब बदल दे !!
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !!
कल क्या होगा उसकी कबी ना सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद अपनी लकीर बदल दे !!

चलकर देखा हैं अकसर !!
मैंने अपनी चाल से तेज !!
पर वक्त और तकदीर से !!
आगे कभी निकल न सका !!

किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये !!
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता !!
डरिए वक्त की मार से क्योकि !!
बुरा वक्त किसी को बताकर नही आता !!

इसे भी पढ़े :- Happy Karwa Chauth Wishes In Hindi | करवा चौथ शायरी

Waqt status

वक़्त मिले गर तो थोड़ा !!
हिसाब भी कर देना ऐ जिंदगी !!
ये बिना पगार की नौकरी अब !!
मुझसे नहीं होगी !!

मैंने खर्च कर दिया !!
वक़्त अपना पैसे कमाने में !!
बात जब पैसे खर्च करने की !!
आई तो वक़्त ही नही मिला !!

मांगना ही छोड़ दिया !!
हमने वक़्त किसी का !!
क्या पता उसके पास !!
इंकार का भी वक़्त ना हो !!

अभी तो थोड़ा वक़्त है !!
उनको आजमाने दो !!
रो रोकर पुकारेंगे हमें !!
हमारा वक़्त तो आने दो !!

हर इश्क़ का एक वक़्त होता है !!
वो हमारा वक़्त नहीं था !!
पर इसका मतलब ये नहीं की !!
वो इश्क़ नहीं था !!

हार जाते है वो वक़्त के आगे !!
जो घुटने टेक दिया करते है !!
जीत उन्ही की होती है जो बहनो के !!
लिबास को उत्तार फेक दिया करते है !!

पैसा कमाने के लिए इतना !!
वक़्त खर्च ना करो की !!
पैसे खर्च करने के लिए !!
ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले !!

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है !!
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है !!
कोन चाहता है अपनों से दूर होना !!
लेकिन समय सबको मजबूर कर देता है !!

जैसी करनी होगी तेरी !!
वैसा ही फूल तू पाएगा !!
तेरी क्या औकात है !!
ये वक़्त ही तुझे बताएगा !!

वक़्त मिले तुम्हे अगर !!
मेरे दिल में देख लेना !!
हैरान रह जाओगे मेरे !!
दिल में अपना मुकाम देखकर !!

वक़्त के किस्से भी अजीब है !!
जिनके पास है वो चाहता नहीं !!
और जिनके पास नहीं !!
उन्हें चाहत है वक़्त की !!

तुझे चाहने वाले कम न होंगे !!
वक्त के साथ शायद हम न होंगे !!
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना !!
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे !!

जिन्दगी जख्मो से भरी है !!
वक्त को मरहम बनाना सीख लो !!
हारना तो है एक दिन मौत से !!
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो !!

हमारे हमदान से उन्के !!
यहाँ तक बदले हमेश !!
वक़्त के साथ चलना सिखया !!
क्यूंकी वक्त से आगे !!
छोडोगे से गिर जाओगे !!

वक्त से ज्यादा ज़िन्दगी में !!
कोई भी अपना और पराया नही होता !!
अगर वक्त अपना हैं तो सभी अपने होते हैं !!
और अगर वक्त ही पराया हो तो !!
अपने भी पराये हो जाते हैं !!

वक्त से ज्यादा ज़िन्दगी में !!
कोई भी अपना और पराया नही होता !!
अगर वक्त अपना हैं तो सभी अपने होते हैं !!
और अगर वक्त ही पराया हो तो !!
अपने भी पराये हो जाते हैं !!

ये वक़्त-बे-वक़्त की बात है !!
हम नादान.हुआ करते थे !!
कभी वक़्त का पहिया कुछ ऐसा चला !!
कि ये नादानियाँ कब ज़िम्मेदारी !!
बन गयी पता ही न चला !!

Leave a Comment