Wada Shayari in Hindi
जो रंग-रूप देखकर किसी को चाहेगा !!
क्या वो बुढ़ापे में साथ रहना चाहेगा !!
तेरे झूठे वादे के बावजूद भी दिल में प्यार है !!
मेरी इन आँखों में अब आँसू नहीं, अंगार है !!
बड़ी हिम्मत लगती है, प्यार को जताने के लिए !!
वादा करते है उम्र भर प्यार को निभाने के लिए !!
कैसे दिल मे बसा लू किसी ओर को !!
इस दिल मे तो तेरे झुठे वादे भरे हैं !!
आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में !!
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए !!
तुझसे वादा मैं आज करता हु !!
की मैं सरे वादे निभाऊंगा !!
चांद लाने का वादा मत करो !!
चांद की तरह मेरे साथ चलने का करो !!
है शाम को मिलने का वादा किसी का !!
उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए !!
मोहब्बत का वादा हम भी करते हैं !!
अगर तुम साथ देने का वादा करो !!
प्यार का वादा तोड़कर वो मुस्कुराते है !!
उनसे किया वादा आज भी हम निभाते है !!
वादा तोड़ने वाले कभी खुश नही रहते है !!
वादा निभाने वाले कभी दुःख नही सहते है !!
काश, तुम पूछों कि तुम मेरे क्या लगते हो !!
मैं तुम्हें गले लगाऊं और कहूँ ‘सब कुछ !!
स्वार्थ से लोगो की कितनी गहरी यारी है !!
अक्सर झूठा वादा झूठों पर पड़ता भारी है !!
अधूरा प्यार करती हो और मुस्कुराती हो !!
झूठे वादे करके सब को छोड़ जाती हो !!
वादा क्या पूरा करेंगे वो !!
जिसने बात ही अधूरी छोड़ दी हो !!
इसे भी पढ़े :- Shama Shayari in Hindi
Wada Shayari in Hindi
इश्क है ऐतबार तो करना होगा !!
वादा टूटने पर भी ऐतबार रखना होगा !!
कभी नज़रे मिला भी लिया करो हमसे !!
वादा करते है, भूल जाएंगे खुद को !!
साथ निभाने का उनका वो जो वादा था !!
शब्दों से पूरा मगर इरादों से आधा था !!
मुझ से वादा करो मुझे रुलाओगे नहीं !!
हालात जो भी हो मुझे भूलाओगे नहीं !!
बेशक मै लंबा इंतजार कर लू तुम्हारा !!
वादा करो तुम लौट कर आओगे क्या !!
छुपा के अपनी आँखों में रखोगे मुझे !!
दुनिया में किसी और को दिखाओगे नहीं !!
पल भर का भरोसा नहीं है जिंदगी का !!
मैं तुमसे उम्र भर का वादा कैसे करूं !!
मेरे लफ्ज मेरे दिल कि तहरीरें हैं !!
क़सम उठाओ के इनको कभी जलाओगे नहीं !!
मुझे यह यकीन दिलाओ के मुझे याद रखोगे !!
मेरी यादों को अपने दिल से मिटाओगे नहीं !!
तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा !!
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा !!
मोहब्बत का वादा हम भी करते हैं !!
अगर तुम साथ देने का वादा करो !!
वादा करो और उसे निभाओ !!
अधूरा प्यार झूठे वादे करके ना जाओ !!
वादा तोड़कर आज वो बहुत रोया है !!
मैंने उसका मोहब्बत और वो मुझे खोया है !!
कोई और नही आता है, तोड़ने के लिए !!
जो वादा करता है, वही तोड़ता भी है !!
माना तुमने किया हुआ वादा तोड़ा है !!
मगर मेरी यही दुआ है कि तेरे दिल ना टूटे !!
Wada Shayari
अगर अब वादा किसी से भी करना !!
तो तुम उसके ही बनकर रहना !!
जब किये हुए वादे टूट जाते है !!
तो दिल में रहने वाले रूठ जाते है !!
प्यार में बड़े-बड़े वादे मैं भी कर सकता हूँ !!
मगर मुझमें वादों को तोड़ने का हुनर ही नही !!
तुम हम पर और हम तुम पर बेइंतहा मरते है !!
चलो आज फिर से एक झूठा वादा करते है !!
साथ रहने का वादा तेरी मोहब्बत निभा ना सकी !!
मगर तेरी यादों ने एक पल के लिए मेरा साथ नही छोड़ा !!
प्यार में किसी की इतनी इबादत मत करों !!
उसे पाने के लिए खुदा से बगावत मत करों !!
वादा करना बड़ी बात नही है !!
वादें को निभाना बड़ी बात है !!
ऐ दिल तुझे झूठे वादों पर ऐतबार कैसे होता है !!
किसी बेवफ़ा से बेइंतहा प्यार कैसे होता है !!
वादा रहा लम्हें ये साथ हो ना हो !!
कल में आज जैसी बात हो ना हो !!
प्यार ये हमेशा रहेगा !!
चाहे सारी उम्र मुलाक़ात हो ना हो !!
तुझे पानी की ख्वाहिश तो बहुत है लेकिन !!
तुझे खोने का गम फिर सह नहीं पाऊंगा !!
मैं जमीं से आसमाँ तक इश्क़ करता हूँ तुझसे
मगर यही तुझ से कभी कह नही पाऊंगा !!
साथ नही है मेरे वो आज !!
फिर भी दिया वादा निभा रहा हूँ !!
तकलीफ बहुत होती है दिल में !!
फिर भी दर्द को छुपा रहा हूँ !!
नफरत को हम प्यार देते है !!
प्यार पर हम खुशियाँ वार देते है !!
बहुत सोचकर हमसे कोई वादा करना
हम वादे पर जिन्दगी गुजार देते है !!
यूँ तो वादे कई थे खुशनुमा दौर के !!
एक वादा निभाओ तो मानू तुम्हें !!
हाथ थामा था तुमने जवाँ जोश में !!
तुम ख़लिश में भी थामों तो मानू तुम्हें !!
मैं ये वादा नही करता !!
कि ये जिन्दगी तेरे नाम कर दूँगा !!
मगर खुदा ने इतनी काबिलियत दी है !!
कि तेरी हर मुश्किल आसान कर दूँगा !!
किया था वादा आने का !!
लेकिन आप निभाना भूल गये !!
आग तो लगा दी मेरे दिल में !!
लेकिन बुझाना भूल गये !!
Wada Sms Shayari Collection
वादा निभाया ना जायें !!
तो वादा किया ना कर !!
इस खेल में वादें नही !!
दिल टूटा करते है !!
खुदा ने बड़े अजीब से !!
दिल के रिश्तें बनायें है !!
सबसे ज्यादा वही रोया है !!
जिसने ईमानदारी से निभायें है !!
झूठे वादे मत किया करो !!
जबर्दस्ती बात मत किया करो !!
दिल चाहे तो रहो मेरे साथ !!
दिल को मजबूर मत किया करो !!
अपने वादा को जिंदगी बना देना !!
और हर बात को वफा बना देना !!
और यह दिल बातें सभी से करता है !!
पर किसी एक पर ही मरता है !!
अब तो मैं दुआ करता हूं रब से वह कुबूल हो जाए !!
मेरे जैहन से उसका नाम हमेशा के लिए हट जाए !!
क्योंकि अब मुस्कुराने को दिल करता है !!
उस बेवफा को भूल जाने को दिल करता है !!
दिल की ना समझी मैं सब कुछ गवा बैठे !!
प्यार में खोकर दुनिया को भुला बैठे !!
अगर खिलौना ही चाहिए था तो बता देते !!
हम तो ना समझी मैं तुम्हें अपना दिल थमा बैठे !!
याद रहेगा यह मंजर हमको !!
जब धोखे का चुभाया था खंजर हमको !!
क्या गजब की मोहब्बत थी हमको !!
उस शख्स के लिए जिसके लिए तड़पती हमको !!
तेरे बदलने का कोई दुख नहीं मुझे !!
क्योंकि तेरे धोखे को मैंने सही समझा !!
इसी गलती मेरा दिल है जिंदा !!
और इसी पर मैं हूं शर्मिंदा !!
हमेशा इंतजार रहता है इन आंखों में !!
तेरे प्यार का एहसास रहता है इन सांसो में !!
वह भले ही किसी और में खुश रहता है !!
पर मेरा दिल उसी के लिए जीता है !!
अगर रिश्ता समझ में ना आयें !!
तो किया हुआ वादा तोड़ दिया जाता है !!
अगर तुम्हारी पसंद को कोई और पसंद आ जाएँ
तो मोहब्बत की गली ख़ुशी-ख़ुशी छोड़ दिया जाता है !!
पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादाँ थे हम !!
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम !!
आज जिन्हें हमसे नजरें मिलाने में तकलीफ होती है !!
कल तक उसी इंसान की जान थे हम !!
खुशबू बिखेरने के लिए खिलना पड़ता है !!
सूरज की तरह चमकने के लिए जलना पड़ता है !!
जिंदगी में वादे का क्या भरोसा दोस्तों !!
पर वादा निभाने के लिए काँटों पर चलना पड़ता है !!
दोस्तों मुस्कुराहट इसलिए नहीं कि !!
खुशियां जिंदगी में ज्यादा है !!
मुस्कुराहट इसलिए है कि !!
जिंदगी से न हारने का वादा है !!
चार दिन की जिंदगी है !!
दोस्तों चैन से बसर कीजिये !!
ना किसी से रूठा कीजिये !!
ना ही वादा झूठा कीजिये !!
वादा ना करों अगर तुम निभा ना सको !!
चाहों ना उसको जिसे तुम पा ना सको !!
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है पर !!
एक ख़ास रखो जिसके बिन तुम मुस्कुरा ना सको !!
इसे भी पढ़े :- Dua Shayari in Hindi
2 Lines wada Shayari For Facebook Whatsapp Status
कोई इस दुनिया की भीड़ में अकेला ना छूटे !!
कभी भी आशिकों का किया हुआ वादा ना टूटे !!
सबकी जिन्दगी इतनी हसीन हो जाएँ कि !!
कभी किसी का इस दुनिया में दिल ना टूटे !!
जब ‘वादा‘ टूटता है !!
तो किसी का ‘दिल‘ भी टूटता है !!
जब दिल टूटता है तो ‘आह‘ निकलती है !!
ये निकलती है तो आप को खुश नही रहने देती है !!
जब हम स्वयं से किये वादों को नही तोड़ते है !!
तो दुसरे लोग हमारी इज्जत करते है और जब !!
वो भी हमसे कोई वादा करते है तो उसे तोड़ते नहीं है !!
बड़े झूठे हो गये है दुनिया में लोग !!
झूठा हो गया है उनका वादा !!
बातें तो बड़ी मीठी-मीठी करते है !!
पर हरदम देखते हैं अपना फायदा !!
आँखें पथरा गई है !!
रास्ता तकते तेरे इंतज़ार में !!
दिल को आज भी यकीन है !!
झूठ नहीं है तेरे प्यार में !!
कुछ दर्द बस जिए जाते हैं !!
गम के आंसू पिए जाते हैं !!
क्योंकि कुछ बात के लिए जाते हैं !!
बेवफाई की बात सह लिए जाते हैं !!
प्यार करो तो उस आत्मा और जमी जैसा !!
और दिल की खुशियां आंखों के आंसू जैसा !!
यह पल कभी कभी जिंदगी में आते हैं !!
कुछ खुशियां तो कुछ आंसू दे जाते हैं !!
हर पल धोखा देना ही धोखा नहीं होता !!
बल्कि ऊपर से मुस्कुराना और अंदर से !!
घृणा भी धोखा ही होता है !!
इसलिए हो सके तो किसी का मरहम बनो नमक नहीं !!
यह दिल तुम्हारे प्यार पर हारा है !!
इसको एक पल भी दूरी नहीं गवारा है !!
फिर तुम चाहे रिश्ता निभाओ या भूल जाओ !!
झूठे वादे या फिर मुझे भूल जाओ !!
दिल की तमन्ना थी कि कोई मुझसे प्यार करें !!
मेरे आने का और मुझसे बात करने का इंतजार करें !!
पर जो चाहो वह नसीब में नहीं होता !!
हर किसी का मुकद्दर अलग होता है !!
उनकी बातें सीधे दिल पर असर करती हैं !!
उनकी बेरुखी अंदर से तोड़ दिया करती है !!
इतना चाहने वालों की बेरुखी हमसे बर्दाश्त नहीं होती !!
दिल कहता है जिंदगी इतनी बड़ी ना होती !!
वादा भी करो तो निभाओ शिद्दत से !!
हर बात करो मोहब्बत से !!
क्योंकि सच्चा प्यार करने वाले !!
दिल तोड़ कर जाते नही !!
हमेशा प्यार को यूं आजमाते नहीं !!
अगर तुम कहो तो हर ख्वाहिश पूरी कर दूंगा !!
अपनी जान और जिंदगी एक कर दूंगा !!
फिर भी लगता है मेरा प्यार झूठा है !!
तो एक पल में अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम कर दूंगा !!
अब तो दिल डरने लगा है हर इंसान से !!
झूठा वादा कर किया कितनों ने परेशान मुझे !!
अब तो मत परेशान करो मुझे !!
कभी तो सच्ची बातों से शुरुआत करो मुझसे !!
रात जब भी जाती हैं तो सुहानी सुबह छोडकर जाती हैं !!
लेकिन तुम हमारी जिंदगी से गये !! !!
तो सिर्फ झूठे वादे छोड़ कर गए !!
जब भी तेरी याद आ जाती हैं !!
आँसू निकाल कर जाती हैं !!
Wada Shayari 2 Lines In Hindi
हमने जीना सीख लिया है उनके बिना !!
हमने हँसना सीख लिया है उनके बिना !!
जिन्दगी कुछ भी नहीं है उनके बिना !!
जिन्दा होते हुए भी लगता है !!
हम हो गए है फना उनके बिना !!
हम बहुत चाहते है कि हम ना रोए !!
हम हमेशा मुस्कराते रहे !!
वो हमारे खाबों में आकर हमें पलपल जगाते रहे !!
हम उनकी बातों को याद करके !!
सारी रात अंसूओं में नहाते रहे !!
दूर जाना हैं तो जाओ मत !!
गिनाओ मजबूरियां अपनी !!
हमें तो अपना एक एक !!
वादा याद आज भी हैं !!
ऐसी किसी के जज्बात से खेला नहीं करते !!
अपनी भावनाओं को किसी पर थोपा नहीं करते !!
यह प्यार का भी अजीब दास्तान है !!
जो निभा नहीं सकते उसके ही नसीब में प्यार है !!
मैंने तो फना कर दी अपनी जिंदगी !!
तुमको माना रब तू ही से की बंदगी !!
तुम्हारे धोखे को दिल समझ ना पाया !!
दिल प्यार में क्या खूब सजा पाया !!
छोड़ दिया तूने अधूरा प्यार !!
करती रही तुम झूठे वादे !!
मानी होती बात अगर दोस्तों की तो !!
तेरी बेवफाई को पहले समझ जाते !!
नहीं है कोई वादा तुमसे फिर भी तुमसे प्यार है !!
तुमको चाहने को मेरा दिल बेकरार है !!
नजर आता है तेरे चेहरे पर वह भोलापन !!
जिसके लिए किसी भी परीक्षा के लिए यह दिल तैयार है !!
तेरा वादा झूठा ही सही !!
पर मुझे उस वादे पर भी एतबार है !!
क्योंकि उसी उम्मीद पर जिंदा हूं !!
कभी तो विश्वास यकीन पर बदलेगा !!
हम तो सच्चे दिल से मोहब्बत कर बैठे !!
बिना पिए ही इन आंखों से मदहोश हो बैठे !!
पर हमें क्या पता था यूं बदल जाओगे !!
हमारा इतने दिनों का प्यार चंद पलों में भूल जाओगे !!
समय चेतावनी देता रहा हर पल !!
और हम उसे नजरअंदाज करते रहें !!
हर पल एक नया धोखा खाते रहे !!
फिर भी तुम पर मरते रहे !!
मेरी यादों से अगर बच !!
निकलो तो वादा है मेरा तुम से !!
मैं खुद दुनिया से !!
कह दूँगा कमी मेरी वफ़ा में थी !!
ये मोहब्बत है कोई वादा नही !!
कि उतना ही करूँ !!
जितना निभा सकूँ !!
मुझे से जलने वालो से मेरा ये वादा हैं !!
एक ना एक दिन उन्हें अपनी !!
तारीफ का मौका जरुर दूंगा !!
सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम !!
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे !!
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से !!
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे !!
मोहब्बत करना भी ज़रूरी है !!
और जताना भी !!
वादे अगर किये किसी से !!
तो ज़रूरी है उन्हें निभाना भी !!
इसे भी पढ़े :- Taj Mahal Shayari In Hindi
2 लाइन वादा शायरी
ऐसी कर दी है सनम तुमने मेरी ये हालत !!
हाल-ए-दिल किसी को सुना न पाउँगा !!
तुझसे किया है वादा तभी मजबूर हूँ !!
इसी लिए खुद को मैं मिटा न पाउँगा !!
वर्षो बाद उन्हें फिर से वो वादा याद आ गया !!
मुझको देखा मुस्कुराया !!
और खुद ब खुद बाहों में समां गया !!
वादा करके और भी !!
मुश्किल में डाला आपने !!
ज़िन्दगी मुश्किल थी !!
मरना भी मुश्किल हो गया !!
मत करना फिर से कभी !!
ये झूठा प्यार का वादा !!
आज ही हमने मांगी हैं दुआ !!
तुझे भूल जाने की !!
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है !!
जुदाई के बावजूद, भी तुझपे अधिकार है !!
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही !!
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है !!
चलो वादा करते हैं !!
तेरे क़रीब नहीं आएँगे हम !!
इक वादा तुम भी करो के !!
कभी छोड़ के ना जाओगे तुम !!
देखना हश्र मैं जब तुम !!
पे मचल जाऊंगा !!
मैं भी क्या वादा तुम्हारा हूँ !!
के टल जाऊंगा !!
सुनो एक वादा तो करो !!
कभी हमसे तुम ना बिछडोगे कभी !!
सारे नाज़ तेरे उठा लेंगे !!
बस तुम ये वादा करो तो सही !!
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे !!
तुम्हारे सिवा !!
एक मौत ही है जिसका मैं !!
वादा नही करता !!
एक उम्र गुज़र जाती है !!
यार निभाने में !!
लिखने बैठो तो दो !!
अक्षर का वादा है !!
तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम !!
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम !!
मिटा देंगे खुद को भी जहां से लेकिन !!
तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे !!
दस्तक की उम्मीद पे !!
यारों कब तक जीते हम !!
कल का वादा करने !!
वाले मिलने आये बरसों बाद !!
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं !!
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं !!
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है !!
हम सच मानकर ऐतबार करते हैं !!
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे !!
ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे !!
बस एक बार कर दे तू आने का वादा !!
फिर उम्र भर का चाहे इंतज़ार दे दे !!
करो ना कभी वादा ऐसा, जो निभा ना सको !!
ना चाहो उसे जिसे तुम पा ना सको !!
दुनिया में दोस्त वेसे बहुत बनाते हैं !!
पर एक एसा बनाओ जिसके बिना मुस्कुरा ना सको !!
Wada Sms Shayari Collection
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे !!
ख्वाब में ही सही, एक दीदार दे दे !!
बस एक बार कर लें तू आने का वादा !!
फिर उम्र भर का चाहे इंतजार दे दे !!
हर वादा पूरा करना !!
भी एक वादा होता है !!
किसी से इश्क़ करके न !!
बताना भी इश्क़ होता है !!
वादा नहीं कोई तेरा, फिर भी इंतज़ार है !!
बिछड़ने के बाद भी, हमें तुमसे प्यार हैं !!
तेरे भी चेहरे की उदासी बता रही हैं !!
आज भी तेरा दिल, मेरे लिए बेकरार हैं !!
ए खुदा, मुसीबत में डाल दे मुझे !!
किसी ने बुरे वक्त में साथ !!
आने का वादा किया है !!
ना मोहब्बत थी ना चाहत थी !!
ना ही थी उनमे वफ़ा !!
कुछ भी ना था उसके पास !!
बस झूठे वादों के सिवा !!
तू जो चाहे तो मैं ज़िन्दगी !!
हिचकियों में गुज़ार दूँ !!
बस मुझे याद करने का !!
तू वादा कर दे !!
जो पूरे नहीं कर सकते !!
वो वादें क्यूँ करते हो !!
अगर जो निभा नहीं सकते !!
ऐसा प्यार ही क्यूँ करते हो !!
किया था वादा दोनों ने !!
जीना मरना हैं एक साथ !!
मेरा जिस्म नीला पड़ा !!
और उनके हुए पीले हाथ !!
साथ निभाने का !!
उनका वो जो वादा था !!
शब्दों से पूरा मगर !!
इरादों से आधा था !!
हर बार मैं लड़ूंगा !!
ये इरादा ना था !!
हर बार मैं पुकारूं !!
ये वादा ना था !!
मैं इंतजार ही करता रह गया !!
उन वादो के पूरा होने का !!
जिनको वो भुल चुकी थी !!
मैने अपने किए वादो को
बखूबी निभाया है !!
तेरा ही हर रोज !!
इमान डगमगाया हैं !!
मुझसे किया वो एक वादा !!
ताउम्र निभाना है आपको !!
हर हालात में खुद को !!
सँभालना है आपको !!
कल का पता नही उम्र !!
भर का कैसे वादा कर लूँ !!
आज मिले हो, इसी में उम्र जी लो !!
हर नजर में मुमकिन !!
नहीं है बेगुनाह रहना !!
वादा ये करें की खुद !!
की नजर में बेदाग रहें !!
वादा शायरी इन हिंदी
ज़रूरत से ज़्यादा !!
मत करना कोई वादा !!
जिसे निभा ना सको तुम !!
अपने भी हो जाएंगे गुम !!
वो दिन याद है मुझे जब बैठ !!
तेरे से हर वादा किया !!
तुमने मगर आधा किया !!
मैने हद से ज्यादा किया !!
वादा कोई किया भी नही !!
क़सम कोई खाई भी नही !!
ये भी नहीं के तुझे भूल गए !!
याद मगर तेरी आई भी नही !!
क्यों वादा करके !!
निभाना भूल जाते हैं !!
लगा कर आग फिर वो !!
बुझाना भूल जाते हैं !!
पल पल की जिन्दगी के
वादा है तुझसे !!
जिन्दगी भर साथ निभायेंगे !!
ये वादा है तुझसे !!
उसका वादा था के इक दिन !!
दुनिया बदल दूँगी तुम्हारी !!
वादा निभाया उसने बदल कर !!
बदल दी दुनिया हमारी !!
मुझे मेरे हिस्से का !!
प्यार लौटाने वाले थे !!
वादे के मुताबिक तुम !!
अब तक लौट आने वाले थे !!
वफ़ा से निभाएंगे !!
ऐसा वादा करो !!
महज़ इश्क़ है !!
मत दावा करो !!
मुझे मेरे हिस्से का !!
प्यार लौटाने वाले थे !!
वादे के मुताबिक तुम !!
अब तक लौट आने वाले थे !!
उसका वादा था के इक दिन !!
दुनिया बदल दूँगी तुम्हारी !!
वादा निभाया उसने बदल कर !!
बदल दी दुनिया हमारी !!
वादा जो उसका कभी पुरा ना हुआ !!
प्यार जो उसके लिए मेरा !!
कभी कम ही ना हुआ !!
क्यों वादा करके !!
निभाना भूल जाते हैं !!
लगा कर आग फिर वो !!
बुझाना भूल जाते हैं !!
वादा कोई किया भी नही !!
क़सम कोई खाई भी नही !!
ये भी नहीं के तुझे भूल गए !!
याद मगर तेरी आई भी नही !!
पल पल की जिन्दगी के !!
वादा है तुझसे !!
जिन्दगी भर साथ निभायेंगे !!
ये वादा है तुझसे !!
वो दिन याद है मुझे जब बैठ !!
तेरे से हर वादा किया !!
तुमने मगर आधा किया !!
मैने हद से ज्यादा किया !!
इसे भी पढ़े :-Chhath Puja Wishes in Hindi
झूठा वादा शायरी
हर नजर में मुमकिन !!
नहीं है बेगुनाह रहना !!
वादा ये करें की खुद !!
की नजर में बेदाग रहें !!
कल का पता नही उम्र !!
भर का कैसे वादा कर लूँ !!
आज मिले हो !!
इसी में उम्र जी लो !!
ज़रूरत से ज़्यादा !!
मत करना कोई वादा !!
जिसे निभा ना सको तुम !!
अपने भी हो जाएंगे गुम !!
मुझसे किया वो एक वादा !!
ताउम्र निभाना है आपको !!
हर हालात में खुद को !!
सँभालना है आपको !!
मैने अपने किए वादो को !!
बखूबी निभाया है !!
तेरा ही हर रोज !!
इमान डगमगाया हैं !!
मैं इंतजार ही करता रह गया !!
उन वादो के पूरा होने का !!
जिनको वो भुल चुकी थी !!
जो पूरे नहीं कर सकते !!
वो वादें क्यूँ करते हो !!
अगर जो निभा नहीं सकते !!
ऐसा प्यार ही क्यूँ करते हो !!
पल भर का भरोसा !!
नहीं है जिंदगी का !!
मैं तुमसे उम्र भर का !!
वादा कैसे करूं !!
हर वादा पूरा करना !!
भी एक वादा होता है !!
किसी से इश्क़ करके न !!
बताना भी इश्क़ होता है !!
चलो वादा करते हैं !!
तेरे क़रीब नहीं आएँगे हम !!
इक वादा तुम भी करो के !!
कभी छोड़ के ना जाओगे तुम !!
तुमसे ही रूठेंगे और !!
तुमको ही मनायेंगे !!
हमेशा साथ रहने का !!
हम वादा निभायेंगे !!