Table of Contents
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल !!
उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी !!
दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे !!
सच मनो टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत !!
ऐ दिल तू क्यों रोता है !!
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा !!
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा !!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें !!
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं !!
कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं !!
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं !!
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर !!
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ !!
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !!
ऐ खुदा बना कर भेज दो एक फरिश्ता !!
जो टूटे दिल को जोड़ दे आहिस्ता-आहिस्ता !!
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं !!
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं !!
Sachi Mohabbat Shayari | सच्ची मोहब्बत शायरी
Sad Love Shayari in Hindi
जो सबको संभालने की कोशिश करता है न !!
उसको संभालना हर कोई भूल जाता है !!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे !!
लगता है कोई भूल रहा धीर-धीरे मुझे !!
जिन रिश्तो को हम सुलझा नहीं सकते !!
उनमें उलझे रहना भी बेफिजूल है !!
जिसकी किस्मत में कोई खुशी नहीं लिखी गई !!
शायद मैं वही बदनसीब हूं !!
समझ सकते हो तो समझो मेरे हालात को !!
मैंने खुदा से तुम्हें मांगा है या मौत !!
जानता हूं बकवास बहुत करता हूं मैं !!
But तुमसे बात करने के बहाने ढूंढता हूं मैं !!
एक दुख यह है कि तू उसके साथ खुश है !!
एक खुशी यह है कि चल तू खुश है !!
दिलों की दीवारों पर हर ओर दरार बहुत है !!
मोहब्बत की गलियों में मझंधार बहुत है !!
एक बात तो समझ आ गई जिंदगी में !!
किसी के सिर्फ उतने ही रहो जितना वो तुम्हारा है !!
उसका हर गम रखा है दिल में संभाल के !!
जो कभी दिया था उसने मोहब्बत के नाम पे !!
वह चंद पन्नों में ही खुद को तलाशता रहा !!
और हम उसके नाम पर किताबें लिखते रहे !!
नाजुक से दौर में तसल्ली ढूंढ रहा था !!
इश्क करके एक पहर नींद के लिए तड़प रहा था !!
Sad Love Shayari
सूरज भी डूब गया यह शाम भी ढलने लगी !!
तुम वादा भूल गई हो या बहाने ढूंढने लगी !!
मेरा लिखा हुआ आखरी खत तुम जब भी पढ़ोगी !!
सच कह रहा हूं तुम खुद से ही लड़ोगी !!
ख्वाहिशों की कलम से बस इतना ही लिख पाई !!
तुम मेरे हो ना सके और मैं तुम्हारी हो ना पाई !!
जो भूल गया उसे याद क्या करें !!
और जो याद करें उससे जरूर मिला करें !!
अंदर से इतना टूट गए हैं कि अब तुमको !!
क्या बताएं हम खुद से कितना रूठ गए हैं !!
तुम मेरे होकर भी मेरे ना बन सके !!
तेरे प्यार में जज्बात पत्थर बन गए !!
कुछ दर्द ऐसे लगे हैं दिल पर अगर छुपाऊंगी !!
तो सहम जाऊंगी अगर बताऊंगी तो बिखर जाऊंगी !!
प्यार में लोग एक दूजे को इस कदर तोड़ देते हैं !!
मन जब भर जाए तब छोड़ देते हैं !!
उसके जाने के बाद देखो दिल में ऐसा गदर हुआ !!
ना हंस पाए ना रो पाए हाल कुछ इस कदर हुआ !!
बदल जाएगी दुनिया मगर दिल की तड़प रहेगी !!
ख़्वाबों की दुनिया अलविदा कहेगी !!
sad romantic shayari
बेवजह रुला देती हैं ये तन्हाई की रातें !!
खुद को खो बैठे हैं हम इस अजनबी दुनिया में !!
छोड़ गए तुम हमें अकेले सड़क पर !!
दिल में बसी हैं ख़्वाहिशें आँखों में बरसात पर !!
उधार जिसको दिल दिया था उसने भूला दिया हमें !!
हम उनके बिना जीना सिख रहे हैं तन्हाई में !!
दिल की तड़प को कौन समझेगा !!
अपनी तन्हाई को कौन समझेगा !!
राहों में बिखर गई तेरी यादें !!
दिल की धड़कन भी हुई विरान !!
कहाँ ख़त्म होती है इस दर्द की कहानी !!
दिल में छुपी है अब भी तेरी मुस्कानी !!
दर्द की राहों में खो गए हम !!
अब खुशियों को हम कहाँ ढूंढेंगे !!
ख़्वाबों की दुनिया छोड़ दी हमने !!
अब हमारे दिल में बसी है तन्हाई सी !!
किसी को कितना भी प्यार दे दो !!
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है !!
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं !!
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं !!
sad short shayari
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर !!
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है !!
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है !!
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है !!
हां मैं गलत हूं और तू सही है !!
जिंदगी तो कट ही जाती है !!
बस यही एक जिंदगी भर !!
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके !!
कभी खामोश रहने पर भी हो जाती थी !!
हमारी फिक्र उनको !!
आज आंसू बह जाने पर भी जिक्र नहीं होता !!
सारी दुनिया को छोड़कर !!
जिसको मैंने अपनाया उसी !!
शख्स ने इस दिल को तड़पाया !!
दुख का समा मुझे घेर लेता है !!
जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है !!
ना जाने कब वो दिन आएगा !!
जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा !!
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही !!
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही !!
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है !!
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही !!
प्यार किया तुझको दिलोजान से !!
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया !!
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक !!
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया !!
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे !!
आँखों से मोती निकलते रहेगे !!
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो !!
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !!
Majburi Shayari in Hindi | हालात से मजबूर शायरी
short sad shayari
दिल की धडकनें बस तुझे याद करती है !!
ख्वाबों में भी तेरी ही बातें आती है !!
ज़िंदगी की राहों में हमें तू छोड़ गया !!
पर तेरी यादों में ही दिल की धडकनें बस जाती है !!
तेरी यादें दिल को छू जाती हैं !!
दर्द बनकर दिल में समा जाती हैं !!
मोहब्बत की बेवफाई ने हमें रुला दिया !!
जिंदगी की राहों में खो जाती हैं !!
वादे किये थे जिन्दगी की सारी ख़ुशियाँ !!
पर तेरी बेवफ़ाई ने सब कुछ मिटा दिया !!
दर्द की मोहब्बत में जी रहे हैं हम !!
किसी तरह तेरी यादों को भुला दिया !!
दिल की दहलीज़ पर तेरी यादें बिखरी हैं !!
बीती बातों की खुशबू बसी है वहीं !!
तू किसी और के साथ है अब ख़ुदा जाने !!
हम तो तेरी तस्वीरों में ही जी रहे हैं !!
प्यार की राहों में तुझे खो दिया हमने !!
दिल की गहराइयों में तेरी बातें छोड़ दी !!
कितनी मुश्किल से बसाई थी तेरी यादें !!
और तूने उन सपनों को तोड़ दिया !!
वक़्त की धारा में खो गए हम तन्हा !!
तेरी यादों के साये में ही बस गए हम !!
मोहब्बत की राहों में मिला है दर्द बहुत !!
तूने दिल को तोड़ कर छोड़ दिया हमें !!
किसी और के होने का दर्द दिल में छुपा है !!
तुझसे मोहब्बत करने का अरमान अब भी बाकी है !!
बेवफ़ाई के गीत अब भी याद हैं हमें !!
बस तेरी ख़ुशी के लिए दिल रोता है अब भी !!
तन्हाईयों में बिताई रातों में !!
दिल में छुपी है वो बातें यादों में !!
प्यार की राहों में मिली थी वो खुशियाँ !!
अब बस यादें हैं रह गई वो ख्वाबों में !!
वादे तो किये थे साथ जीने के !!
मगर दिल की बातों को हम ने ना कहा !!
खुशियाँ मिली थी तुझे पाकर !!
पर अब तन्हाईयों में रह गई वो मोहब्बतों में !!
कितनी रातें गुज़री है सिर्फ़ तेरी यादों में !!
बिना तेरे जीना लगता है सदियों में !!
तू ना मिले तो क्या हुआ दुनिया की बातें !!
खोकर तुझे हम अपनी जिन्दगी की राहों में !!
sad story shayari
दिल में बसी है तेरी यादों की छाया !!
बीते पलों की मिठास वो हँसी की चाया !!
प्यार की बातों ने किया था दीवाना !!
अब बस आंखों में है तेरी यादों का जादूगर !!
दिल टूटा हैं प्यार की वजह से !!
ख्वाबों में बिखर गई है तेरी यादें रातों में !!
जिन्दगी के सफर में मिले थे हम !!
पर अब मिलने की आस रह गई तेरी बातों में !!
दिल की दहलीज़ों पे उसका नाम लिखा है !!
ख्वाबों में भी उसकी यादें बसी हैं !!
दर्द-ए-इश्क़ को हमने संजो कर रखा है !!
कुछ खोकर भी हमने सब कुछ पाया है !!
दिल में छुपी है एक दर्द अदूरी सी !!
मोहब्बत की राहों में दिल तूफानों में है !!
बेवफ़ाई की राहों पर खड़ी है जिंदगी !!
प्यार की मिठास अब किसी और के होने में है !!
तेरे ख्वाबों की दुनिया में खो गया हूँ !!
बेवजह तेरी यादों में रो गया हूँ !!
दिल मेरा बेहल जाता है तेरी बातों से !!
पर जाने क्यों तू मेरी धडकनों में नहीं !!
कितनी मोहब्बत करते हैं तुझसे ये दिल से पूछो !!
मगर तेरी दिलचस्पी नहीं है ये वक्त से पूछो !!
दिल में बसी है एक तस्वीर उसकी !!
मगर उसे दिल में बसाने के लिए ये जज्बात से पूछो !!
तेरी यादों के सहारे जी रहा हूँ !!
खुद को तन्हा पाकर खो रहा हूँ !!
दिल में बसी है वो तस्वीर तेरी !!
बिना तुझे मैं जीना भूल रहा हूँ !!
वादे किये थे जिन्दगी के साथ !!
प्यार की राहों में हमने खो दिया !!
दर्द बनकर रह गया दिल में !!
तेरे बिना हमने खुद को पा लिया !!
बेवफाई का ग़म भी तेरी यादों में है !!
दिल के क़रीब होते हुए भी तू दूर है !!
ज़िन्दगी की राहों में हम अकेले हैं !!
तेरे बिना अब हम तन्हा हैं और भी ज़्यादा !!
खो गए हम उन यादों के जाल में !!
तेरी बिना अब हम जी नहीं सकते !!
प्यार की बातों में थे हम खो गए !!
अब तन्हाईयों में हम खुद को पा नहीं सकते !!
saya shayari
दिल की धड़कनों में तेरा ख्वाब है !!
आँखों में तेरी तस्वीर सजी है !!
प्यार की बातों में तेरे खो गए हम !!
अब तन्हाईयों में तेरे बिना जी नहीं सकते !!
तेरी यादें मेरी दिल की तन्हाई है !!
जुदाई का दर्द बेवजह बर्बादी है !!
दिल रोता है तेरे बिना जिंदगी में !!
प्यार की एक अधूरी कहानी है ये तन्हाई है !!
दिल में छुपी दर्द की कहानी लिख दी !!
वो चाहत की राहों में अकेली पड़ी लिख दी !!
जब से वो चली गई मेरे दिल से !!
जिन्दगी की हर खुशी को मैंने मिटा दी !!
दिल की धड़कनें भी रुक सी गई हैं !!
वो ख्वाब भी मेरे साथ छूट सी गए हैं !!
तुझसे मिलकर हो गई थी खुशियाँ बेहद !!
पर अब वो हँसी भी अधूरी सी रह गई है !!
वक़्त की रेल चलती रही है बिना रुके !!
मोहब्बत की मंज़िल कहीं भटक सी गई है !!
तेरी यादों की हँसी भी लहू की बूँद सी !!
दिल के किसी कोने में छुपी रोंगटी सी गई है !!
बर्बाद हो गई हैं मेरी खुदाई दिल की !!
तेरी तस्वीरों से सजीव हो गई है ये दुनिया !!
कितनी मोहब्बत थी तुझसे ये ज़िंदगी की तरीक़ !!
अब तेरे बिना जीने की अदूरी सी गई है !!
दर्द बरसता है दिल के ज़ख्मों की तरह !!
तेरी यादों से जुदा होकर जी रहे हैं हम !!
क्या करें जब तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं !!
मोहब्बत की राहों में खोए रहे हैं हम !!
वादे किये थे जो हमने एक दूजे से !!
वो ख़्वाब भी अब तोड़ दिए गए हैं !!
तेरी यादों में ही बीती रातों की तरह !!
अब तन्हाईयों में बिताए जा रहे हैं !!
दिल की धड़कनों को रोक पाना मुश्किल है !!
वो ख्वाब बिना देखे अधूरी सी तरकीब है !!
जिन्दगी की राहों में ये दर्द बिखरता है !!
प्यार का गम हमें हर पल सताता है !!
वादा किया था तुझसे खुद को भुला देंगे !!
दिल की गहराइयों में तुझको समा देंगे !!
प्यार की राहों में तुझको पाकर ही !!
हम अपनी तन्हाईयों को भुला देंगे !!
pyar sad shayari in hindi
दिल की धड़कन बस तुझे चाहती है !!
आँखों में आँसू बस तुझसे मिलने की आस है !!
मोहब्बत में हुआ ये दर्द गहरा !!
तेरे बिना जीना अब ये दिल चाहता है !!
दिल की दहलीज़ पर बस गया है तेरा ख्वाब !!
दर्द भरी रातों में भी बिताता हूँ तुझे याद !!
मोहब्बत की राहों में खो गया हूँ मैं !!
तेरी बिना जिंदगी को अधूरा पाता हूँ मैं !!
दिल में बसी है एक खास जगह तेरे लिए !!
पर तू नहीं है यहाँ तो दिल रो देता है ये बताने !!
तेरी यादों से बुनता हूँ ख्वाब हर रात !!
क्या करूँ दिल कहता है तेरे बिना ये जिन्दगी अधूरी है !!
जब से वो पल हमारी जिंदगी में आये !!
दिल के सारे अरमान हकीकत बनकर रह गए !!
प्यार में हमने खो दिया खुद को देखकर !!
वो चले गए पर उनकी यादें दिल में बसी हैं सदा !!
कितनी मोहब्बत है तुझसे ये तू भी नहीं जानती !!
मेरे दिल की धड़कनों में तू ही बसी है ये तू भी नहीं समझती !!
तेरी बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है !!
क्योंकि तू मेरी ख्वाबों में ही है ये तू भी नहीं जानती !!
दिल में बसी है एक दर्द जो न कह सका !!
वो प्यार का इश्क़ वो बेवफ़ाई की बात !!
ख्वाबों में भीगी वो यादें रात भर !!
अब तक वो ख़्वाब सच होने की चाहत !!
तेरे ख्वाबों की तलाश में रातें गुज़र जाती है !!
दिल में बसी यादों की ख़्वाहिशें बढ़ जाती है !!
प्यार की बातों में खोकर जिन्दगी बिताई हमने !!
अब तन्हाईयों में वो बातें याद आती हैं बिल्कुल वैसी ही !!
तेरी यादें बिछी हैं दिल के कोने में !!
दर्द की कहानियाँ हैं ज़िन्दगी के पन्नों में !!
जब से वो चली गई है दिल बेरंग हो गया है !!
मोहब्बत की राहों में अब तक वो सिलसिला है !!
तेरी यादें मेरी दिल की धडकन बन गई !!
ख्वाबों में तेरे खुद को मैं समा गया !!
जिन्दगी की राहों में तू ही मेरी मंजिल !!
पर किसी और के साथ तू खुद को पा गया !!
वक़्त की धारा ने हमें अलग कर दिया !!
तेरे बिना ज़िंदगी का रंग फड़क गया !!
प्यार की राहों में तूने दिया था साथ !!
पर खुद को तूने किसी और को दिला गया !!
Navratri Quotes In Hindi | नवरात्रि स्वागत शायरी
sad long shayari in hindi
दर्द भरी ये रातें तन्हाईयों में रोता हूँ !!
तेरी यादों की बूंदें मेरे दिल को छू जाती है !!
क्यों तूने मुझसे दूर जाकर मेरा दिल तोड़ा !!
मोहब्बत की इस कहानी को तूने कैसे ख़तम किया !!
बेवफ़ाई की ये कहानी दर्द भरी ये कहानी !!
तेरी चाहत में मैंने अपनी ज़िंदगी गँवा दी !!
दिल के दर्द को लिखता रहा मैं शेरों में !!
पर तूने मेरी क़लम को चुप्प कर दिया !!
प्यार की राहों में तूने दिया था साथ !!
मगर तूने ही दिया धोखा खुद को बदल लिया !!
मैंने तो तुझे हर ख़ुशी से प्यार किया था !!
पर तूने तो मेरे दिल को तोड़ डाला !!
तेरी यादों की छाया में खो गया हूँ !!
दर्द भरी ये रातें तन्हा गुजर गई हूँ !!
तेरी बिना जीने की आदत सी हो गई है !!
प्यार की राहों में मैं खुद को खो गया हूँ !!
मोहब्बत की राहों में खो गये हम !!
तुझसे मिलने की आस में खो गये हम !!
दिल की दहलीज़ पर खड़े हैं अब तन्हा !!
तेरी यादों में ही तो खो गये हम !!
बेवफ़ाई की राहों में हार गया हूँ !!
प्यार के गीतों में प्यार का इज़हार गया हूँ !!
तेरी यादों के साथ बिताये लम्हों की !!
आखिरी झलक तक मैं तुझसे प्यार करता रहा हूँ !!
तेरी एक झलक पाने के लिए !!
तरश जाता हैं मेरा दिल !!
खुश किस्मत हैं वो लोग !!
जो तुझे रोज देखते हैं !!
जिसने भी कहा हैं !!
सच ही कहा हैं !!
सुकून तो मरने के !!
बाद ही आता हैं !!