Latest 234+ Sad Dosti Shayari In Hindi |  सैड दोस्ती शायरी

कहते है कईं की सच्चे दोस्त जैसा कुछ नहीं होता !!
शायद उन्हे तुम्हारे जैसा कोई नहीं मिला नहीं होगा !!

जब भी थक जाए ज़िंदगी तो दोस्ती हो आसरा !!
आँखों में आंसू आएं तो दोस्त का साथ हो सहारा !!

Friend Sad Shayari In Hindi,
फ्रेंडशिप सैड स्टेटस,
Dosti Par Dukh Bhari Shayari,
Dosti Sad Shayari Hindi Mein,
Sad dosti status in hindi,
Sad dosti status,
Sad dosti qoutes in hindi,
Sad dosti quotes,

चाहे दूरियाँ हो दिलों में दोस्ती का रिश्ता निभाए !!
यादें हमें मिलकर हंसाए दोस्तों की वो मीठी बातें याद दिलाए !!

दोस्ती की बुनाई थी प्यार से रिश्ता जुदा न हो !!
दर्द भी बांट लिया हमने खुशियाँ हमारी बराबर हो !!

संग चलते चलते राहों में हमने सपनों को पाया !!
खुद भी खो गए राहों में पर दोस्ती को ना खोया !!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे !!
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे !!

साथ चलना हमेशा दोस्ती की पहचान है !!
जब भी जरूरत हो दोस्त साथ हर ज़मान होता है !!

बिना शब्दों के भी दिल की बातें समझ लेते हो तुम !!
ऐ दोस्त तेरी मित्रता में ज़िंदगी का जहां होता है !!

जो बीती यादें और हंसी की बारिश !!
वो सब कुछ यादगार दोस्ती के एक रिश्ते की तरह होता है !!

चाहे दूर हो फिज़ाओं की दिशा !!
दोस्ती का आब हमें हमेशा तज़ा होता है !!

ये शायरी न सिर्फ़ एक कविता है !!
बल्कि दोस्ती की मिसाल हर एक पल होता है !!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है !!
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है !!

कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है !!
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर हैं !!

Sad Dosti Shayari In Hindi

हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है !!
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है !!

फर्क तो अपने अपने सोच का है वरना !!
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !!

सता ले ऐ जिंदगी चा जितना सताना है !!
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है !!

Style ऐसा करो की दुनिया देखती रह जाए !!
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए !!

ज़िन्दगी में दोस्ती नहीं !!
दोस्ती में ज़िन्दगी होती है !!

खीच कर उतार देते हैं उम्र कि चादर !!
ये कमबख़्त दोस्त कभी बुढ़ा नहीं होने देते !!

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते !!
न किसी के नजरों में न किसी के कदमों में !!

आदतें अलग है मेरी दुनिया वालो से !!
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ !!

उपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो !!
लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिये हैं !!

दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है !!
जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं !!

दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है !!
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है !!

प्यार में भले ही जूनून है !!
मगर दोस्ती में सुकून है !!

दोस्ती अगर दूर भी होती है !!
तो भी ये कोहिनूर होती है !!

तेरे आते ही दोस्त महफ़िल सजने लगती है !!
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने लगती है !!

बेशक दोस्त से फासला हो जाए !!
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना !!

जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है !!
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है !!

फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा !!
जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा !!

दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है !!
जो कभी तनहा नहीं रहने देता !!

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है !!
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है !!

मेरे बिना बोले मेरी बात सुन लेते है !!
ये मेरे दोस्त यूं ही हुनरमंद नहीं कहलाते !!

Sawan Quotes In Hindi | सावन शायरी स्टेटस

Sad Dosti Shayari

चाहो तो छोड़ दो चाहो तो निभा लो !!
दोस्ती हमारी है मर्ज़ी तुम्हारी है !!

Dosti में दोस्त दोस्त का खुदा होता है !!
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है !!

दोस्ती की मिसालों में हमने जिंदगी को सजाया !!
सफर है ये दोस्ती का जिसमें हर दर्द को हँसी से सहाया !!

आज भी वो पुरानी यादें ताजगी देती हैं साथ !!
दोस्ती की मिठास बनी है जिंदगी की एक खास बात !!

दोस्ती की बुनाई रिश्तों की बाजारी !!
दिलों की तरीकों का नया नज़ारा है यारी !!

हंसी में छुपा आँसू गमों की छाया भी !!
दोस्ती की बुनाई ने बदली हर तकदीर की धारा !!

जब भी थक जाए जिंदगी की सारी राहें !!
दोस्ती की मिठास में है जाने कैसी जादूगरी !!

सच्ची दोस्ती का है ये असर खास !!
हर मुश्किल में तेरा साथ ये ख्वाब सच हो जाए पास !!भगवान से एक दिन खुशियां मांग रहा था !!
और उसने तेरे जैसा दोस्त भेज दिया !!

दोस्ती का रिश्ता बड़ा अनमोल होता है !!
खुशियों और ग़मों का पल दुखद यहाँ होता है !!

जब भी याद आते हैं वो पुराने दिन !!
हंसते खेलते जब हम थे अपने बिन !!
जिंदगी के सफर में बिताए हमने वक़्त !!
दोस्ती की मिठास को नहीं भूले हम जबकि ज़िंदगी हो या मौत !!

दोस्तों की महक रही है हर याद !!
खुशियों और दुःखों में साथ हमारे वो बाद !!
चाहे कितने भी दूर हो हम आपस में !!
दोस्ती का रिश्ता है हमें सबसे प्यारे वो बंधन !!

सच्ची दोस्ती की कोई मिसाल नहीं !!
वो होती है जो दिल से सच्ची दिल से !!
बदलते समय में भी बनी रहे ये दोस्ती !!
खुदा से बस यही है दुआ हमारी !!

दोस्ती की बुनाई खुशियों से !!
दर्द की क़िताबें भूल जाते हैं !!
साथ चलने की ये मिठास है !!
जीवन के हर मोड़ पे साथ देते हैं !!

दोस्तों की महोब्बत अनमोल होती है !!
चाहे दूर हो या पास होते हैं !!
दिल में बसे ये प्यार के सफर !!
हर ग़म को हंसी में बदल देते हैं !!

रिश्तों की इस मिठास को ना खोना !!
दोस्ती का मतलब समझ जाना है !!
खुद को सब कुछ अर्पित करके !!
दोस्तों के साथ जीवन बिताना है !!

ये दोस्ती की ताक़त अजब है !!
मुश्किलों में भी साथ निभाते हैं !!
बिना शब्दों के ही समझ जाते हैं !!
एक दूजे के दिल में बस जाते हैं !!

Thought In Hindi Shayari | थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी

Dosti sad status in hindi

जब भी याद आए हमारे दोस्त !!
खुशियों से भर जाते हैं हमारे जीवन !!
दोस्ती की ये बुनाई इतनी मीठी हो !!
हर लम्हे में उनका साथ पाना है हमें !!

दोस्ती की गहराईयों में छुपी ये बातें !!
दिल से दिल तक की मुद्दतों की ये यादें !!
हँसी-मजाक और दर्द-ए-जिन्दगी की बातें !!
दोस्ती का रिश्ता न सिर्फ लफ्जों की होती है !!

आँखों की गहराईयों में छुपी ये बातें !!
बिना कहे ही समझ जाते हैं दिल की बातें !!
जब दर्द होता है तो आँखों से बरसती है खास बारिश !!
दोस्तों की दोस्ती ही तो होती है असली मित्रीची !!

ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी !!
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी !!
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या !!
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी !!

दोस्ती का रिश्ता है अनमोल !!
बिना किसी शर्त के बिना कोई मोल !!
दर्द की हो या खुशियों की बोल !!
दोस्ती की हर पल है सच्ची खोल !!

दोस्ती की राह में जब बीते लम्हे !!
यादों के जाल में छुपे हैं गम के पल !!
हँसते खेलते जब हम मिले थे पहली बार !!
वो पल आज भी हैं दिल में ख़ास !!

दोस्ती का रिश्ता बिना शब्दों के भी !!
दिल के क़रीब होता है बस एक इशारे से !!
साथ चलते चलते जब यादें बन जाती हैं !!
जिन्दगी की राहों में दोस्ती का सफर यारी से !!

खुशियाँ हो सदा तुम्हारी छाया में !!
ग़मों की धूप भी लगे हलकी तुम्हारे साथ !!
जब भी ज़िन्दगी धकेले तुम्हें पथ पर दुख !!
मैं हूँ यहाँ दोस्ती का हाथ सदा तुम्हारे साथ !!

दोस्तों के बिना ये ज़िन्दगी रूखी-सूखी !!
दोस्ती का सफर है मिठास से भरा !!
जब भी आवश्यक हो एक साथ मुसीबत !!
दोस्ती की बुंदें हैं मजबूती का सहारा !!

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी !!
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी !!
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त !!
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी !!

चले आते हैं हर मुश्किल में साथ होती है ये दोस्ती !!
हाथों में हाथ देते हैं जब सबकी हो जाती है राहती !!
जब तक हमारे दोस्त हैं जिन्दगी मुस्कानों से सजीव है !!
जो दोस्ती की मिसाल देते हैं !!
उनकी यादों में हमारा दिल भर आता है !!

Happy Anniversary Wishes | शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना

Dosti sad status

दोस्ती की राहों में मिले ये खुशबू !!
दर्द भी मिले ग़म भी हौसला सदैव तू !!
साथ हो जब तक ये दिल धड़कता है !!
ज़िंदगी की राहों में दोस्ती ही राहता है !!

दोस्ती की बुनाई खुशियों से !!
दिल की गहराइयों से जुदाई दूर करती है !!
दोस्त की हंसी उसके आंसू !!
हर मुश्किल को आसानी से सहने की ताकत देती है !!

वक़्त बदल जाए सितारे छुप जाएं !!
पर दोस्ती की ख़ुशबू हमेशा साथ रहती है !!
जब भी थक जाऊँ मैं यह जिन्दगी के चक्कर में !!
दोस्त की मुस्कान मेरी आत्मा को आराम देती है !!

लाखों दिलों में एक दोस्त की जगह !!
वो अनमोल होता है किस्मत का तोहफा होता है !!
खुशियों के पलों में और ग़मों की रातों में !!
दोस्ती की मिठास हमेशा साथ रहती है !!

जब भी आती है मुश्किलें जिंदगी की साथ !!
दोस्त होते हैं साथ निभाती हर बात !!
दर्द के पलों में भी वो हंसते हैं मेरे साथ !!
दोस्ती की ये राहत हमें हर दर्द से आज़ाद करती है !!

दोस्ती का रिश्ता नया नहीं पुराना है !!
ये एक खुदा की मोहब्बत का तोहफा है !!
चाहे दूर हो जाएँ हम एक दूसरे से फिर भी !!
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा जीवन भर बना रहता है !!

दोस्ती का रिश्ता है अनमोल !!
दर्दों की हो या खुशियों का मोल !!
साथ हो तो हर समस्या का हल !!
दोस्ती की मिठास नहीं कोई बहाना !!
यह तो दिल से आती है खुदाई ज़माना !!

दोस्ती की राहों में ये दर्द भी है !!
जब साथ हो तो जिंदगी में बहार भी है !!
गुजरे न सफर सिर्फ मिलन से मिलन !!
दोस्ती की मिठास हर पल प्यार भी है !!

दिलों की बातें सिर्फ आपसे होती है !!
खुशियाँ साथ बिताने की वादा होती है !!
जब भी याद आते हैं वो पुराने दिन !!
हँसते खेलते दोस्तों की यारी भी है !!

जब भी थक जाए दिल जिंदगी के बोझ से !!
दोस्ती की मिलनसर बातों से मिलता है सुकून राहों के खोज से !!
तुम्हारी मुस्कान तुम्हारी बातों का ये जादू !!
दोस्ती की ये पहचान हमारे दिल में बसी है यहाँ !!

Mahakal Status In Hindi | महाकाल स्टेटस

Friend Sad Shayari In Hindi

दोस्ती की बुनाई थी हमने दिलों में !!
बड़ी मीठी यादें हैं वो लम्हों की बातें !!
साथ चलते रहे जिंदगी की हर राह में !!
दोस्ती की बेहद गहराईयों में बसी बातें !!

हँसी मजाक और गिले-शिकवे हमारे !!
कभी भी नहीं आए दोस्ती के बीच डाके !!
साथ हो जब तो लगता है जिंदगी प्यारी !!
दोस्ती की मिठास में बसी ये ख़ुशियों की बातें !!

जब भी पुकारा हमने एक दूसरे को !!
खड़े रहे साथ अच्छे बुरे पलों में !!
दोस्ती का रिश्ता ये ख़ास है हमारे दिलों में !!
सदैव बनी रहे ये दोस्ती की यादें बातें !!

जीवन की हर रोज़ जब भी हो थोड़ी बिखरी !!
यादें दोस्ती की आकर्षक गाथाएँ सुनाती हैं !!
साथ चलने का वादा हमने किया है सदा !!
दोस्ती की गहराइयों में बसी ये प्यारी बातें !!

दोस्ती की तरह अनमोल हैं ये बातें !!
खुद बीती यादों में बसे हैं ये रातें।
मुश्किलों के सफर में साथ चलने वाले !!
दोस्त ही तो हैं जो हमें राहों में बिलकुल अकेले नहीं छोड़ते !!

दोस्ती की राहों में ये दर्द भी है !!
कभी खुदा भी हमें रुलाता है !!
पर जब भी याद आते हैं वो पल !!
दिल कहता है वक्त बेहद ख़ूबसूरत बिताता है !!

हंसी की रौशनी से जगमगाती दोस्ती !!
ग़म की अँधेरी रातों में चमकती सितारों की तरह !!
जिंदगी के हर मोड़ पर साथ खड़ा !!
दोस्ती का ये रिश्ता ख़ास है ये हमें अब भी यकीन दिलाता है !!

जब भी हाथ बढ़ाते हैं एक दूजे की तरफ !!
दिल में बसी वो गहराईयाँ समझ जाते हैं !!
लड़ाइयों से लेकर हंसी-मजाक तक !!
दोस्ती के रिश्ते कभी भी नहीं बिगड़ते हैं !!

खुदा से बस यही एक ही गुज़ारिश है !!
कि तू सदा हमें दोस्तों के साथ ही बिताने की तौफ़ीक दे !!
क्योंकि दोस्ती के रंगों में ही जिंदगी की ख़ुशियाँ हैं छिपी !!
और वो ख़ुशियाँ हमें हमेशा यादगार पलों की तरह आती हैं !!

दोस्ती का रिश्ता बड़ा अनमोल है !!
दिल के करीब हो तो दूरियाँ खुद जोल है !!
खुशियाँ हो सदा तुम्हारे चेहरे पे मुस्कान !!
दोस्ती की ये बातें हमें याद हमेशा आन !!

साथ चलने की राह में आएं बड़े कठिनाईयाँ !!
मगर दोस्ती की मिठास से बन जाएं सारी परेशानियाँ !!
तुम्हारे बिना जीवन बेहाल सा लगे !!
दोस्ती की मिठास ने हमें कर दिया मदहोश लगे !!

चाहे बिछड़े हज़ारों किलोमीटरों की दूरी !!
दोस्ती का रिश्ता हर ज़रा महसूस होता है !!
जब भी याद आते हैं वो हँसी-मजाक़ !!
जिंदगी के सफर में साथ ये एक ख़ूबसूरत सफर होता है !!

गुज़रे लम्हों की बातें हंसी मजाक़ !!
ये दोस्ती की मिठास हर दिल में समा जाती है !!
सच्चे दोस्त हमेशा साथ रहते हैं !!
खुदाया से बस यही दुआ हमारी !!
ये रिश्ता सदा बना रहे यारी !!

दोस्ती का रिश्ता अजीब होता है !!
खुशियाँ बांटने से और बढ़ती है !!
ग़मों की बारिश में भी साथ दिया होता है !!
दोस्तों का साथ ही तो असली मायने रखता है !!

हंसी मजाक की हो या गहरे दर्द की बात !!
दोस्त हमेशा साथ होते हमें यही सिखाते !!
जब भी थक जाते हैं हम राहों में !!
दोस्तों की आँखों में नया मोर दिखाते !!

Gf Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line

Dosti Par Dukh Bhari Shayari

दुनिया की भीड़ में मिलते हैं कुछ ख़ास !!
दोस्तों के बिना जीवन लगता अधूरा और उदास !!
चाहे हाथ में हाथ न हो पर दिल में हो दोस्ती !!
ऐ दोस्त तू हमेशा रहे यही कामना हमारी !!

चाहे कितनी भी दूरी हो दोस्ती में !!
दिल से जुदा होने की फासला नहीं होती !!
आपकी यादों में बिताता हूँ रातें !!
क्योंकि आपकी दोस्ती में ये रोज़ा भी है !!

दोस्ती का रिश्ता ऐसा है अनमोल !!
खुदाया की दी हुई एक ख़ास वो ख़ज़ाना है !!
दर्द चाहे छुपे हो आँखों के अंदर !!
दोस्त के साथ हर मुश्किल को आसाना है !!

दोस्ती की मिठास यादों की रौशनी !!
खुशियों की बूँदें ख्वाबों की दुनिया !!
जब साथ हो दोस्तों का तो हर दर्द हल हो !!
ये दोस्ती की मिसाल दिलों की प्यार की खोज !!

चाहे दुनिया की राहों में लाए दूर !!
दोस्ती का जूनून हमें बना देता मजबूर !!
गमों की गहराइयों में साथ हो यारों का !!
मुसीबतों के समंदर में बनी हो राह उजियारों की !!

खुशियाँ बाँटने की अद्भुत आस करो !!
दोस्ती के रंग में खुशियों को बिखेरो !!
हर पल दोस्तों के साथ हो बेहद यारी !!
ये दोस्ती की बुनाई बिना किसी कोशिश के तैयारी !!

जीवन की सफलता दोस्ती की अमूल्य रौशनी !!
एक-दूसरे के साथ बनाती है ख़ास यह मित्रता की कहानी !!
चलो यारों जिएं इस दोस्ती के रंगों में !!
बिताएं खुशियों से भरपूर पलों में !!

दोस्ती का रिश्ता है अनमोल !!
खुशियाँ बाँटने की होली !!
दर्द के पलों में साथ हो आपका !!
यही है दोस्ती की ये खासी गोली !!

बिना बातें किए ही समझ जाते हैं !!
दोस्ती के इस नजरिये से जुदा नहीं !!
खुद को बेहतरीन बनाते हैं वो !!
हमारे दोस्ती के प्यारे मित्र वो सच्चे दिल से !!

जिंदगी के हर मोड़ पर साथ हो तुम !!
आँखों में हर ग़म की बात हो तुम !!
चाहे जो भी हालात हों जीने के !!
दोस्ती का रिश्ता बदलता नहीं वो हो तुम !!

यादों की धज्जियाँ उड़ा देते हो तुम !!
खुशियों के साथ सबको जुदा कर देते हो तुम !!
दोस्ती के रिश्ते को इतना यादगार बना दिया है !!
वक्त गुज़रने पर भी तुम्हारी यादें अमर बना देते हो तुम !!

दोस्ती की राहों में ये दर्द सहना है !!
बिछड़े दोस्तों की यादों में रहना है !!
बिना किसी शर्त के सच्ची दोस्ती करनी है !!
एक दूजे के साथ हर ग़म को बाँटना है !!

राहों में चलते चलते ये सफ़र याद रहेगा !!
मुश्किलों के बावजूद ये दोस्ती बड़ी महत्वपूर्ण रहेगी !!
आँखों में आँसू छुपाकर साथ चलेंगे !!
दोस्ती की मिठास दिल में ये जगह पाएगी !!

सच्चे दोस्त होंगे तो दूरियाँ भी फीकी लगेंगी !!
एक दूजे के साथ बिताए लम्हों की यादें बढ़ाएँगी !!
जब भी याद आएगा वो पुराना जमाना !!
दोस्ती का रंग फिर से दिल में उतर आएगा !!

इस दोस्ती को क्या नाम दूँ मैं !!
क्योंकि शब्दों में इसका जवाब नहीं !!
एक मित्र हो तुम खुदा की तरह !!
जिसका साथ हमें हमेशा याद रहेगा !!

दोस्ती की गहराईयों में छुपी है ये दर्द !!
बिना कहे हर बात को समझते हो तुम मेरी फरियाद !!
संग हो जब तुम !! लगता है सारा जहाँ रोशन !!
पर दिल के कोने में बसता है ये अलग ही अफसोस !!

चलते चलते राहों में खो जाते हैं पाँव !!
दोस्ती का मीठा एहसास जैसे हो रहा अब तकरार !!
जिंदगी की हर दर्द भरी राहों में हमसफर !!
दोस्त तुम हो तो जैसे बन जाती है सारी राहें प्यार की सफर !!

Leave a Comment