आज हम आपके लिए लाये है सच्ची मोहब्बत पर सबसे बेहतरीन और रोमांटिक भरी शायरी Sachi Mohabbat Shayari, सच्ची मोहब्बत शायरी, Sachi Mohabbat ki Shayari, Sachi Mohabbat par Shayari, Sachi Mohabbat sad Shayari, Sachi Mohabbat Shayari Hindi, Sachi Mohabbat Shayari image, Sachi Mohabbat Wali Shayari, मुझे यकीं है आप लोगो को यह शायरी पसंद आएगी
हेलो दोस्तों जैसे की आपको पता है, की प्यार एक दूजे के मिलने से होता है, प्यार एक अटूट बंधन है, जो सालो सालो तक जोड़े रखता है, जो इंसान के दिलो को जोरता है, और उन्हें एक-दूसरे के प्रति अद्भुत आकर्षण से भर देती है। जिसे हम सच्ची मोहब्बत कहते है, सच्ची मोहब्बत में झलकता है सच्चे प्यार, समर्पण , विश्वास , ये सब मोहब्बत का अर्थ है, दिल से दिलों तक का सम्बन्ध है जो कभी नहीं बिखरता है, जिससे रिस्ता में मजबूती होती है, यह एक अद्वितीय बंधन है जो सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि भावनाओं और भावनाओं से बनता है। मोहब्बत का रंग हर रिश्ते को सुंदर बना देता है, और यह दो दिलो को जोरती है, साथ जीने मरने की कसमे खाते है, इसी से झलकता है सच्ची मोहब्बत का दासता इसे ही हम सच्ची मोहब्बत कहते है, मुझे यकीं है आप लोगो को यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा,
सच्ची मोहब्बत शायरी
- Sachi Mohabbat Shayari
- सच्ची मोहब्बत शायरी
- Sachi Mohabbat ki Shayari
- Sachi Mohabbat par Shayari
- Sachi Mohabbat sad Shayari
- Sachi Mohabbat Shayari Hindi
- Sachi Mohabbat Shayari image
- Sachi Mohabbat Shayari in Hindi
- Sachi Mohabbat Wali Shayari
- Shayari on Sachi Mohabbat
- Sachi Mohabbat Shayari 2 line
- Sachi Mohabbat Shayari Dp
मुझको ढूँढोगे तो मेरे निशाँ तक न पाओगे !!
तुम अपने दिल से पूछ लेना मेरा पता क्या है !!
अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करे कोई !!
मेरी आँखों में अब तुम साफ नजर आने लगे हो !!
इतना आसान नहीं है मेरे ग़म को समझ पाना !!
हम टूटे हुए भी पूरे नज़र आते हैं !!
बादलों से ज्यादा हमारे आंखें बरसती है !!
बारिश से ज्यादा तेरी मोहब्बत बरसती है !!
मेरा हक नहीं है तुझपे पर मैं जानता हूं !!
फिर भी ना जाने क्यों मैं तुझको दुआओं में मांगता हूं !!
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है !!
तभी तो सारी दुनिया तुझपे फ़िदा है !!
जिंदगी में मोहब्बत एक ऐसी अच्छी घटना है !!
जो हो जाए तो वह तुम्हें निखार देती है !!
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये !!
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है !!
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ !!
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ !!
बेफिक्र रहें वो जो दिल में रहते हैं !!
भुलना भुलाना तो दिमाग का काम है !!
भीङ तो बहुत है खैरियत पुछने वालों की !!
मगर तुझे ना सोचुँ तो अकेला हो जाउँ !!
इश्क के रास्ते मे इतने मोड़ आयेंगे !!
जो सीखा पढ़ा है सब भूल जायेंगे !!
दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं !!
लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं है !!
सच में तुमसे इतनी मोहब्बत हो गई है !!
कि तुम्हें खोने के ख्याल मात्र से भी बहुत डर लगने लगा है !!
मोहब्बत में गलती तुम्हारी हो या मेरी !!
हम एक दूसरे को मना ही लेंगे !!
इसे भी पढ़े :- Bhojpuri Shayari love In Hindi | मजेदार भोजपुरी शायरी
Sachi Mohabbat Shayari
जिंदगी में मोहब्बत एक ऐसा पड़ाव है !!
जिसमें इंसान खुद को भूल जाता है !!
मन तो बहुत करता है कि तुम्हें प्रपोज कर दूं !!
लेकिन डर लगता है कहीं तुमने ना कह दिया तो !!
मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है !!
रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत !!
मोहब्बत में जिन्होंने अपने दिल में हमें जगह दी है !!
उनसे कभी अपने दिल की बातें ना छुपाना !!
बेपनाह मोहब्बत करते हैं हम तुमसे !!
अगर तुम चले गए हमारी जान चली जाएगी !!
मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये !!
बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं !!
बारिश में भीगने के ज़माने गुजर गए !!
वो शख्स मेरे शौक चुरा कर चला गया !!
सब सो गए अपने अपने दिल का हाल सुनाकर !!
काश कोई तो होता जो पूछता तुम क्यों नही सोये !!
ये इश्क़ भी नशा-ए-शराब जैसा है जनाब !!
करें तो मर जायें !! छोडें तो किधर जायें !!
ढले जो शाम बहाने तलाश करते हैं !!
यह अश्क फिर तेरे शाने तलाश करते हैं !!
कई थे अहल-ए-तलब लाख ख़ूबियों वाले !!
हमारी हिस्से में इक शख़्स बे-मिसाल आया !!
तारीफ खुद की करना फ़िज़ूल है !!
ख़ुशबू खुद बता देती है की कौन सा फूल है !!
मंजिल का नाराज होना भी जायज था !!
हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे !!
मत खाओ कसमे सारी ज़िन्दगी साथ निभाने की !!
हम ने साँसो को भी जुदा होते देखा है !!
गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है !!
दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते !!
सच्ची मोहब्बत शायरी
मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे !!
पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे !!
जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है !!
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं !!
दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा !!
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा !!
खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही !!
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही !!
उठा लो दुपट्टे को ज़मीन से कहीं दाग़ न लग जाए !!
पर्दे में रखो चेहरे को कहीं आग न लग जाए !!
तुम ही रख लो अपना बना कर !!
औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर !!
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी !!
निगरानी में सारा शहर लग गया !!
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया !!
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क हो गया !!
पास आने की ख्वाइशें तो बहुत थी मगर !!
पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में है !!
वो शख्स मेरे हर किस्से कहानी में आया !!
जो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से ना आया !!
बदले हुए अंदाज़ तो आपके है !!
जो बिना बात किए चले जाते है !!
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे !!
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे !!
मुझे भी पता है तुम मेरे नहीं हो !!
इस बात का बार बार एहसास मत दिलवाया करो !!
किसी ने पूछा अकेली हो मैंने कहा नहीं !!
मैं अकेली कहा मैं मेरी तन्हाई और ढेर सारा अँधेरा हैं !!
बहुत नजदीक से गुजरे वो बेखबर बनकर !!
कल तलक साथ थे जो मेरे हमसफर बनकर !!
इसे भी पढ़े :- Gautam buddha quotes in hindi | गौतम बुद्ध कोट्स ईन हिंदी
Sachi Mohabbat ki Shayari
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना ऐ दोस्त !!
मै तुम्हें तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करती हूँ !!
अगर मेरे नाम से कभी दिल धड़क उठे तुम्हारा !!
तो समझ लेना इश्क सच्चा था हमारा !!
चाहते इस दिल की कभी मुकम्मल न हुई !!
कभी तुम्हें पाने की थी कभी तुमसे दूर जाने की !!
राह भी तुम हो राहत भी तुम ही हो !!
मेरे सुख और दुख को बांटने वाले हमसफर भी तुम ही हो !!
तेरा आना भी कमाल तेरा जाना भी कमाल था !!
और तेरे बिना मेरा इस महफ़िल को सजाना भी कमाल था !!
मेरे हँसते हुए लहज़े से धोखा खा रहे हो तुम !!
मेरा उतरा हुआ चेहरा दिखाई क्यूँ नहीं देता !!
बस एक आखरी रस्म चल रही है हमारे दरमियाँ !!
एक दूसरे को याद तो करते हैं पर बात नहीं करते !!
एक शख्स मुद्दतों से मेरे दिल में छुपा रहा !!
लेकिन मै शहर शहर उसे ढूंढता रहा !!
तरीका हमारे जीने का थोड़ा सा अलग है !!
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं !!
मोहब्बत का सफर अब खतम ही समझो !!
उसकी बातों से बेवफाई की बू आने लगी है !!
ख़ामोश आँखों में और कितनी वफ़ा रखूँ !!
तुम को ही चाहूँ और तुम्हीं से फासला रखूँ !!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता !!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता !!
कमाल की मोहब्बत थी उसको हम से !!
अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म !!
खत्म कर दी थी जिन्दगी की हर खुशियाँ तुम पर !!
कभी फुर्सत मिले तो सोचना मोहब्बत किस ने की थी !!
मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी !!
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी !!
Sachi Mohabbat par Shayari
फ़ासले तो बढ़ा रहे हो मगर इतना याद रखना !!
मोहब्बत बार बार इंसान पर मेहरबान नहीं होती !!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की !!
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे !!
तुम रूठ जाओ मुझसे ऐसा कभी न करना !!
मैं एक नजर को तरसू ऐसा कभी न करना !!
कोई ताबीज़ ऐसा दो कि मै चालाक हो जाऊं !!
तेरी मोहब्बत की चाहत में मै बेखौफ्फ़ हो जाऊं !!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो !!
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो !!
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू !!
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती !!
बस वक़्त के साथ खामोश हो जाती है !!
मेरा सफर अच्छा है लेकिन !!
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है !!
कोई ताबीज ऐसा दो कि मै चालाक हो जाऊं !!
तेरी मोहब्बत की चाहत में मै नीलाम हो जाऊं !!
मेरे पास बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखोगे तुम हमें उतना ही प्यार आएगा !!
इश्क का तो पता नही पर जो !!
तुमसे है वो किसी और से नही !!
इंसान अगर दिल से खेलना छोड़ दे तो !!
किसी की भी मोहब्बत अधूरी नही होगी !!
सोचते है की अब हम भी सीख ले यारों बेरुखी करना !!
सबको मोहब्बत देते-देते हमने अपनी कदर खो दी हैं !!
जाने कब उतरेगा कर्ज उसकी मोहब्बत का !!
हर रोज अपने आँसुओं से इश्क की किश्ते भरता हूँ !!
आपकी हर अदा मेरे लिए खास है !!
शायद यही पहले प्यार का एहसास है !!
इसे भी पढ़े :- Motivational Shayari For Students in Hindi | मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
Sachi Mohabbat sad Shayari
मोहब्बत के गीत अब जुबां पर आने लगे !!
उनके ख्वाब अब मुझे दिन रात सताए लगे !!
बस रिश्ता ही तो टूटा है हमारे बीच !!
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है !!
सुना था !! मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले !!
हमारी बारी आई तो रिवाज हि बदल गया !!
एक हसरत है कि कभी वो भी हमे मनाये !!
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठता ही नही !!
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क !!
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़ !!
तुम्हारी आँखों की गहराई में खो जाना चाहता हूँ !!
मैं तुम्हे अपनी बाहों में भर कर सो जाना चाहता हूँ !!
मोहब्बत के गीत जुबां पर आने लगे !!
अब उनके ख्वाब दिन रात सताने लगें !!
ज़ख्म देकर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत !!
दर्द तो दर्द ही है थोड़ा क्या ज़्यादा क्या !!
बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल को अपना घर !!
जब रहने की बारी आयी तो तुमने अपना ठिकाना बदल दिया !!
बड़े सालो से इंतज़ार है !!
की वो आये और कह दे !!
कि मुझे तुमसे प्यार है !!
वादों से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने !!
अब से जल्दी सोया करेंगे हम !!
क्योंकि उनसे मोहब्बत करना छोड दी मैँने !!
अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना !!
इतराती हूँ मुस्कुराती हूँ !!
और तुममें ढल सी जाती हूँ !!
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए !!
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं !!
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी !!
सिलसिला चाहत का दोनों ही तरफ जारी हैं !!
आप हमारी जान चाहते थे !!
और हमें आप हमारे जान से भी प्यारी हैं !!
जब हमने उनसे पूछा की सपना क्या होता है !!
तो उन्होंने कहा बंद आँखों में जो अपना होता है !!
खुली आँखों में वही सपना होता है !!
Sachi Mohabbat Shayari Hindi
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होती है !!
किसी के दूर रहने पर उसको !!
पल-पल याद करना भी मोहब्बत होती है !!
कौन है मेरी तकदीर मैं !!
मैं हूं किसका यहां कोरे कागज !!
की हकीकत कोई बताता नही !!
लम्हों को शिकायत !!
सवाल है शोहरत से भूल कर !!
अब सच्चा प्यार कोई जताता नही !!
दुनिया चाहे हमें मिलने का मौका दे या ना दे !!
अगर हमारी मोहब्बत सच्ची है तो !!
कुदरत भी हमारी मोहब्बत के सामने झुक जाएगी !!
मैंने एक ऐसे इंसान से मोहब्बत की है !!
जिसे भूलना मेरे बस में नहीं !!
बस उसे पा लेना ही मेरी किस्मत है !!
हद से ज्यादा ख्याल रखा करो तुम अपना !!
क्योंकि मेरी इस आम जिंदगी में !!
तुम बहुत ही खास हो। तुम मेरी मोहब्बत हो !!
मत देखो इतना प्यार से !!
हमारी आंखों में कहीं तुम्हें !!
हमसे मोहब्बत न हो जाए !!
प्रेम कोई ऋण नही जिसे चुकाना पड़े !!
प्रेम जीवन भर की पूंजी है !!
जिसे संभाल के रखना पड़ता है !!
मोहब्बत की भी बड़ी अजीब सी दास्तान है !!
जिन्हें अभी तक हमने पाया ही नहीं !!
उन्हें खोने का इतना डर क्यों लगता है
सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है !!
चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें !!
फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए !!
अगर जिंदगी में हम भले ही !!
हमेशा साथ ना रह पाए !!
लेकिन कभी मुझे अकेला ना छोड़ना !!
मोहब्बत में सब कुछ खोने की !!
हिम्मत रखता हूं !!
बस एक तुम्हारे सिवा !!
यह मोहब्बत है जनाब !!
जितना दर्द देती है !!
सुकून भी उतना ही देती है !!
मोहब्बत में अक्सर ऐसा हो जाता है !!
कि हर तरफ बस तू ही तू नजर आता है !!
जहां भी उठे यह नजर तू ही तू नजर आता है !!
महफिले भी नही सकती !!
अब मेरे मरहम की तकलीफो !!
में वकालत कोई निभाता नही !!
इसे भी पढ़े :- Flower Quotes in Hindi | बेस्ट फ्लावर कोट्स ईन हिंदी
Sachi Mohabbat Shayari image
खोखली सी जिंदगी !!
सहूलियत है ही कहां रूठ कर !!
सताने का रिवाज कोई मनाता नही !!
उदास कभी मत हुआ करो हमसे !!
मना नहीं पाएंगे !!
आपकी वो कीमत हैं हमारी ज़िन्दगी में !!
की शायद कभी हम अदा नहीं कर पाएंगे !!
अगर तुम्हे पा लेना ही मोहब्बत थी !!
तो शायद मैंने मोहब्बत की ही नहीं थी !!
तुम्हे इसलिए तो जाने दिया बेवफा सनम !!
क्योंकि मुझे तो सिर्फ तुम्हारी ख़ुशी चाहिए थी !!
हम उम्मीदों की दुनिया बसाते रहे !!
वो भी पल-पल हमें आजमाते रहे !!
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया !!
हम मर गए और वो हमें देख मुस्कुराते रहे !!
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं !!
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है !!
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो !!
हम अपनी साऱी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं !!
उतर चुके हैं इस कदर !!
अब कोई भाता कहाँ है !!
तेरी मोहब्बत और मेरा दर्द !!
कोई समझ पाता कहाँ है !!
लरजते आंसुओं की कहानी है मोहब्बत !!
बरसती आँखों की जुबानी है मोहब्बत !!
पास रह के भी दूर रहती है वो मुझसे !!
बहुत महकते फूलों की रातरानी है मोहब्बत !!
अपने होठों पर सजा कर तुझे मैं !!
तेरे ही गीत गाना चाहता हूँ !!
जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत में सही !!
बस एक बार रोशन हो जाना चाहता हूँ !!
हम देखेंगे रात बनकर !!
तुम चाँद बनकर रहना !!
किसी रोज तुम न निकलो !!
ऐसा हमारे साथ कभी न करना !!
बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती !!
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयान नही होती !!
मिले जो प्यार तो कदर करना सीखो !!
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती !!
वो मौत भी बडी हसीन होगी !!
जो तेरी बाँहों मे आनी होगी !!
वादा रहा !! तुझसे पहले हम मर जायेंगे !!
क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी !!
छू गया जब कभी ख्याल तेरा !!
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा !!
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में !!
और घर देर तक महकता रहा !!
ना हीरों की तमन्ना है !!
और ना परियों पे मरता हूँ !!
वो एक ‘भोली’ सी लडकी हे !!
जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
उसने मोहब्बत !! मोहब्बत से ज्यादा की थी !!
हमने मोहब्बत उससे भी ज्यादा की थी !!
अब वो किसे कहेंगे मोहब्बत की इन्तेहाँ !!
हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी !!
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा !!
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा !!
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं !!
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा !!
Sachi Mohabbat Shayari in Hindi
मोहब्बत का इन्तेहाँ आसान नहीं !!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं !!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में !!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं !!
में पल-दो-पल का शायर हूँ !!
पल-दो-पल मेरी कहानी हैं !!
पल-दो-पल मेरी हस्ती है !!
पल-दो-पल मेरी जवानी हैं !!
खुदा करे कि एक ऐसा दिन आए !!
हम तुम्हारी बाहों में खो जाएँ !!
सिर्फ हम हो और तुम हो !!
और समय वही सो जाए !!
तुम कहो तो तुमको तुमसे चुरा लूँ !!
वक़्त को रोक कर एक दिल चुरा लूँ !!
गर पास हो तुम तो ये रात चुरा लूँ !!
गर साथ हो तुम तो सारा जहाँ चुरा लूँ !!
वो कहते है मुझे इश्क़-ए-जुनून है !!
मैं कहता हूँ मुझे इश्क़-ए-इबादत है !!
वो कहते है की मैं इज़हार नही करता !!
मैं कहता हूँ मैं इश्क़ को सरे-आम नही करता !!
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है !!
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है !!
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी !!
हमे हर कदम पर आपकी ही ज़रूरत है !!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो !!
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो !!
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू !!
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!
वो वक़्त !! वो लम्हे कुछ अजीब होंगे !!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे !!
दूर से जब इतना याद करते है आपको !!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे !!
किसी को फूलों से मोहब्बत है !!
तो किसी को काँटों से मोहब्बत है !!
हम तो बस उनसे मोहब्बत करते हैं !!
जिन्हे हमसे मोहब्बत है !!
महफ़िल से उठ जाने वालो !!
तुम लोगों पर क्या इल्ज़ाम !!
तुम आबाद घरों के वासी !!
मैं आवारा और बदनाम !!
तुम जो कहती हो की मुझे तुम अच्छे लगते हो !!
मुझे तुम्हारे होंठो से सुनना अच्छा लगता है !!
मुझे अपनी आँखों मे क़ैद कर लो तुम !!
तुम्हारी यादों मे आना-जाना अच्छा लगता है !!
हर फूल की अजब ग़ज़ब कहानी है !!
चुप रहना भी प्यार की एक निशानी है !!
ज़ख़्म नही है फिर भी क्यों ये एहसास है !!
लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है !!
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में !!
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में !!
कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना !!
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में !!
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी !!
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी !!
ये इश्क की इंतेहा थी !! या दीवानगी मेरी !!
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी !!
इश्क़ वही है जो एक तरफ़ा हो !!
इज़हार ऐ इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है !!
है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो !!
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है !!
इसे भी पढ़े :- Sharabi Shayari in Hindi | शराब शायरी
Sachi Mohabbat Wali Shayari
इश्क़ छुपता नहीं छुपाने से !!
तेरा आशिक़ हूँ मैं ज़माने से !!
रोकना मुझको पास आने से !!
जान जाती है तेरे जाने से !!
की अंधेरों से प्यार नहीं उसे !!
रोशनी का वो मोहताज़ है !!
और झुक जाता है वो अक्सर !!
क्योंकि उसे रिश्तों से बड़ा प्यार है !!
बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी !!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी !!
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ !!
अगर मिल जाए हमें मोहब्बत तुम्हारी !!
छोटा सा एक पल ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है !!
न जाने कब कौन राहों का हिस्सा बन जाता है !!
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं !!
जिनके साथ कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है !!
क्या ख़ूब कहा हैं किसी ने !!
जिस मोहब्बत का जवाब न आए वो इश्क़ हो जाऊँ !!
अपने होठों से मुझको चख तो जरा !!
मैं भी शायद शराब हो जाऊँ !!
करने तबाह मोहब्बत के बहाने ले गया !!
एक परिंदा आकर मेरी उड़ाने ले गया !!
कल गली से उनकी गुज़रे तो लगा !!
कोई आकर मोहब्बत के ज़माने ले गया !!
दूर रहकर भी मेरे क़रीब हो तुम !!
मेरे दिल से पूछो कितने अज़ीज़ हो तुम !!
अपनी हथेली को कभी गौर से देखना !!
खुद जान जाओगे कि मेरा नसीब हो तुम !!
सजदे दिल के तराने बहुत हैं !!
ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत हैं !!
आप सदा मुस्कुराते रहना !!
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं !!
उतर चुके हैं इस कदर !!
अब कोई भाता कहां है !!
तेरी मोहब्बत और मेरा दर्द !!
कोई समझ पाता कहां है !!
तुम्हारी इश्क की खुशबू !!
मेरी सांसो में बसती है !!
तुम्हारी चाहत से ही मेरे !!
दिल की धड़कन चलती है !!
जब जब आपसे मिलने की उम्मीद नज़र आयी !!
मेरे पैरों में ज़ंजीर नज़र आयी !!
गिर पड़े आँसू आँखों से !!
और हर आंसू में आपकी तस्वीर नज़र आई !!
भूल गया कौन हूँ !!
मैं वो जैसा कहते हैं वैसा ही हो जाता हूँ !!
मैं कभी दोस्त कभी दुश्मन कभी !!
बेवफा तो कभी अजनबी बन जाता हूँ मैं !!
जिंदगी में मोहब्बत करो तो ऐसी करो !!
कि जिन्हें तुम मोहब्बत करो !!
वह अपने दिल में किसी और को !!
जगह दे ही ना पाए !!
मुझे मेरी जिंदगी में किसी !!
और की कोई जरूरत नहीं है !!
अगर तुम और तुम्हारी मोहब्बत मेरे साथ है !!
यही मेरे लिए बहुत है !!
पूरे दिन में जो बात मुझे !!
सबसे ज्यादा अच्छी लगती है !!
वह तुम्हारे साथ बातें करना और !!
तुम्हारे साथ वक्त बिताना !!
Shayari on Sachi Mohabbat
मोहब्बत में चाहे कितनी ही !!
लड़ाइयां तुमसे हो जाए लेकिन !!
मुझसे दूर जाने का ख्याल !!
कभी सपने में भी मत सोचना !!
जिंदगी जीने के लिए सिर्फ पैसे की ही नहीं !!
मोहब्बत की जरूरत होती है !!
अगर मोहब्बत हो तो जिंदगी का !!
यह सफर आसानी से कट जाता है !!
पैसों के दम पर तुम जिंदगी काट तो सकते हो !!
लेकिन जिंदगी जी नहीं सकते !!
जिंदगी जीने के लिए एक सच्चे साथी की !!
मोहब्बत का होना जरूरी है !!
किसी से मोहब्बत करो तो !!
इस हद तक करो कि !!
उसे जब भी किसी से मोहब्बत मिले !!
तो उसे सिर्फ तुम्हारी ही याद आए !!
तुमसे मोहब्बत होने के बाद !!
इतनी शिद्दत से तुम्हें चाहा है !!
कि किसी और के सामने !!
हमने देखा तक नहीं है !!
मैंने उनसे पूछा !!
मैं तुम्हारी मोहब्बत हूं या जरूरत !!
उन्होंने मुझे गले लगा कर कहा !!
तुम मेरी जिंदगी हो पगली !!
अगर किसी से सच्ची मोहब्बत की है तो !!
थोड़ा इंतजार भी करो अगर भगवान ने !!
तुम्हारे दिल मिलाए हैं तो जिंदगी में भी !!
तुम दोनों को जरूर मिलाएगा !!
कुछ इस तरह हमारी मोहब्बत रंग लाएगी !!
कि तुम्हारे सामने लाखों चेहरे होंगे !!
लेकिन फिर भी याद तो सिर्फ !!
तुम्हें हमारी ही आएगी !!
यह जरूरी नहीं कि मोहब्बत !!
उसी से मिले जिसे आप चाहे !!
कभी-कभी मोहब्बत उन्हें भी करनी पड़ती है !!
जो आपको चाहते हैं !!
तेरी मोहब्बत में यह वक्त कटता भी नहीं !!
और यह वक्त रुकता भी नहीं !!
यह दिल है कि याद में तेरी !!
कहीं और टिकता ही नहीं !!
तेरी मोहब्बत में ए जान !!
कितने ख्वाब देखता जाता हूं !!
ऐसा लगता है अब तो एक रात में !!
मैं कई रातें जागता हूं और कई राते सोता हूं !!
भागती हुई इस जिंदगी में !!
तुम एक ठहरा हुआ पल् सी लगती हो !!
गैरों से भरी इस अजनबी सी दुनिया में !!
तुम ही एक अपना साया सा लगती हो !!
तुम्हारी मोहब्बत में जाने !!
कैसे बीतेगी यह बरसाते !!
दुआओं में मांगे हुए यह दिन !!
और मांगी हुई ये रातें !!
मोहब्बत की नहीं जाती जनाब !!
बस हो जाती है !!
आंखों का कुसूर होता है !!
और सजा दिल को मिल जाती है !!
मोहब्बत में हम जिंदगी में !!
कितने कदम साथ चल पाएंगे !!
यह तो नहीं पता लेकिन इतना तय है !!
कि मैं मेरी आखरी सांस तक सिर्फ तुम्हें ही चाहूंगा !!
इसे भी पढ़े :- Daughter Quotes in hindi | बेटी पर अनमोल वचन | बेस्ट डॉटर कोट्स हिंदी में
Sachi Mohabbat Shayari 2 line
सात फेरे ले लेने से तो केवल !!
शरीर पर हक जता सकते हो !!
लेकिन दिल पर हक पाने के लिए तो !!
तुम्हें मोहब्बत ही होनी चाहिए !!
जिस मोहब्बत में दो दिल !!
एक दूसरे का सम्मान करना जानते हो !!
एक दूसरे को इज्जत देना जानते हो !!
उन्हीं का प्यार सच्चा होता है !!
जरा हमारे पास आकर तुम !!
बात तो कर के देखो आगे क्या होगा !!
इसकी चिंता छोड़ कर !!
सब शुरुआत तो करके देखो !!
इतनी खुशी होती है जब मोहब्बत में !!
तुम से यह कहता हूँ कि !!
कहां थी तुम अब तक !!
कितना इंतजार करवाया तुमने !!
मोहब्बत किस चिड़िया का नाम है !!
यह किसे यहां पता था !!
लेकिन बस आपको देखा !!
और मोहब्बत हो गई !!
मेरी सारी खुशियां तुम्हारी !!
और तुम्हारे सारे गम मेरे !!
खुदा करें हमारी मोहब्बत !!
आखरी सांस तक यूं ही बरकरार रहे !!
पहले गुस्सा करते हो !!
फिर प्यार से मनाते हो !!
तुम्हारी इसी अदा पर तो यह दिल फिदा है !!
हाय तुम्हारी इन्ही अदाओं को देखकर !!
हमें तुमसे मोहब्बत हो गई है !!
तुमसे मोहब्बत करते हैं !!
इतना कहने से मोहब्बत हो नहीं जाती !!
मोहब्बत हो तो एक दूसरे का ख्याल रखना भी पड़ता है !!
जरूरत पड़े तो समझना भी पड़ता है !!
और समझाना भी पड़ता है !!
कभी सोचा है !!
यह दुनिया किस चीज से चलती है !!
मोहब्बत से चलती है !!
अगर दुनिया में मोहब्बत ना होती तो !!
किसी को जीने में कोई खुशी ना होती !!
आओ इस मोहब्बत में आज दोनों !!
एक दूसरे से एक वादा कर ले !!
भले ही हम दोनों के बीच कितनी ही !!
लड़ाइयां हो लेकिन हम एक दूसरे से !!
बात करना कभी बंद नहीं करेंगे !!
शब्दों में क्या बयां करें !!
हम दिल के जज्बातों को !!
हमारे दिल में तो सिर्फ !!
तुम ही तुम हो और !!
तुम्हारे दिल की खुदा जाने !!
लोग कहते हैं कि नशा बुरी चीज है !!
कभी नहीं करना चाहिए !!
मगर मैं क्या करूं !!
तुम्हारी एक हल्की सी मुस्कुराहट पर !!
मेरी नजर चली ही जाती है !!
तुम अच्छी दिखती हो इसलिए !!
मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है !!
लेकिन तुम दिल की सच्ची हो और !!
तुम्हारा दिल साफ है !!
इसलिए तुम मुझे पसंद हो !!
मोहब्बत कर लेना तो आसान है जनाब !!
लेकिन उसे जिंदगी भर निभाने के लिए !!
अपने ख्वाब !! दिल रिश्ते जज्बात सब कुछ !!
दांव पर लगाना पड़ता है तब जाकर !!
कहीं मोहब्बत निभाई जाती है !!
तुम्हारी अच्छाइयों को तो !!
हर कोई Accept कर लेगा !!
लेकिन जो तुम्हारी बुराइयों को !!
Accept करके तुम्हें मोहब्बत करता है !!
उसी का प्यार सच्चा होता है !!
इसे भी पढ़े :- Free Fire Shayari in hindi | फ्री फायर शायरी हिंदी
Sachi Mohabbat Shayari Dp
आखिर ये इतनी उलझने क्यों हैं !!
मोहब्बत अगर ज़िंदगी है !!
तो इसमें कसमें क्यों हैं !!
कोई बताता क्यों नहीं हमे ये राज की !!
धड़कन अगर अपनी है !!
तो किसी और के बस में क्यों है !!
जो चाहा है वो पाया है !!
अब बस तुझको पाना बाकी है !!
पागलों की तरह चाहना तुझे !!
अभी मुझको चाहना बाकी है !!
जो भी चाहा था सब मिला है जिंदगी में !!
अब बस मेरी जिंदगी में तेरा आना बाकी है !!