न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे !!
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत !!
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से !!
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये !!
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी !!
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं !!
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो !!
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी !!
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर !!
खामोश मोहब्बत की जुबान होती है !!
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया !!
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है !!
लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें !!
हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो !!
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है !!
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है !!
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है !!
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं !!
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो !!
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो !!
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम !!
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो !!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए !!
तू आज भी बेखबर है कल की तरह !!
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो !!
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है !!
होंगी हजार शिकायते हमको तुमसे !!
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे !!
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे !!
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है !!
इसे भी पढ़े :- Happy Diwali Quotes In Hindi | दिवाली की शुभकामनाएं
Pyar Bhari Shayari in Hindi
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना !!
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं !!
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी !!
अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी !!
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है !!
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है !!
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना !!
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना !!
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके !!
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये !!
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज !!
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने !!
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है !!
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है !!
इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका !!
आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं !!
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी !!
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो !!
तू तो मेरी वो ख़ुशी है !!
जिसे मैं किसी को न दूँ !!
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है !!
माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे !!
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं !!
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना !!
कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं !!
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे !!
उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने !!
मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका !!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है !!
सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है !!
Pyar Bhari Shayari
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी !!
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी !!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो !!
मे गल्ले लगाऊँ और कहु सब कुछ !!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !!
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी !!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है !!
कैसा प्यार है ये तेरा !!
तूने छुआ भी नहीं और महसूस रूह तक हुआ !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं !!
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम !!
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम !!
तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो !!
तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो !!
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी !!
नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ !!
कुछ तो शराफत सीख ले ऐ इश्क़ शराब से !!
बोतल पे लिखा तो होता है मैं जानलेवा हूँ !!
इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है !!
एक मैं हूँ एक तुम हो और ज़रुरत क्या है !!
इश्क़ है तो शक कैसा !!
अगर नहीं है तो फिर हक कैसा !!
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है !!
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है !!
बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के !!
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई !!
झुका ली उन्होंने नज़रे जब मेरा नाम आया !!
इश्क़ मेरा नाकाम ही सही पर कही तो काम आया !!
सबसे प्यार भरी शायरी
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है !!
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है !!
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है !!
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है !!
न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश !!
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश !!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !!
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
तू देख या न देख इसका गम नही !!
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही !!
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं !!
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !!
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही !!
और प्यार एक से होता है हजारो से नही !!
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है !!
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है !!
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है !!
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता !!
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!
जिंदगी मिलती सबको एक सी है !!
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं !!
एक पतंग की तरह उड़ना सीखो !!
जो उड़ती तो आजाद है !!
लेकिन संस्कारों की डोरी साथ लेकर !!
प्यार करना सीखिए !!
फिर वो खुद से ही क्यों न हो !!
आजकल नफरत तो हर कोई करता है !!
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है !!
अब तो मुझे लगता है !!
हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है !!
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है !!
वो जो रास्ता होता हैं न !!
वही खूबसूरत तमाम होता है !!
Pyar bhari shayari
इश्क ने कब इजाजत ली है !!
आशिक़ों से वो होता है !!
और होकर ही रहता है !!
जब किसी की रूह में उतर जाता है !!
मोहब्बत का समंदर तब लोग जिंदा तो होते हैं !!
लेकिन किसी और के अंदर !!
अगर अपनी किस्मत लिखने का !!
जरा सा भी हक हो मुझे !!
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं !!
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो !!
पर मेरे लिए मेरी ज़िंदगी और जीने !!
की जरूरत हो तुम !!
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को !!
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को !!
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन !!
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को !!
जहां खूब अंधेरा हो !!
वहां जलता दीया तैयार रखो !!
माना मुश्किलों को तुम रोक नहीं सकते !!
इसलिए प्यार व हिम्मत की रोशनी बरकरार रखो !!
न गुलफाम चाहिये न कोई सलाम चाहिये !!
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये !!
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे !!
हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये !!
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती !!
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती !!
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त !!
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता !!
जाने क्यों हाले दिल बताना नहीं आता !!
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे !!
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता !!
उनकी यादो को प्यार करते है !!
लाखो जनम उन पर निसार करते है !!
अगर राह में मिले वो आपसे !!
तो कहना उनसे हम आज भी !!
उनका इंतज़ार करते है !!
इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है !!
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है !!
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो !!
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है !!
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं !!
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं !!
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे !!
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं !!
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता !!
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता !!
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है !!
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता !!
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे !!
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे !!
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे !!
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे !!
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही !!
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही !!
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको !!
और फिर किसी को दिखाओगे नही !!
इसे भी पढ़े :- Good Status In Hindi | बेस्ट स्टेटस हिंदी में
Pyar shayari
रात गयी तो तारे चले गऐ !!
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ !!
हम जीत सकते थे कई बाज़िया !!
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ !!
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए !!
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए !!
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को !!
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए !!
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा !!
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी !!
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख !!
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी !!
जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा !!
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा !!
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें !!
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा !!
आपकी परछाई हमारे दिल में है !!
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं !!
आपको हम भुलाएं भी कैसे !!
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं !!
दिल में जो कुछ होता है !!
वो कहा नही जाता !!
अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता !!
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से !!
अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता !!
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना !!
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है !!
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं !!
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है !!
जिंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए !!
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए !!
न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को !!
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए !!
इश्क सभी को जीना सीखा देता है !!
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है !!
इश्क नही किया तो करके देखना !!
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !!
बचाओ लाख दिल को !!
लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है !!
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं !!
ये शरारत हो ही जाती है !!
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है !!
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है !!
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता !!
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है !!
जब खामोश निगाहों से बात होती है !!
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !!
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में !!
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है !!
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा !!
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा !!
अभी ज़िन्दा हु तो बात कर लिया करो !!
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा !!
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं !!
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं !!
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल !!
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं !!
तेरी झील सी आँखों में !!
डूब जाने का दिल चाहता है !!
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है !!
कोई सम्भाले हमे बहक रहे हैं कदम !!
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है !!
Pyar ki shayari
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है !!
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है !!
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं !!
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है !!
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है !!
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है !!
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन !!
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !!
ये हमारी मोहब्बत है !!
या कुछ और ये तो पता नही !!
लेकिन जो तुमसे है !!
वो किसी और से नही !!
हर कदम हर पल हम आपके साथ है !!
भले ही आपसे दूर सही लेकिन आपके पास हैं !!
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों !!
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं !!
जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा !!
तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा !!
जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया !!
तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा !!
उस नज़र की तरफ मत देखो !!
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है !!
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो !!
जो आपका इंतज़ार करती है !!
ये तुमसे किसने कहा !!
तुम इश्क का तमाशा करना !!
अगर मोहब्बत करते हो हमसे !!
तो बस हल्का सा इशारा करना !!
दिल का हाल बताना नही आता !!
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता !!
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को !!
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता !!
इस नजर ने उस नजर से बात करली !!
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली !!
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया !!
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली !!
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं !!
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं !!
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही !!
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं !!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता !!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता !!
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना !!
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता !!
कुछ लोगो की मोहब्बत !!
दिल में इस कदर उतर जाती है !!
जब उन्हें दिल से निकालो तो !!
जान निकल जाती है !!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है !!
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है !!
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा !!
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है !!
बहुत सुकून मिलता है !!
जब उनसे हमारी बात होती है !!
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है !!
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ !!
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है !!
जब किसी की रूह में उतर जाता है !!
मोहब्बत का समंदर !!
तब लोग जिन्दा तो होते हैं !!
लेकिन किसी और के अंदर !!
Pyar shayari in hindi
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया !!
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया !!
हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो !!
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया !!
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया !!
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया !!
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो !!
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया !!
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए !!
एहसास हुआ तब जब वो जुदा हुए !!
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके !!
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए !!
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही !!
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही !!
हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा !!
चाँद और तारे तो ला सकते नही !!
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको !!
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको !!
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही !!
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको !!
आप दिल से दूर हैं और पास भी !!
तुम लवो की हँसी हो और आँसू भि !!
आप दिल का सुकून हो और बेचैनी भी !!
तुम हमारी अमानत हो और एक सपना भि !!
क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह !!
कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह !!
हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये !!
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाए !!
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे !!
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे !!
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर !!
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे !!
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है !!
हर दर्द के पीछे कोई याद होती है !!
आपको पता हो या ना हो !!
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है !!
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की !!
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की !!
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है !!
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की !!
आपकी चाहत हमारी कहानी है !!
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है !!
हमारी मौत का तो पता नहीं !!
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है !!
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ !!
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ !!
वक्त नही बदलता अपनो के साथ !!
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ !!
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही !!
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही !!
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी !!
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही !!
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया !!
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया !!
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये !!
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया !!
अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम !!
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम !!
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम !!
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम !!
इसे भी पढ़े :- Bhai Dooj Status In Hindi | भाई दूज स्टेटस
Pyar wali shayari
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो !!
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो !!
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है !!
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो !!
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के !!
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के !!
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है !!
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकाल के !!
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा !!
जैसे हर अमावस में चांद मांगा !!
रूठ गया वो खुदा भी हमसे !!
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा !!
कोई चाँद से मोहब्बत करता है !!
कोई सूरज से मोहब्बत करता है !!
हम उनसे मोहब्बत करते हैं !!
जो हमसे मोहब्बत करता है !!
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती !!
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती !!
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त !!
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना !!
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना !!
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर !!
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !!
हर पर्वत को झुका नही सकते !!
हर दरिया को सुखा नही सकते !!
तुम हमे भूल जाओ भले ही !!
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते !!
एक सपने की तरह सजा कर रखु !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु !!
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना !!
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु !!
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है !!
जीने को फिर एक सहारा मिला है !!
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी !!
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है !!
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ !!
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ !!
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ !!
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ !!
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है !!
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है !!
अपने भी लगने लगते हैं पराये !!
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है !!
नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है !!
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है !!
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा !!
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है !!
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए !!
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये !!
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए !!
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए !!
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो !!
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो !!
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर !!
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो !!
किसी की क्या मजाल थी !!
जो हमें खरीद सकता !!
हम तो खुद ही बिक गये !!
खरीददार देख के !!
Pyar ki shayari in hindi
होश वालों को खबर क्या !!
बेखुदी क्या चीज़ है !!
इश्क कीजिये फिर समझिये !!
ज़िन्दगी क्या चीज़ है !!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह !!
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे !!
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह !!
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे !!
सुबह में देखूं शाम में देखूं !!
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं !!
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं !!
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ !!
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है !!
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है !!
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे !!
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है !!
मेरी आंखों के ख्वाब दिल के अरमान हो तुम !!
तुम से ही तो मै हूं मेरी पहचान हो तुम !!
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम !!
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम !!
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा !!
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा !!
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा !!
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा !!
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी !!
मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी !!
आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं !!
शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी !!
होठों ने तेरा जिक्र न किया !!
पर तेरी आंखे मुझे पैगाम देती हैं !!
हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे !!
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है !!
दिल उदास हो तो बात कर लेना !!
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना !!
हम रहते हैं आपके दिल में !!
वक्त मिले तो तलाश कर लेना !!
बे इख्तियार मेरी जिंदगी का !!
तुम्हें इख्तियार दिया था !!
तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है !!
मैंने तुम्हें प्यार किया था !!
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी !!
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी !!
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा !!
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी !!
ना मैं तुम्हारी आदत !!
ना मैं तुम्हारी जरुरत होना चाहूं !!
बस जिंदगी की भाग दौड़ में कभी जो याद आऊं !!
मुस्कुराहट की तेरी वजह होना चाहूं !!
ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो !!
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो !!
हम नही जानते हमें बस इतना बता दो !!
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो !!
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती !!
न मैं खफा होता और न तू उदास होती !!
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते !!
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती !!
मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना !!
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना !!
नजर न आऊं हकीकत में अगर !!
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना !!
Pyar ke liye shayari
इसे भी पढ़े :- Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर सुविचार
एक सपने की तरह सजा कर रखूं !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं !!
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना !!
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं !!
कभी हंसाता है ये प्यार !!
कभी रुलाता है ये प्यार !!
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार !!
चाहो या न चाहो पर आपके होने का !!
एहसास दिलाता है ये प्यार !!
हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं !!
तुम हो जाओ नाराज़ फिर शिकायत किससे करूं !!
इस दिल में कुछ भी नही तुम्हारी चाहतों के सिवा !!
अगर तुम्हे भी भुला दूं तो फिर प्यार किससे करूं !!
रोज साहिल से समंदर का नज़ारा न करो !!
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो !!
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को !!
आईना हूं मैं तेरा मुझसे किनारा न करो !!
मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो !!
और दवा भी तुम ही हो !!
और चाहत भी तुम ही हो !!
और चाहत की राहत भी तुम ही हो !!
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है !!
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है !!
कैसे बयां करें हाल इस दिल का !!
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है !!
कुछ दौलत पे नाज करते हैं !!
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं !!
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है !!
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं !!
ना दुआ मांगी ना कोई गुज़ारिश की !!
ना कोई फ़रियाद ना कोई नुमाइश की !!
जब भी झुका सर खुदा के आगे !!
हमने ऐ जान बस आपकी खुशी की ख्वाहिश की !!
मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर !!
मुझे गुमनाम कर दो !!
तुम्हे देख कर लोग मुझे पहचाने !!
यूं खुद को मेरा हमनाम कर दो !!
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे !!
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे !!
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर !!
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे !!
मै अगर लिखना भी चाहूं !!
तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को !!
जिन्हें पढ़कर आप समझ सको कि !!
मुझे आपसे कितना प्यार है !!
हमारी किसी बात से खफा मत होना !!
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना !!
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना !!
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना !!
दिल की धड़कनों में !!
मोहब्बत की तरह समाए हो !!
जब भी सांस ली हमने !!
तुम बहुत याद आए हो !!
ना होगी किसी और से इतनी !!
मोहब्बत ये मेरा वादा है !!
क्योंकि इस दिल को तेरी !!
जरूरत हद से ज्यादा है !!