मेरी इस बात का बुरा मत मानना मेरे यार !!
पर माँ बाप के बिना हमारी क्या है औकात !!
शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है !!
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है !!

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं कम होता !!
और इस दुनिया में उन्हें माता पिता कहा जाता हैं !!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं !!
मेरे माता पिता की बदौलत हैं !!
दुनिया सिर्फ हालचाल पूछती है !!
और फिक्र सिर्फ माँ बाप करते हैं !!
मां बाबा तुम्हारे लिए जिंदगी में कुछ !!
ऐसा कर जाऊंगा कि तुम्हें मुझ पर गर्व होगा !!
दुनिया में हर रिश्ता बना कर देख लिया !!
केवल मां-बाप के सिवा कोई अपना नहीं !!
याद रखना माँ बाप उमर से नहीं !!
फिकर से बूढ़े होते हैं कड़वा हैं मगर सच हैं !!
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप !!
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !!
इस दुनिया में आपकी जो भी पहचान है !!
वो आपके माँ बाप की वजह से है !!
मेरी माँ मेरे लिए मेरी जन्नत है !!
और मेरे पिता मेरे लिए मेरी रेहमत !!
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी !!
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !!
हजारो रिश्ते निभाए हमने !!
लेकिन माता-पिता जैसा कोई नहीं !!
आग लगा दूंगी मैं उन ख्वाहिशों को !!
जिसके लिए मेरे माँ बाप को किसी के सामने झुकना पड़े !!
माँ की ममता और पिता की क्षमता !!
का अंदाजा लगाना भी संभव नही है !!
इसे भी पढ़े :- Navratri Shayari In Hindi 2023 | नवरात्रि स्वागत शायरी
Parents Quotes in Hindi
बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ !!
कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे !!
माँ-बाप की तकलीफों को कभी नजरअंदाज मत करना !!
जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती !!
हम माँ बाप से कितना कुछ लेते हैं !!
लेकिन देते बहुत कम हैं !!
मेरे माता पिता मेरी दौलत मेरी शान है !!
उनके कदमों की धूल में ही मेरा जहान है !!
मां टूट जाती है !!
जब उसके कोई औलाद नहीं होती !!
मां बाप की जिंदगी औलाद के संघर्ष में ही टूट जाती है !!
तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया है !!
जहां भी जाऊं मेरे सर पर आप दोनों का ही साया है !!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं !!
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की !!
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं !!
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !!
आप दोनों के बारे में जितना लिखूं उतना कम है !!
हमें हमेशा खुशियां देकर यह नहीं बताया आपको कितना गम है !!
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं !!
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं !!
मुफ़्त में तो सिर्फ माँ बाप का प्यार ही मिलता है इस दुनिया में !!
इसके अलावा तो दुनिया के हर रिश्ते में कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है !!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं !!
मेरी माता पिता की बदौलत हैं !!
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !!
Parents Quotes
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे !!
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
परिस्थतियां चाहे जैसी भी हो !!
लेकिन माँ बाब अपने बच्चों पर कभी आंच नहीं आने देते हैं !!
मां तुमने मुझे जिंदगी का मतलब सिखा दिया !!
मुझ जैसे निकम्मे को भी तुम ने एक अच्छा इंसान बना दिया !!
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में !!
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में !!
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये !!
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी !!
माता पिता से बढ़कर जग में कोई दयावान नहीं है !!
चूका पाए कोई उनका कर्ज इस दुनिया में कोई इतना धनवान नहीं है !!
सच्चा प्यार केवल मां-बाप से ही सीखा जा सकता है !!
दुनिया तो फरेबी है बस दिखावा करना जानती है !!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार !!
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार !!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं !!
जब बेटी घर छोड़े !! तथा बेटा मुह मोड़े !!
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा !!
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे !!
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की !!
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं !!
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं !!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे !!
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती !!
उस घर में कभी बरकत नहीं होती !!
माता-पिता के लिए दो शब्द
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं !!
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं !!
इज़्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी !!
सेवा करो माँ बाप की जन्नत भी मिलेगी !!
माँ की ममता और पिता की क्षमता का !!
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं !!
याद रखना माँ बाप उमर से नहीं !!
फिकर से बूढ़े होते हैं कड़वा हैं मगर सच हैं !!
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए !!
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं !!
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में !!
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली !!
जो पहले रुलाए और फिर आपको मनाए वो है पापा !!
और जो आपको रुला के खुद रोने लग जाए वो है माँ !!
आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजते हैं !!
और जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं !!
अपने माता पिता की हमेशा इज़्ज़त करें !!
आप नहीं जानते के वो आपके लिए कितने बलिदानो से गुज़रे हैं !!
इस धरती पर कोई भी आपको आपके !!
माता पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकता !!
जब आप छोटे थे तो आपके माता पिता ने आपको नहीं छोड़ा !!
इस लिए जब वो बूढ़े हो जाएं तो उन्हें भी मत छोड़िए !!
मेरे माता पिता मेरे हीरो हैं और मेरे हीरो रहेंगे !!
ओर किसी को में हीरो नहीं मानता !!
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता !!
अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता !!
खूबसूरती की इन्तहा बे-पनाह देखी !!
जब मुस्कुराते हुए मैंने अपनी माँ देखी !!
“नोटों से तो बस जरूरते पूरी होती हैं !!
मजा तो माँ से मांगे एक रूपये के सिक्के में था !!
Toxic parents quotes in hindi
कमी तो बहुत है मुझ में लेकिन मां के सामने जाते ही मां !!
मेरी कमियों को सब को खत्म कर देती है !!
गाँव में बड़े होने पर भी बच्चों को माँ-बाप डांटते है !!
ऐसा लगता है जैसे अपनापन और खुशियाँ बांटते है !!
बिता देते है एक उम्र औलाद की हर आरजू पूरी करने में !!
उस पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते है !!
अपनी जुबान की ताकत अपने माँ बाप को कभी मत !!
दिखाओ जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया !!
पापा जब तुम साथ होते हो तो ऐसे लगता है !!
जैसे जिंदगी की सारी कमियां पूरी हो गई !!
इस दुनिया में केवल हमारे माँ बाप ही एक ऐसे इंसान है !!
जो चाहते है कि हमारे बच्चे हमसे भी ज्यादा कामयाब हों !!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं !!
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं !!
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते है !!
दुनिया के लिये तो कल भी बादशाह थे और आज भी !!
वो बाप है साहब छोटी खरोच की बात करते हो !!
जब बात बच्चों पर आती है !!
तो वो तो बड़े बड़े घाव हुया छुपा लेते है !!
आज हम जो महके महके घूम रहे है !!
हकीकत में वो हमारे माता पिता के पसीने की खूशबू है !!
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो !!
माँ की कमी पूरी नहीं कर सकता !!
जो पहले रुलाए और फिर आपको मनाए वो है पापा !!
और जो आपको रुला के खुद रोने लग जाए वो है माँ !!
उसे जरूरत नहीं किसी भी पूजा और पाठ की !!
जो हर दिन सेवा करता हो अपने मां-बाप की !!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे !!
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
जितनी भी आपके पास दौलत और शोहरत है !!
वो आपके माता पिता की बदौलत है !!
इसे भी पढ़े :- 15 August wishes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Parents in hindi
अगर आपके माता पिता आपके लिए समय निकालते हैं !!
तो वो आपके लिए किसी विरासत से कम नहीं !!
पहले हमारे माता पिता हमें जीवन देते हैं !!
और फिर वो अपना जीवन भी हमें देने की कोशिश करते हैं !!
अपने माता-पिता के प्यार को समझने के लिए !!
आपको बच्चों को खुद पालना होगा !!
वो माता पिता ही हैं जो !!
अगली पीढियों का मार्ग दर्शन करते हैं !!
हम माँ बाप से कितना कुछ लेते हैं !!
लेकिन देते बहुत कम हैं !!
माता पिता का काम जीवन भर का है !!
चाहे बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए !!
मेरे माता पिता मेरी दौलत मेरी शान है !!
उनके कदमों की धूल में ही मेरा जहान है !!
इस दुनिया में मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है !!
मां बाप के रूप में मुझे भगवान का अवतार मिला है !!
सच्चा प्यार केवल मां-बाप से ही सीखा जा सकता है !!
दुनिया तो फरेबी है बस दिखावा करना जानती है !!
मां बाप तो औलाद को देखकर खुश रह लेते हैं !!
चाहे अपना दर्द कितना भी बड़ा हो उनका !!
अपने बच्चों का हर दुख वो खुद ही सह लेते है !!
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को माता पिता कहते हैं !!
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !!
खाना बना रही थी ना इसलिए गरम हूँ !!
ये कहकर माँ ने अपना बुखार छुपा लिया !!
आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजते हैं !!
और जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं !!
इस दुनिया में मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है !!
मां बाप के रूप में मुझे भगवान का अवतार मिला है !!
Heart touching mom and dad quotes
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार !!
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार !!
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा !!
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे !!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे !!
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!
सबकी जरूरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ !!
खुद से मिलने वाला कोई नहीं तब माँ बहुत याद आती हो !!
मां के हाथों का खाने का भी अलग स्वाद है !!
यह स्वाद दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता !!
इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ !!
आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !!
पिता के होने से घर में कोई दुःख और गम नहीं !!
माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं !!
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता !!
फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं !!
नसीब वाले हैं वो जिनके सिर पर
माता पिता का हाथ होता है !!
हर इच्छा पूरी होती है !!
अगर माता पिता का साथ होता है !!
माँ एक ऐसे बैंक है !!
जहाँ आप हर भावना !!
और दुःख जमा कर सकते है !!
और पिता एक ऐसे क्रेडिट कार्ड है !!
जिनके पास बैलेंस न होते हुआ भी !!
सपना पुरे करने की कोशिश करते है !!
मेरे सोने के बाद अक्सर वो मेरा माथा चूमने आते है !!
बस मेरे लिए वो रात दिन बीना हारे मेहनत करते है !!
कहते है लोग नही देखा उन्होंने भगवान को !!
मैने तो हर दिन मेरे पापा में चारो धाम से भी पवित्र छवि देखी है !!
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है !!
सूरज गर्म जरूर होता है !!
अगर ना हो तो अँधेरा छा जाता है !!
फूल कभी बार बार नहीं खिलते !!
जीवन कभी बार बार नहीं मिलता !!
मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है !!
लेकिन हज़ारो गलतियों को !!
माफ़ करने वाले माँ बाप नहीं मिलते !!
माता पिता के बिना घर कैसा होता है !!
अगर इसका अनुभव करना है तो !!
एक दिन अपने अंगूठे के बिना !!
सिर्फ अपनी उंगलियों से सारे काम करके देखो !!
माता-पिता की कीमत पता चल जाएगी !!
कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता !!
दो घड़ी अपनी माँ के पास बैठ कर तो देखो !!
खुद को बच्चा महसूस ना करो तो फिर कहना !!
Mother and father quotes
मां के पैरों में जन्नत तो पिता के पैरों में पूरा संसार है !!
मां स्वर्ग की देवी तो पिता स्वर्ग से भी महान है !!
कैसे कह दूं किसी एक को कम !!
दोनों के बड़े-बड़े किरदार है !!
हे भगवान बस इतना काबिल बनाना मुझे !!
की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा !!
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ !!
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको !!
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको !!
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को !!
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको !!
पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है !!
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो !!
पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है !!
माता और पिता ऐसे होते हैं !!
जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता !!
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं !!
एक बात यह हमेशा याद रखनी चाहिए !!
कि जीवन में माँ बाप का स्थान भगवान से कम नहीं है !!
वो माँ बाप ही है जो हमसे निस्वार्थ प्रेम करते हैं !!
वह माँ ही है जिसके रहते !!
जिंदगी में कोई गम नहीं होता !!
दुनिया साथ दे या ना दे पर !!
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !!
अपने माता पिता की हमेशा इज़्ज़त करें !!
आप नहीं जानते के वो आपके लिए !!
कितने बलिदानो से गुज़रे हैं !!
इस दुनिया में मां-बाप से बढ़कर !!
कोई और नहीं होता क्योंकि !!
मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए !!
अपनी जिंदगी की सारी खुशियां कुर्बान कर देते हैं !!
ना उसे मजबूरियां रोक सकीं !!
ना ही उसे मुसीबतें रोक सकीं !!
आ गई ‘माँ’ जो बच्चों ने याद किया !!
माँ को तो मीलों की दूरियाँ भी ना रोक सकी !!
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या ना हो !!
पर संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण !!
ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं !!
मेरी खुशी के खातिर आप दोनों ने !!
अपने सपनों को ठुकराया है !!
अपनी जीवन भर की पूंजी से !!
मुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है !!
दूसरे लोगों को खुश करने के लिए !!
कभी अपने माता पिता पर गुस्से मत हों !!
दुसरे लोगों ने अपना सारा जीवन !!
आपके निर्माण में नहीं लगाया !!
इन पैसो में कहां तुम को वफा मिलती है !!
माता पिता के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है !!
जरा प्यार की नजर से उन्हें देखो तो यारों !!
उनकी एक मुस्कान में भी जन्नत की अदा मिलती है !!
मैंने भी पूछा भगवान से !!
क्या है स्वर्ग का पता उसने मुझे अपनी !!
गोद से उठा कर माँ की बाहों में सुला दिया !!
Mom and dad quotes
मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि मैँ तकदीर का लिखा देखुँ !!
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हुँ !!
की मेरी तकदीर बुलँद है !!
अपनी नींदों को भुला कर सुलाया हमको !!
अपने आँसू गिरा कर भी हँसाया हमको !!
जीवन में खुद कभी ना देना उनको !!
ऊपर वाले ने माँ बाप बनाया जिनको !!
अपने माता पिता से प्रेम करें !!
और उनके साथ प्यार से पेश आएं !!
नहीं तो इस बात का पछ्तावा !!
उनके जाने के बाद होगा !!
जो माँ बाप की मजबूरी समझकर !!
अपने हालात को बदलते है !!
वही बच्चे आगे चलकर दुनिया में बड़ा नाम करते है !!
मेेरी अबतक की लाइफ मे मेरी मम्मी ने !!
मुझे केवल तभी शाबाश बेटा कहा हैं !!
जब जब मैंने घर पर कुछ तोड़ा है !!
अपने माता-पिता से प्यार करो !!
जब हम बड़े हो रहे होते हैं !!
तो हम अक्सर भूल जाते हैं !!
कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं !!
सब कुछ मिल जाता है !!
दुनिया में मगर याद रखना !!
की बस माँ-बाप नहीं मिलते !!
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली से !!
ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते !!
उस इंसान से दोस्ती मत करो !!
जो अपने माता पिता से ऊँची आवाज में बात करता हैं !!
क्योकि जो अपने माता पिता की इज्जत नहीं कर सकता !!
वो आपकी इज्जत कभी नहीं करेंगा !!
जब मेरे सर पर हाथ रख दे !!
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है !!
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे !!
जन्नत मिल जाती है !!
कोई रोजा रखता है तो कोई उपवास रखता है !!
लेकिन उपर वाला उसी की सुनता है !!
जो अपने माता-पिता को साथ रखता है !!
जब तूने इस धरती पर पहली सांस ली !!
तब तेरे माता-पिता ही तेरे सबसे पास थे !!
जब तेरे माता-पिता अंतिम सांस ले !!
तब तू ही उनके पास रहना !!
माँ दुनिया में सबसे महान होती है !!
जो पहले हमें खाना खिलाती उसके बाद वो खाती है !!
जो पहले हमे सुलाती है उसके बाद ही वो सोती है !!
किसी ने माँ के कंधें पर सर रख के पूछा !!
की माँ कब तक अपने कंधे पर सोने दोगी !!
माँ बोली जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर न उठा ले !!
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं !!
हम उनकी तो पूजा करते हैं !!
पर जिन्होंने हमें बनाया है !!
हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते !!
रुलाना हर किसी को आता हैं !!
हँसाना भी हर किसी को आता हैं !!
और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े वो माता पिता हैं !!
इसे भी पढ़े :- Durga Puja Quotes In Hindi | माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी
Mother father status
अपनी जुबान की ताकत !!
अपने माँ बाप को कभी मत दिखाओ !!
जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया !!
दूसरे लोगों को खुश करने के लिए !!
कभी अपने माता पिता पर गुस्से मत हों !!
दुसरे लोगों ने अपना सारा जीवन आपके निर्माण में नहीं लगाया !!
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं !!
पत्नी को प्यार करता हैं !!
लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं !!
वो माता-पिता ही हैं !!
जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा !!
इस दुनिया में आपकी जो भी पहचान है !!
वो आपके माँ बाप की वजह से है !!
माता पिता कभी नहीं रोएंगे !!
पहला अगर बेटी घर न छोड़े !!
और दूसरा बेटा मुँह न मोड़े !!
जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं !!
तो आप जानते हैं कि इस धरती पर आपको !!
मिलने वाला सबसे सच्चा प्रेम है !!
मां के पैरों में जन्नत !!
तो पिता के पैरों में पूरा संसार है !!
मां स्वर्ग की देवी !!
तो पिता स्वर्ग से भी महान है !!
कैसे कह दूं किसी एक को कम !!
दोनों के बड़े-बड़े किरदार है !!
तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने !!
ही मुझको आज बनाया है !!
जहां भी जाऊं मेरे सर पर !!
आप दोनों का ही साया है !!
मेरी खुशी के खातिर आप दोनों ने !!
अपने सपनों को ठुकराया है !!
अपनी जीवन भर की पूंजी से !!
मुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है !!
आप दोनों के बारे में !!
जितना लिखूं उतना कम है !!
हमें हमेशा खुशियां देकर !!
यह नहीं बताया !!
आपको कितना गम है !!
जो माँ बाप की मजबूरी समझकर !!
अपने हालात को बदलते है !!
वही बच्चे आगे चलकर !!
दुनिया में बड़ा नाम करते है !!
मां-बाप का फर्ज आपने अच्छे से निभाया है !!
खुदा का बहुत शुक्रगुजार हूं मैं कि !!
आप दोनों को उनके ही रूप में पाया है !!
यह वास्तव में एक दुखद क्षण है !!
जब माता पिता पहली बार अपने !!
बच्चों से थोड़ा भयभीत होते हैं !!
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते !!
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते !!
मिलते है लोग हजारों पर हजारों गलितियाँ !!
माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते !!
मां-बाप मेरी कामयाबी के ऐसे अहम हिस्से हैं !!
उनपे ही शुरु और उनपे ही खत्म !!
मेरी जिंदगी के सारे किस्से हैं..!!
Mummy papa quotes in hindi
मेरी हर जरूरत को !!
आप दोनों ने पूरा किया है !!
जितनी मेरी औकात नहीं !!
मुझे उससे भी ज्यादा दिया है..!!
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते है !! !!
वरना दुनिया के लिए तो हम कल !!
भी बादशाह थे और आज भी !!
मैंने जाना है कि आपके अपने !!
माता पिता से किसी प्रकार के संबंध हो !!
उसकी परवाह किए बिना आप उन्हें याद करेंगे !!
जब वे आपके जीवन से जा चुके होंगे !!
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता !!
फिर पता नहीं लोग अपने माँ-बाप !!
का प्यार क्यों भूल जाते हैं !!
माता-पिता वो लोग नहीं हैं !!
जिनसे आपने जन्म लिया है !!
वे वो लोग हैं !! जो आप बनना चाहते हैं !!
जब आप बड़े हो जाते हैं !!
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद !!
रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते !!
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली !!
से ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते !!
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं !!
हम उनकी तो पूजा करते हैं !!
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम !!
उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते !!
अपने माता-पिता की सराहना करें !!
आप कभी नहीं जानते कि आपके लिए !!
वे किस प्रकार की तकलीफ़ों से गुजरे हैं !!
न जाने कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए !!
अपने घर में जगहा बना लेते है !!
वो लोग जिनके घर में माँ-बाप !!
के लिए कोई जगहा नहीं होती है !!
कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास !!
हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास !!
धरती पर कभी भी कोई !!
आपको आपके माता पिता से !!
ज्यादा प्यार नहीं कर सकता !!
अपने माता-पिता से झूठ बोलने की बात है !!
आपको उन्हें बचाने के लिए ऐसा करना होगा !!
यह उनकी अपनी भलाई के लिए है !!
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी !!
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी खुलेगा !!
जब तुम्हारे गुनाहों का खाता तो !!
माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी !!
अपने माता पिता के प्यार को समझने के लिए !!
आपको बच्चों को ख़ुद पालना पोसना होगा !!
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ-बाप की !!
आँखों में आसूँ आ गए उस दिन तुम्हारा !!
किया सारा धर्म-कर्म आंसुओं में बह जाएगा !!
हर युवा बच्चा जो ख़ुद पर विश्वास करता है !!
के पीछे वे अभिभावक हैं !!
जिन्होंने पहले उस पर विश्वास किया !!
एक अच्छा पिता प्रेरणा और आत्म-संयम !!
का स्रोत होता है एक अच्छी माँ !!
दयालुता और विनम्रता का मूल होती है !!
Status for parents in hindi
अपने माँ-बाप को कभी मत रुलाओ !!
उनके सपनों को कभी मत सुलाओं !!
जितना तुम अपने माता-पिता को खुश रखोगे !!
उतना ही रब आपको खुश रखेगा !!
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है !!
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो !!
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो !!
नींद अपनी भुला के सुलाया !!
हमको आँसू अपने गिरा के हँसाया !!
हमको दर्द कभी मत देना उन !!
हस्तियों को ईश्वर ने माँ-बाप बनाया जिनको !!
कुछ ना पा सके तो क्या गम है !!
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है !!
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके क़दमों !!
में वो क्या किसी जन्नत से कम है !!
सबसे महत्वपूर्ण बात जो माता-पिता !!
अपने बच्चों को सिखा सकते हैं वह है !!
कि उनके बिना कैसे आगे बढ़ना है !!