Best Mast shayari in Hindi | मस्त शायरी

दुनिया पड़ी रही दीन दुनियां के चक्करों में !!
मुझे अपनी दुनिया में घूमने से फुर्सत ना मिली !!


mast shayari,
mast shayari in hindi,
mast shayari romantic,
mast life shayari in hindi,
mast mast shayari,
dosti mast shayari,
shayari mast mast,
mast shayari love,
mast zindagi shayari,
romantic mast shayari,
shayari mast wali,
mast love shayari,
mast shayari english,
mast attitude shayari,
mast shayari attitude,
mast shayari for facebook in hindi,
mast shayari in hindi 2 line,
mast wali shayari,
love mast shayari,
mast photo shayari,
mast shayari photo,
mast shayari status,
mast shayari in hindi for friends,
mast life shayari,
mast sad shayari,
sabse mast shayari,
koi mast si shayari,
love shayari mast wali,
mast jawani shayari,
mast jodi shayari,
mast mast shayari in hindi,
mast shayari for love,
mast shayari for love in hindi,
mast shayari good night,
mast shayari hindi image,
new shayari mast,
mast comedy shayari,
mast dard bhari shayari,
mast dosti shayari image,
mast girl shayari,
mast love shayari hindi,
mast shayari dp,
mast shayari funny,
mast shayari in hindi sms,
mast shayari love wali,
punjabi mast shayari,
koi mast shayari,
mast good night shayari,
mast mast shayari download,
mast new shayari,
mast raho shayari,
mast shayari com,
mast shayari dosti ki,
mast shayari pic download,
sad shayari mast,
birthday shayari mast,
good morning mast shayari,
hindi shayari mast mast,
love shayari mast,
mast dosti shayari,
mast happy shayari,
Mast Shayari In Hindi

आँख तुम्हारी मस्त भी है और मस्ती का पैमाना भी !!
एक छलकते साग़र में मय भी है मय-ख़ाना भी !!

छोड़ दूँ मेरी सारी तलब को जो !!
तुम्हारे लब एक दफा मुझे पीने का मौका मिल जाए !!

सारी दुनिया को एक किनारा रहने दो !!
पास आओ मुझे तुम्हारा रहने दो !!

मैं नदी सुख चूका तू समंदर पानी से भरा हुआ !!
जो हाल मेरा बेहाल सा है ये सब है तेरा करा हुआ !!

लोग हो जाते होंगे मदहोश आपका चेहरा देख कर हम तो !!
बस आपकी आवाज़ सुनने के लिए होश में आते हैं !!

अगर मस्ती मज़ाक में भी जो देख लूँ तुम्हारी आँख में !!
मिल नहीं पाउँगा मैं किसी को भी बस खोया रहूंगा शराब में !!

मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना नाराज वो होते हैं !!
जिनको अपने आप पर गुरूर होता है !!

हम जिस तरह से ज़िन्दगी जीते है दुनिया इस तरह से जीने को तरसती रहेगी !!
चाहे लाख कमियां हो जाए ज़िन्दगी में पर हमेशा कहीं ना कहीं मस्ती रहेगी !!

सुनता बहुत हूँ पर कुछ नहीं कहता मैं !!
हँसता बहुत हूँ पर खुश नहीं रहता मैं !!

जहान जो ये सारा तुम्हारी आँखों सा होता है !!
सही मायनो में ये खूबसूरत तब कहलाता !!

जो तू रहे तो ज़िन्दगी में मस्ती रहेगी !!
नहीं तो ताउम्र तेरी तलाश में ये ज़िन्दगी मेरी तरसती रहेगी !!

जो तू किसी शायर की शायरी का शबाब बन जाए !!
मस्ती में झूम उठे वो हर शायरी उसकी लाजवाब बन जाए !!

मस्त मौला बन कर आज कल घूमने लगा हूँ !!
लगता है मुझे भी कोई ख़ास मिल गया है !!

कदर नहीं करता मैं इस बेकदर ज़माने की !!
मुझे खुद की खबर नहीं क्या करू रख कर मैं खबर ज़माने की !!

इसे भी पढ़े :- Miss you shayari in Hindi | मिस यू शायरी हिंदी में

Mast Shayari In Hindi

अनजान हकीकत से मैं ख़्वाब में चल रहा हूँ !!
मुझे सोने दो इन मुर्दों के बीच जाग कर अब करना भी क्या है !!

अपनी जिंदगी मस्ती में जीते हैं !!
सच में हम किसी के बाप से भी नहीं डरते है !!

जिंदगी में अगर मस्ती ना हो तो !!
सच में जिंदगी फीकी-फीकी लगने लगती है !!

तेरे प्यार में कुछ ऐसी मस्ती हैं !!
जो की मुझे पूरी जिंदगी भर के लिए चाहिए !!

मस्ती से भरा जीवन हो खुदा करे !!
आप अपनी जिंदगी में मुश्किलों से मुक्त हो !!

मुश्किल हालात हैं तो क्या हुआ !!
अपनी जिंदगी तो हम मस्ती में ही जियेंगे !!

हुस्न तेरा इतना सुहाना हैं की !!
मेरी आँखे तेरा नशा किये बगैर एक दिन भी नहीं बिता सकती !!

अब तो ये दिल भी तुम्हे चाहने लगा हैं !!
तुम्हारे सिवा अब ये किसी और की नहीं सुनता हैं !!

अगर आप ना आयी होती मेरी जिंदगी में तो !!
सच में यूह ढेरो खुशियाँ भी नहीं आयी होती मेरी जिंदगी में !!

आपसे महोब्बत करने लगे हैं हम !!
अब बस आपके ही ख्वाबो में अपनी हर रात बिताते हैं हम !!

अब तो ये दिल भी कहने लगा हैं !!
की मुझे तो तेरी लत लग गयी !!

मैं नदी सुख चूका तू समंदर पानी से भरा हुआ !!
जो हाल मेरा बेहाल सा है ये सब है तेरा करा हुआ !!

इज्जत‬ किया करो ‪‎हमारी‬ !!
वरना ‪Girlfriend‬ पटा लेंगे तुम्हारी !!

जिसकी मस्ती जिंदा है, उसकी हस्ती जिंदा है !!
वरना यूँ समझ लें, हम यूँ ही जिंदा हैं !!

दुनिया पड़ी रही दीन दुनियां के चक्करों में !!
मुझे अपनी दुनिया में घूमने से फुर्सत ना मिली !!

Mast Shayari

हस्ती की बद-मस्ती क्या, हस्ती ख़ुद इक मस्ती है !!
मौत उसी दिन आएगी,होश में जिस दिन आएँगे !!

तुम अपनी मस्ती में मस्त रहो !!
दुनिया तुम्हे मस्त देख कर परेशान रहेगी !!

तारों की और देख हम गाते तराने हैं !!
जो मस्ती में रहते हैं हम वो मस्ताने हैं !!

मौज आणि चाहिए रोज़ आनी चाहिए !!
नहीं मिले तो कहीं से खोज लानी चाहिए !!

वो कहते है कि उन पर कोई ग़ज़ल लिखूं !!
मैं एक ग़ज़ल पर कैसे दूसरी ग़ज़ल लिखूं !!

आज मैंने दिल को थोड़ा साफ़ किया !!
कुछ को भूला दिया,कुछ को माफ़ किया !!

तेरी ज़ुल्फ़ क्या संवारी मेरी किस्मत निखर गयी !!
उलझने तमाम मेरी दो लट में संवर गयी !!

मालूम नहीं किस लड़के कम भाग्य खुलेगा !!
जिससे मेरे जैसी सुशील लड़की मिलेगी !!

बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत,जो मेरी हस्ती में रहती है !!
बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है,जो अपनी मस्ती में रहती है !!

बाहर से तो रौनक आज भी वही है मगर !!
इस इश्क ने अन्दर से जलाया है बहुत कुछ !!

पुराने शहर के लोगों में एक रस्म ऐ मुर्रव्वत है !!
हमारे पास आ जाओ कभी धोखा नहीं होगा !!

आँख तुम्हारी मस्त भी है और मस्ती का पैमाना भी !!
एक छलकते साग़र में मय भी है मय-ख़ाना भी !!

देखा किये वह मस्त निगाहों से बार-बार !!
जब तक शराब आई कई दौर चल गये !!

बाहर से तो रौनक आज भी वही है मगर !!
इस इश्क ने अन्दर से जलाया है बहुत कुछ !!

लगा कर फूल होठों से उसने कहा चुपके से !!
अगर कोई पास न होता तो तुम फूल की जगह होते !!

इसे भी पढ़े :- Berukhi Shayari in Hindi | बेरुखी शायरी इन हिंदी

Mast shayari romantic

गड्ढे सड़कों पर हो या गालों पर !!
जान जाने का खतरा दोनों में हैं !!

मेरे बिना क्या अपनी ज़िंदगी गुज़ार लोगे तुम !!
इश्क़ हूँ,कोई बुखार नहीं जो दवा से उतार लोगे तुम !!

पेशानियों पे लिखे मुक़द्दर नहीं मिले !!
दस्तार कहाँ मिलेंगे जहाँ सर नहीं मिले !!

आवारगी को डूबते सूरज से रब्त है !!
मग़्रिब के बाद हम भी तो घर पर नहीं मिले !!

कल आईनों का जश्न हुआ था तमाम रात !!
अन्धे तमाशबीनों को पत्थर नहीं मिले !!

मैं चाहता था ख़ुद से मुलाक़ात हो मगर !!
आईने मेरे क़द के बराबर नहीं मिले !!

परदेस जा रहे हो तो सब देखते चलो !!
मुमकिन है वापस आओ तो ये घर नहीं मिले !!

लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के संभलते क्यों हैं !!
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं !!

मैं न जुगनू हूँ,दिया हूँ न कोई तारा हूँ !!
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यों हैं !!

याद आता है आज भी वो दौर बचपन का !!
जब हम इस दुनिया में नहीं अपनी मस्ती में रहते थे !!

नींद से मेरा त’अल्लुक़ ही नहीं बरसों से !!
ख्वाब आ आ के मेरी छत पे टहलते क्यों हैं !!

मोड़ होता है जवानी का संभलने के लिए !!
और सब लोग यहीं आके फिसलते क्यों हैं !!

ख़ुद अपनी मस्ती है जिस ने मचाई है हलचल !!
नशा शराब में होता तो नाचती बोतल !!
आरिफ़ जलाली !!

ना मिले जाम तो कोई ख़ासा गम नहीं है !!
पर जो हो सके दीदार आपके चेहरे का तो मस्ती बेशुमार हो !!
खुदा कसम आप भी किसी जाम से कम नहीं है !!

मैं वो मरीज़ हूँ जिसकी तुम्हे देखने भर से आह भाग जाती है !!
मरते होंगे लाखों तुम पर मैं तो वो हूँ !!
जिसे तुम्हे देखते ही जीने की चाह जाग जाती है !!

इसे भी पढ़े :- Happy Raksha Bandhan status shayari in hindi for whatsapp

Mast shayari in hindi

समंदर न हो तो कश्ती किस काम की मजाक न हो तो !!
मस्ती किस काम की दोस्तों के लिए कुर्बान है !!
ये ज़िन्दगी Besties न हो तो ये ज़िन्दगी किस काम की !!

गांव में रहो चाहे बस्ती में रहो !!
धुप में रहो या बरसती में रहो !!
जहाँ भी रहो बस मस्ती में रहो !!

रात को फूल को भी नही मालूम की !!
उसे सुबह मंदिर पर जाना है या कब्र पर जाना है !!
इसलिये जिंदगी जितनी जीओ मस्ती से जीओ !!

क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हाँ !!
रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन !!
मिर्ज़ा ग़ालिब !!

मैंने सुना है की इश्क़ गुनाह है !!
अगर गुनाह खूबसूरत है !!
इतना तो क्या करना बेगुनाह रह कर भी !!

इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है … वो !!
सिर्फ 2 बार ही बंद होता है … पहला exam !!
के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय !!

तेरी आँखे मस्त शराब सी है !!
कोई दो पल देख ले तो फ़ना हो जाए !!
महातम में जो तू मुस्कुरादे अगर !!
कसम खुदा की वहां भी जश्न का समां हो जाए !!

बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत !!
जो मेरी हस्ती में रहती है !!
बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है !!
जो अपनी मस्ती में रहती है !!

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ !!
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ !!
कुछ उम्मीदें !! कुछ सपने !! कुछ महकी-महकी यादें !!
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ !!

जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो !!
जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए !!
जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार से तो !!
इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए !!

सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम !!
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे !!
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से !!
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे !!

तेरे होने पर खुद को तनहा समझू !!
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू !!
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो !!
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू !!

वो बचपन की बस्ती ,मासूमियत भरी मस्ती !!
आँखों में चमक,अंदाज में धमक !!
खिलखिलाहट से गूंज उठती थी खनक !!
बातों में होती थी चहक,अपनेपन की खास महक !!
वो बचपन की बस्ती ,मासूमियत भरी मस्ती !!

काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था !!
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था !!
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में !!
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था !!

खेला करते थे कूदा करते थे !!
मौज-मस्ती में जीया करते थे !!
वो मासूम बचपन ही था जहां !!
सभी से दोस्ती कर लिया करते थे !!

इसे भी पढ़े :- Kismat Shayari In Hindi | किस्मत पर शायरी

Dosti mast shayari

जाता सूरज कल फिर लौट आएगा !!
बिता बचपन फिर कैसे लौट पाएगा !!
वो मस्ती वो बेफिक्री का आलम !!
याद बन कर ही जब-तब सताएगा !!

स्कूल में मस्ती थी,हमारी भी कुछ हस्ती थी !!
टुइशनस का सहारा था और दिल ये आवारा था !!
काश फिर दोस्तों संग हम स्कूल जाते !!
और छुट्टियाँ मस्ती से बिताते !!

हस्ते हुए रो देता हु मैं !!
जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं !!
क्या जबरदस्त दिन थे वो !!
जब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्तीयां होती थी !!

कभी झगडा तो कभी मस्ती !!
कभी आंसू तो कभी हंसी !!
छोटा सा पल और छोटी छोटी ख़ुशी !!
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती !!
बस इसीका ही तो नाम है दोस्ती !!

समुंदर ना हो तो कश्ती​ किस काम कीं !! ​
मजाक​ ना हो तो मस्ती​ किस काम की !!
दोस्तों​ के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी !!
अगर ​दोस्त​ ही ना हो तो फिर ये जिंदगी​ किस काम की !!

छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती !!
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती !!
दिन-रात मस्ती का नाम है दोस्ती !!
लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती !!

सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी !!
मंजिलों के साथ राहें भी हसीन होगी !!
जन्नत की गलियों के ख्वाब क्यों देखूं !!
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नरक में भी मस्ती होगी !!

कभी झगड़ा,कभी मस्ती कभी आंसू !! कभी हंसी
छोटा सा पल ,छोटी छोटी ख़ुशी !!
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती !!
बस इसी का नाम तो है दोस्ती !!

ना किसी के आभाव में जियो !!
ना किसी के प्रभाव में जियो !!
ये जिंदगी आपकी है !!
बस इसे अपने मस्त स्वाभाव में जियो !!

बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत !!
जो मेरी हस्ती में रहती है
बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है !!
जो अपनी मस्ती में रहती है !!

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ !!
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ !!
कुछ उम्मीदें कुछ सपने कुछ महकी-महकी यादें !!
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ !!

जिंदगी को गमले के पौधे की तरह मत बनाओ जो !!
जो थोड़ी सी धूप लगने पर मुरझा जाये !!
जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ !!
जो हर परिस्तिथि में मस्ती से झूमता रहें !!

कोई पत्थर तुम्हें मारे तो आसमां हो जा !!
फूल कदमों में गर डाले तो फ़ना हो जा !!
क्या अहमियत है किसी के भी नुक्ताचीनी का !!
तू जहाँ है अपनी मस्ती में शहंशा हो जा !!

आते हैं खाब मे अब जो ,बेगानो की तरह !!
कहानी सिमट कर हो गई अफसानों की तरह !!
गुलजार है,अजीज शक्स वो मस्ती मे भूल कर !!
कभी बदले गये थे हम भी मकानों की तरह !!

जो रहता अपनी मस्ती में,जिंदगी बोध की गीता है !!
निष्काम और निरहंकार,जो धन्यवाद में जीता है !!
वह बोधिसत्व है,वन्दित है,उसका बुद्धत्व सुनिश्चित है !!

इसे भी पढ़े :- Romantic Love Shayari in Hindi | रोमांटिक लव शायरी इन हिंदी

Mast shayari love

जीवन हो ऐसी मधुशाला !!
हो प्यास मगर संतोष रहे !!
जब होश रहे तब पीता जा !!
जब पीता जा तब होश रहे !!
मस्ती का ऐसा आलम हो !!
पीने से होश नहीं कम हो !!

जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो !!
जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए !!
जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार से तो !!
इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए !!

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार !!
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार !!
उसको मिल गया दूसरा यार !!
उसके संग वो हो गई फरार !!
अब तू बैठ के मक्खी मार !!

दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे !!
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे !!
वो हमें हम उन्हें,वो हमें हम उन्हें !!
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे !!

पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती !!
दिल में क्या है वो बात नही समझती !!
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है !!
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती !!

अर्ज किया है !!
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था !!
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था !!
वाह वाह… फिर रास्ते में जा कर देखा !!
तो खिड़की पर कोई नहीं था !!

फूल सबनम में डूब जाते है !!
झख्म मरहम में डूब जाते है !!
जब आते है खत तेरे !!
हम तेरे गम में डूब जाते है !!

जब किसी को चाहना खता हो जाती है !!
खुशी ज़िन्दगी से लापता हो जाती है !!
बेनूर नज़र आती हैं महफिलें सभी !!
साँस-ए-जिस्म दर्दों की पता हो जाती है !!

ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये !!
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये !!
प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये !!
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये !!

हमारी किसी बात से खफा मत होना !!
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना !!
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना !!
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना !!

चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती !!
हर मुस्कुराहट खुशी नही होती !!
अरमान तो भूख होती है दिल मे !!
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती !!

कोई अछी सी सज़ा दो मुझको !!
चलो भुला दो मुझको.
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाए मुझको !!
दिल की गहराइयों से दुआ दो मुझको !!

हम आप को कभी खोने नहीं देंगे !!
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे !!
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद !!
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे !!

हा मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने !!
आँखों को एक नया चाँद दिखा दिया आपने !!
हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने !!
पर इतना प्यार देकर जीना सिखाया आपने !!

इसे भी पढ़े :- Holi Status In Hindi | होली स्टेटस

Mast zindagi shayari

जो लम्हा साथ हैं !!
उसे जी भर के जी लेना !!
कम्बख्त ये जिंदगी !!
भरोसे के काबिल नहीं होती !!

कुछ अलग ही करना है !!
तो वफ़ा करो दोस्त !!
वरना मज़बूरी का नाम लेकर !!
बेवफाई तो सभी करते है !!

कदर करलो उनकी जो तुमसे !!
बिना मतलब की चाहत करते हैं !!
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और !!
तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है !!

हम ने तो उसकी हर ख्वाहिश !!
पूरी करने का वादा किया था !!
पर हमें क्या पता था की हमें छोडना भी !!
उसकी एक ख्वाहिश होगी !!

मौत और मोहब्बत तो !!
बस नाम से बदनाम है !!
असली दर्द तो ‘Slow Internet’ देता है !!

वो कहती है अपने भाइयों से !!
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो !!
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना !!
पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो !!

जब आपको अपने से ज्यादा किसी और की !!
फ़िक्र होने लगे तो समझ लो तुम्हारे !!
ज़लील होने के दिन शुरू होने वाले हैं !!

कभी मस्ती कभी झगड़ा !!
कभी आंसू कभी हंसी !!
छोटा सा पल छोटी छोटी ख़ुशी !!
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती !!
बस इसी का नाम तो है “दोस्ती !!

तेरे होने पर खुद को तनहा समझू !!
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू !!
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो !!
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू !!

खेला करते थे कूदा करते थे !!
मौज-मस्ती में जीया करते थे !!
वो मासूम बचपन ही था जहां !!
सभी से दोस्ती कर लिया करते थे !!

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह !!
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ !!
ना तुम समझ सको कयामत तक !!
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है !!

मोटू – डॉक्टर साहब मेरी आँखें कमजोर» हो गई है !!
डॉक्टर – तुम्हें क्या नहीं दिख रहा है !!
मोटू – शादी के सपने !!
डॉक्टर – चल भाग साले मोटू !!

अपने दर्द को छुपाना सीख लिया !!
हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया !!
बस ये दो लाइन बोल कर सूंदर लड़कियों को !!
पटना सीख लिया !!

समुंदर-ना हो तो कश्ती किस काम कीं !!
मजाक- ना हो तो मस्ती किस काम की !!
दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी !!
अगर दोस्त ही ना हो तो फिर ये जिंदगी किस काम कीं !!

Leave a Comment