हाथ किसी के सामने मैं फैलाउ यह उसे मंजूर नहीं !!
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं !!
मां की ममता के सामने फीका यह जहां है !!
मां तू मान या ना मान तू खुदा से भी महान है !!
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ऐ खुदा !!
तू जिसे आदमी बनाता है,वो उसे इंसान बनाती है !!
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है !!
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है !!
मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है !!
मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है !!
सुकून तेरी गोद के सिवा और कहीं नहीं मिला मेरी मां !!
ममता की छांव में मेरा हर घाव भर गया !!
मां के रूप में खुदा जो मिल गया !!
माँ शब्द की कोई परिभाषा नहीं है !!
यह शब्द अपने आप में पूर्ण है !!
मां दुनिया का सबसे आसान शब्द है !!
और इस शब्द में खुद भगवान वास करते हैं !!
छोटे बच्चों की जुबां पर माँ का नाम ही भगवान का नाम है !!
एक माँ का अपने बच्चों के जीवन पर !!
जो प्रभाव पड़ता है, उसकी कोई गिनती नहीं !!
दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं जो माँ के रिश्ते से बड़ा हो !!
जब कोई खतरा मेरी जान पर बन आता है !!
तो सबसे पहले मेरी माँ का नाम मेरी जुबान पर आता है !!
माँ के हाथ की बनी रोटियां कहीं बिकती नहीं !!
महंगे से महंगे होटल में भी अब भूख मिटती नहीं !!
मां का कर्ज एक ऐसा कर्ज है जिसे हम !!
Maa Shayari In Hindi
माँ हमारी सबसे पहली, सबसे अच्छी !!
और हमेशा रहने वाली दोस्त होती है !!
जब आप अपनी माँ को देख रहे होते हो !!
तो आप दुनिया के सबसे सच्चे प्यार को देख रहे होते हैं !!
माँ उस गोंद की तरह है जो पूरे परिवार !!
को एक साथ चिपका कर रखती है !!
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है !!
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है !!
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है !!
उसमे,उससे,उसपर,ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है !!
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है !!
माँ की बस यही परिभाषा है !!
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन !!
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है !!
माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी !!
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है !!
चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारे !!
दुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई !!
धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है !!
तब जाकर औलाद पलटी है !!
माँ की दुआ लेलो उसमे काफी बरकत है !!
यही नहीं माँ के पैरों टेल जन्नत नहीं होती !!
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ !!
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना !!
दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को !!
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है !!
प्यार करना कोई तुम से सीखे तुम ममता
की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो मेरी माँ !!
दम तोड़ देती है माँ – बाप की ममता जब !!
बच्चे कहते हैं की तुमने किया हमारे लिए !!
Maa Shayari
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है !!
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है !!
जीवन में माँ एक अनमोल व्यक्ति है !!
जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है !!
ठंडक बन दे माँ तरुवर की छांव !!
ग़म में छुपाती दे अपने आँचल की छांव !!
माँ कोई शब्द या व्यक्ति नहीं बल्कि एक एहसास है !!
जिसका वर्णन करना बहुत मुश्किल है !!
माँ के बिना बच्चों का जीना भी क्या है !!
कहाँ जाकर छुप गई, दिखना कोई निशाँ है !!
मुझे मेरे सपनों में रोती दिखी मेरी माँ है !!
माँ तुम साथ हो तो मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ !!
भगवान् से पहले तो माँ मैं तुम्हें जानता हूँ पर !!
एक माँ ही काफी है ज़िन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए !!
अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान !!
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है !!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती !!
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती !!
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया !!
एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए !!
उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता !!
अच्छी लड़किया खुद टूट जाती हैं मगर !!
अपने माँ बाप का गरूर नहीं टूटने देती !!
मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता जितना दर !!
मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है !!
माँ तो माँ होती है उन्हें पता चल ही जाता है !!
के आँखे रोने से लाल है या सोने से !!
जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम !!
कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम !!
माँ पर दो लाइन शायरी
जनाब जिंदगी की किताब में !!
सबसे हसीन पल मां का प्यार है !!
कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है !!
सच तो ये है कि मां है तो हम है !!
मेरी मां की दुआओ में मुझे सुकून नजर आता है !!
मां के प्यार से ही मेरी जिंदगी में उजियारा है !!
वो लिखा के लाई है किस्मत मे जागना !!
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र मे है !!
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक !!
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !!
सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है !!
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखे खोल दी घर मे उजाला हो गया !!
सारी रात मैं सपनों में जन्नत की सैर करता रहा !!
आँख खुली तो देखा सर मेरा माँ की गोद में था !!
भगवान ने मां को बच्चों के दुख हरने !!
उन्हें प्यार और सुरक्षा देने के लिए बनाया है !!
इस दुनिया में जितने रिश्ते, सब झूठे और बेरूप !!
माँ का रिश्ता सबसे सच्चा, माँ है भगवान का रूप !!
माँ अपनी नींद भुलाकर हमको सुलाती है !!
अपने आंसुओं को छुपाकर हमको हसाती है !!
देना नहीं दे सकते हम अपनी माँ का !!
यही तो हमें जीना सिखाती है !!
माँ को हर ख़ुशी दिखाऊं, मेरे ऊपर फ़र्ज़ बहुत हैं !!
बेचैन ज़िन्दगी है, दुनिया में रखा भी क्या है !!
भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है !!
माँ हमें उस समय भी भर पेट खिलाती है, जब वो खुद भूखी होती है !!
माँ के समान त्याग और प्रेम कोई नहीं कर सकता !!
इसे भी पढ़े:-
maa Ke Liye Shayari
किसी भी व्यक्ति के अच्छे भविष्य के लिए मां का बहुत महत्व होता है !!
बहुतों ने तो मुझे सिर्फ परखा है एक माँ ही है !!
जिसने मुझे समझा और जाना है !!
आपकी खुशी चाहे छोटी हो या बड़ी, इसमें मां बड़े उत्साह से हिस्सा लेती है !!
क्योंकि मां के लिए हमारी खुशी ज्यादा जरूरी है !!
माँ बिना किसी लालच के अपने बच्चे से प्यार करती है !!
और बदले में सिर्फ बच्चे से प्यार चाहती है !!
Mother का M का ही महत्व है !!
इसके बिना तो दुनिया Other है !!
चलती फिरती हुई आँखो से अज़ाँ देखी है !!
मै ने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है !!
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मे खुदा से पहल
खूबसूरती को इतनी खूबसूरती से देखा है !!
जब मैने मुस्कुराती मेरी माँ को देखा है !!
दुनिया की कोई दौलत !!
माँ के दूध का कर्ज नहीं उतार सकती !!
मेरे उदास मन को भी अच्छे से पहचानती है !!
वो माँ ही है जो रब से मेरी कामयाबी की दुआएं मांगती है !!
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है !!
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है !!
जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं !!
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है !!
हम वो बनते हैं, जो हमारी माँ हमें बनाती हैं !!
माँ की लोरी के समान !!
दुनिया में दूसरी कोई कला नहीं !!
माँ और क्षमा दोनों एक हैं !!
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं !!
maa status
जैसे स्वर्ग को जाने वाले रास्तों जैसा कोई नहीं !!
वैसे ही लाखों रिश्तों में माँ जैसा कोई नहीं !!
जब मां के बारे में कुछ लिखने की कोशिश करते हैं !!
तो कई महान लेखक अपनी कलम बंद कर देते हैं !!
वो माँ ही है जिस की गोद में हम हँसना सीखते हैं !!
उंगली पकड़कर पहली बार चलना सीखते हैं लव यू माँ !!
हम अपने जीवन में कई रिश्ते निभाते हैं, लेकिन !!
एक मां और बच्चे के बीच का रिश्ता सबसे कीमती होता है !!
रब से बस एक ही दुआ है !!
मुझे हर जन्म में तुम जैसी माँ मिले !!
माँ की महोब्बत जैसी भी कोई महोब्बत नहीं !!
कम से कम उसमें धोखा मिलने का डर तो नहीं रहता !!
इस दुनिया में बिना स्वार्थ से !!
सिर्फ मां प्यार कर सकती है !!
हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं !!
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था !!
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया !!
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया !!
माँ ने तो गले से लगाकर सुलाया था !!
पर वक्त ने अंधेरों को गले लगाकर सोना सीखा दिया !!
मकानों घर की शान का जब भी बटवारा होगा !!
मां मेरी होगी भाइयों का घर सारा होगा !!
घर में सब लोग क्यों न मौजूद हो !!
अगर माँ न दिखे तो घर सूना लगता है !!
बच्चे की सबसे पहली शिक्षक और दोस्त माँ ही होती है !!
बहुतों ने तो मुझे सिर्फ परखा है !!
एक माँ ही है, जिसने मुझे समझा और जाना है !!
स्याही ख़तम हो गई माँ लिखते लिखते !!
उसके प्यार के दासता इतनी लम्बी थी !!
maa baap emotional shayari
माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है !!
जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है !!
एक गुज़ारिश हे ए ज़िन्दगी !!
तू भी मेरी माँ जैसी बन जा जो मांगू वो मुझे दिया कर !!
खाली बटवा लिए फिरता हूं फिर भी अमीर लगता हूं !!
छुपा कर उसमें एक मां की तस्वीर रखता हूं !!
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है !!
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !!
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका !!
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका !!
भगवान और रब से बढ़ कर है !!
मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ है !!
मेरे हर कहानी का किरदार तुम हो !!
मेरी माँ मेरे ज़िंदगी का इतिहास तुम हो !!
उम्र माँ की कभी बेटे से ना पूछी जाए !!
माँ तो जब छोड़ के जाती है तो दुःख होता !!
बरबाद कर दिया हमें परदेस ने मगर !!
माँ सबसे कह रही है कि बेटा मज़े में है !!
माँ के रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता !!
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !!
माँ सबसे महान शिक्षक है !!
दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है !!
जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं !!
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है !!
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है !!
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है !!
सबसे जरूरी चीज जो एक पिता अपने बच्चों के लिए कर !!
सकता है, वो है उनकी माँ को प्यार करना !!
माँ वो है जो हमें सबसे अच्छी तरह जानती है !!
और फिर भी सबसे ज्यादा प्यार करती है !!
इसे भी पढ़े:-
love maa image
माँ का प्यार वो एनर्जी देता है !!
जो एक आम इंसान को ख़ास बना देता है !!
धन और दौलत से कहीं बढ़ कर है मेरे लिए मेरी माँ !!
हर छोटी चीज भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है !!
माँ के साथ रहने में, ज़िंदगी में अलग ही मिठास है !!
उसके होने से ही मैं अपने आप को पूरा मानता हूँ !!
रब से भी पहले मैं मेरी माँ को जानता हूँ !!
मेरी हर एक कहानी का किस्सा है !!
मेरी माँ मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है !!
ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है !!
कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है !!
माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है !!
जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है !!
दुनिया की हर चीज बिक सकती है,पर माँ की ममता नहीं !!
माँ तेरे प्यार से अनोखा इस दुनिया में कुछऔर है ही नहीं !!
स्याही ख़तम हो गई माँ लिखते लिखते !!
उसके प्यार की दासता इतनी लम्बी थी !!
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी !!
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया !!
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है !!
किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है !!
जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं !!
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है !!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं !!
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं !!
जिस दिन मेरी माँ सलामती की दुआ करती है !!
उस दिन सिगरेट भी जेब में टूट जाती है !!
वो ही मेरी दौलत है और वो ही मेरी शान है !!
उसके क़दमों में ही तो मेरा सारा जहान है !!
shayari on mother in hindi
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे !!
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे !!
यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है !!
जो मेरे तक आने वाली हर मुश्किल को पहले ही रोक लेती है !!
मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ !!
कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं !!
आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने !!
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी !!
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूं !!
उसका श्रेय सिर्फ मेरी मां को जाता है !!
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हू !!
किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे !!
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मैंने !!
माना थक कर आँखे उसकी बंद होती हैं !!
पर माँ सोती भी हैं, तो फिक्रमंद होती हैं !!
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती !!
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती !!
ब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच !!
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है माँ !!
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये !!
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !!
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है !!
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !!
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ !!
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ !!
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ !!
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना !!
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है !!
maa ke upar shayari
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया !!
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी !!
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है !!
बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं !!
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज !!
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !!
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम !!
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम !!
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी मिल गयी मुझको !!
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है !!
तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक !!
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !!
माँ मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है !!
अपने हाथों को चूल्हे में जलाना याद आता है !!
वो डांट डांट कर खाना खिलाना याद आता है !!
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है !!
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता !!
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता !!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !!
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !!
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है !!
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है !!
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता !!
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया !!
जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम !!
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम !!
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है !!
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है !!
इसे भी पढ़े:-
sad maa status
तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं !!
बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं !!
दर – ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर को !!
आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब !!
माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी !!
माँ मुझ से नाराज़ न हुआ कर फिर मेरा !!
रब भी मेरी नहीं सुनता !!
i Love you maa !!
एक हस्ती है जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़ !!
कर शान हे मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे !!
क्यूँ की वो और कोई नही माँ है मेरी !!
एक माँ अपने 10 बच्चो की देख भल कर सकती है !!
लेकिन कभी कभी 10 बच्चे एक माँ की देख भल !!
नहीं करते है !!
मां के बारे में कुछ लिखूं !!
इतनी मेरी हैसियत नही !!
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही !!
मां से ही मेरी खुशियां !!
मां से ही मेरा संसार है !!
मां की डांट से ही मुझे प्यार है !!
मांगू रब से यही दुआ !!
कि हर जन्म बस यही मां मिले !!
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले !!
जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है !!
मेरी सलामती के लिए !!
मेरी मां की दुआ काफी है !!
इस दुनिया में मां जैसा मुझे !!
कोई और ना नजर आए !!
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए !!
तुझ में ही पूरा जीवन समाया है तेरे !!
उपकार है हम पर कुछ इस कदर !!
की तूने माँ का दर्जा पाया है !!
माँ बाप की वफादार बेटियां अक्सर !!
माँ – बाप की ख़ुशी क लिए इश्क़ में !!
बेवफा निकलती है !!
किसी भी मुश्किल का अब किसी को !!
हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई !!
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता !!
जिस माँ – बाप की बाते आज तुम्हे चुभती है !!
देखना एक दिन उससे माँ बाप की ख़ामोशी !!
तुम्हे बहुत रुलायेगी !!
इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना !!
मैने माँ को मेरे खातिर पापा की जेब !!
से पैसे चुराते देखा है !!
mom shayari in hindi
जब मेरी मां खुश होती है !!
तो मुझे लगता है कि !!
मेरा रब मुझमें खुश है !!
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है !!
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे !!
पहचान लेती है !!
आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,आँखे बंद हो !!
तो सपना माँ का हो,में मर भी जाऊ तोह कोई गम !!
नहीं बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो !!
ज़िन्दगी की पहली उस्ताद माँ ज़िन्दगी की !!
पहली दोस्त भी माँ ज़िन्दगी भी माँ क्योकि !!
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ !!
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने !!
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब !!
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है !!
किसी ने भगवन को माना तो किसी ने !!
अल्लाह लिखा मैने कलम उठाई अदब !!
से और सबसे पहले माँ लिखा !!
दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ !!
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो !!
जाता हूँ !!
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम !!
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या !!
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती,मेरी माँ !!
सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ !!
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा !!
छोटा बच्चा हूँ !!
हैरान हो जाता हूँ मै अक़्सर देखकर !!
खुदाओ के दर पे हुजूम माँ तेरी गोद !!
मे मुझे जन्नत का एहसास होता है !!
मां वो पेड़ है जिसकी छाया !!
जितनी दूर जाओ उतनी !!
ज्यादा दूर तक जाती है !!
माँ की बूढी आंखो को अब कुछ दिखाई !!
नही देता लेकिन वर्षो बाद भी आंखो !!
मे लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया !!
हालातो के आगे जब साथ ना !!
जुबौ होती है पहचान लेती है !!
खामोशी मे हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है !!
घुटनो से रेगते-रेगते पैरो पर !!
खड़ा हो गया माँ तेरी ममता की !!
छाँव मे जाने कब बड़ा हो गया !!
इस दुनिया मे जितने रिश्ते !!
सारे झूठे बेहरूप एक माँ का !!
रिश्ता सबसे अच्छा है रब का रूप !!
maa status hindi
जब भी कश्ती मेरी सैलाब !!
मे आ जाती है माँ दुआ करती !!
हुई ख्वाब मे आ जाती है !!
बद्दुआ संतान को एक मा !!
कभी देती नही धूप से छाले !!
मिले जो छाँव बैठी है सहेज !!
मै करता रहा सैर जन्नत !!
मे रातभर सुबह आँख खुली !!
तो देखा सर माँ के कदमो मे था !!
जरा सी बात है लेकिन हवा !!
को कौन समझाए कि मेरी माँ !!
दिए से मेरे लिए काजल बनाती है !!
हर घड़ी दौलत कमाने मे इस !!
तरह मशरूफ रहा मै पास बैठी !!
अनमोल मां को भूल गया मै !!
जब कागज पर लिखा मैने !!
माँ का नाम कलम अदब से !!
बोल उठी हो गये चारो धाम !!
सीधा साधा भोला भाला मैं ही !!
सब से सच्चा हूँ कितना भी हो जाऊं !!
बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी !!
मिल गयी मुझको माँ दुखी हो !!
तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है !!
यूँ तो मैने बुलन्दियो के हर !!
निशान को छुआ जब माँ ने गोद !!
मे उठाया तो आसमान को छुआ !!
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल जाती है जो !!
चाहो वो मंज़िल मिल जाती है यु तो मिल !!
जाता है ज़िन्दगी में सब कुछ पर माँ से !!
बड़ी प्रेमिका नहीं मिल पति इस दुनिया में !!
बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है !!
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर !!
बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो !!
में भगवन से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा !!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा !!
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा !!
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत !!
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा !!
उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह कि !!
अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह !!
बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती !!
मेरी मां है सब कुछ जानती !!
रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले !!
मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत !!
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत !!
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी खुद !!
रोयेगी मगर तुमको हंसा देसी,कभी भूल !!
कर भी माँ को ना रुलाना एक छोटी सी !!
गलती पूरा अर्श हिला देगी !!
maa ke liye status
इस फरेबी दुनिया में !!
सिर्फ मां ही सहारा है !!
मां के प्यार से ही बच्चो !!
के जीवन में उजियारा है !!
मां ही हमे जिंदगी !!
जीने का हर पाठ पढ़ाती है !!
इस फरेबी दुनिया में !!
सच की पहचान कराती है !!
इस अंधेरी दुनिया !!
में सिर्फ मां ही उजाला है !!
हर बच्चे के जिंदगी में !!
मां ही पहली पाठशाला है !!
चाहे कोई मजबूरी हो !!
फिर भी संस्कार सदा हमे देती है !!
मां हमे सदा हिम्मत देती है !!
पर अकेले में खुद रोती है !!
मेरे माथे को चुम कर !!
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है !!
तब सारी मुश्किले होने पर भी !!
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है !!
इस जीवन में सबसे !!
बड़ा मां का ही प्यार है !!
वही मंदिर वही पूजा !!
और वही सारा संसार है !!
हर जन्म में मिले यही मां !!
बस मेरी यही मन्नत होगी !!
जो धो जाए मां के चरण !!
उसको नसीब जन्नत होगी !!
घर मकान के दंगल !!
में शामिल हो जाती है !!
फिर मां बनते ही वो !!
अमर हो जाती है !!
बिन मां के जीवन कैसे बीते !!
यह सोचकर जी घबराता है !!
जिसकी मां नही होती उनका !!
जीवन कैसे गुजर जाता है !!
माँ मै तुझको खोना नही चाहती !!
तुझे देख रोना नही चाहती !!
तुझसे जुड़ गया है दिल मेरा !!
तुझे छोड़ कुछ पाना नही चाहती !!
हर रिश्ते मे मिलावट देखी है !!
कच्चे रंगो की सजावट देखी है !!
लेकिन सालो साल देखा है माँ को !!
उसके चेहरे पे ना कभी थकावट देखी !!
ना ममता मे कभी कोई मिलावट देखी !!
माँ से बड़कर कोई नाम क्या !!
होगा इस नाम का हमसे !!
एहतराम क्या होगा जिसके !!
पैरों के नीचे जन्नत है उसके !!
सर का मक़ाम क्या होगा !!
उमर भर तेरी मोहब्बत !!
मेरी खिदमतगार रही माँ !!
मैं तेरी खिदमत के काबिल !!
जब हुआ तू चली गयी माँ !!
मां वो सितारा है जिसकी !!
गोद मे जाने के लिए हर कोई !!
तरसता है जो मां को नही पूछते !!
वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है !!
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा !!
झुक कर करू तेरा सजदा !!
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए !!
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा !!
इसे भी पढ़े:-
maa papa shayari in hindi
सच्चे रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये !!
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ !!
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें !!
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ !!
जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे !!
ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर !!
आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को !!
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है !!
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा !!
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो !!
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है !!
मेरी जान मेरी माँ !!
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला !!
इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है !!
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है !!
मेरी माँ !!
माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर !!
में हर राह सुनसान होती है ज़िन्दगी में माँ का !!
होना ज़रूरी है माँ की दुआओ से ही हर !!
मुश्किल आसान होती है !!
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की !!
हर दुआ क़ुबूल है,माँ का नाराज़ करना !! माँ !!
के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है !!
यु तो ज्यादा पड़ी लिखी नहीं है मेरी माँ मगर फिर !!
भी वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है जमाना बहुत कोशिश !!
करता है मुझे गिराने की मगर गिरने से पहले ही !!
मेरी माँ मुझे पकड़ लेती है !!