थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादाँ हो तुम !!
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम !!

अगर मेरे सीने में दो दिल होते !!
तो दोनों दिल में सिर्फ़ तुम होते !!
रिमझिम बारिश जैसी तुम्हारी यादें हैं !!
हर रोज थोड़ी थोड़ी कर के आती है !!
आँखों से आँसू तो यूं ही बहते रहते हैं !!
तुझे कैसे कहें कि हम तेरे बिना कैसे रहते हैं !!
रोये तो थे तेरी यादों को दिल से भुलाने के लिए !!
मगर फिर भी हर अश्क में दिखती रही सूरत तेरी !!
मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए !!
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए !!
इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे इश्क वो है !!
जो तुझे किसी और का ना होने दे !!
क्या तुमने कभी सोचा है जब तुम किसी और से !!
बात करते हो तो हमें कितनी जलन होती होगी !!
क्या तुमने कभी सोचा है जब तुम किसी और से !!
बात करते हो तो हमें कितनी जलन होती होगी !!
दुनिया से डर कर मेरा साथ मत छोड़ना !!
मर जाऊंगा तेरे बिना मेरा हाथ मत छोड़ना !!
काश यह दिल अपने बस मे होता !!
न किसी की याद आती न किसी से प्यार होता !!
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे !!
तुम ख्यालो में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो !!
मेरी मोहब्बत का एक उसूल है तू !!
जैसी भी हो मुझे कुबूल है !!
बहुत फर्क था हम दोनों कि मोहब्बत में !!
मुझे उससे थी और उसे किसी और से !!
एक दिन हम एक दूसरे को ये सोचकर खो देंगे कि !!
जब वो याद नहीं करता तो मैं उसे क्यों याद करू !!
इसे भी पढ़े :- Haldi Caption Shayari In Hindi | हल्दी रस्म की शायरी
Jaan Shayari In Hindi
मुझे पता है कि तुम मेरे नहीं हो सकते !!
फिर भी तुम्हें ही सोचना अच्छा लगता है !!
काश थम जाते वो दिन जब तुम्हें जान ने लगे थे हम !!
काश रुक जाते वो पल जब तुम्हें चाहने लगे थे हम !!
तुम भूल गए मुझे चलो अच्छा ही हुआ !!
कम से कम किसी एक की तो रातें सुकून से गुजरे !!
उसकी आँखों में देख जो मेरे ओंठो पर सच्ची सी !!
मुस्कराहट आती थी वो आज भी याद है मुझे !!
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है !!
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी !!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है !!
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है !!
नजरों से ना देखो हमें तुममे हम छुप जाएंगे !!
अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जाएंगे !!
अल्फाजों में क्या बयाँ करे अपनी मोहब्बत के !!
अफ़साने हम में तो तुम ही हो तुम्हारे दिल की खुदा जाने !!
कोई नाम नही इस रिश्ते का मगर !!
मेरे लिए बहुत खास हो तुम !!
कोई नाम नही इस रिश्ते का मगर !!
मेरे लिए बहुत खास हो तुम !!
तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के !!
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ !!
होश बालो को खबर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है !!
एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है !!
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी !!
अब मै उसे खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी !!
काश तू आए और मुझे गले लगा कर कहे !!
यार अब मेरा भी दिल नहीं लग रहा तेरे बगैर !!
मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए !!
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए !!
Jaan Shayari
प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है !!
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है !!
मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे !!
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है !!
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना !!
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना !!
जिनका मिलना किस्मत में ना हो !!
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है !!
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे !!
इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता !!
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !!
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है !!
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दो से नही !!
नाराजगी शब्दो मे होनी चाहिए दिल मे नही !!
वो भी एक दिन किसी और के हो जायेंगे जो कहते है !!
कि तुम्हारे अलावा जिंदगी में कोई आ ही नहीं सकता !!
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे !!
इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता !!
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !!
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है !!
तेरी यादों की खुशबू से !! हम महकते रहतें हैं !!
जब जब तुझको सोचते हैं !! बहकते रहतें हैं।
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ !!
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ !!
मोहब्बत तो एक तरफा होती है !!
जो हो दो तरफा तो उसे नसीब कहते है !!
आई लव यू जान शायरी
तेरी Lovely सी आँखों ने मुझपे ऐसा Effect किया !!
की दिल ने सबको छोड़ के तुझको ही Select किया !!
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश !!
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश !!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो !!
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ !!
रूठे चाहे रब मेरा मुझसे !!
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी !!
कहने को तो मेरा दिल एक है !!
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है !!
कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया !!
जब कोई अपना कहता है तुम याद आ रहे हो !!
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता !!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !!
तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से !!
इससे पहले कि मेरी जान जाये !!
जरा उनसे कह दो कि वो मान जाये !!
एक दिन उन्होंने हमसे क़यामत क्या है पूछ लिया !!
हमने घबराकर उनसे तुम्हारा रूठ जाना कह दिया !!
मोहब्बत करने वाले आँखें पढ़ लेते है !!
तुम जान नही पाई कि मेरी जान हो तुम !!
वो इश्क में शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है !!
लेकिन उन्हें क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है !!
उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है !!
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है !!
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं !!
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई !!
जिंदगी में हर चीज हैं मेरे पास !!
पर अफ़सोस बस तेरा साथ ही नहीं हैं मेरे पास !!
Jaan log
बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे !!
बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है !!
कैसे करूं मैं साबित कि तुम याद बहुत आती हो !!
एहसास तुम समझती नहीं और जताना हमें आता नहीं !!
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ !!
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं !!
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो !!
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !!
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे !!
बस मुझे देख कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !!
सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम !!
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम !!
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा !!
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा !!
अंजान बन कर मिले थे !!
कब जान बन गये पता ही नही चला !!
दो जिस्म इक जान है !!
इक-दूजे के प्यार से अंजान है !!
अगर मैं अपनी मोहब्बत का अंजाम जानता !!
तो मैं किसी बेवफ़ा को क्यों दिलों-जान मानता !!
इससे पहले कि मेरी जान जाये !!
जरा उनसे कह दो कि वो मान जाये !!
ना कम होगा और ना खत्म होगा !!
ये प्यार है मेरी जान हर पल होगा !!
मोहब्बत करने वाले आँखें पढ़ लेते है !!
तुम जान नही पाई कि मेरी जान हो तुम !!
ख़ाक थी और जिस्मों-जान कहते रहे !!
चंद ईंटों को ही मकान कहते रहे !!
वो इश्क में शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है !!
लेकिन उन्हें क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है !!
इसे भी पढ़े :- Happy New Year Shayari with Images | नए साल की शायरी
Jaan quotes
मुझे रंग करके सरेआम चल गयी !!
तुम्हे छू के आई हो शाम उफ क्यो ढल गयी !!
वो हर रोज हमें दर्द दिया करते थे !!
एक दिन हम उन्हे अपना दिल दे आये !!
ना इज़हार होगा ना तकरार होगा !!
ये इश्क है मेरी जान हर पल जवान होगा !!
किसी को जानने की ख्वाहिश मत रखिए !!
जिंदगी में खुद को जान लेना ही सही है !!
तुम और तुम्हारी यह कातिलाना !!
इस्माइल एक दिन मेरी जान ले लेगी !!
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम !!
और क्या कहूँ मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम !!
रात क्या पूरी ज़िन्दगी ही बिता दूँ जागकर मैं तुम्हारे लिए !!
बस तुम एक बार कहकर तो देखो की तुम्हें मेरे बिना नींद नहीं आती !!
मेरी जान ले लेती हो !!
जब “मेरी जान” कह के बुलाती हो !!
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम !!
और क्या कहूँ मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम !!
तुम अपना ख्याल रखा करो मेरी जान !!
क्योंकि तुम्हारे हर ख़ुशी में बसी है मेरी जान !!
यह बात “जान” लो तुम !!
कि मेरी “जान” हो तुम !!
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम !!
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम !!
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में !!
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम !!
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना !!
जब दिल चाहे मुलाक़ात कर लेना !!
रहते है आपके दिल के किसी कोने में !!
वक्त मिले तो तलाश कर लेना !!
ना किसी का दिल चाहिए !!
ना किसी का जान चाहिए !!
जो मुझे समझ सके !!
बस एक ऐसा इंसान चाहिए !!
ना जवाब बनके मिलना !!
ना सवाल बनके मिलना !!
तू मेरी जान है !!
बस जान बनके मिलना !!
Copy shayari
मेरे दिल की ये दुआ है !!
कभी दूर तू न जायें !!
तेरे बिना हो जीना !!
वो दिन कभी न आयें !!
माना कि तुम जीते हो जमाने के लिए !!
एक बार जी कर तो देखो हमारे लिए !!
दिल की क्या औकात आपके सामने !!
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए !!
पहले दोस्त बने !!
दोस्त से जान बने !!
जान से अनजान बने !!
और बस जिन्दगी आगे बढ़ गयी !!
जान से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे !!
याद उन्हें दिन रात किया करते थे !!
अब उन राहों से गुज़रा नही जाता !!
जहाँ बैठ कर उनका इंतज़ार किया करते थे !!
जान कहकर भी वो जान न पाएँ !!
आज तक वो मुझे पहचान न पाएँ !!
खुद ही कर ली बेवफाई हमने !!
ताकि उन पर कोई इल्जाम न आएँ !!
ये मोहब्बत नही !!
उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त !!
हम जान तो दे देंगे !!
जान का नंबर नहीं देंगे !!
जिन्दगी के लिए जान जरूरी है !!
पाने के लिए अरमान जरूरी है !!
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम !!
पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूरी है !!
मेरी सब कोशिशें नाकाम थी !!
उनको मनाने की !!
कहाँ सीखी है जालिम ने !!
अदायें रूठ जाने की !!
मेरी आँखों के आँसू कह रहे मुझसे !!
अब दर्द इतना है कि सहा नही जाता !!
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे !!
अब यूँ इन आँखों में रहा नही जाता !!
मुस्कुरा कर दूर हुए !!
दिल ने मेरे रो दिया !!
अपने जिस्म से जैसे !!
मैंने जान को खो दिया !!
तुम को तो जान से प्यारा बना लिया !!
दिल का सुकून आँखों का तारा बना लिया !!
अब तुम साथ दो या ना दो ये तुम्हारी मर्ज़ी !!
हम ने तो तुम्हे जिन्दगी का सहारा बना लिया !!
आँखों की नजर से नही !!
हम दिल की नजर से प्यार करते है !!
आप दिखे या ना दिखे !!
फिर भी हम आप का दीदार करते है !!
काफिर इश्क में उसके में दासी बन गयी !!
खुद को काफिर समझती रही पर !!
मैं उसके दिल की मस्तानी बन गयी !!
मेरी खाली सी जिंदगी में !!
तुम सारा जहान बन गए !!
मैं जमी और तुम पूरा !!
आसमान बन गए !!
मोहब्बत में दो दिल !!
कही गुलाम ना हो जाए !!
दोस्त बनकर एक !!
दूसरे की जान ना हो जाए !!
Jaan dp
तेरी कातिल अदा ने !!
इस दिल को घायल किया है !!
तुम जान हो मेरी !!
मैंने तुमसे यह वादा किया है !!
मेरी जिंदगी का !!
हसीन ख्वाब हो तुम !!
मेरे सारे गम और खुशी !!
का एहसास हो तुम !!
कल तक थे जो तुम अजनबी !!
आज मेरी जान बन गए !!
तेरी मेरी मोहब्बत के चर्चे !!
जमाने में सरेआम हो गए !!
कुछ वक्त तो दो हमे !!
कि हम आप को जान सके !!
देखो हमे भी करीब से !!
फिर मत कहना कि !!
हम पहचान ना सके !!
झुकाया है दिलो जान से !!
मैंने जिसकी बारगांहो में !!
मुकम्मल होगा अपना इश्क !!
उस रब की निगाहो में !!
मुझे इजाजत दे दो मेरी !!
जान तुझ से होकर गुजर जाऊं !!
बिना स्पर्श किए गुजरे तो !!
उस हवा का वजूद ही पाऊं !!
तेरी यादो का बसेरा है !!
इस दिल में कभी तुम भी !!
आ जाना वक्त रहते मिलने !!
सुनो अदब से गुजरो ऐ !!
हवाओं इस गली से !!
मिल्कियत ऐ रूह !!
जान यहां हमारी रहती है !!
जिंदगी के सफर में तेरा !!
मेरा इश्क गहरा बन गया !!
तुम मेरी हीर और मैं !!
तुम्हारा रांझा बन गया !!
मुझे दिल से नही रूह !!
से चाहने वाला मिले !!
केयर करने वाला नही !!
प्यार करने वाला मिले !!
मेरे पागलपन का तुमसे !!
क्या जिक्र करूं दोस्तो !!
मैंने उसे भी जाने दिया !!
जिसके हाथ में जान थी मेरी !!
वो हर रोज हमे दर्द !!
दिया करते थे एक दिन !!
हम उन्हे अपनी जान दे आए !!
आपकी खुशी के लिए !!
जिंदगी का हर सुख गवारा है !!
सांसे चलेगी अब तेरे नाम से !!
क्योकि मैंने तुम्हे अपनी !!
जान कहकर पुकारा है !!
जान ही लेनी थी तो प्यार !!
से कह देते है एक बार !!
क्या जरूरत थी गैरो !!
से दिल लगाने की !!
हर बात पर रोना क्यो !!
हर दिल में क्यो है उदासी !!
अरे यार लड़ता रहे !!
जब तक जान है बाकी !!
Meri shayari
जब तक हम प्रेम !!
को जान नही लेते !!
तब तक जो भी मिलता है !!
उसे ही प्रेम मान लेते है !!
ना कोई हमदर्द ना !!
कोई महबूब है !!
बस ये जिंदगी है !!
जिसमे सब कबूल है !!
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना !!
जब दिल चाहे मुलाक़ात कर लेना !!
रहते है आपके दिल के किसी कोने में !!
वक्त मिले तो तलाश कर लेना !!
ना जवाब बनके मिलना !!
ना सवाल बनके मिलना !!
तू मेरी जान है बस जान बनके मिलना !!
तुम्हें समा लिया हैं मैंने इन यादों में !!
फूलों सा किताबों में !!
इस दिल में रहोगे अब सिर्फ तुम हमेशा !!
बनकर खुशबू महकोगे मेरी सांसों में !!
तुम्हे निगाहों में बसाने को दिल चाहता है !!
तुम्हारी बाहों में आने को दिल चाहता है !!
ये दिल तुमसे इतनी मोहब्बत करता है !!
कि तुम्हे अपनी ज़िन्दगी बनाने को दिल चाहता है !!
माना कि तुम जीते हो जमाने के लिए !!
एक बार जी कर तो देखो हमारे लिए !!
दिल की क्या औकात आपके सामने !!
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए !!
कोशिश तो करता हूँ !!
कि वक़्त से समझौता कर लूँ !!
लेकिन इस पागल दिल में !!
बसी चाहत मानती ही नहीं !!
18- जान से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे !!
याद उन्हें दिन रात किया करते थे !!
अब उन राहों से गुज़रा नही जाता !!
जहाँ बैठ कर उनका इंतज़ार किया करते थे !!
जान कहकर भी वो जान न पाएँ !!
आज तक वो मुझे पहचान न पाएँ !!
खुद ही कर ली बेवफाई हमने ताकि !!
उन पर कोई इल्जाम न आएँ !!
हमारी निग़ाहों में झाँकने से पहले !!
जरा इतना समझ लीजिये सनम !!
अगर जो पलके झुका ली हमने !!
तो क़यामत हो जाएगी !!
और अगर नज़रें मिला ली हमने !!
तो मोहब्बत हो जाएगी !!
चाय के प्याले से निकलते धुएं में !!
हमें आपकी मुस्कान नज़र आती है !!
ऐसा खो जाते हैं हम आपकी यादों में !!
कि अक्सर हमारी चाय ठंडी हो जाती है !!
जिन्दगी के लिए जान जरूरी है !!
पाने के लिए अरमान जरूरी है !!
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम !!
पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूरी है !!
मेरी आँखों के आँसू कह रहे मुझसे !!
अब दर्द इतना है कि सहा नही जाता !!
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे !!
अब यूँ इन आँखों में रहा नही जाता !!
तुम को तो जान से प्यारा बना लिया !!
दिल का सुकून आँखों का तारा बना लिया !!
अब तुम साथ दो या ना दो ये तुम्हारी मर्ज़ी !!
हम ने तो तुम्हे जिन्दगी का सहारा बना लिया !!
इसे भी पढ़े :- Rakshabandhan Shayari in Hindi | भाई रक्षा बंधन शायरी
Meri jaan in hindi
आंशु छूपाके मुसकुराना आसान हे क्या !!
जब चांद नहीं हो आसमान में !!
तो तेरा दीदार कर लेता हू !!
जब भी तलब पड़ती है तेरी !!
मैं मैखाने की तरफ चल देता हूं !!
शिकायत है आपसे दिल की हमारी !!
क्या अब याद नहीं आती आपको हमारी !!
भूल ही गए हमें शायद आप !!
या फिर आप याद करते थे ये गलतफ़हमी थी हमारी !!
याद आया करो !!
बस आंखों को रूलाया न करो !!
इनमें बसें खुद को भिगाया न करो !!
जाने क्या था जाने क्या है !!
जो मुझसे छूट रहा है !!
यादें कंकर फेंक रही हैं !!
और दिल अंदर से टूट रहा है !!
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया !!
गमों ने भी चुप होने ना दिया !!
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में !!
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया !!
लोगों की भीड़ में तो मालूम नहीं होता !!
मगर तनहाई मुझे बहुत सता जाती है !!
आप तो आते नहीं हो बुलाने पर भी !!
आपकी याद ना जाने क्यूँ चली आती है !!
तुझ में बस खो जाना चाहता हूँ !!
तेरी गोद में सो जाना चाहता हूँ !!
बहुत याद किया है तुझे मैंने !!
मे तुझे अब याद आना चाहता हूँ !!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी !!
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी !!
शिकवा न करिए हमसे मिलने का !!
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी !!
बहन तुझे सताना याद है !!
बहन तुझे मनाना याद है !!
बचपन के वो प्यारे पल याद हैं !!
तेरी सारी शैतानियां-नादानियां याद हैं !!
मिस यू !!
तेरे हिस्से का वक्त मैंने !!
आज भी किसी को नहीं दिया !!
आज भी तेरी याद में !!
गुजार देता हूँ पूरा दिन !!
आप इसे रोज़ नहीं ढूंढ सकते !!
रोज़ न मिले तो क्या हुआ !!
100 प्रतिशत रोज़ याद करते हो !!
तुम होम वर्क करवाती !!
तुम हर वक्त साथ निभाती !!
तुम दुनिया से बचाती !!
बहन तुम्हारी याद बहुत आती !!
जब मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है !!
जब मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है !!
तो मैं केवल तुम्हें गले लगाना और रोना चाहता हूं !!
लड़ना-झगड़ना तो जिंदगी का हिस्सा है !!
भाई-बहन का तो यही किस्सा है !!
बड़ा ही पावन यह रिश्ता है !!
तेरा बड़ा भाई तुझे बहुत मिस करता है !!
Tum meri jaan
भले ही हम अलग हो गए हों !!
हम बिछड़ गए तो भी !!
तेरी यादें आज भी मेरे साथ हैं !!
याद तुम रोज आते हो !!
पर जिकर मैं करता नहीं !!
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं !!
बहन मैं हूं दूसरे शहर !!
बहन तू है दूसरे शहर !!
बहन तेरे बिना मैं हूं अकेला !!
तुझे मैं याद करता हूं हर पहर !!
अपना एक भी नंबर डिलीट करें !!
तेरा एक भी नंबर !!
मेरे द्वारा डिलीट नहीं किया जा सकता !!
मैं आपको कैसे भूल सकता हूँ !!
तू ससुराल क्या गई बहना !!
सूना हो गया घर !!
ये भाई तेरी राह तके !!
तुझे याद करे हर पहर !!
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है !!
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नही !!
क्योकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है !!
घुटन सी होने लगी है !!
इश्क़ जताते हुए !!
मैं खुद से रूठ गया हूँ !!
तुम्हें मनाते हुए !!
असमंजस के पलों में !!
अपना विश्वाश दिलाया !!
उनके इस विश्वास को !!
अपना आत्म विश्वास बनाया !!
कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता !!
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता !!
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात !!
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता !!
रोज़ एक नई तकलीफ !!
रोज़ एक नया गम !!
ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम !!
एक उम्र के बाद !!
उस उम्र की बातें !!
उम्र भर याद आती है !!
पर वह उम्र फिर उम्र भर नही आती !!
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता !!
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता !!
जन्म दिया है अगर माँ ने !!
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता !!
गम हूँ दर्द हूँ !!
साज हूँ या आवाज हूँ !!
बस जो भी हूँ !!
मैं तुम बिन बहुत Sad हूँ !!
दिल में बसे हों तुम जरा ख्याल !!
रखना वक्त मिल जाए तो याद !!
करना हमें तो आदत है तुमसे !!
बार-बार रूठ जाने की पर तुम !!
हमको मनाने की कोशिश बार-बार करना !!
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम !!
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम !!
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम !!
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम !!
Jaan ho aap meri
मेरी यादो मे तुम हो !!
या मुझ मे ही तुम हो !!
मेरे खयालो मे तुम हो !!
या मेरा खयाल ही तुम हो !!
दिल मेरा धडक के पूछे !!
बार बार एक ही बात !!
मेरी जान मे तुम हो !!
या मेरी जान ही तुम हो !!
आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो !!
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप !!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !!
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो !!
तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी !!
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी !!
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है !!
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी !!
हस्ती तुम हो खुशी मेरे दिल को होती है !!
तकलीफ़ में तुम होती है तो आँखें मेरी रोती है !!
दूर तुम जाओ बेचैनी मुझे होती है !!
कभी आजमा कर देखो मोहब्बत ऐसे होती हैं !!
नजरे-करम मुझ पर इतना न कर !!
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं !!
मुझे इतना न पीला इश्क़-ये-जाम की !!
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं !!
मुझे इस बात का गम नही की !!
बदल गया जमाना !!
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!
कही तुम ना बदल जाना !!
आखों की नज़र से नहीं !!
हम दिल की नज़र से प्यार करते है !!
आप दिखे या न दिखे फिर भी !!
हम आपका दीदार करते है !!
हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू !!
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू !!
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी !!
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू !!
जिस्म से नहीं !!
रूँह से तुम्हे चाहते है !!
मौत तो मुक्कमल है !!
एक दिन आनी है !!
पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है !!
सुन तो ज़रा !!
तेरी हर मीठी यादें मेरी !!
आँखों में बसी हैं !!
और ये तब तक रहेंगी !!
जब तक ये आँखे खुली हैं !!
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं !!
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं !!
पर हकीक़त तो ये है !!
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं !!
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है !!
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है !!
लगने लगते है सब बेगाने और !!
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है !!
अच्छा सुनो मुझे उस वक़्त !!
तुम पर बेहद प्यार आता है !!
जब मेरे कहने से पहले ही तुम !!
मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है !!
ये बेचैनियां मोहब्बत की !!
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल !!
की गहराईयो से पुकारा है !!
प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई !!
girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब !!
ये होता है कोई special हो जिस की आप !!
फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो
इसे भी पढ़े :- Wife Shayari in Hindi for Love | पत्नी के लिए शायरी
Jane na dunga
मेरी हर सांस में तू है !!
मेरी हर खुशी में तू है !!
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं !!
क्योंकि मेरे पूरी जिंदगी ही तू है !!
परछाई बन कर जिंदगी भर !!
तेरे साथ चलने का इरादा है !!
तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें !!
तेरे साथ जीने का वादा है !!
कभी कभी गुस्सा !!
मुस्कुराहट से भी स्पेशल होता है !!
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है !!
मगर गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है !!
जिसे हम हद से ज्यादा प्यार करते हैं !!
मोहब्बत सूरत से नही होती !!
मोहब्बत तो दिल से होती है !!
सूरत उनकी खुद ब खुद !!
अच्छी लगने लगती है !!
जिनकी कद्र दिल में होती है !!
झुक जाते हैं जो लोग !!
आपके लिए किसी भी हद तक !!
वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं !!
आपसे मोहब्बत भी करते हैं !!
मुझे इस बात का गम नही की !!
बदल गया जमाना !!
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!
कही तुम ना बदल जाना !!
चाहे जो हो हम रिश्ता निभाएंगे !!
हम वो इंसान हैं !!
जो बेवफाओं से भी वफ़ा करते हैं !!
पर तुम तो सच्चे वफादार हो !!
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर !!
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना !!
की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे !!
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही !!
और सोने से पहले याद करता है !!
तो यकीनन आप उसके लिये बहुत खास हो !!
हमेशा उस इंसान के करीब रहो !!
जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के !!
और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए !!
कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का !!
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये !!
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है !!
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो !!
अगर वो आप से सच में प्यार करता है !!
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा !!
दिल को तेरी ही तमन्ना दिल को है !!
तुझसे ही प्यार चाहे तू आये या न आये !!
हम करेंगे इंतजार !!
हँसना तो मुझे आता है !!
रोना किसी ने सिखा दिया !!
बोलने में तो हम माहिर है !!
चुप रहना किसी ने सीखा दिया !!
रिश्तो की खूबसूरती !!
एक दूसरे को बात बर्दाश्त करने में है !!
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो !!
अकेले रह जाओगे !!
जो इंसान आपसे !!
हर बात शेयर करता हो !!
समझ लेना उसके लाइफ में !!
आपसे ज्यादा कोई Important नहीं !!