कभी किसी का जो होता था इंतजार हमें !!
बड़ा ही शाम -ओ -शहर का हिसाब रखते थे !!
तुम आये हो ना शब्-ए-इंतज़ार गुज़री है तलाश में है
सहर बार-बार गुज़री है
तूफ़ान आया था कश्तियाँ डूब रही थी !!
मैने कहा घमंड छोड़ दे वरना तेरा भी यही हश्र होगा !!
तू आस न छोड़ना !!
तेरे मेरे कुन्ड्ली में हमारा मिलन लिखा है !!
मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रहे !!
आदत जो पढ़ गयी थी तेरे इंतजार की !!
जो चिराग सारे बुझा चुके उन्हें इंतजार कहाँ रहा ये
सुकून का दौर-ऐ शदीद है कोई बेक़रार कहाँ रहा
बहुत देखे रास्ते सब में इंतज़ार करना पड़ा !!
पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था।
मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रहे !!
आदत जो पढ़ गयी थी तेरे इंतजार की !!
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन !!
दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ !!
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है !!
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है !!
बात करने के लिए तो बहुत से लोग है !!
लेकिन मुझे हर पल तेरे ही मेसेज का इंतज़ार रहता है !!
मै हर वक़्त तेरे इंतजार करता हूं ये मेरे सनम !!
मै कीसी और से नहीं सिर्फ तुम से प्यार करता हूं !!
हम जिसके रिप्लाइ आने का इंतज़ार कर रहे है !!
वह Busy है किसी और के साथ !!
तुमसे मिलने की उम्मीद भी नहीं है !!
कैसे कहूं फिर भी तुम्हारा Intezaar है !!
मैं सही समय के लिए इंतजार कर रही थी !!
इसलिए मेरा आने वाला जीवन सुखमय बीतेगा !!
इसे भी पढ़े :- True Love Shayari in Hindi for Girlfriend | ट्रू लव शायरी इन हिंदी
Intezar shayari in Hindi
तुम मेरे ख़यालों में आके मुझे परेशान करते हो !!
मैं तुम्हें याद करता हूं क्या तुम मुझे याद करते हो !!
जिस घर में तुम्हारी खुशियाँ गूंजे वो घर मेरा हो !!
कभी हो अगर तो तुम्हारी बाहों में ही मेरा सवेरा हो !!
प्यार के लिए मुझे इंतजार करना चाहिए था !!
वो विचार मुझे 10 साल बाद भी परेशान कर रहे हैं !!
शायद इंतजार करना सही बात है !!
या शायद नहीं है मुझे समझ नहीं आता !!
मैं अभी भी उस दिन की Intezaar कर रही हूं !!
जब आप मेरे लिए अपनी फीलिंग्स बताओगे !!
मैं आपका इंतजार करूंगा क्योंकि मैं आपसे प्यार करता हूं !!
और मुझे लगता है की आप भी मेरे से प्यार करते हैं !!
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में !!
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा !!
यूं पलकें बिछाकर तुम्हारा इंतजार करते है !!
तेरे लौटने की दुआ रोज हम रब से करते है !!
बजाय सीने के आँखों में दिल धड़कता है !!
ये इंतज़ार के लम्हे अज़ीब होते हैं !!
फिर ना इंतज़ार में नींद आये उम्र भरआने का !!
अहद कर गए आये जो ख्वाब में !!
तेरे इंतज़ार मैं लफ्ज़ ख़तम हो गए लिखने के लिए !!
मेरे इश्क़ पे खामोशी सी छायी है तेरे इंतज़ार मैं !!
आँखों ने जर्रे-जर्रे पर सजदे लुटाये हैं !!
क्या जाने जा छुपा मेरा पर्दानशीं कहाँ।
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो !!
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !!
अगर आप अपने प्रेम जीवन में खुश रहना चाहते हैं !!
तो आपको इंतज़ार करना सीखना होगा !!
मैं अभी भी सिंगल हूं क्योंकि मैं !!
अपने MRPERFECT का Intezaar कर रही हूँ !!
Intezar shayari
अगर कोई तुमसे पूछे मैं क्या करता हूं !!
तो कह देना उनसे मैं तुमसे प्यार करता हूं !!
पूरी हो जाएंगी वो बातें कही अन कही !!
मैं साथ नहीं छोडूंगा तुम हाथ पकड़ो तो सही !!
गैरों से ना कह के सब मुझसे कहती हो !!
मुझे अच्छा लगता है जब तुम मेरे साथ रहती हो !!
अपनी जिद छोड़ के मेरा हक़ मुझे दिला देना !!
मैं अगर भटक जाऊं मुझे मुझसे मिला देना !!
हम एक-दूसरे को समझेंगे तो ये ख्वाहिशें नम नहीं होंगी !!
नजदीकियाँ जब तक नहीं बढ़ाएंगे ये दूरियां कम नहीं होंगी !!
तुम मेरी नजरों के बेहद पास होते हो !!
मेरे ख्वाबों में तुम हमेशा मेरे साथ होते हो !!
तुम मेरे हो और मैं तुम्हारा हूं !!
फिर भी तुम्हारे बगैर ही दिन गुजारता हूं !!
मानता हूं तुमसे मोहब्बत करना मेरी खता है !!
फिर मैं तो उन्हें भुला भी दूँ पर मेरी कमजोरी उन्हें पता है !!
मैंने उन्हें अपने जहन में उतारा होगा !!
जिस-जिस ने तुम्हारा नाम मेरे नाम से पुकारा होगा !!
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी !!
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे !!
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी !!
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे !!
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को !!
तुम्हें बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे !!
कभी किसी का जो होता था इंतज़ार हमे !!
बड़ा ही शाम-ओ-सहर का हिसाब रखते थे !!
खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए !!
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना !!
मैं इस दिन के बारे में सोच रहा था !!
जब मैं इस दिन पर ध्यान केंद्रित कर रहा था !!
इसे भी पढ़े :- Life Quotes In Hindi with image | बेस्ट लाइफ कोट्स इन हिंदी
Intezar shayari 2 lines
मुझे पता है की मैं प्यार के लायक हूं !!
और इसी विश्वास से मैं अपने प्यार का इंतजार कर रहा हूं !!
इंतज़ार दुनिया के !!
हर परेशानी का हल है !!
इंतज़ार में जो मज़ा है !!
वो दीदार में कहाँ !!
हर कोई इतनी मुहाब्बत कर नहीं सकता !!
हर कोई हर किसी का इंतज़ार कर नहीं सकता !!
तू भी कभी अपने होठों पर मेरा नाम रख के देख !!
तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार कर के देख !!
इंतज़ार ख़त्म होगा !!
जब सफर की शुरुआत होगी !!
हर इंतज़ार में !!
एक उम्मीद छुपी होती है !!
इंतज़ार बहुत जरुरी है !!
मंज़िल हासिल करने के लिए !!
हमलोग तो बस इंतज़ार ही कर सकते !!
उनका दीदार करना तो हमारे नसीब में ही नहीं है !!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है !!
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !!
जीवन में सबसे अच्छी चीजें अक्सर हमारे आराम !!
क्षेत्र के दरवाजे पर हमारा इंतजार कर रही होती हैं !!
घुट घुट के मर रही है ये जिन्दगी !!
इंतज़ार तेरा मुझे ना जीने देना ना ही पूरी तरह मरने दे !!
तुम देखना यह इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर !!
एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर !!
तेरे इंतज़ार मैं लफ्ज़ ख़तम हो गए लिखने के लिए !!
मेरे इश्क़ पे खामोशी सी छायी है तेरे इंतज़ार मैं !!
आँखों को इंतज़ार की भट्टी पे रख दिया !!
मैंने दिये को आँधी की मर्ज़ी पे रख दिया !!
Shayari on intezar
अब और कितना इंतज़ार कराओगी ऐ ज़िंदगी !!
मिलो और बातें चार कर कुछ मुद्दे ही सुलझा लो।”
तुझे ना हासिल कर के भी ये सुकून तो रहा !!
कम से कम तेरे इंतज़ार में समय तो नहीं गवायाँ।”
तुम मिलो ना मिलो मैं इंतज़ार !!
करता रहूँगा तुम्हारे आने की !!
अब ये दिन मुझे पहाड़ जैसे लगते है !!
उसके बिना ये कटते ही नहीं है !!
जानता हूँ कि वो आएंगे नहीं !!
लेकिन उनका इंतज़ार करना मुझे मसरूफ रखता है !!
मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का !!
पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया !!
उसने कहा सही घड़ी आने पे सब कुछ बयाँ कर दूंगा !!
उस सही घड़ी का इंतज़ार अब तक है !!
उसे कैसे बताएं कि !!
अभी भी इंतज़ार है उसका !!
उन्हें मुझसे नफ़रत थी और मुझे घमंड !!
अजीब हैं नफ़रत करने वाले भी !!
हर महफ़िल मे हमारी चर्चा करते हैं !!
उसे गुरूर था कि मैं उसके साथ हूँ !!
पर एक दिन उससे दूर क्या हो गया !!
उसका गुरूर हि टूट गया !!
उसके पास जितना कम दिमाग था !!
उतना ही ज्यादा घमंड !!
समझदार होती तो विनम्र होती !!
तुम्हे क्या पता कैसा है हाल हमारा !!
एक तो ये टूटा दिल !!
ऊपर से यादो का बवंडर तुम्हारा !!
उनके खत की आरज़ू है
उनकी आमद का ख्याल किस कदर फैला है
कारोबार -ऐ -इंतजार
अब कौन मुंतज़िर है !!
हमारे लिए वहाँ शाम आ गई है !!
लौट के घर जाएँ हम तो क्या !!
अजब चिराग हूँ !!
दिन-रात जलता रहता हूँ !!
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे !!
इसे भी पढ़े :- Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi | मैरिज एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी
Intezar par shayari
यदि आप अपना पूरा जीवन !!
तूफान के इंतजार में बिताते हैं !!
तो आप कभी भी धूप का आनंद नहीं लेंगे !!
आपको Hurt करने वाले बहुत मिलेंगे !!
मगर आपको उसका इंतज़ार करना चाहिये !!
जो आपके लायक हो और जो दिल से आपको अपना माने !!
मत करो किसी से इतना प्यार की !!
एक पल का इंतज़ार भी मुस्किल हो जाये !!
एक अजनबी पर ऐतेबार करके अपनों से ऐतेबार उठ जाये !!
अगर मैं आपसे सच्चा प्यार करता हूं !!
तो अब से 5 साल बाद भी आपसे प्यार करूंगा !!
ऐसा मेरा मानना है !!
अगर चीजें अलग होतीं !!
अगर मैं आपके लिए Intezaar करता !!
तो क्या आप मुझसे प्यार करते !!
उस दिन के इंतजार में कभी परेशान मत होइए !!
कि आपका प्यार आपको वापस मिलेगा !!
मैं आपको बता रहा हूं वह कभी नहीं हो सकता !!
अब आप अगर कोई व्यक्ति आपसे सच्चा प्यार करता है
तो वह आपके लिए Intezar करने को तैयार है !!
चाहे वह कितनी भी लंबी क्यों न हो !!
मैं आपसे प्यार करता हूं !!
और मैं आपको बताना और दिखाना चाहता हूं !!
लेकिन अभी ऐसा करने का सही समय नहीं है !!
हमें दो से एक होने से पहले !!
कुछ पल इंतजार करना होगा !!
बस यही तरीका है हमारे मिलन का !!
आप प्यार पाने के लिए बस इंतजार करते हैं !!
क्योंकि आप प्यार पर विश्वास करते हैं !!
आप मानते हैं कि यह सच हो सकता है !!
मैंने प्यार की प्रतीक्षा की !!
मैं सभी पीड़ाओं और कष्टों से गुज़रा !!
लेकिन मुझे अंत में यह नहीं मिला !!
बहुत हुआ इंतजार तेरे और ना रहा जाता है !!
अब जलदी से हो एक हसीन मुलाकात !!
मै करो आपसे मेरी सरी दिल की बात !!
कुछ रिश्ते ऐसे भी बताया जाता है !!
एक दिन मिलने के लिए !!
महीनों इंतजार किया जाता है !!
किस्मत के भी रंग हज़ार है !!
जो मिल नहीं सकता है !!
बस उसीका इंतज़ार है !!
एक आजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है !!
उसे पाना शायद मेरे नसीब में नहीं !!
फिर भी हर मोड़ पर उसीका Intezaar क्यों है !!
Intezar good night shayari
जी भर गया है तो बता दो !!
हमें इनकार पसंद है !!
इंतजार नहीं !!
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था !!
अलविदा आज भी वही खड़ा है !!
दिल उसके आने के इंतजार में !!
सब कुछ खोके भी मैं तुम्हें पाना चाहता हूं !!
तुम भी ना जुदा कर सको !!
तुम्हारे इतना करीब आना चाहता हूं !!
ना चाहते हुए भी तुम्हारा इंतजार किया है !!
जबसे होश संभाला है !!
सिर्फ तुम्हीं से प्यार किया है !!
मैं अपनी गिनती उनमें से करना चाहता हूँ !!
जिनकी आप तालश मैं हैं !!
उसके लिए मुझे इसके लिए इंतजार करना होगा !!
जब आप अपने जीवन मैं सही समय और !!
सही व्यक्ति के लिए Intezaar करते हैं !!
तो आप ख़ुशी को पाते हैं !!
काश मैं पिछले समय मैं वापिस जा सकूँ !!
और दूसरों के प्यार को पाने के पागलपन !!
वाले समय को theek कर सकूँ !!
इंतजार अगर लंबा हो तो चलता है !!
पर इंतजार अगर एक तरफा हो !!
तो सिर्फ तकलीफ देता है !!
मोहब्बत हम तुझसे बेशुमार करते है !!
के पल भी ना गुजरे तेरे बिना !!
हर वक़्त में रहूं सिर्फ तेरे इंतज़ार में !!
तुम्हे बस Ignore करना आता है !!
कभी सोचा है तुम्हे सामने वाला !!
कितनी उम्मीद से Message करता है !!
सही व्यक्ति की प्रतीक्षा करें !!
भले ही आप सही समय का इंतजार न करना चाहें !!
आपको जरूर आपका प्यार मिलेगा !!
ज़िंदगी में कभी इंतज़ार ख़त्म नहीं होता !!
किसी बेगाने के वजह से कोई बर्बाद नहीं होता !!
हम तो अपनों के सताए हुए है !!
दुनियां में अपनों से दूर जाने कोई ज़रिया नहीं होता !!
हर कोई पूछता है !!
हमसे करते क्या हो !!
और हम कहते है !!
इंतज़ार सही वक्त का !!
उससे मैने पूछा के मेरे साथ चलोगे !!
उसने कहा हम अकेले रहना पसंद करते हैं !!
मैने भी कहा तो हम भी अब से !!
तुमसे दूर रहना पसंद करते हैं !!
दिल की तमन्ना है कि मैं भी !!
अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको !!
बस तू अपना वजन कम करले !!
तो पलकों पर बिठा लूँ तुझको।
इसे भी पढ़े :- Facebook Shayari Attitude | Fb Attitude Shayari | फेसबुक शायरी Attitude
Intezar sad shayari
इंतजार रहता है हर शाम तेरा !!
यादें कटती है ले ले कर नाम तेरा !!
मुद्दत से बैठे है यह आस पाले !!
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा !!
क्यूँ करते हो वफ़ा का सौदा !!
अपनी मजबूरिओं के नाम पर !!
मैं तो अब भी वो ही हूँ !!
जो तेरे लिए जमाने से लड़ा था !!
पलकों तले इंतजार कि !!
लौ जला रखी है तुम लौट !!
आओ सनम तुम्हारे इंतजार !!
में दिल जला बैठी हूं !!
आज चांद को !!
देखकर ऐसा लगा जैसे !!
किसी के इंतजार में !!
खुद को ही भूल गया है वो !!
हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है !!
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं !!
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार !!
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है।
आरज़ू वस्ल की रखती है परेशाँ क्या क्या !!
क्या बताऊँ कि मेरे दिल में हैं अरमाँ क्या क्या !!
ग़म अज़ीज़ों का हसीनों की जुदाई देखी !!
देखें दिखलाए अभी गर्दिश-ए-दौराँ क्या क्या।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा !!
रातें कटती है लेके नाम तेरा !!
मुदत से बैठा हु ये आस पाले !!
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा !!
मोहब्बत खुद बताती है !!
कहाँ किसका ठिकाना है !!
किसे ऑखों में रखना है !!
किसे दिल मे बसाना है।
आँखों के इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया !!
चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया !!
दिन की वो महफिलें गईं रातों के रतजगे गए !!
कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया !!
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है !!
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है !!
कितने खायें है धोखे इन राहों में !!
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है !!
फासलों से इंतज़ार बढा करता है !!
इंतज़ार से प्यार बढ़ा करता ह !!
सारी ज़िन्दगी ख़ुदा से सजदा करो !!
तब जाके तुम्हारे जैसा यार मिलता है.
भले ही राह चलतों का दामन थाम ले !!
मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले !!
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में !!
ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले !!
हालात कह रहे हैं !!
मुलाकात नहीं मुमकिन !!
उम्मीद कह रही है !!
थोड़ा इंतज़ार कर !!
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को !!
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को !!
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन !!
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को !!
किसी उदास मौसम में !!
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना !!
और हस्ती हुई कह दे !!
पहचान लो तो हम तुम्हारेना पहचानो तो तुम हुमारे !!
Kisi ka intezar karna shayari
मोहब्बत करने चला है !!
तो कुछ अदब भी सीख लेना ऐ दोस्त…
इसमें हंसते साथ हैं !!
पर रोना अकेले ही पड़ता है !!
धीरज केवल इंतज़ार करने की क्षमता नहीं है !!
यह तो इंतज़ार करते समय हमारा व्यवहार !!
करने की क्षमता भी कैसी होगी !!
उस पर भी निर्धारित करता है !!
तड़प के देखो किसी की चाहत में !!
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है !!
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे !!
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है !!
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया !!
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया
वो जान ही न पाये जज़्बात मेरे !!
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया !!
मुझे Intezaar करने के लिए कहना !!
वास्तविक रूप से मुझे बताना है !!
कि मुझे कभी भी वह प्यार नहीं मिल सकता है !!
जिसका मैं वास्तव में हकदार हूं !!
मैं इंतजार करने की कला में विश्वास करता हूं !!
कि अगर आप इंतजार करेंगे !!
तो आपको वे चीजें मिलेंगी !!
जो आप चाहते हैं !!
भगवान उन लोगों के लिए !!
सबसे बढ़िया करता है !!
जो Intezaar करना जानते हैं !!
जो धैर्यवान और दयालु हैं !!
मैं आपसे प्यार करता हूं और मैं !!
आपको ये बड़ी बेसबरी से बताना चाहता हूं !!
लेकिन मेरे दोस्त मुझसे कहते हैं !!
कि मुझे थोड़ा इंतजार करना चाहिए !!
अपने प्यार का Intezaar करना !!
सबसे कठिन हिस्सा होता है !!
आपक प्यार सच्चा है ये देखने के लिए !!
इसके लिए आपको इंतेज़्ज़र करना होता है !!
मुझे आपकी परवाह नहीं है !!
यदि आप मेरे लिए Intezaar नहीं कर सकते !!
तो इसका मतलब है कि !!
आप मुझसे प्यार नहीं करते हैं !!
मैं आपके लिए अपने आपको सुधारना चाहता हूँ !!
जो सबसे बेस्ट हो !!
जो आपको सबसे अधिक प्यार करता है !!
जो हकीकत में में अभी नहीं हूं !!
आपके दिए हुए फूल पर बहार वही है !!
दूर रहते है आपसे पर प्यार वही है !!
हम मिल ना सकते है आज कल !!
पर तेरे मोहब्बत के इंतजार वही है !!
वो आयेगी नहीं पर में फिर भी !!
उसका intezaar करता हूं !!
एक तरफा ही सही लेकिन !!
सच्चा वाला pyaar करता हूं !!
बहुत कर लिए इंतज़ार तेरा !!
अब तो सबर भी थक गए है !!
अब तेरी याद नहीं आएगी !!
यह तुझसे वादा है मेरा !!
उसकी दीदार के लिए हम !!
आज भी उसे याद करते है !!
उसे हमारी जरूरत नहीं !!
फिर भी हम उसका Intezaar रहता हैं !!
इसे भी पढ़े :- Good Night Status Quotes In Hindi | गुड नाईट स्टेटस कोट्स
Intezar shayari 2 lines in hindi
हमें आता नहीं था इकरार करना !!
ना जाने कैसे कर बैठे प्यार करना !!
रुकते नहीं थे किसी के लिए !!
ना जाने कैसे कर रहे है इंतज़ार तेरा !!
हर वक़्त तेरी इंतजार रहता है !!
तेरे लिए सनम हम बेकरार रहता है !!
मुझे पता है तू नहीं किस्मत में मेरी !!
फिर भी ना जाने क्यों तेरा इंतज़ार रहता है !!
यकीन ही उठ गया !!
इस राह को अब तो छोड़ दे ग़ालिब !!
मगर इश्क में रिवाज हो गया कि !!
इन्तजार कयामत तक होता है !!
इंतजार तो बहुत था हमें लेकिन !!
आये ना वो कभी हम तो !!
बिन भुलाये ही आ जाते !!
अगर होता उन्हें भी इंतजार कभी !!
दिल टूट गया पर अरमान वही हैं !!
रहते हो दूर फिर भी प्यार वही हैं !!
हम जानते हैं तुम मिल ना पाओगे हमें !!
फिर भी कम्बखत इस आँखों को इंतज़ार अब भी हैं !!
उदास सी उन आँखों में करार आज देखा हैं !!
आज पहली बार उनको उदास आज देखा हैं !!
मेरे आने की जिसको खबर ना थी !!
आज उन आँखों में इंतज़ार आज देखा हैं !!
पलको से ये आंखे सवाल करती हैं !!
वक़्त बे वक़्त तुम्हे याद करती हैं !!
देख न ले ये आंखे तुम्हे तबतक !!
ये हर घडी तुम्हारा इंतज़ार करती हैं !!
किसी न किसी रोज़ !!
रोशन होगी मेरी भी ज़िन्दगी !!
इंतज़ार सुबह की रोशनी का नहीं !!
तेरे आने का हैं !!
मेरी साँसे तुम्हें जानती हैं !!
ये मेरी धड़कने तुम्हें पहचानती हैं !!
मैं ख्वाबों में भी तुम्हारा ही नाम लेता हूँ !!
मेरी चाहतें भी तुम्हीं को मांगती हैं !!
मेरे लिए बनी है तू !!
तेरे लिए बना हूँ मैं !!
तू साथ चली है मेरे !!
तेरे साथ चला हूँ मैं !!
मैं तुम्हारे सामने खुली किताब हूँ !!
बाकी सब के लिए एक राज हूँ !!
किनारों पे तुमने मुझे थाम रखा है !!
वरना मैं समंदर के बेहद पास हूँ !!
जितनी मोहब्बत मुझे तुमसे है !!
उतनी तुमसे कोई और नहीं कर सकता !!
मैं तुमसे खफा हो सकता हूं !!
पर खुद को तुमसे दूर नहीं कर सकता !!
मोहब्बत का नाम आता है !!
तो अब तुम्हारा ही खयाल आता है !!
सबसे मैंने दूरियाँ बढ़ा रखी है !!
पर तुम्हारे लिए ये बदलना चाहता है !!
तुम्हारी यादें मेरे पास आके !!
मेरे साथ मुस्कुराती हैं !!
जब तुम अकेले होते हो !!
क्या तुम्हें मेरी याद आती है !!
तुम्हारी मुस्कुराहटों से !!
मेरे चहरे पे नूर आता है !!
तुम नजदीक होते हो !!
तो हर गम मुझसे दूर हो जाता है !!
Jawab ka intezar shayari
चाहतें फसलों से रुठती नहीं हैं !!
आदतें किसी और को ढूंढती नहीं हैं !!
मेरी जरूरतों में तुम शामिल हो !!
किसी और के लिए ख्वाहिशें मुझे रोकती नहीं हैं !!
थोड़ा प्यार मुझसे भी जताओ !!
कम नहीं होगी मोहब्बत जताने में !!
शायद तुम मुझे भुला भी दो !!
पर मुझे तो जमाने लगेंगे तुम्हें भुलाने में !!
ये इश्क मेरा कितना अजीब है !!
तू दूर हो के भी कितना करीब है !!
मिलने की ख्वाहिश तो कब से है !!
ना मिल पाना तो अपना नसीब है !!
तुम्हारे दिन भी नहीं कट रहे हैं !!
ये तुम्हें मुझसे कहना चाहिए !!
मेरी मोहब्बत तुम्हारे आईने में है !!
जाके तुम्हें एक बार देखना चाहिए !!
वो पल मुझे खटकता है !!
जिनमें तुम्हें किसी और के साथ देखता हूं !!
मैं जानता हूं तुम्हें पाना मुश्किल है !!
फिर भी तुम्हारे ही ख्वाब देखता हूं !!
मेरी चाहतें तुम्हारी हैं !!
फिर बताओ ये कैसा शक है !!
तुम्हारी आंखों से दूर हूं तो क्या हुआ !!
मुझमें एक तुम्हारा ही हक है !!
मेरी चाहतें तुम्हें देखती हैं !!
अपनी चाहतों में तुम मुझे शामिल कब करोगी !!
जब मोहब्बत मुझसे रूठ जाएगी !!
तुम मोहब्बत की शुरुआत क्या तब करोगी !!
जिस तरफ तुम चलोगे !!
उस तरफ मैं अपना रास्ता मोड़ लूंगा !!
जिस आईने में तुम्हारी परछाई नहीं दिखेगी !!
वो आईना मैं तोड़ दूंगा !!
तुम्हारी आँखों में नमीं देख के !!
कभी मेरा दिल खुश नहीं होगा !!
मुझे मोहब्बत तुमसे हुई है !!
अब दोबारा किसी और से नहीं होगा !!
मोहब्बत को मत आजमाना !!
ये किसी की खास नहीं होती !!
जब भी किसी से रूठती है !!
फिर दोबारा उसकी नहीं होती !!
बड़ा दर्द होता है !!
जब आपको पता चलता है !!
कि जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं !!
और जिसके लिए इंतज़ार कर रहे हैं !!
उसको आपसे प्यार नहीं रहा !!
इस दिल चाहता है !!
उसे बेशुमार प्यार करना !!
उसके साथ कुछ प्यार के बाते करना !!
नसीब में लिखा है !!
सिर्फ उसकी इंतजार करना !!
हमने दिल दिया !!
यह तुमपे ऐतबार की हद थी !!
इश्क़ किया ये हमारे ऐतबार की हद थी !!
हम मर गए पर खुली रही आँखें !!
ये मेरे इंतज़ार की हद थी !!
मुझे प्यार का Intezar !!
नहीं करना चाहिए था !!
इसने मुझे केवल दुखी किया !!
उस प्यार को पाने की लालसा !!
जो मुझे कभी नहीं मिली !!
यह आप थे लेकिन तब !!
मुझे एहसास हुआ कि यह आप नहीं हैं !!
इसलिए मैंने सही आदमी की !!
प्रतीक्षा करने की कोशिश की !!
यह मेरा पागलपन था।
इसे भी पढ़े :- Happy Holi Wishes in Hindi | होली की शुभकामनाएं
Pyar ka intezar shayari
उसके इंतजार के मारे है !!
हम बस उसकी यादों के सहारे है !!
हम दुनिया जीत कर क्या करना है !!
अब जिसे दुनिया से जीता था !!
आज उसी से हारे है हम !!
अब ख़ाक उड़ रही है !!
यहाँ इंतिज़ार की ऐ !!
दिल ये बाम-ओ-दर !!
किसी जान-ए-जहाँ के !!
थे ऐ गर्दिशो तुम्हें ज़रा ताख़ीर हो गई !!
अब मेरा इंतिज़ार करो मैं नशे में हूँ !!