I Love You Shayari In Hindi- आई लव यू शायरी हिंदी में प्यार बांटने और रिश्तों को मजबूत करने का एक शक्तिशाली उपकरण है। इन हृदयस्पर्शी कविताओं को फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा सकता है, जिससे पाठक अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं और अपने अनुभव साझा कर सकते हैं। हमारी लिखी हुई शायरी अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है।
इश्क़ है तो शक कैसा !!
अगर नहीं है तो फिर हक कैसा !!
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी !!
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो !!
इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका !!
आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं !!
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे !!
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत !!
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर !!
खामोश मोहब्बत की जुबान होती है !!
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया !!
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है !!
लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें !!
हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो !!
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज !!
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने !!
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है !!
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है !!
जिंदगी मिलती सबको एक सी है !!
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं !!
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके !!
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये !!
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है !!
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है !!
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है !!
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है !!
न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश !!
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश !!
I Love You Shayari In Hindi
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !!
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही !!
और प्यार एक से होता है हजारो से नही !!
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है !!
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है !!
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं !!
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !!
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है !!
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं !!
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो !!
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो !!
तू देख या न देख इसका गम नही !!
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही !!
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम !!
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो !!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए !!
तू आज भी बेखबर है कल की तरह !!
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो !!
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है !!
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से !!
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये !!
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी !!
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं !!
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो !!
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी !!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो !!
मे गल्ले लगाऊँ और कहु सब कुछ !!
इक सुकून-ए-दिल की !!
दुकान नही मिलती !!
दौड़ रहा है इधर-उधर !!
ढूंढने सुकून के पल !!
सुकून कही मिला नही !!
दौड़ के आराम कर !!
Life Struggle Status In Hindi | पॉजिटिव स्टेटस
I Love You Shayari
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है !!
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता !!
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है !!
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है…
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है !!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !
मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर !!
मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए !
मोहब्बत एक खुशबू है !!
हमेशा साथ रहती है !!
कोई इंसान तन्हाई में भी !!
कभी तन्हा नहीं रहता !!
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है !!
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है। !!
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम !!
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले !!
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।
दूरियों से ही एहसास होता है की !!
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं ।
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है!!
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है!!
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये!!
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है!!
उस चांद को बहुत गुरूर है!!
कि उसके पास नूर है!!
अब मैं उसे कैसे समझाऊं!!
मेरे पास कोहिनूर है!!
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ!!
ऐसा मेरे नसीब में हो!!
वक्त चाहे जैसा भी हो!!
बस तू मेरे करीब हो!!
तब तक ज़िन्दगी चाहिए !!
कितना प्यार करते हैं तुमसे !!
यह कहना नहीं आता !!
बस इतना जानते हैं कि बिना !!
तुम्हारे रहना नहीं आता !!
Yaad Status in Hindi | याद शायरी 2 लाइन
आई लव यू शायरी
हस्ती तुम हो !! खुशी मेरे दिल को होती है !!
तकलीफ़ में तुम होती है !! तो आँखें मेरी रोती है !!
दूर तुम जाओ बेचैनी मुझे होती है !!
कभी आजमा कर देखो मोहब्बत ऐसे होती हैं !!
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है !!
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है !!
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये !!
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है !!
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए!!
बल्कि जब तक तू साथ है !!
वक्त से कह दो थोड़ी !!
देर के लिए यही ठहर जाए !!
क्योकि बड़े अरसे बाद !!
आज मुझे सुकून मिला है !!
सुनो ना यूं तो हमे हर !!
रोज हजारो के मैसेज आते है !!
पर तुम्हारे नाम के मैसेज से !!
हमे अलग ही सुकून मिलता है !!
इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है !!
एक मैं हूँ एक तुम हो और ज़रुरत क्या है !!
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है !!
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है !!
बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के !!
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई !!
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम !!
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम !!
तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो !!
तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो !!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है !!
सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है !!
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी !!
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी !!
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी !!
नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ !!
कुछ तो शराफत सीख ले ऐ इश्क़ शराब से !!
बोतल पे लिखा तो होता है मैं जानलेवा हूँ !!
झुका ली उन्होंने नज़रे जब मेरा नाम आया !!
इश्क़ मेरा नाकाम ही सही पर कही तो काम आया !!
Hot Shayari In Hindi | रोमांटिक और सेक्सी शायरी
I love you shayari image
होंगी हजार शिकायते हमको तुमसे !!
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे !!
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं !!
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना !!
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है !!
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता !!
तू तो मेरी वो ख़ुशी है !!
जिसे मैं किसी को न दूँ !!
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है !!
माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे !!
कैसा प्यार है ये तेरा !!
तूने छुआ भी नहीं और महसूस रूह तक हुआ !!
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे !!
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे !!
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो !!
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे !!
दौलतमन्द दौलत कमाकर भी मीठी !!
नींद नहीं पाते हैं !!
गरीब चंद पैसे कमाकर भी सुकून से !!
सो जाते हैं !!
सुकून की बात अब मत कर मेरे दोस्त !!
वो बचपन वाला इतवार अब !!
नहीं आता !!
एक सपने की तरह सजा कर रखु !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु !!
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना !!
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु !!
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो !!
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो !!
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर !!
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो !!
नजरें तलाशती हैं जिसको !!
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम !!
मिलती है दुनिया सारी !!
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम !!
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे !!
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे !!
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर !!
वो बात और है !! अगर जिंदगी वफा ना करे !!
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है !!
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है !!
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ !!
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ !!
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी !!
दिन रात इसी पर हम मरते रहें !!
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी !!
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें !!
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से !!
रिश्ते शुरू होते है प्यार से !!
प्यार शुरू होता है अपनों से !!
और अपने शुरू होते है आप से !!
एक नाम !! एक जिक्र !! एक तुम और !!
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है !!
छोटी सी जिन्दगी मेरी !!
Good Morning Quotes In Hindi | गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी
I love you jaan shayari
वो हमसे रूठे है इस कदर हम उन्हें मनाये कैसे !!
अपनी इश्के वफा अब उन्हें दिखाए कैसे !!
तेरी यादों की खुशबू से !! हम महकते रहतें हैं !!
जब जब तुझको सोचते हैं !! बहकते रहतें हैं !!
तेरी यादों की खुशबू से !! हम महकते रहतें हैं !!
जब जब तुझको सोचते हैं !! बहकते रहतें हैं !!
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए !!
एहसास हुआ तब !! जब वो जुदा हुए !!
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके !!
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए !!
तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से !!
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम !!
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा !!
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा !!
अभी जिन्दा हु तो बात किया करो !!
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा !!
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते !!
अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते !!
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता !!
प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता !!
बड़ी मुद्दतों से मिलता है रूह को चाहने वाला !!
और देखो मुझे तुम मिल गए !!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है !!
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है !!
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा !!
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है !!
फिजा में महकती शाम हो तुम !!
प्यार का छलकता जाम हो तुम !!
तुम्हें दिल में छुपाये फिरते हैं !!
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता !!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता !!
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना !!
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता !!
मोहब्बत का सहारा मिल गया !!
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया !!
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी !!
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !!
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे !!
तुम खुद में मुझे ढूँढना !!
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !!
मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब !!
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो !!
जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना !!
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन !!
हमेशा दिल के पास रहना !!
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे की !!
तेरे सामने आने से ज्यादा !!
मुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है !!
बड़ी मुद्दतों से मिलता है रूह को चाहने वाला !!
और देखो मुझे तुम मिल गए !!
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है !!
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता !!
झुका ली उन्होंने नज़रे जब मेरा नाम आया इश्क़ !!
मेरा नाकाम ही सही पर कही तो काम आया !!
कुछ तो शराफत सीख ले !! ऐ इश्क़ शराब से !!
बोतल पे लिखा तो होता है !! मैं जानलेवा हूँ !!
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है !!
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है !!
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं !!
बस !! एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए !!
तू आज भी बेखबर है कल की तरह !!
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो !!
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो !!
Milan Shayari In Hindi | मिलन शायरी हिंदी
I love you in shayari
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए !!
एहसास हुआ तब !! जब वो जुदा हुए !!
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके !!
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए !!
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए !!
एहसास हुआ तब !! जब वो जुदा हुए !!
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके !!
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए !!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता !!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता !!
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना !!
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही !!
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!
न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं !!
अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं !!
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं !!
इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं !!
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है !!
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है !!
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये !!
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है !!
उस चांद को बहुत गुरूर है !!
कि उसके पास नूर है !!
अब मैं उसे कैसे समझाऊं !!
मेरे पास कोहिनूर है !!
तेरी यादों की खुशबू से !! हम महकते रहतें हैं !!
जब जब तुझको सोचते हैं !! बहकते रहतें हैं !!
तेरी यादों की खुशबू से !! हम महकते रहतें हैं !!
जब जब तुझको सोचते हैं !! बहकते रहतें हैं !!
तुम मेरी ज़िन्दगी की
एक नई कहानी हो !!
जो हर पल दिल में बसी हुई है !!
दूर रहकर भी तुम्हारी !!
हर खबर रखते हैं !!
हम पास तुम्हे कुछ !!
इस कदर रखते हैं !!
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी !!
क्या इत्तेफाक होता है !!
प्यार में उम्र नही होती पर !!
हर उम्र में प्यार होता है !!
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ !!
ऐसा मेरे नसीब में हो !!
वक्त चाहे जैसा भी हो !!
बस तू मेरे करीब हो !!
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए !!
बल्कि जब तक तू साथ है !!
तब तक ज़िन्दगी चाहिए !!
कितना प्यार करते हैं तुमसे !!
यह कहना नहीं आता !!
बस इतना जानते हैं कि बिना !!
तुम्हारे रहना नहीं आता !!
स्ती तुम हो !! खुशी मेरे दिल को होती है !!
तकलीफ़ में तुम होती है !! तो आँखें मेरी रोती है !!
दूर तुम जाओ बेचैनी मुझे होती है !!
कभी आजमा कर देखो मोहब्बत ऐसे होती हैं !!
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से !!
रिश्ते शुरू होते है प्यार से !!
प्यार शुरू होता है अपनों से !!
और अपने शुरू होते है आप से !!
I love you in hindi shayari
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को !!
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का !!
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है !!
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है !!
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ !!
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है !!
दिल का हाल बताना नही आता !!
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता !!
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को !!
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता !!
तुझे याद मैं हर पल करता हु !!
तुझे देखकर ही मैं खुश रहता हु !!
एहसास तो शायद तुझे भी है मेरे प्यार का !!
की मैं खुदसे ज्यादा तुझसे प्यार करता हु !!
तुम मत तलाशो यूँ आँखों में मेरीतस्वीर को !!
हम तेरी आँखों में नहीं तुम्हारी साँसों मेंरहते हैं !!
प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे !!
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे !!
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी !!
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे !!
मुझे प्यार करना नहीं आता पर जितना भी किया है !!
सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही किया है जान !!
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा !!
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से !!
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू !!
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू !!
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर !!
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू !!
मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं !!
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं !!
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा !!
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं !!
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले !!
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको !!
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है !!
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है !!
एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है !!
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता !!
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर !!
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर !!
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा !!
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम !!
ना जाने कब एलान होगा की मर गए हम !!
मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है !!
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है !!
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई !!
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है !!
वो मेरी चाहत तो बन गए है !!
ना जाने हमसफर कब बनेंगे !!
ना जाने कौन सा विटामिन है तुझ में !!
जब तक तुझे देख ना लू कमजोरी सी रहती है !!
I love you shayari in hindi
मेरे हाथ में आपका हाथ हो !!
जिंदगी भर आपका साथ हो !!
उम्र तो यूही गुजर जायेगी !!
बस आपके प्यार में कुछ बात हो !!
बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह !!
है दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है !!
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके !!
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके !!
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि !!
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !!
ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार !!
करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर !!
सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर !!
दुबारा नहीं मिलता !!
अपनी सांसो में महकता हुआ पाया तुझे !!
हर ख्वाब में अपने पास बुलाया तुझे !!
भला हम क्यों न करे याद आपको !!
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया तुझे !!
मैं खुद नहीं जानता वो कितनी प्यारी हैं !!
जान है हमारी पर जान से भी प्यारी हैं !!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !!
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !!
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे !!
सुकून बनकर हम तेरे दिल में उतर जायेंगे !!
एक बार महसूस तो कीजिए हमारे प्यार को !!
हम दूर रहकर भी आपके पास नजर आएंगे !!
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो !!
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !!
मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी भी कम नहीं !!
होगा वक्त के साथ ना हालात के साथ !!
और ना ही उम्र के साथ !!
मोहब्बत सीखनी है !! तो मौत से सीखो !!
जो एक बार गले लगा ले तो फिर किसी !!
का होने नहीं देती !!
राज खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर !!
कितनी खामोश मोहब्बत की !!
जुबान होती है !
कलम लिख नहीं सकती !!
मेरे दिल के फ़साने !!
मुझे तुझसे मोहब्बत है !!
तेरे दिल की खुदा जाने !!
जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम !!
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम !!
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है !!
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम !!
उसको पाने का कहाँ सोचा था !!
अच्छा लगा सो मोहब्बत कर ली !!
ना कर जिद अपनी हद में रह ये दिल !!
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से याद करते हैं !!
Love u shayri
कैसे हो जाऊँ मैं तुमसे जुदा !!
धड़कन के बगैर कोई जिंदा रह सकता है भला !!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ !!
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ !!
दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो !!
इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो !!
उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे !!
एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो !!
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है !!
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है !!
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में !!
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है !!
आप हमें मिले या न मिले लेकिन !!
आपको दुनिया की हर ख़ुशी !!
जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी !!
पहली प्यार के लिए !!
दिल जिसे चाहते है !!
वो हमे मिके या ना मिले !!
दिल पर राज हमेशा उसी का होता है !
तुहि मेरी प्यार है !! तुहि मेरी बंदगी !!
तुहि मेरे ख्वाब है तुहि मेरी ज़िन्दगी !!
न जाने ऐसा क्या रिश्ता है !!
आपसे के हजारों है अपने !!
पर याद हमेशा आप ही आते हो !!
न जाने किस मोड़ पर !!
आके रुक गई है जिंदगी !!
कुछ बोलो तो भी गलत !!
और ना बोलू तो भी गलत !!
मैं अपनी कहानियों में तेरी !!
वजूद ढूँढता हूं तेरी हिस्से के !!
आसमान में अपनी जमीन ढूँढता हूं !!
मेरे जिंदगी का सुकून हो तुम !!
तेरी मोहब्बत का जुनून हूं मै !!
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो !!
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो !!
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब !!
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो !!
बस आखरी बार इस तरह मिल जाना !!
मुझ को रख लेना या मुझ में रह जाना !!
तेरी बाहों में मुझे सुकून के पल बिताने है !!
क्योकि वक्त के सितम बड़े ही अफ़साने है !!
ना करना जिंदगी में !!
कभी किसी की निंदा !!
वरना बगैर सुकून के !!
रहना पड़ेगा शर्मिदा !!
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे !!
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत !!
बस आखरी बार इस तरह मिल जाना !!
मुझ को रख लेना या मुझ में रह जाना !!बहुत बड़ा है दुनिया !!
का बाजार मगर यहां !!