250 + Best Flirting Shayari In Hindi | जोरदार मजाकिया फ्लर्ट शायरी

Flirting Shayari In Hindi

flirt shayari,
flirt shayari in hindi,
flirt shayari to impress a girl in hindi,
flirting shayari for beautiful girl in hindi,
flirt shayari to impress a girl,
shayari on flirting,
shayari flirt,
shayari for flirting,
best flirting shayari,
love flirt shayari,
flirting shayari 2 line,
flirt love shayari,
flat shayari,
flirting shayari collection,

तेरा शर्माना मुस्कुराना इक राज हो गया !!
तुमसे इश्क़ करके मैं इश्कबाज हो गया !!

मेरे इश्क़ को ना समझो इश्कबाजी !!
शादी कर लेंगे अगर तुम हो जाओ राजी !!

तुम्हारी निगाहें है इतनी कातिल !!
तुम्हीं बताओ कैसे संभाले ये दिल !!

तुम्हारे इश्क़ में कुछ कर जाने को जी चाहता है !!
तुम्हारी अदाओं पर मर जाने को जी चाहता है !!

जिंदगी जहान है जियो हक से !!
प्यार छोड़ो , फ़्लर्ट करो सब से !!

तेरा यूं ऊँगली दाँतों तले दबाकर मुस्कुराना !!
हाय मेरी जान लेगा एक दिन ये जाने जाना !!

तुम्हारी मीठी बातों में इस कदर खो जाता हूँ !!
ख़्वाबों में ही सही तुम्हें अपनी बाँहों में पाता हूँ !!

काश बचपन का चमत्कार फिर से हो जाएँ !!
कोई लड़की बिना मांगे गलों पर Kiss दे जाएँ !!

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं !!
जब आप होते है तो होश कहाँ होते हैं !!

तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं !!
कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं !!

कोई नहीं था, कोई नहीं होगा !!
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब !!

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है !!
लब जरा से हिलते नहीं कि नाम तेरा आता हैं !!

धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल !!
क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है !!

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं !!
आपके सिवा कोई याद आता नहीं !!

लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा !!
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा !!

इसे भी पढ़े :- Abdul Kalam Quotes in Hindi

Flirting Shayari In Hindi

दोस्त पूछते है तुमने ऐसा उसमें क्या देखा !!
मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा !!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !!
अब तो तेरा इश्क़ मेरी जान ले रहा हैं !!

मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता !!
ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं !!

मोहब्बत की नुमाइश करने वालों !!
वो भी प्यार करते हैं जो इजहार नही करते हैं !!

मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है !!
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं !!

न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे !!
बस सुलझी हुई आँखों में उलझी रही मोहब्बत !!

नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक !!
पर ये सितम अलग है, कि मिले तुम भी नहीं !!

सितम सारे हमारे छाँट लिया करों !!
नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करों !!

कभी ये मत सोचना कि !!
याद नहीं करते है हम !!
रूठे सिर्फ तुम हो !!
पर आज भी प्यार करते है हम !!

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए !!
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए !!

काश इक दिन ऐसा भी आये !!
हम तेरी बाहों में समा जाएँ !!
सिर्फ हम हो और तुम हो !!
और वक्त ही ठहर जाएँ !!

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम !!
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम !!

मैं खुद हैरान हूँ कि !!
तुमसे इतनी मोहब्बत क्यूँ है मुझे !!
जब भी प्यार शब्द आता है !!
चेहरा तेरा ही याद आता हैं !!

दीदार से ही आपके !!
नशा ना जाने क्या चढ़ जाता है !!
दिल सुनता ही नहीं मेरी !!
बस आपकी ओर बढ़ जाता है !!

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो !!
हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो !!

Flirting Shayari

मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश !!
तू ही मेरा इश्क, तू ही मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश !!

जो कहीं का नहीं रहता वो कहाँ जाये !!
इश्क़ में दिल टूट जाए तो क्या किया जाये !!

जिन्दगी लहर थी आप साहिल हुए !!
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए !!
ना भुला पायेंगे हम उस हसीं पल को !!
जब आप हमारी जिन्दगी में शामिल हुए !!

एक सपने की तरह सजा कर रखूँ !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूँ !!
मेरी तकदीर मेरे साथ नहीं वर्ना !!
जिन्दगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूँ !!

स्टेटस लगाकर अपने दिल की बात का इज़हार करते है !!
सीधे-सीधे क्यों नहीं कह देते आप मुझसे प्यार करते हैं !!

खुद से कभी इतनी मोहब्बत नहीं की !!
जितनी मोहब्बत मैंने तुझ पर लुटा दी !!

आख़िर कैसे छोड़ दू आपसे मोहब्बत करना !!
माना तुम किस्मत में नहीं, पर दिल में सिर्फ तुम ही हो !!

दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती !!
प्यार आगर हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती !!

बस इतना है तुमसे कहना !!
हमेशा मेरे ही होक रहना !!

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू !!
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू !!
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर !!
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू !!

खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म न हो !!
जिस लम्हें में तुम मुस्कुरा रही हो !!

कर दे नज़रे करम मुझ पर !!
मैं तुझपे एतबार कर दूँ !!
दीवाना हूँ तेरा ऐसा !!
कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ !!

जबसे मैं तुमसे मिला हूँ !!
तब से खुद से बिछड़ गया हूँ !!

तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा !!
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा !!

नजरे जब मिली उनकी नजर से !!
तब वो मुस्कुराने लगी शरम से !!

Flirt shayari

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है !!
यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है !!

सुबह आँखे खुली तो समझ में आया !!
वो ख्वाब था जिसमें मैं तेरे साथ था !!

अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ !!
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !!

जिंदगी सब कुछ समझाएगी नहीं !!
इश्क़ करने की उम्र फिर आएगी नहीं !!

काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं !!
काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं !!
करनी न पड़ती परवाह ज़माने की !!
काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं !!

मैं भी कितना पागल हूं , उससे प्यार
करता हूं !!जिसको मेरी परवाह ही नहीं !!

नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ !!
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ !!
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में !!
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ !!

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर !!
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है !!

आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता !!
आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान !!

इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता !!
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है !!

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान !!
क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बस्ती है !!

बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी !!
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम !!

धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल !!
क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम !!
और तड़पती ज्यादा है !!

लत तेरी ही लगी है !!
नशा सरेआम होगा !!
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा !!

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं !!
आपके सिवा कोई याद आता नहीं !!

इसे भी पढ़े :- Sachi Bate Status In Hindi

Flirt shayari to impress a girl in hindi

मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता !!
ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं !!

जलता हैं हमसे ये ज़माना !!
क्यूँकि पगली !!
मैं तेरा दीवाना तू मेरी दीवानी

सितम सारे हमारे छाँट लिया करों !!
नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करों !!

सुनो !!
पटाखों की आवज तो क्षणिक होती हैं !!
पर ये जो तुम लिपस्टिक लगाकर होठो को आपस में !!
मिला के प्प प्प की आवाज करती हो न ऐ !!
आवाज़ मेरे कानों में कई दिनों तक गूंजती है !!

इस कडी धूप में भी !!
तुम रोमानी महक लाती हो !!
जब भी तूम छत पे कपडे सुखाने आती हो !!

सुना है तुम्हारे दिल में बहुत सारा प्यार भरा पड़ा है !!
अगर हो सके तो थोड़ासा हमंसे बाटलो, अच्छा लगेगा !!

मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश !!
तू ही मेरा इश्क तू ही मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश !!

रब ना करे कि इश्क़ की कमीं कभी किसी को सताये !!
लो कर लो जी भर के प्यार, हम तुम्हारे लिए ही हैं आये !!

सुन पगली !!
मोहब्बत तो सभी करते हैं !!
आओ Baby हम शादी करते हैं !!

उसकी जुल्फों ने कुछ यु झटका !!
कर होश हमारा उड़ा के रख दिया !!
दिल जो पत्थर सा था काटकर !!
उसने उसमे भी एक घर कर दिया !!

वक्त सा था वो !!
कभी मिला ही नहीं !!

यूं कातिल नजरों से मुझे मत देख !!
कही तुम्हारी आंखो में खो ना जाऊं !!
तुम्हारे प्यार के नशे मे पगली !!
जागते जागते कही सो ना जाऊं !!

बस पूछना था यूँ ही !!
ये जो नींद चुराते हो मेरी !!
उसका करते क्या हो !!

अपने हसीन होंठों को !!
किसी परदे में छुपा लिया करो !!
हम गुस्ताख लोग हैं !!
नज़रों से चूम लिया करते हैं !!

छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की !!
पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम !!

Flirting shayari for beautiful girl in hindi

तू मेरी “सोनी मैं तेरा “महिवाल !!
आओ करे इस प्यार मे “धमाल !!

यू तो दिल और नियत से तो साफ है हम !!
बस शब्दो में थोड़ी शरारत लिए फिरते है हम !!

तू ज़िद्द मेरी !!
में टाइमटेबल तेरा !!

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है !!
लब जरा से हिलते नहीं कि नाम तेरा आता हैं !!

कुछ और हो तो टोक देना मुझे !!
फिलहाल मैं, इश्क समझ रहा हूँ !!

जब बात निकली है दिल से !!
तो दूर तलक जाएगी !!
तू बस ठहर जा कुछ पल !!
तुझे तो मितवा की तलब लग जाएगी !!

उसे पसंद है ‘Chocolate !!
और मुझे बच्चो की तरह खाना उसका !!

कभी यूँ भी आओ हमसे मिलने !!
कि ये दिल्लगी भूल जाओ !!
और बस दिल लगा बैठो !!

मैं एक मामूली सा ख्याल हुँ !!
कभी आऊँ तो मुस्कुरा देना !!

दोस्त पूछते है तुमने ऐसा उसमें क्या देखा !!
मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा !!

कभी गुस्सा नहीं किया मुझ पर !!
ऐसे तो तुम मुझे बिगाड़ दोगे !!

छोटी – मोटी बातों पर भी नखरे दिखाती है !!
कुछ इस तरह वो हमसे इश्क फ़रमाती है !!

मिल रहे हो न खो रहे हो तुम !!
दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम !!

कभी दूर हो कभी पास हो तुम !!
मेरी नमकीन सी ज़िन्दगी में मिठास हो तुम !!

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है !!
यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है !!

Flirt shayari to impress a girl

आज कल तुम मुस्कुराती बहुत हो !!
मेरे दिल को भाति बहुत हो !!
दिल कहता है ले जाऊं तुम्हें डिनर पे !!
पर सुना है तुम ख़ाति बहुत हो!

तुम्हारा था, तुम्हारा हु !!
तुम्हारा ही रहूंगा पता नही !!
ये MESSAGE कब आएगा !!

खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म न हो !!
जिस लम्हें में तुम मुस्कुरा रही हो !!

प्यार तो करते नहीं तुम !!
दुआ करो मुझे कोई और पटा ले !!

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो !!
हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो !!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है !!
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है !!
लगने लगते है अपने भी पराये !!
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है !!

जादू“ सीख रहा हु !!
एक शहजादी को कब्जे में करना है !!

मिलकर भी क्या करेंगे तुमसे !!
ख़ामोशी मेरी वहां भी बरकरार रहती है !!

तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं !!
कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं !!

ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ !!
पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ !!

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम !!
तड़पते दिल की आस हो तुम !!
बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम !!
फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम !!

जबसे मैं तुमसे मिला हूँ !!
तब से खुद से बिछड़ गया हूँ !!

बस इतना है तुमसे कहना !!
हमेशा मेरे ही होकर रहना !!

आख़िर कैसे छोड़ दू !!
आपसे मोहब्बत करना !!
माना तुम किस्मत में नहीं !!
पर दिल में सिर्फ तुम ही हो !!

जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी !!
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी !!
जब-जब में भीगा तेरी याद आयी !!
अब रहा नहीं जाता, छतरी लौटा दे भाई !!

इसे भी पढ़े :- Thoughts of The Day in Hindi

Shayari on flirting

आंसू तेरे निकले और आँखें मेरी हो !!
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो !!
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो !!
की नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो !!

तुझे देखने का जुनून और भी गहरा होता है !!
जब तेरे चेहरे पे ज़ुल्फ़ों का पहरा होता है !!

मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है !!
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं !!

छुप गया बदलि में जाके !!
चांद भी शरमा गया !!
छुप गया बदलि में जाके !!
चांद भी शरमा गया !!
और आपको देखा तो !!
भूतों को पसीना आ गया !!

कॉफ़ी वाले तो सिर्फ Flirt करते है !!
मोहब्बत करनी हो तो चाय वालो से मिलना

जो भी पसंद हो उससे I love you केहना !!
कगार वो ग़ुस्से में में आ जाये तोह दरना मट !!
राखि निकलना और कहना !!
प्यारी बहना मिलती रेहना !!

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं !!
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं !!
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन !!
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं !!

जादू सीख रही हूँ !!
एक शहजादे को कब्जे मे करना है !!

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए !!
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए !!

क्या पता था की महोब्बत ही हो जाएगी !!
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !!

तेरी बातों के अफसाने बाकि है !!
अभी मिलने को कई अनजान बाकि है !!
हुआ तो हे अभी बस तेरा दीदार !!
देखने को तो हर सुबह बाकि है !!

तेरी आवाज़ पर मरते हैं !!
तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं !!
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन !!
एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं !!

हम उसकी आँखें देख कर फना हो गए !!
न जाने वह आइना कैसे देखती होगी !!

गलत सुना था की इश्क़ आँखों से होता है !!
दिल तो वो भी चुराते है जो पलक तक नहीं उठाते !!

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे !!
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे !!
और सांस बनकर हम आएँगे !!

इसे भी पढ़े :- Dhanteras Shayari In Hindi

Shayari for flirting

मेरा दीवानापन मेरा फरार बन गए हो तुम !!
जिसे सपने में देखा था वह प्यार बन गए हो तुम !!

तुमसे मिल कर हो गया ज़िन्दगी से प्यार !!
अब हमें छोड़ कर मत जाना यार !!
बिन तेरे हम जी न पाएंगे !!
तुम न होगे तो हम उल्लू किसे बनाएंगे !!

आंखों में तुझे बसाया दिल में तेरी यादों को !!
मुझे दुनिया से क्या लेना देना मै पसंद करता हूँ तेरी बातों को !!

तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं !!
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है !!

उनकी नज़र का कुछ ऐसा खुमार था !!
उफ़ दिल ना देते तो जान चली जाती !!

दिल की तमन्ना इतनी है !!
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो !!
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ !!
बस तू ही तू मेरे करीब हो !!

दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन !!
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है !!

बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा !!
पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा !!

चलते चलते मुलाक़ात हो गयी उनसे राहों में !!
मदहोश हो गए हम जब देखा उनकी निगाहों में !!

कितना भी खराब हो मेरा मूड !!
तुम्हारा एक मैसेज आ जाये !!
तो सब अच्छा लगता है !!

दूरियों से ही एहसास होता हैं की !!
नजदीकिया कितनी खास होती हैं !!

सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ !!
पर इसमे भी तो बस तुझे ही सोच रहा हूँ !!

पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे !!
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है !!

नाम आपका पल पल लेता हूँ में !!
याद आपको पल पल करता हूँ में !!
अहसास तो शायद आपको भी है !!
कि हम आपसे कितना प्यार करते है !!

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है !!
पल भर की जुदाई सदियों सी लगती है !!
पता नहीं क्यों जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है !!

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम !!
चेहरे की हसी लबों की मुस्कान हो तुम !!
धड़कता है दिल बस तुम्हारे इन्तहां मे !!
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम !!

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे !!
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे !!
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी !!
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे !!

Leave a Comment