जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं !!
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं !!

जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं !!
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं !!

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा !!
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !!

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है !!
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !!

बात मोहब्बत की है वरना हम !!
को भी हमारी इज़्ज़त प्यारी है !!

खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते है !!
हां हम तुम्हें खोने से डरते हैं !!

काश तुम्हे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह और !!
में तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह !!

दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया !!
था पर तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया !!

कैसे रोने दे सकता हूँ उस इंसान को,जिसे !!
मैंने खुद रो रो कर अपनी दुआओं में माँगा है !!

जी भरके ज़ुल्म कर लो मुझपे क्या !!
पता मेरे जैसा बेजुबान न मिले तुम्हे !!

अकेला छोड़ ही रही हो तो !!
पहले इसकी वजह तो बता दो !!

तुम्हारा तो झूठ भी इतना सच्चा होता है की !!
हम हर बार आंख बंद करके यकीं कर लेते हैं !!

हंसते हुए जो रोया होगा ,यकीं मनो !!
बहुत कुछ उसने खोया होगा !!

तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था !!
पर रुकते भी कैसे तू ही हमारा ना था !!

प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया तुम !!
ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती !!

इसे भी पढ़े :-
- Happy birthday wishes in Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाएं
- Break up Shayari in Hindi | जिंदगी की दर्द भरी शायरी
- Emotional Good Night Shayari
Emotional Sad Shayari in Hindi
दुनिया का यही दस्तूर है साथ !!
वह तक मतलब जहा तक !!
तुमने जो किया मेरे साथ आज !!
तक दिल को यकीन नहीं हो रहा !!
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी !!
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है !!

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे !!
की था कोई जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे !!

वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी !!
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था !!

बचपन में कहानी सुन कर सोते थे !!
आज अपनी ही कहानी पर रो कर सोते हैं !!

अकेलापन सा लगता है हर उस रस्ते !!
पर जिन पर तेरे साथ कभी चला था !!

उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन !!
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !!

मेरा लहू पीकर तेरा तो रोम-रोम निखर गया !!
तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया !!

जिस दिन से वो हम से जुदा हुआ है !!
हमारे दिल को दर्द बड़ा हुआ है !!

सोच समझ कर खोना मुझे !!
में तुम्हे दोबारा नहीं मिलूंगा !!

खाना हो या मोहब्बत अगर किसी को !!
ज्यादा दे दो तोह वो अधूरा चोर जाता है !!
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे !!
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !!

आज के जमाने का ट्रेंड बन गया है !!
झूठा प्यार और झूठा इकरार !!
सर झुकाओगे तो पत्थर भी देवता हो जाएगा !!
इतना मत चाहो उसे वो बेवफा हो जाएगा !!
Emotional Sad Shayari
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे !!
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !!

हमने मजाक में क्या कहा कि छोड़ दो मेरा !!
साथ !!वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए !!

तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसों में !!
ये और बात है नजरों से दूर रहते हो !!

ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों !!
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया !!

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं !!
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है !!

कैसे भरोसा करें तेरी इस मुहब्बत पर !!
जब बाजार में तेरे नाम की बेवफाई बिकती है !!

हम कैसे उन्हें बेवफा कह दें !!
मुहब्बत हमने की थी उसने नहीं !!

हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल !!
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही !!

झूठे प्यार में प्यार सिर्फ शब्दों !!
तक सिमटकर रह जाता है !!

अगर बेवफा होता तो भीड़ होती !!
वफादार हूं इसलिए अकेला हूं !!

अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ !!
ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ !!

तेरे दिल की दुनिया को रौशन कर जाऊंगा !!
अकेला ही आया था,अकेला ही मैं जाऊंगा !!

जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है !!
वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं !!

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं !!
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !!

वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत रखता है !!
जो इंसान अकेले चलने की हिम्मत रखता है !!

Emotional Shayari
प्यार में पड़कर उससे निकलना आसान नहीं !!
होता है,चाहे Love Fake हो या True !!
कभी किसी से मोहब्बत बेइंतहा ना करना !!
हम बहुत तड़पे हैं जनाब आप ना तड़पना !!
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी !!
को क्योंकि अब प्यार दिल देखकर !!
नहीं फायदा देखकर किया जाता है !!
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा !!
खिलौना हूँ !!जो रोज़ जोड़ती है मुझे !!
फिर से तोड़ने के लिए !!
झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के !!
साथ मत खेलो,क्योंकि जब दिल टूटता है !!
तो लोग टूट जाते हैं !!
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू !!
भी नही देखा करता था,अफसोस आज !!
वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है !!
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते !!
हो मुहब्बत का कभी खुद से भी !!
पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !!
प्यार में दोबारा किसी से झूठा इकरार !!
न करना जाओ हमें अब तुमसे प्यार !!
नहीं करना !!
बहुत नाज था इस नासमझ दिल को !!
तुम्हारे प्यार पर,कमबख्त बेवफाई झेल !!
नहीं पाया और टूट कर बिखर गया !!
तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं !!
ज़िन्दगी भर तड़पते रहे और तुझे !!
बताया भी नहीं !!
वो मेरा बहम था की वो मेरे साथ है !!
वो चलता तो मेरे साथ था मगर किसी !!
और की तलाश में !!
बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी !!
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा !!
करो तो रुलाते हैं !!
जिन रास्तों पर चला करते थे हम !!
उनका हाथ थामे,आज वही रास्ते उन !!
की झूठी यादें ताजी करती हैं !!
मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से !!
अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा !!
नहीं मिलेगा !!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम !!
तुम्हारे बगैर,अगर तुम देख लेते तो !!
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !!
emotional sad shayari in hindi
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं !!
करते जब हम अकेले हो बल्कि उस !!
वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं !!
कोई ऐसा चाहिए जो हाथ थाम कर !!
कहे वक़्त ही तोह है आज बुरा है तो !!
कल बेहतरीन होगा !!
इश्क़ के सपनों का,वो हर मीठा लम्हा !!
गुजर गया,तेरा प्यार झूठा था,वादे करके !!
मुकर गया !!
जब लोग छोड़ कर चले जाते है !!
तो वो तभी लौट कर आते है !!
जब उन्हें कोई मतलब होता है !!
दिल डरता है अब शिकायतें करने से !!
लोग गलती सुधारने की जगह छोड़ना !!
ज्यादा बेहतर समझते हैं !!
कड़वा है लेकिन सच है !!
इंसान सबसे ज्यादा जलील !!
अपने पसंद के लोगो से होता है !!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद !!
लगता है,साथ हैं सब मगर दिल क्यों !!
अकेला सा लगता है !!
फर्क नहीं पड़ता की कोन आपको पाने के !!
लिए तड़पता है मायने तो ये रखता है की !!
आपको कौन खोने से डरता है !!
कई बार ये सोचकर दिल मेरा रो देता है !!
की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मेने खुद !!
को भी खो दिया !!
कुछ हार गई तक़दीर कुछ टूट !!
गए सपने कुछ किया बर्बाद गैरों !!
ने कुछ भूल गए अपने !!
रात को रो कर सोना और सुबह उठकर !!
किसी को महसूस न होने देना ज़िन्दगी ये !!
हुनर भी सीखा देती है !!
कभी – कभी सब कुछ पता होकर !!
भी हम खामोश रहते है क्युकी अगर !!
कुछ बोल देंगे तो रिश्ते खत्म हो जायेंगे !!
रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी !!
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में !!
चुप करवाने वाला हो !!
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू !!
करदे तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी !!
हो गई है !!
क्या लिखू अपनी ज़िन्दगी के बारे मैं !!
वो लोग भी बिचार गए जो ज़िन्दगी !!
हुआ करते थे !!
best emotional shayari in hindi
सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए !!
पर कोई ये नहीं सोचता के !!आज जिसको
दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं !!
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना !!
सीख लो,मोहब्बत जितनी भी सच्ची !!
हो साथ छोड़ ही जाती है !!
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत !!
नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी !!
मुहब्बत नहीं है !!
हम तो सच्चे दिल से उसे प्यार करते थे !!
क्या पता था उसे झूठे प्यार करने की !!
आदत होगी !!
मेने बंद कर दिया दिखाना की !!
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी !!
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है !!
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में !!
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक !!
किया करते है इस जमाने में !!
खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से खेलते हैं !!
रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर !!
तड़पते देखा है !!
हमें क्या मालूम था उनसे दिल्लगी का !!
ये अंजाम होगा,करके बेवफाई हमसे !!
यूं मंजर बर्बादी का सरेआम होगा !!
जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता मुझे !!
एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत !!
मुझे आज भी हे !!
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता !!
जब वो अकेला होता है !!तो अकेलापन !!
उसके साथ होता है !!
दो कदम तो सब चल लेते हैं ज़िन्दगी भर !!
का साथ कोई नहीं निभाता अगर रो कर !!
भुलाई जाती यादें तो है कर कोई गम ना छुपता !!
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने !!
का,होश तो तब आया,जब खुद को !!
अकेला पाया !!
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी !!
साँसें मेरी,लौट आओ कि ज़िंदगी से !!
वफ़ा निभाई नहीं जाती !!
या तो झूठे लोगों से दूर रहो !!
या फिर खुद झूठे बन जाओ !!
तभी इस दुनिया में खुश रह पाओगे !!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के !!
बीच ,आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं !!
सितारों के बीच !!
इसे भी पढ़े :-
- Happy Tulsi Vivah Quotes In Hindi | हैप्पी तुलसी विवाह कोट्स ईन हिंदी
- Funny Whatsapp Quotes In Hindi | फनी व्हाट्सएप कोट्स ईन हिंदी
emotional message in hindi
मेरे टूटे दिल का हाल जानने वो फिर !!
लौट आए ,जख्म फिर हरे हो गए और !!
हाल बेहाल हो गया !!
एक वो वक़्त था जिसने मुझे घाव !!
दिया था और एक आज का वक़्त है !!
जो मेरे घाव भर रहा है !!
कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की !!
महफ़िल से तो मुझे आवाज दे देना !!
हम आज भी अकेले रहते है !!
मोहब्बत ने इस मोड़ पर ला कर खड़ा !!
कर दिया है की आगे बड़े तो सब खफा !!
और पीछे हेट तो बेवफा !!
कभी फुर्सत मिले सोचना ज़रूर !!
वक़्त और प्यार के अलावा और !!
माँगा ही क्या था !!
उनकी कमी खलती है हर पल !!
सांसे मेरी छूटती है हर पल उनकी !!
यादें तड़पाती है मुझे हर पल !!
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है !!
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता !!
वो जान क्या देगा !!
ना आंसुओ से छलकते है !!
ना कागज़ पर उतारते हैं !!
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो !!
बस भीतर ही भीतर पालते है !!
बहुत गुरुर था इस नासमझ !!
दिल को तुम्हारी मोहब्बत पर !!
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं !!
पाया और टूट कर बिखर गया !!
तुम क्या जानो हम अपने आप !!
में कितने अकेले है,पूछो इन !!
रातो से जो रोज़ कहती है के !!
खुदा के लिए आज तो सो जाओ !!
तन्हा रहना तो सीख लिया !!
पर खुश ना कभी रह पायेगे !!
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा !!
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे !!
कुछ कह गए,कुछ सह गए !!
कुछ कहते-कहते रह गए !!
मै सही और तुम गलत के खेल में !!
न जाने कितने रिश्ते ढह गए !!
जब तुम जिंदगी में आए,तो लगा तलाश !!
पूरी हो गई मेरी,मगर आज पता चला !!
कितनी गलत थी मैं कि तलाश रह गई !!
अधूरी मेरी !!
हम गए उनकी गली में !!
तो वो फूल बरसाने लगे !!
जब देखा उनकी मम्मी ने तो !!
साथ में गुलाब भी आने लगे !!
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते !!
हम आपसे खफा हो नहीं सकते !!
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ !!
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते !!
imosan pic
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है !!
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है !!
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता !!
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है !!
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा !!
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा !!
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया !!
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा !!
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता !!
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता !!
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी !!
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता !!
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा !!
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा !!
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो !!
क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा !!
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है !!
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है !!
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा !!
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है !!
पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे;
तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे;
होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर;
तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे !!
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा !!
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा !!
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में !!
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा !!
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं !!
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं !!
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं !!
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं !!
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है !!
रह रह कर इसमें चुभता कौन है !!
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना !!
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है !!
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे !!
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे !!
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा !!
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा !!
जानने की कोशिश की थी तुमको !!
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया !!
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था !!
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया !!
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे !!
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे !!
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो !!
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे !!
दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसने !!
खुशियों से भरी जन्नत बना दिया !!
खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकार !!
मेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया !!
चेहरे पर हँसी छा जाती है !!
आँखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है !!
माना कि तू नहीं है मेरे सामने !!
पर तू मेरे दिल में बसता हैं !!
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है !!
और हर सुख में मेरे साथ हसता है !!
most popular shayari
प्यार में मौत से डरता कोन है !!
प्यार हो जाता है करता कोन है !!
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है !!
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है !!
आती है तेरी याद अंधेरे की तरह !!
उदास करती है मुझे गम की तरह !!
मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है !!
जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह !!
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना !!
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना !!
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता !!
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना !!
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे !!
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे !!
आदत सी पड़ गयी !! तुम्हे याद करने की !!
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे !!
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे !!
आँखों से मोती निकलते रहेगे !!
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो !!
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !!
प्यार किया तुझको दिलोजान से !!
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया !!
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक !!
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया !!
दर्द को दर्द अब होने लगा है !!
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है !!
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा !!
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है !!
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे !!
याद उन्हें दिन रात किया करते थे !!
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता !!
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे !!
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही !!
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही !!
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है !!
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही !!
दुख का समा मुझे घेर लेता है !!
जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है !!
ना जाने कब वो दिन आएगा !!
जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा !!
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो !!
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो !!
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको !!
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो !!
काश एक दिन ऐसा भी आए !!
वक़्त का पल पल थम जाए !!
सामने बस तुम ही रहो !!
और उमर गुज़र जाए !!
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें !!
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें !!
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी !!
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं !!
बोझ हल्का करेंगे सीने का !!
किसी दिन खुद पे ही !!
“रो” के देखेंगे !!
सारा गुनाह इश्क का उस पे ही डाल दो !!
मुजरिम उसे बनाकर मुसीबत को टाल दो !!
ये चमन जहाँ खिला एक फूल मुस्कुराता !!
उसे तोड़कर रकीबों की तरफ उछाल दो !!
real shayari in hindi
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा !!
तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा !!
तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम !!
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा !!
किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा !!
अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा !!
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है !!
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा !!
तू क्या जाने की क्या है तन्हाई !!
टूटे हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई !!
हमको तू कभी वे वेबफाई का इलज़ाम न देना !!
तू उस वक्त से पूछ की मुझे तेरी याद कब नही आई !!
कितनी दूर निकल आये हम इश्क निभाते निभाते !!
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते !!
लोग कहते है दर्द बहुत है तेरी आँखों में !!
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कुराते मुस्कुराते !!
मैने लोगो के बारे में सोचना छोड़ दिया है !!
जब से इन तन्हाइयो से !!
मैंने रिश्ता जोड़ लिया है !!
मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया !!
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई !!
के सिवा कुछ और नही दिया !!
तेरे इश्क की जुदाई में !!
हम इस कदर टूटने लगे है !!
जैसे पतझड़ में पेड़ो !!
से पत्ते गिरने लगे है !!
पिंजरे से आजाद क्या हुआ !!
उड़ना भूल गया मैं खुद को !!
बेहतर बनाने की तलाश में !!
अपनो को भूल गया मैं !!
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए !!
तुझे पाने की चाहत में !!
बेनाम हो गए !!
अपने जज्बातो की कदर कीजिए !!
जनाब सुना है लोग यहां !!
अल्फाजो से खेला करते है !!
मैं तो वो टूटता तारा था !!
जो खुद टूट कर भी तुम्हारे !!
हर ख्वाब को पूरा करना जानता था !!
ना जाने क्यो इन आंखों !!
में नमी सी महसूस होती है !!
तेरी मोहब्बत की यादो में !!
मेरे दिल की धड़कन तेज होती है !!
मेरे दर्द को भी वो मेरी !!
शायरी ही समझते रहे !!
मैं बयान करता गया और !!
वो वाह-वाह करते गए !!
मेरे खुदा सलामत रखना उनको !!
जो अभी तुम्हारे पास है क्योकि वो !!
शख्स हमारे लिए बहुत ही खास है !!
किस्मत जब खेल खेलती है !!
तो नई कहानी रची जाती है !!
वो ख्वाबो के सपनो की !!
दुनिया में बवंडर मचा जाती है !!
emotional hindi
मैं हर किसी का दिल रखता हूं !!
पर लोग अक्सर भूल जाया करते है !!
की मैं भी तो एक दिल रखता हूं !!
लिख देते है दिल के जज्बात में को यूं ही !!
किताबो पर वरना कौन यकीन करता है !!
यहां किसी की बातो पर !!
लाजमी है मोहब्बत में बेकरारी !!
कमबख्त यह इश्क है ही !!
ऐसी बीमारी जिसे लग जाए !!
वह बन जाता है भिखारी !!
कभी किसी से मोहब्बत !!
बेइंतहा ना करना !!
हम बहुत तड़पे हैं !!
जनाब आप ना तड़पना !!
वह कर चुका था फैसला !!
मुझसे अलग होने का !!
मुझे उससे मिली !!
दर्दे-ऐ-जुदाई कबूल थी !!
हर आहट पर !!
ऐसा लगे कि वो आए !!
उनको दरवाजे पर ना !!
पाऊं तो दिल मेरा टूट जाए !!
लफ्ज़ मिलते नहीं जज्बात क्या !!
लिखूं खामोशियां समझते !!
नहीं अल्फाज क्या लिखूं !
तेरे इश्क को पाना मेरे !!
मुकद्दर में नही तेरी चाहत !!
शायद मेरी किस्मत में नही !!
दिल तो बेशक मैंने !!
तुम्हारे हवाले किया था पर !!
तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया !!
टूटने पर वही लोग मिलते है !!
जो खो गए हो वह लोग !!
नही मिलते जो बदल गए हो !!
बदलते मौसम की !!
बात ना करें मैने तो इंसानों !!
को रंग बदलते देखा है !!
जिसके साथ बैठकर खुलकर रो !!
लेती थी मै आज वही आंखों में !!
आंसू छोड़कर कही दूर चला गया है !!
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त !!
देने से लोग आपको गिरा हुआ !!
समझने लगते है !!
इसे भी पढ़े :-
heart touching emotional quotes in hindi
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो !!
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है !!
लफ़्ज़ो को जोड़ने से पहले !!